Wednesday, December 31, 2025

बुर्का पहना, लिपस्टिक लगाई! रेप का आरोपी सस्पेंड कांस्टेबल पुलिस से बचने के लिए बना औरत

राजस्थान के धौलपुर में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में निलंबित कांस्टेबल को उत्तर प्रदेश के वृंदावन में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के समय आरोपी महिला के वेश में था, उसने बुर्का पहन रखा था और लिपस्टिक लगा रखी थी। आरोपी रामभरोसे उर्फ ​​राजेंद्र सिसोदिया पर आरोप है कि उसने 15 दिसंबर को एक 16 साल की लड़की का बलात्कार किया।

SP विकास सांगवान के अनुसार, सिसोदिया ने किशोरी और उसके भाई को नौकरी दिलाने का लालच देकर अपने घर बुलाया। फिर उसने भाई को बाजार भेज दिया और लड़की के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। हालांकि, बड़े पैमाने पर जनविरोध के बावजूद, आरोपी भागने में कामयाब रहा।

गिरफ्तारी से बचने के लिए सिसोदिया ने बार-बार अपना वेश बदला। पुलिस ने आगरा, लखनऊ और ग्वालियर में उसका पता लगाया, लेकिन वह हर बार पुलिस से एक कदम आगे रहने में कामयाब रहा।

SP सांगवान ने कहा, "अपराधी लगातार अपना हुलिया बदल रहा था," उन्होंने बताया कि आरोपी VIP या उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी होने का दिखावा करने के लिए कभी ट्रैकसूट तो कभी जैकेट पहनता था।

बड़े तलाशी अभियान के बाद आखिरकार उसे वृंदावन में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पहले बाल यौन उत्पीड़न संरक्षण अधिनियम (POCSO) के एक मामले में राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी (RAC) से बर्खास्त कर दिया गया था और उस पर महिलाओं के उत्पीड़न के कई दूसरे आरोप भी हैं।

Bihar Hijab Row: हिजाब विवाद से जुड़ी डॉक्टर नुसरत परवीन ने अभी तक नहीं ज्वाइन की नौकरी, आज है लास्ट डेट



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nm7ud8b
via

Tuesday, December 30, 2025

MP News: भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में 'गंदा' पानी पीने से 32 लोग बीमार, 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

MP News: देश के सबसे स्वच्छ शहर मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इंदौर में कथित तौर पर गंदा यानी दूषित पानी पीने के कारण 30 से ज्यादा लोग बीमार हो गए है। क्षेत्रीय पार्षद के मुताबिक बीमार लोगों में शामिल एक 80 वर्षीय व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि, प्रशासन ने अभी तक मौत की पुष्टि नहीं की है शिकायत के बाद प्रशासन ने पीने के पानी के सैंपल जांच के लिए इकट्ठा किए हैं। इस घटना के बाद प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने मंगलवार (30 दिसंबर)  न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र के कम से कम 32 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। उन्होंने बताया, "मरीजों का कहना है कि दूषित पानी पीने के बाद उन्हें उल्टी-दस्त और शरीर में पानी की कमी की दिक्कतें शुरू हो गईं।" हासानी ने बताया कि भागीरथपुरा क्षेत्र से पानी के सैंपल लिए गए हैं जिनकी जांच रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर आएगी।

सीएम ने अधिकारियों को दिए शख्स आदेश

इस बीच, सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सभी मरीजों को तुरंत और गुणवत्तापूर्ण इलाज प्रदान किया जाए। भागीरथपुरा के लोगों का कहना है कि वे नगर निगम के नल कनेक्शन के जरिए घर-घर पहुंचने वाला नर्मदा नदी का दूषित पानी पीने से बीमार हुए।

क्षेत्रीय पार्षद कमल बाघेला ने कहा, "लोगों का कहना है कि पिछले गुरुवार (25 दिसंबर) को जिस पानी की आपूर्ति की गई थी। उससे अलग तरह की गंध आ रही थी। शायद लोग यही पानी पीने से बीमार पड़े हैं। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि पानी दूषित कैसे हुआ।"

