Monday, December 1, 2025

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो का 'ये रिश्ता...' के सिर सजा ताज, पूरे किए इतने एपिसोड

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का आइकॉनिक शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने एक और सम्मान अपने नाम कर लिया है। शो ने सालों का शानदार सफर तय करते हुए 5000 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। यह अचीवमेंट इंडियन टेलीविज़न में पहली बार हुई है कि किसी डेली फिक्शन शो ने इतनी बड़ी संख्या को छू लिया हो। यह सिर्फ लंबे समय तक चलने की बात नहीं है, बल्कि एक ऐसी विरासत का जश्न है, जो पिछले एक दशक से भी ज़्यादा समय से करोड़ों दर्शकों के दिलों में बसी हुई है।

इस खास मौके को सम्मान देने के लिए एक स्पेशल प्रोमो जारी किया गया है, जो YRKKH की असली रूह को बहुत खूबसूरती से दिखाता है। प्रोमो दर्शकों को एक इमोशनल सफर पर ले जाता है और शुरुआत होती है अक्षरा और नैतिक से, जिन्हें हिना खान और करण मेहरा ने निभाया था।

इनकी सदाबहार लव स्टोरी ने शो की नींव रखी थी। इसके बाद प्रोमो आगे बढ़कर नायरा और कार्तिक के प्यारे रिश्ते को दिखाता है, जिन्हें शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने निभाया था। इनकी कैमिस्ट्री ने शो के एक नए दौर को परिभाषित किया था।

सफर आगे बढ़ता है अक्षरा और डॉ. अभिमन्यु यानी प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा के किरदार की आगे की कहानी के साथ। उनकी कहानी में गहरा जोश, प्यार और दिल छू लेने वाला ड्रामा था। ऐसे में, अब नई पीढ़ी इस कहानी को आगे बढ़ा रही है, जहां अभिरा और अरमान, जिन्हें समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित निभा रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

मौजूदा कहानी में, चाहे कितनी भी मुश्किलें और तूफ़ान आएं, अभिरा और अरमान हर बार एक-दूसरे को ही चुनते हैं। वो मजबूती से साथ खड़े रहते हैं और हर परेशानी को मिलकर सुलझाने की कोशिश करते हैं। उनका यह सफर हिम्मत, उम्मीद और साथ निभाने का संदेश देता है, जो इस शो की असली पहचान है।

जैसे ही ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने शानदार 5000 एपिसोड पूरे होने का जश्न मना रहा है, यह उन दर्शकों का भी शुक्रिया अदा करता है जिन्होंने इसे इतना बड़ा बनाया। उन परिवारों का, जिन्होंने हर रात इस शो को अपने घर में जगह दी, और उन पीढ़ियों का, जो इसके किरदारों, उनकी भावनाओं और मूल्यों के साथ बड़ी हुईं। ये रिश्ता क्या कहलाता है देखिए इस बुधवार रात 9:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/YZx9fKi
via

Student Suicide News: KIIT के एक और बीटेक छात्र ने की आत्महत्या! एक साल के अंदर 3 स्टूडेंट ने दी जान

Student Suicide News: भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) के बीटेक फर्स्ट ईयर के एक छात्र का शव उसके हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला। मृत छात्र की पहचान कंप्यूटर साइंस के छात्र राहुल यादव के रूप में हुई है, जो पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) सोनल सिंह परमार ने पत्रकारों को बताया, "छात्र का शव छात्रावास के कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला।"

एसीपी ने बताया कि घटना रविवार को हुई और शव को इन्फोसिटी पुलिस थाने के कर्मियों ने बरामद किया सोनल सिंह परमार ने बताया कि पुलिस छात्र की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू से मामले की जांच कर रही है अधिकारी ने बताया कि मृत छात्र के परिवार के सदस्य भुवनेश्वर आ रहे हैं।

