Diwali Muhurat Trading Stocks to Invest: दिवाली के पर्व में अब बस दो दिन बचे हैं। भारतीय शेयर बाजारों में इस दिन को निवेश के लिए शुभ माना जाता है। मध्यम अवधि के लिहाज से निवेश के लिए इस दीवाली जिन सेक्टरों पर सबसे अधिक फोकस रहने की उम्मीद है, उनमें डिफेंस, केमिकल, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसे, फार्मास्यूटिकल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग गुड्स शामिल है। भारत सरकार के मेक-इन-इंडिया पहल को डिफेंस और केमिकल इंडस्ट्री के लिए अच्छा माना जा रहा है। कोरोना महामारी और भू-राजनीतिक तनावों ने ग्लोबल कंपनियों को अपने सप्लाई चेन के लिए चीन से बाहर देखने पर मजबूर किया है और भारत को इससे काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा देश में रिटेल और इंस्टीट्यूशनल दोनों तरह के क्रेडिट में ग्रोथ आने की जारी रहने की संभावना है। साथ ही एसेट क्वालिटी में भी सुधार हो रही है, जिसने बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर को भी आकर्षक बनाया है। वहीं कोरोना महामारी के बाद से फार्मा इंडस्ट्री पर निवेशकों का फोकस कम हो गया था, जिससे हाल में उनमें गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के चलते कई फार्मा स्टॉक्स का वैल्यूएशन एक बार फिर से आकर्षक हो गया है। वहीं सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर से आगे इंजीनियरिंग गुड्स के भी फोस में बने रहने की उम्मीद है। हमने ऊपर बताएं इन सेक्टर्स से कुछ शेयरों को शॉर्टलिस्ट किया है जो मध्यम अवधि में निवेश के अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। आइए इन पर ब्रोकरेज के विचार देखते हैं- डिफेंस सेक्टर के चुनिंदा स्टॉक 1. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने की पहली सबसे बड़ी लाभार्थी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड हो सकती है। कंपनी के पास अगले 3-4 सालों के लिए 82,000 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक है, जो इसके मौजूदा रेवेन्यू का करीब 3 गुना है। OmniScience Capital कैपिटल के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट विकास गुप्ता ने बताया कि यह स्टॉक फिलहाल 15 के आकर्षक P/E मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है, जो इसे निवेश के लिए इसे एक आकर्षक दांव बनाता है। यह भी पढ़ें-Muhurat Trading 2022: दीपावली पर शेयर बाजारों में 1 घंटे के लिए होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, जानें समय, इसका महत्व और बाकी डिटेल 2. कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) कोचीन शिपयार्ड भारत की पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत को बनाने वाली कंपनी है। इसे दूसरे और संभवतः तीसरे विमानवाहक पोत के लिए भी ऑर्डर मिलने की संभावना है। यह दुनिया की उन कुछ चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो विमानवाहक पोत बनाने की क्षमता रखती है। विकास गुप्ता ने कहा कि कंपनी के पास अगले 6 सालों का पर्याप्त ऑर्डरबुक है। इसका ऑपरेटिंग इक्विटी पर रिटर्न 27 फीसदी है, जो इसे प्रतिद्वंदी कंपनियों के मुकाबले बढ़त दिलाता है। इवहीं इशका कैश-एडजस्टेड PE इस समय 8 का है, जो निवेश के लिए इसे आकर्षक दांव बनाता है। केमिकल्स सेक्टर के चुनिंदा स्टॉक 1. NOCIL लिमिटेड Axis Securities में क्वांटिटेटिव इक्विटी रिसर्च के हेड, नीरज चादवार ने कहा कि हमने NOCIL के शेयरों को बाय रेटिंग देते हुए इसे 300 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। कंपनी ने जून तिमाही में अपना अब तब का सबसे अधिक रेवेन्यू हासिल किया था और मुनाफे में भी मजबूत उछाल दर्ज की थी। बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक 1. निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनजमेंट (Nippon Life India Asset Management) रेलिगेयर ब्रोकिंग में फंडामेंटल रिसर्च के मैनेजर निरवी अशर ने कहा कि उन्होंने निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनजमेंट के शेयरों पर BUY रेटिंग बनाए रखी है, और इसके लिए 331 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसके स्टॉक को 270 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। 2. सुंदरम फाइनेंस (Sundaram Finance) Axis Securities के नीरज चदवार ने सुरंदरम फाइनेंस के स्टॉक को बाय रेटिंग दी है और एक साल की अवधि के साथ 2,490 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। फार्मा सेक्टर के चुनिंदा स्टॉक 1. जुबिलिएंट इनग्रिविया (Jubilant Ingrevia) यह कंपनी फार्मा, न्यूट्रीशन, एग्रोकेमिकल्स और अन्य सेक्टर्स को लाइफ साइंस सॉल्यूशंस प्रदान करती है। इसका रेवेन्यू भारत के अलावा यूरोप और अमेरिका से आता है, जो इसे स्थिरता प्रदान करता है। यह बड़े और बढ़ते बाजारों में मौजूद है। विकास गुप्ता के अनुसार, “कंपनी ने अपनी क्षमता का 80 से 85 फीसदी उपयोग के लिए हाल में कई कैपिटल एक्सपेंडिचर योजनाएं शुरू की है, जो अभी 70 फीसदी है। इसके कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा और फिलहाल 15 के अनुमानित पीई पर इसकी कीमत काफी आकर्षक है। 2. अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) एनालिस्ट्स के मुताबित, "कंपनी इंजेक्टेबल्स, बायोसिमिलर, डर्मेटोलॉजी और एपीआई में निवेश कर रही है, जिससे इसे अच्छी ग्रोथ विजिबिलिटी मिल रही है। कंपनी की आकर्षक कीमत लगभग 13 के पीई पर है।" उन्होंने कहा, "इंजेक्टेबल वर्टिकल का डिमर्जर हो सकता है, और इससे और मूल्य अनलॉक हो सकता है।" इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंजीनियरिंग गुड्स के चुनिंदा स्टॉक 1. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को डिफेंस और रेलवे ग्रोथ का लाभ मिलने की उम्मीद है। कंपनी के पास बेहद अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग क्षमताएं हैं। गुप्ता ने कहा, “इसकी एक बड़ी ऑर्डर बुक है जो लगभग 4 सालों तक चलेगी। यह मध्यम अवधि में ग्रोथ को दिशा प्रदान करेगी।ऑपरेटिंग इक्विटी पर 43 प्रतिशत की (कैश एडजस्टेड) रिटर्न के साथ कंपनी के लिए इसकी आकर्षक कीमत 25 के पीई (कैश एडजस्टेड) पर है।” 2. अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) Axis Securities के नीरज चदवार ने अशोक लीलैंड के स्टॉक को बाय रेटिंग दी है और इसे 175 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने का सलाह दिया है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MALwYa6
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The Doha accord would see thousands of American troops quit Afghanistan in a phased plan after more than 18 years in return for various secu...
-
A mysterious dissident group accused of breaking into the North Korea's embassy in Madrid last month said on Thursday it was temporarily...
-
The launch on Monday came two days North Korea's state media said leader Kim Jong Un supervised an artillery drill aimed at testing the ...
No comments:
Post a Comment