बुजुर्ग की अस्पताल में मौत 

कथित तौर पर दूषित पानी पीने से लोगों की मौत के बारे में पूछे जाने पर पार्षद ने कहा, "हमें मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक एक निजी अस्पताल में भर्ती नंदलाल पाल (80) की मौत हो गई।" पाल के बेटे सिद्धार्थ ने बताया कि उनके पिता को कथित तौर पर दूषित पानी के कारण उल्टी-दस्त की समस्या के बाद 28 दिसंबर को इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया, "मेरे पिता की मंगलवार सुबह मौत हो गई।"

दो महिलाओं की भी मौत का दावा

स्थानीय लोगों ने पीटीआई से बातचीत में दावा किया कि दूषित पानी पीने से बीमार दो महिलाओं की भी मौत हो गई। हालांकि, प्रशासन ने दूषित पानी के कारण अब तक किसी भी मरीज की मौत की पुष्टि नहीं की है। भागीरथपुरा क्षेत्र के निवासी जितेंद्र प्रजापत ने कहा कि कथित तौर पर दूषित पानी के कारण उल्टी-दस्त से पीड़ित उनकी बड़ी बहन सीमा प्रजापत (50) ने सोमवार को दम तोड़ दिया।

पानी के कारण उल्टी-दस्त की समस्या

उन्होंने बताया, "मेरी बहन को अचानक उल्टी-दस्त की समस्या हुई। हमें उसे संभालने का मौका तक नहीं मिला। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई।" प्रजापत ने कहा कि भागीरथपुरा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जिस पानी की आपूर्ति की जा रही थी, वह पीते वक्त कड़वा लग रहा था। लोगों को आशंका है कि ज्यादा मात्रा में कोई रसायन मिलाए जाने से पानी का स्वाद बदल गया था।

ये भी पढ़ें- Kerala vs Karnataka: 'मुस्लिम' को लेकर आमने-सामने आए केरल और कर्नाटक के नेता, कांग्रेस पर भड़की BJP, जानें- क्या है मामला

भागीरथपुरा क्षेत्र में रहने वाली चंद्रकला यादव ने कहा कि उनकी सास उर्मिला यादव (70) को 27 दिसंबर (शनिवार) को कथित तौर पर दूषित पानी के कारण उल्टी-दस्त की समस्या शुरू हुई। फिर एक अस्पताल में इलाज के दौरान 28 दिसंबर (रविवार) को उनकी मौत हो गई। इंदौर अपनी पानी की जरूरतों के लिए नर्मदा नदी पर निर्भर है। नगर निगम की बिछाई पाइपलाइन के जरिए नर्मदा नदी के पानी को पड़ोसी खरगोन जिले के जलूद से 80 किलोमीटर दूर इंदौर लाकर घर-घर पहुंचाया जाता है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nLgTbWF
via

Monday, December 29, 2025

गोल्ड, सिल्वर और कॉपर में 29 दिसंबर को भारी गिरावट, इन 4 वजहों से रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसली कीमतें

गोल्ड, सिल्वर और कॉपर के लिए 29 दिसंबर का दिन ठीक नहीं रहा। तीनों मेटल्स की कीमतों में सोमवार को बड़ी गिरावट आई। इससे पहले तीनों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली थी। इस गिरावट में जियोपॉलिटिकल टेंशन में कमी और ऊंची कीमतों पर मुनाफावसूली का हाथ है। एक्सपर्ट्स ने कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद कुछ मुनाफावसूली का अनुमान जताया था।

कॉपर 13 फीसदी फिसला

फरवरी एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर्स करीब 2 फीसदी गिरकर 1,37,646 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अप्रैल और जून एक्सपायरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स में भी करीब 2 फीसदी गिरावट आई। मार्च एक्सपायरी वाला सिल्वर फ्यूचर्स 8 फीसदी फिसला। इससे पहले यह 2,32,663 रुपये प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। जनवरी एक्सपायरी वाला कॉपर फ्यूचर्स 13 फीसदी गिरकर 1,211.05 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।

मुनाफावसूली ने कीमतों पर बनाया दबाव

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (ईबीजी, कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) प्रणव मेर ने कहा, "टेक्निकल फ्रंट पर 2025 में जबर्दस्त तेजी के बाद हमें 2026 में ऐसी तेजी जारी रहने की उम्मीद नहीं दिखती।" इंटरेस्ट रेट में कमी और ग्लोबल ट्रेड को लेकर टेंशन बढ़ने से मेटल की कीमतों में जबर्दस्त तेजी आई थी। ऐसा लगता है कि इनवेस्टर्स अब ऊंची कीमतों पर मुनाफावसूली कर रहे हैं।

