Thursday, October 20, 2022

बाजार में सालाना 12-13% रिटर्न संभव, रामदेव अग्रवाल और सुनील सिंघानिया से जानें किस सेक्टर में होगी तगड़ी कमाई

दिवाली से अब तक भारतीय बाजार ने दूसरे उभरते बाजारों औऱ ग्लोबल बाजारों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत की इकोनॉमी का आउटलुक मजबूत बना हुआ है। ऐसे में सीएनबीसी -आवाज की दिवाली से दिवाली तक की सीरीज में MOFSL के रामदेव अग्रवाल और Abakkus Asset Manager LLP के सुनील सिंघानिया के समृद्धि के मंत्र समझने की कोशिश करेंगे । हम ये जानने की कोशिश करेंगे कि बाजार के मौजूदा हालात में भी अगली दिवाली तक कौन से सेक्टर्स में पैसा बन सकता है। बाजार के आगे के आउटलुक पर सीएनबीसी-आवाज से बातचीत में रामदेव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय बाजार आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। बुल मार्केट में FIIs ने काफी बिकवाली की है लेकिन मौजूदा बाजार में FIIs बिकवाली करने से डर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बाजार की चाल का अंदाजा लगाना मुश्किल है। बाजार का वैल्युएशन अच्छा है। हालांकि अर्निंग ग्रोथ का अनुमान थोड़ा घटाया गया है। वहीं बाजार के दूसरे दिग्गज सुनील सिंघानिया ने बाजार पर अपनी राय देते हुए कहा कि FIIs ने भारतीय बाजार में काफी पैसा कमाया है। यूक्रेन रूस युद्ध के चलते दुनिया पर दबाव बना हुआ है। यूरोप और US में महंगाई चिंता का विषय है। FIIs ने रिस्क एसेट कम किया है। बाजार में FIIs अब री-बैलेंस करने की कोशिश कर रहे है। IMF ने भी भारत की ग्रोथ पर भरोसा जताया है। उन्होंने आगे कहा कि बाजार में लंबी अवधि में निवेश से हमेशा पैसा बनेगा। मई के बाद से बैंकों ने 25% तक रिटर्न दिए है। गिरावट पर बाजार में हमेशा निवेश करें। निवेशकों को सलाह होगी कि वह अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइड रखें। आईटी सेक्टर पर बात करते हुए सुनील सिंघानिया ने कहा कि मौजूदा स्तर से IT में निवेश का अच्छा मौका मिल रहा है। IT सेक्टर में भारतीय कंपनियां लीडर हैं । वहीं फार्मा सेगमेंट में अभी भी काफी ग्रोथ बाकी है। इस बातचीत में सुनील सिंघानिया ने कहा कि डिजिटलाइजेशन जिंदगी का जरूरी हिस्सा है। US में कई शेयर 70 से 80% तक टूटे है। नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन काफी बढ़ा है। फिल्म इंडस्ट्री अब ग्लोबल हो रही है। OTT प्लेटफॉर्म में भाषा कोई बाधा नहीं है। OTT प्लेटफॉर्म पर अच्छे कंटेंट मौजूद है। इस बातचीत के दौरान रामदेव अग्रवाल ने कहा कि अगर आपके पास पैसा है तो बाजार में निवेश करें। 15 साल फाइनेंशियल सेक्टर के लिए अच्छे रहे है। फाइनेंशियल मार्केट में अभी तेजी बनी रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि शॉर्ट टर्म में टेक कंपनियों में करेक्शन होगा। रियल्टी, फाइनेंस या डिफेंस में तेजी आएगी। कॉरपोरेट मुनाफे में फाइनेंस का 35% हिस्सा है। रामदेव अग्रवाल ने आगे कहा कि निवेशकों को कंपाउंडिंग सीखना चाहिए। बाजार में सालाना 12-13% रिटर्न संभव है। यह भी पढ़ें- निवेश पर शंकर शर्मा के गोल्डेन टिप्स, रॉकेट रिटर्न देने वाले इन सेक्टर्स पर लगाएं पैसा (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/w0orZBA
via

No comments:

Post a Comment