Thursday, October 20, 2022

स्कूटर में यह काम कराने से पेट्रोल का टेंशन हो जाएगा खत्म, 130 किमी तक बढ़ जाएगा माइलेज

देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के आसपास हैं। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच कार चलाना तो महंगा हुआ ही है। अब टू-व्हीलर के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आपके पास स्कूटर है तो और ज्यादा मुश्किलें बढ़ जाती हैं। एक्टिवा, जुपिटर, मेस्ट्रो जैसे तमाम स्कूटर का माइलेज 40 से 45Km/l के करीब होता है। अब आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं। जिसमें आपके घर पर रखे स्कूटर का माइलेज बढ़ जाएगा। इस स्कूटर को एक किलोमीटर चलाने में करीब 70 पैसे खर्च होंगे। दरअसल तेल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा पाने के लिए आप अपने स्कूटर में CNG किट फिट करा सकते हैं। पेट्रोल के बढ़ते दाम के बीच CNG में आपको थोड़ा राहत मिलेगी। पेट्रोल के मुकाबले CNG में माइलेज ज्यादा मिलता है। यह बढ़कर 130 किमी प्रति लीटर हो सकता है। दिल्ली में CNG किट बनाने वाली कंपनी LOVATO स्कूटर में CNG किट लगा रही है। इस किट को लगवाने में करीब 18,000 रुपये खर्च होंगे। CNG किट लगवाने में 4 घंटे का समय लगता है। कंपनी स्कूटर में एक स्विच फिट कर देती है। जिसे दबाकर CNG और पेट्रोल मोड चेंज कर सकते हैं। स्कूटर में आगे की तरफ दो CNG सिलेंडर और सीट के नीचे इससे ऑपरेट करने के लिए मशीन लगा दी जाती है। कंपनी का दावा है कि इस खर्च को आप 1 साल से भी कम समय में निकाल लेंगे, क्योंकि CNG और पेट्रोल की कीमत में अभी 40 रुपए तक का अंतर आ चुका है।

Challan Rules: दिल्ली में इन 4 गलतियों की वजह से कार-बाइक चालकों के कट रहे चालान, भूलकर भी ना करें यह गलती

जानिए फायदे और नुकसान एक्टिवा में CNG किट लगाने से पेट्रोल की चढ़ती कीमतों की टेंशन से दूर रह सकते हैं। लेकिन CNG किट से कुछ नुकसान भी हैं। एक नुकसान ये है कि एक्टिवा में लगाया जाने वाले LPG सिलेंडर में महज 1.2 किलोग्राम CNG ही भरी जा सकती है। इस एक सिलेंडर से आप 120-130 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। इतनी दूरी के बाद फिर आपको फिर CNG की जरूरत होगी। वहीं लंबी ड्राइव पर जाते समय आपको पेट्रोल का ऑप्शन साथ लेकर चलना होगा। इसकी वजह ये है कि हर जगह CNG भरवाने की सुविधा नहीं मिलती है। एक्सपर्ट का कहना है कि CNG किट से आपके स्कूटर का माइलेज तो बढ़ जाता है लेकिन इंजन पिकअप नहीं ले पाता है। इसलिए ऊंचाई वाले रास्तों या फिर अगर आप कुछ भारी सामान लेकर चलते हैं तो स्कूटर के इंजन पर लोड पड़ेगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uFS6ksp
via

No comments:

Post a Comment