जियोपॉलिटिकल टेंशन में कमी की उम्मीद

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात फ्लेरिडा में हुई है। दोनों नेताओं ने कहा है कि रूस के साथ युद्ध खत्म करने को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है। इसका असर मेटल्स की कीमतों पर पड़ा है। खासकर सोने को निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता है। जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने पर सोने की चमक बढ़ जाती है। अब जियोपॉलिटिकल टेंशन में कमी का असर सोना सहित दूसरे मेटल्स की कीमतों पर दिख रहा है।

चीन ने फिजिकल सप्लाई पर लगाई रोक

खबरों के मुताबिक, चीन ने कहा है कि वह 2026 से फिजिकल सप्लाई रोक देगा। फिर कंपनियों को एक्सपोर्ट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना पड़ेगा। यह पॉलिसी 2027 तक जारी रहेगी। इस खबर पर दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा है, "यह अच्छा नहीं है। सिल्वर का इस्तेमाल कई इंडस्ट्रीज में उत्पादन के लिए होता है।" मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि चीन के इस फैसले का असर ग्लोबल मार्केट्स में फिजिकल मेटल की उपलब्धता पर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Income tax return: अगर 31 दिसंबर तक बिलेटेड और रिवाइज्ड रिटर्न फाइल नहीं किया तो क्या होगा?

सीएमई ग्रुप ने मार्जिन बढ़ाया 

अमेरिका के सीएमई ग्रुप के 26 दिसंबर को नए नियमों के ऐलान का असर भी चांदी की कीमतों पर पड़ा है। CME, COMEX, CBOT और NYMEX जैसे बड़े डेरिवेटिव एक्सचेंज को ऑपरेट करने वाले सीएमई ग्रुप ने मार्च 2026 सिल्वर डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स पर 25,000 डॉलर का शुरुआती मार्जिन लगा दिया है। पहले यह 20,000 डॉलर था। इसका मतलब है कि ऐसे इनवेस्टर्स जिनके अमाउंट में इतना अमाउंट नहीं होगा, उनकी पोजिशन लिक्विडिट हो जाएगी। इसका असर भी चांदी की कीमतों पर पड़ा है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7YFmoUq
via

Sunday, December 28, 2025

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर चेंज किया अपना मस्‍टैश लुक, आलिया भट्ट-राहा के साथ मनाएंगे डेस्टिनेशन न्यू ईयर

Ranbir Kapoor: वेकेशन का टाइम चल रहा है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई की भागदौड़ से दूर नए साल का जश्न मनाने के लिए निकल पड़े हैं। वे साथ में कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं। हाल ही में दोनों को शहर से बाहर जाते हुए देखा गया। इस दौरान रणबीर के नए लुक ने सबका दिल जीत लिया।

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में रणबीर मुंबई एयरपोर्ट पर काले रंग के ट्रैकसूट और काले रंग का बैग लिए हुए नज़र आए। अंदर जाने से पहले अभिनेता ने पैपराज़ी को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। अपनी क्लीन सेव के साथ उन्होंने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' के लिए रखी हुई मूंछें हटा दी थीं।

आलिया भट्ट भी कैजुअल कपड़ों में नजर आईं। परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने को लेकर वह काफी उत्साहित दिख रही थीं और रणबीर के साथ एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले उन्होंने पैपराज़ी को मुस्कुराते हुए, हाथ हिलाते हुए और फ्लाइंग किस देते हुए अभिवादन किया।

रणबीर के नए लुक पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। एक कमेंट में लिखा था, "मूंछ के बिना वो ज्यादा अच्छे लग रहे हैं।" दूसरे ने पूछा, "क्या इसका मतलब है कि 'लव एंड वॉर' की शूटिंग खत्म हो गई है? "शायद वो रामायण की शूटिंग के लिए जा रहे हैं, 'लव एंड वॉर' की शूटिंग पूरी हो चुकी है।" एक और कमेंट में लिखा था, "उन गिने-चुने अभिनेताओं में से एक जो बिना मूंछ या दाढ़ी के इतने अच्छे लगते हैं," जबकि दूसरे ने लिखा, "मूंछ के साथ वो ज्यादा अच्छे लगते थे।"