इन्फोसिटी पुलिस ने छात्र की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए तुरंत जांच शुरू कर दी है पुलिस ने बताया कि वैज्ञानिक दल घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं। हॉस्टल से सबूत इकट्ठा कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि राहुल के साथ पढ़ने वाले छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि और जानकारी जुटाई जा सके।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस साल केआईआईटी परिसर में स्टूडेंट के आत्महत्या की यह तीसरी घटना है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहली ऐसी घटना 16 फरवरी को हुई थी, जब एक नेपाली छात्रा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया कि नेपाल की ही एक अन्य छात्रा की भी एक मई को मौत हो गई थी।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सरोज पाढ़ी ने केआईआईटी में छात्रों की लगातार हो रही आत्महत्याओं पर चिंता व्यक्त की। पाढ़ी ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से कहा, "हम मुख्यमंत्री के समक्ष केआईआईटी में छात्रों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।"

ये भी पढ़ें- BLO Suicide Case: 'मैं जीना चाहता हूं, लेकिन...'; वर्क प्रेशर से परेशान मुरादाबाद में BLO ने की आत्महत्या, आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Z4ie2N5
via

Rupee Vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरकर हुआ बंद, 89.35–89.90 के बीच रहने की उम्मीद

 Rupee Vs Dollar:  सोमवार को अमेरिकी करेंसी की मज़बूत मार्केट डिमांड की वजह से रुपया 8 पैसे गिरकर US डॉलर के मुकाबले 89.53 (प्रोविजनल) पर बंद हुआ। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि रुपये में लगातार कमजोरी मुख्य रूप से बढ़ते ट्रेड डेफिसिट, भारत-US ट्रेड डील में देरी और सेंट्रल बैंक के सीमित दखल की वजह से है।

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, "आने वाले दिनों में US डॉलर के मुकाबले रुपये पर दबाव बना रह सकता है, क्योंकि US डॉलर की डिमांड और सप्लाई के बीच अंदरूनी असंतुलन बना रह सकता है।"परमार ने आगे कहा कि शॉर्ट टर्म में, स्पॉट USD-INR को 89.95 पर रेजिस्टेंस और 89.30 पर सपोर्ट है।

इस बीच डॉलर इंडेक्स, जो छह करेंसी के बास्केट के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापता है, 0.17 परसेंट बढ़कर 99.28 पर ट्रेड कर रहा था। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स ट्रेड में 1.86 परसेंट बढ़कर USD 63.55 प्रति बैरल हो गया।

घरेलू इक्विटी मार्केट में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई से नीचे आ गए। सेंसेक्स 64.77 पॉइंट गिरकर 85,641.90 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 27.20 पॉइंट फिसलकर 26,175.75 पर आ गया।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक विदेशी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने शुक्रवार को नेट बेसिस पर 3,795.72 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे।

घरेलू मैक्रोइकोनॉमिक फ्रंट पर भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की एक्टिविटी नवंबर में 9 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई, जिसका मुख्य कारण मुश्किल मार्केट कंडीशन की रिपोर्ट के बीच सेल्स और प्रोडक्शन में हल्की बढ़ोतरी थी।

सीजनली एडजस्टेड HSBC इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI), जो अक्टूबर में 59.2 से नवंबर में गिरकर 56.6 पर आ गया, ने फरवरी के बाद से ऑपरेटिंग कंडीशन में सबसे धीमे सुधार को दिखाया। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि US के साथ चल रहे ट्रेड टेंशन के बीच इन्वेस्टर्स सावधानी बरत रहे हैं, और साल के आखिर तक सेटलमेंट की उम्मीद है।

28 नवंबर को कॉमर्स सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि इसी साल US के साथ एक फ्रेमवर्क ट्रेड डील हो जाएगी, जिससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को फायदा होगा और टैरिफ का मुद्दा सुलझ जाएगा। दोनों देश लंबे समय से बातचीत कर रहे हैं, और बाइलेटरल ट्रेड डील का पहला हिस्सा 2025 के आखिर तक होने की उम्मीद थी, लेकिन ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के भारतीय एक्सपोर्ट्स पर टैरिफ लगाने से रुकावटें पैदा हो गई हैं।

