Wednesday, October 19, 2022

5G देश में एजुकेशन सिस्टम को अगले स्तर तक ले जाएगी, बच्‍चों के बीच पहुंचे PM मोदी ने बताई नई टेक्नोलॉजी की अहमियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि हाल ही में शुरू की गई 5जी टेलीकॉम सर्विस देश में एजुकेशन सिस्टम को अगले स्तर तक ले जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के गांधीनगर जिले के अडलाज शहर में राज्य सरकार के ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ पहल की शुरुआत करने के बाद यह बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि अंग्रेजी के ज्ञान को बौद्धिक होने की निशानी के रूप में माना जाता था, जबकि अंग्रेजी भाषा केवल संवाद का माध्यम है। उन्होंने कहा कि 5जी सर्विस स्मार्ट सुविधाओं, स्मार्ट क्लासरूम और स्मार्ट टीचिंग से आगे जाएगी। यह हमारी एजुकेशन सिस्टम को अगले स्तर पर ले जाएगी। ये भी पढ़ें- Defence Expo 2022: पाकिस्तान सीमा के पास मिलिट्री एयरबेस बनाएगा भारत, PM मोदी ने बताया सुरक्षा के लिए अहम फैसला, जानें बड़ी बातें पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हाल ही में देश ने 5G युग में प्रवेश किया है, हमने इंटरनेट की पहली G(1st) से लेकर 4G तक की सेवाओं का उपयोग किया। उन्होंने कहाकि अब देश में 5G बड़ा बदलाव लाने वाला है। पीएम मोदी ने कहा, "आज 5G, स्मार्ट सुविधाएं, स्मार्ट क्लासरूम, स्मार्ट टीचिंग से आगे बढ़कर हमारी एजुकेशन सिस्टम को अगले स्तर पर ले जाएगा। अब वर्चुअल रिएलिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स की ताकत को भी स्कूलों में अनुभव किया जा सकेगा।" उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय भाषाओं के उपयोग की वकालत की कि अंग्रेजी से असहज लोग पीछे न रहें। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले, अंग्रेजी भाषा के ज्ञान को बौद्धिक होने की निशानी माना जाता था। वास्तविकता यह है कि अंग्रेजी भाषा केवल संवाद का एक माध्यम है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिन के गुजरात दौरे के पहले दिन बुधवार को गांधीनगर पहुंचे। यहां डिफेंस एक्‍सपो (Defense Expo) के उद्घाटन के बाद उन्‍होंने गुजरात सरकार के मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की घोषणा की। इसके बाद उन्‍होंने एक क्लासरूम में बच्चों के साथ कुछ पल भी बिताए।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1GZ6Cdf
via

No comments:

Post a Comment