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में बिजी हैं। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के सेट से कई तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं, जिनमें आलिया और रणबीर के रेट्रो लुक्स नज़र आ रहे हैं। फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है। यह रणबीर और आलिया की एक साथ दूसरी फिल्म है, इससे पहले वे 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन - शिवा' में साथ काम कर चुके हैं।

इसके अलावा, रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण पार्ट वन' भी पाइपलाइन में है, जिसमें वे भगवान राम की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में साई पल्लवी, यश, सनी देओल और रवि दुबे भी अहम भूमिकाओं में हैं। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस दो-भाग वाली फिल्म का पहला भाग दिवाली 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है।

दूसरी ओर, आलिया वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'अल्फा' में काम कर रही हैं। इस फिल्म में शरवरी और बॉबी देओल भी हैं और यह 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसमें आलिया और शरवरी एक्शन से भरपूर अवतार में नजर आएंगी।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/y3BhJUk
via

Saturday, December 27, 2025

WTC Table: क्या ऑस्ट्रेलिया की हार से भारत को हुआ फायदा? जानें बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद कितनी बदली चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में घरेलू मैदान पर अजेय रहने का रिकॉर्ड अब टूट गया है। जनवरी 2011 के बाद पहली बार इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट मैच में हराया। शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए एशेज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने दूसरे दिन 175 रन का टारगेट को हासिल कर लिया। इस जीत से इंग्लैंड ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की क्लीन स्वीप की उम्मीदें तोड़ीं, बल्कि लंबे समय से चला आ रहा हार का सिलसिला भी खत्म कर दिया। एशेज 2025-26 का पांचवां और आखिरी टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया पर इंग्लैंड की जीत के बाद ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल में थोड़ा बदलाव हुआ है।

कौन से नंबर पर ऑस्ट्रेलिया

चौथे एशेज टेस्ट की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम का पॉइंट्स परसेंटेज (PCT) 100 फीसदी था, लेकिन सात टेस्ट में पहली हार के बाद ये घटकर 85.71 हो गया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की लगातार छह टेस्ट जीत की लय भी टूट गई। हालांकि इस नतीजे का पॉइंट्स टेबल में किसी टीम की पोजीशन पर कोई असर नहीं पड़ा। ऑस्ट्रेलिया अब भी ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ में मजबूत स्थिति में बना हुआ है।

इंग्लैंड कौन से पोजिशन पर

इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम ने इस जीत के साथ अपनी चार मैचों की हार का सिलसिला खत्म कर दिया। ये हार का दौर साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट से चला आ रहा था। मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में यह इंग्लैंड की तीसरी जीत रही, जिससे उसका पॉइंट्स परसेंटेज बढ़कर 35.19 हो गया। अब तक इंग्लैंड ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 3 जीते, 5 हारे और 1 मैच ड्रॉ रहा है। इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम सातवें स्थान पर कायम है।

WTC

भारत कौन से नंबर पर

इस नतीजे से ऑस्ट्रेलिया की बढ़त थोड़ी कम जरूर हुई है, लेकिन वह अब भी टॉप पर बना हुआ है। वहीं दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम है, जिसका पॉइंट्स परसेंटेज 77.78 है। वहीं दक्षिण अफ्रीका पुरुष क्रिकेट टीम 75 PCT के साथ तीसरे स्थान पर है। दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली भारत पुरुष क्रिकेट टीम अब तक चार जीत, चार हार और एक ड्रॉ के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। मौजूदा साइकिल में अभी तक सिर्फ वेस्ट इंडीज़ पुरुष क्रिकेट टीम और बांग्लादेश पुरुष क्रिकेट टीम ही ऐसी टीमें हैं, जिन्हें एक भी जीत नहीं मिल सकी है।

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 15 साल बाद इंग्लैंड ने जीता टेस्ट, चौथे मैच में कंगारुओं को 4 विकेट से दी मात



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/guyQ6Xh
via

Friday, December 26, 2025

जापान में एक शख्स ने रबर फैक्ट्री में किया चाकू से हमला, कोई स्प्रे भी छिड़का, 14 लोग घायल

सेंट्रल जापान में एक कारखाने में एक हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें 14 लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस दौरान एक कोई लिक्विड भी छिड़का गया। सभी घायल होश में हैं। हालांकि, किस को कितनी और कैसी चोट आई है, इस बारे में कोई सही जानकारी अभी तक नहीं मिली। Kyodo न्यूज एजेंसी के अनुसार, टोक्यो के पश्चिम में मिशिमा में एक रबर फैक्ट्री में एक शख्स ने चाकू से लोगों पर हमला किया।