LKP सिक्योरिटीज के VP रिसर्च एनालिस्ट - कमोडिटी और करेंसी जतीन त्रिवेदी ने कहा कि रुपया कमजोर ट्रेड कर रहा था, डॉलर के मुकाबले 89.75 के नए ऑल-टाइम लो पर पहुंच गया। मुख्य दबाव कमोडिटी की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी से आया — सोना $4,250 पर और चांदी $57 से ऊपर, दोनों ही ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं, जिससे भारत का इंपोर्ट बिल काफी बढ़ गया और रुपये पर दबाव पड़ा।

US के साथ ट्रेड डील की अनिश्चितता से सेंटिमेंट कमजोर बना हुआ है। हालांकि अधिकारी संकेत दे रहे हैं कि बातचीत पॉजिटिव चल रही है, लेकिन रुपये को सही सपोर्ट पाने के लिए मार्केट को अब एक आखिरी, ठोस समझौते की जरूरत है। इसके अलावा, नवंबर में कोई खास दखल न होने से रुपया बिना ज्यादा रुकावट के कमजोर होता गया है। आने वाले सेशन में रुपये की रेंज 89.35–89.90 के बीच कमजोर बनी हुई है।

Rupee slips to all-time low: रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला रुपया, 89.76 पर पहुंचा, क्या करेगा 90 के लेवल को पार?



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XOGc1Zi
via

Vipul Amrutlal Shah: विपुल अमृतलाल शाह ने लॉन्च किया नया म्यूज़िक लेबल, सिद्धिविनायक मंदिर में हुआ पहला गाना रिलीज

Vipul Amrutlal Shah: विपुल अमृतलाल शाह अब अपना क्रिएटिव काम और बढ़ा रहे हैं। उन्होंने अपने बैनर सनशाइन पिक्चर्स के साथ मिलकर एक नया म्यूज़िक लेबल ‘सनशाइन म्यूज़िक’ लॉन्च किया है। असर सिनेमा और यादगार साउंडट्रैक्स बनाने के लिए जाने जाने वाले शाह ने अब नया सेगमेंट शुरू किया है, जिसका मकसद नए म्यूजिकल टैलेंट को तलाशना, उन्हें आगे बढ़ाना और प्रमोट करना है।

लेबल की पहली पेशकश शुभारंभ आज मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर में एक खास समारोह के दौरान लॉन्च की गई, जहां विपुल अमृतलाल शाह और शेफाली शाह मौजूद थे। यह शुरुआत सच में शुभ और दिल से जुड़ी हुई महसूस हुई। शुभारंभ के साथ, सनशाइन म्यूज़िक यह दिखाना चाहता है कि आगे वह किस तरह का विविध और बेहतरीन क्वालिटी वाला कंटेंट पेश करने जा रहा है।

प्रोजेक्ट को आशिन ए. शाह ने को-प्रोड्यूस किया है, जबकि म्यूज़िक हेड सुरेश थॉमस लेबल की पहली बड़ी रिलीज़ की क्रिएटिव डायरेक्शन और पूरी लॉन्च प्रक्रिया संभाल रहे हैं। शाह की फिल्मों को हमेशा से ही उनके सोलफुल और मधुर गानों के लिए जाना जाता है। नमस्ते लंदन, लंदन ड्रीम्स, एक्शन रिप्ले और सिंह इज किंग जैसी म्यूज़िकल कहानियां आज भी अपने म्यूज़िक की वजह से सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में गिनी जाती हैं।

विपुल अमृतलाल शाह हमेशा से ऐसी फिल्में बनाते आए हैं जो असर छोड़ती हैं और अलग–अलग तरह की कहानियाँ चुनते हैं। यही वजह है कि शाह आज भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित और सफल प्रोड्यूसर्स में गिने जाते हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/SG7LW63
via