Sunday, October 16, 2022

Multibagger: इस स्टील कंपनी ने निवेशकों की कराई 'हैपी दिवाली', सिर्फ एक महीने में 140% बढ़ा दी पूंजी

Multibagger Stocks: नारायणी स्टील लिमिटेड (Narayani Steels Ltd) 42.44 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू वाली एक स्मॉल कैप कंपनी है, जो स्टील सेक्टर में कारोबार करती है। कंपनी रीबार्स, MS ग्रेड एंजल्स, फ्लैट्स, स्क्वायर, राउंड्स, विभिन्न आकार के वायर रॉड कॉइल्स आदि बनाती है। पिछले एक महीने से नारायणी स्टील के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है और इस दौरान इसने अपने निवेशकों को करीब 140 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। Narayani Steels के शेयर शुक्रवार 14 अक्टूबर को बीएसई पर 4.99 फीसदी बढ़कर 38.95 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह इसका पिछले 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर है। कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार अपर सर्किट लगते हुए देखा जा रहा है, जिसके चलते इसकी कीमतों में तेज उछाल आई है। सिर्फ पिछले एक हफ्ते में इसके शेयरों में 21.34 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक महीने में इसके शेयरों का भाव करीब 138.81 फीसदी बढ़ा है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने सिर्फ एक महीने पहले नारायणी स्टील के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता और उस निवेश को अब तक बनाए रखा होता, तो उसके 1 लाख रुपये की कीमत आज बढ़कर 2.40 रुपये हो गई होती। यानी उसे सिर्फ पिछले एक महीने में 1.40 लाख रुपये का लाभ हुआ होता। यह भी पढ़ें- Electronics Mart के IPO की लिस्टिंग कल, जानिए निवेशकों को पहले दिन कितना हो सकता है फायदा? साल 2022 की शुरुआत से अब तक नारायणी स्टील ने अपने निवेशकों को करीब 215.13 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि सितंबर 2021 में बीएसई पर सूचीबद्ध होने के बाद से अभी तक इसके शेयरों में सिर्फ 22 फीसदी की ही तेजी आई है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1.30 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 9.72 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। कंपनी की कुल बिक्री जून तिमाही में 198.25 फीसदी बढ़कर 5.10 करोड़ रुपये रही, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1.71 करोड़ रुपये थी। डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6oUNjdz
via

No comments:

Post a Comment