खबरों के मुताबिक, हमलावर को फैक्ट्री में ही हिरासत में ले लिया गया था और अब भी पुलिस हिरासत में है। शिजुओका रीजन के मिशिमा शहर में फायर डिपार्टमेंट के एक अधिकारी, तोमोहारा सुगियामा ने AFP को बताया, "14 लोगों को इमरजेंसी सर्विस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।"

सुगियामा ने बताया कि उन्हें शाम 4:30 बजे एक रबर फैक्ट्री से फोन आया जिसमें कहा गया, "पांच या छह लोगों को किसी ने चाकू मारा है" और "स्प्रे जैसा लिक्विड" का भी इस्तेमाल किया गया था।

यह फैक्ट्री योकोहामा रबर कंपनी की है, जो ट्रकों और बसों के लिए टायर बनाने का कारोबार करती है।

जापान में हिंसक अपराध आमतौर पर कम होते हैं, क्योंकि यहां हत्या दर कम है और दुनिया के कुछ सबसे सख्त बंदूक कानून लागू हैं।

हालांकि, कभी-कभार चाकू से हमले और यहां तक ​​कि गोलीबारी की घटनाएं भी होती रहती हैं, जिनमें 2022 में पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या भी शामिल है।

2023 में गोलीबारी और चाकू से हमले में दो पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की हत्या के मामले में एक जापानी व्यक्ति को अक्टूबर में मौत की सजा सुनाई गई।

टोक्यो के टोडा-माए मेट्रो स्टेशन पर चाकू से हमले के मामले में मई में एक 43 साल के व्यक्ति पर हत्या की कोशिश का आरोप भी लगाया गया।

कनाडा के टोरंटो में एक हफ्ते के भीतर दो भारतीय छात्रों की हत्या, कौन थे ये दोनों?



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/76M8ups
via

Thursday, December 25, 2025

Upcoming Big Budget Movies 2026: लव एंड वॉर से लेकर एनिमल पार्क तक, 2026 में ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल

Upcoming Big Budget Movies 2026: आने वाली ये फ़िल्में रिलीज़ के साथ नए बेंचमार्क स्थापित करने की उम्मीद रखती हैं और दर्शकों की मनोरंजन की भूख को पूरी तरह संतुष्ट करेंगी। तो, साल के आख़िरी हफ्ते में खड़े होकर आइए नज़र डालते हैं 2026 की कुछ सबसे बड़ी आने वाली फ़िल्मों पर।

मिर्ज़ापुर-द फ़िल्म

देशभर में मिर्ज़ापुर सीरीज़ को मिली ज़बरदस्त लोकप्रियता के बाद अब यह बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह उन गिनी-चुनी वेब सीरीज़ में से एक है, जिन्हें फ़ीचर फ़िल्म के रूप में रूपांतरित किया जा रहा है। मिर्ज़ापुर: द फ़िल्म में एक बार फिर कालेन भैया और गुड्डू पंडित जैसे आइकॉनिक किरदार नज़र आएंगे और शो की ग्रिटी गैंग-वॉर कहानी को एक भव्य सिनेमाई अनुभव में आगे बढ़ाया जाएगा। फ़िल्म 2026 में बड़े स्तर पर रिलीज़ होने वाली है।

एनिमल पार्क

एनिमल की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद इस साल एनिमल पार्क की रिलीज़ होने जा रही है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। एनिमल के पोस्ट-क्रेडिट सीन में दिखाई गई कहानी को आगे बढ़ाते हुए, इसके अगले चैप्टर को लेकर उत्साह चरम पर है, जिसमें और भी ज़्यादा गुस्सा, थ्रिल और इमोशन देखने को मिलेगा। यह निस्संदेह साल की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक है।

धुरंधर पार्ट 2 – रिवेंज

रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन अभिनीत धुरंधर ने थिएटर्स में शानदार सफलता के साथ धूम मचा दी है। इसी सफलता को आगे बढ़ाते हुए अब फ़िल्म के अगले भाग की घोषणा कर दी गई है। दर्शक यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि कहानी आगे किस मोड़ पर जाती है। फ़िल्म को दो हिस्सों में बांटा गया है—पहला भाग पहले ही रिलीज़ हो चुका है, जबकि धुरंधर: पार्ट 2 – रिवेंज 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है।

किंग

शाहरुख़ ख़ान 2026 में अपनी सबसे चर्चित फ़िल्मों में से एक किंग के साथ वापसी करने जा रहे हैं। लंबे इंतज़ार के बाद जब फ़िल्म के टाइटल की घोषणा हुई, तो SRK के इंटेंस और एक्शन से भरपूर अवतार ने सभी को चौंका दिया। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों में से एक है। फ़िल्म में सुहाना ख़ान, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन के साथ अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी और रानी मुखर्जी भी नज़र आएंगे।

रामायण

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित और नमित मल्होत्रा की प्राइम फ़ोकस स्टूडियोज़ द्वारा, 8 बार ऑस्कर जीत चुकी DNEG और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के सहयोग से निर्मित रामायण एक दो-भागों वाली भव्य फ़िल्म होगी। यह फ़िल्म दुनियाभर में IMAX में रिलीज़ की जाएगी—पार्ट 1 दिवाली 2026 में और पार्ट 2 दिवाली 2027 में। 5,000 साल पुरानी और दुनिया भर में 2.5 अरब से ज़्यादा लोगों द्वारा पूजित यह कहानी सिर्फ़ एक कथा नहीं, बल्कि एक विरासत है। यह अब तक बनी सबसे बड़ी फ़िल्मों में से एक है और दुनियाभर के दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतज़ार है।

बैटल ऑफ़ गलवान

बैटल ऑफ़ गलवान 2020 में भारत और चीन के बीच हुए गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित एक शक्तिशाली फ़िल्म है। अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में चित्रांगदा सिंह महिला मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी और इसे सलमान ख़ान फ़िल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। फ़िल्म के फ़र्स्ट-लुक के सामने आते ही इसे लेकर उत्साह अपने चरम पर है। यह 2026 की सबसे महत्वपूर्ण रिलीज़ में से एक मानी जा रही है।

लव एंड वॉर

संजय लीला भंसाली की आने वाली फ़िल्म लव & वॉर 2026 की सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की पावरहाउस तिकड़ी को SLB के साथ बड़े पर्दे पर देखना वाकई रोमांचक होगा। यह फ़िल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज़ होने के लिए तय है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/q7GTk2Z
via

PM Modi Visit Lucknow: 'हमारी सरकार को आर्टिकल 370 की दीवार गिराने का अवसर मिला'; पीएम मोदी ने परिवारवाद पर कांग्रेस-सपा को घेरा

PM Modi Visit Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (25 दिसंबर) को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍म शताब्‍दी वर्ष के मौके पर लखनऊ के 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' को देश को समर्पित किया। PM मोदी यहां पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर हरदोई रोड पर गोमती नदी के तट पर 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का लोकार्पण करने के बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर PM मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) पर परिवारवाद को लेकर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को इस बात पर गर्व है कि हमारी सरकार को आर्टिकल 370 की दीवार गिराने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान पूरी तरह से लागू है।

पीएम मोदी ने परिवारवाद के मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को राजनीतिक रूप से हमेशा अछूत बनाए रखने वाली कांग्रेस के 'शाही परिवार' ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की विरासत को मिटाने और सरदार वल्लभभाई पटेल के कद को कमतर करने का भी प्रयास किया। लेकिन बीजेपी ने उन्हें समुचित सम्मान दिलाया।

पीएम मोदी ने कहा, "उत्तर प्रदेश 21वीं सदी के भारत में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है और यह मेरा सौभाग्य है कि मैं यूपी से सांसद हूं। आज मैं बड़े गर्व से कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश के मेहनत का श्लोक एक नया भविष्य लिख रहे हैं। कभी यूपी की चर्चा खराब कानून-व्यवस्था के लिए होती थी। आज, यूपी की चर्चा विकास के लिए होती है।"

PM मोदी ने आगे कहा, "सरदार वल्लभभाई पटेल ने सैकड़ों रियासतों में बंटे हुए हमारे देश को एक किया था। लेकिन आजादी के बाद, उनके काम और उनके कद दोनों को छोटा करने की प्रयास किया गया। यह भाजपा ही है जिसने सरदार साहब को वह मान और सम्मान दिया जिसके वे हकदार थे।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा दिल्ली में कर्तव्य पथ पर खड़ी है। अंडमान में जिस द्वीप पर नेताजी ने तिरंगा फहराया, उसका द्वीप का नाम अब उनके नाम पर है। साथ ही, कोई यह नहीं भूल सकता कि बाबासाहेब डॉ. बीआर आंबेडकर की विरासत को मिटाने की कोशिशें कैसे की गई।"

PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

- पीएम मोदी ने कहा कि 25 दिसंबर का यह दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्म का अद्भुत सुयोग लेकर भी आता है। उन्होंने कहा, "भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी, भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय जी, इन दोनों महापुरुषों ने भारत की अस्मिता, एकता और गौरव की रक्षा की और राष्ट्र निर्माण में अपनी अमिट छाप छोड़ी।"

- PM मोदी ने आगे कहा, "आज 25 दिसंबर को ही महाराजा बिजली पासी जी की भी जन्म जयंती है। महाराजा बिजली पासी जी ने वीरता, सुशासन और समावेश की जो विरासत छोड़ी, उसे हमारे पासी समाज ने गौरव के साथ आगे बढ़ाया है। यह भी एक संयोग ही है कि अटल जी ने वर्ष 2000 में महाराजा बिजली पासी जी के सम्मान में डाक टिकट जारी किया था।"

- उन्होंने कहा, "मैं इस महान दिन पर महामना मालवीय जी, अटल जी और महाराजा बिजली पासी जी को श्रद्धापूर्वक नमन और वंदन करता हूं।" PM ने कहा कि 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' उस सोच का प्रतीक है, जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है।

- प्रधानमंत्री ने कहा, "जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है, उसकी 30 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर पहले कूड़े का पहाड़ बना हुआ था। पिछले तीन वर्षों में इसे पूरी तरह समाप्त किया गया। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों, योगी जी और उनकी पूरी टीम को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं।"

- पीएम मोदी ने कहा, "बीते दशक में करोड़ों भारतीयों ने गरीबी को परास्त किया है, गरीबी को हराया है। यह तभी संभव हुआ, क्योंकि भाजपा सरकार ने जो पीछे छूट गया था, उसे प्राथमिकता दी, जो अंतिम पंक्ति में था उसे प्राथमिकता दी। 2014 से पहले करीब 25 करोड़ देशवासी ऐसे थे, जो सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे में थे। आज करीब 95 करोड़ भारतीय इस सुरक्षा कवच के दायरे में हैं।"

- PM ने कहा, "आज अटल जी की जयंती का यह दिन, सुशासन के उत्सव का भी दिन है। लंबे समय तक देश में'गरीबी हटाओ' जैसे नारों को ही सुशासन मान लिया गया था। लेकिन अटल जी ने सही मायनों में सुशासन को ज़मीन पर उतारा। आज डिजिटल पहचान की इतनी चर्चा होती है। उसकी नींव रखने का काम अटल जी की सरकार ने ही किया था।"

- प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "हमारे यहां दशकों तक आदिवासियों के योगदान को उचित सम्मान नहीं दिया गया। हमारी सरकार ने ही भगवान बिरसा मुंडा का भव्य स्मारक बनवाया। अभी कुछ सप्ताह पहले ही छत्तीसगढ़ में शहीद नारायण सिंह आदिवासी म्यूज़ियम का निर्माण हुआ है। उत्तर प्रदेश में महाराजा सुहेलदेव का स्मारक BJP सरकार में बना। जहां निषादराज और प्रभु श्रीराम की मिलन स्थली को अब जाकर मान-सम्मान मिला।"

ये भी पढ़ें- PM Modi Lucknow Visit: अटल जयंती पर लखनऊ में भव्य आयोजन, पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल'

- PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजादी के बाद भारत में हुए हर अच्छे काम को कैसे एक ही परिवार से जोड़ने की प्रवृत्ति पनपी, किताबें हों, सरकारी योजनाएं हों, सरकारी संस्थान हों, गली-सड़क या चौराहे हों, एक ही परिवार का गौरवगान एक ही परिवार के नाम, उनकी ही मूर्तियां यही सब चला।"



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/SLsRDFG
via

CTET 2025: आवेदन से चूके उम्मीदवारों को CBSE ने दिया एक और मौका, 27 दिसंबर से फिर खुलेगा पोर्टल

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) के 21वें एडिशन के लिए आवेदन करने वाले हजारों उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने उन अभ्यर्थियों को एक आखिरी मौका देने का फैसला किया है, जिनका रजिस्ट्रेशन अधूरा रह गया था। जिन उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन शुरू तो किया था, लेकिन उसे अंतिम रूप से जमा नहीं कर पाए थे, वे अब 27 दिसंबर 2025 (सुबह 11:00 बजे) से 30 दिसंबर 2025 (रात 11:59 बजे) तक अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।

क्यों लिया गया यह फैसला?

बता दें कि CTET परीक्षा लगभग एक साल के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 नवंबर से 18 दिसंबर तक चली थी। इस दौरान कुल 25,30,581 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया।

आंकड़ों के मुताबिक, आखिरी के दो दिनों में भारी भीड़ रही, जहां दूसरे अंतिम दिन 3.53 लाख और आखिरी दिन 4.14 लाख आवेदन जमा हुए। आवेदन की समय सीमा खत्म होने के बाद बोर्ड को कई शिकायतें मिलीं कि कुछ उम्मीदवार तकनीकी कारणों या भीड़ की वजह से फॉर्म जमा नहीं कर पाए।

समीक्षा के दौरान पाया गया कि 1,61,127 रजिस्ट्रेशन ऐसे थे, जो शुरू तो हुए लेकिन पूरे नहीं हो सके। उम्मीदवारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह 'वन-टाइम' मौका देने का निर्णय लिया है।

इन बातों का रखें खास ध्यान:

कोई नया रजिस्ट्रेशन नहीं: बोर्ड ने साफ किया है कि इस दौरान नया रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति नहीं होगी। यह सुविधा केवल उन्हीं के लिए है जिन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया था।

गलती सुधारने का अंतिम अवसर: उम्मीदवार अपनी डिटेल चेक कर लें और फाइनल सबमिशन के दौरान जरूरी सुधार कर लें। इसके बाद सुधार का कोई दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।

CBSE 10th-12th Exam Preparation Tips: बोर्ड परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए अपनाएं ये रणनीति, 2 महीने से भी कम समय में तैयार के टिप्स



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8pm2Xto
via

Share Markets: 2025 में कैश और डेरिवेटिव्स दोनों सेगमेंट में घटा वॉल्यूम, क्या शेयर मार्केट से निवेशकों का मोहभंग हो रहा?

इक्विटी कैश मार्केट के सालाना टर्नओवर में तीन सालों में सबसे बड़ी गिरावट आई है। बाजार में ज्यादा उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों के पार्टिसिपेशन में कमी इसकी वजह हो सकती है। बीएसई और एनएसई में इस साल डेरिवेटिव्स के वॉल्यूम में भी गिरावट देखने को मिली है। एनएसई और बीएसई का कैश मार्केट में औसत रोजाना कंबाइंड टर्नओवर इस साल अब तक 1.08 लाख करोड़ रुपये रहा। यह 2024 के 1.28 लाख करोड़ रुपये से 15.77 फीसदी कम है।

2022 के बाद कैश मार्केट टर्नओवर में सबसे बड़ी गिरावट

स्टॉक एक्सचेंजों के डेटा के मुताबिक, 2022 के बाद यह कैश मार्केट के टर्नओवर में सबसे बड़ी गिरावट है। इस साल डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग में भी तेज गिरावट देखने को मिली। एनएसई और बीएसई का कंबाइंड डेरिवेटिव्स वॉल्यूम 2013 के बाद पहली बार गिरा है। डेरिवेटिव्स वॉल्यूम में 16.7 गिरावट की वजह रेगुलेटर के सख्त नियम हो सकते हैं। एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक, 2025 में कंबाइंड फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस टर्नओवर साल दर साल आधार पर 17.7 फीसदी गिरकर 387.95 लाख करोड़ रुपये रहा।

इस साल प्राइमरी मार्केट में एक्टिविटी ज्यादा रही

मार्केट पार्टिसिपेंट्स का कहना है कि प्राइमरी मार्केट में एक्टिविटी काफी ज्यादा रही। ब्लॉक डील्स में भी इजाफा देखने को मिला। लेकिन, सेकेंडरी मार्केट में निवेशकों का पार्टिसिपेशन कमजोर रहा। इसकी वजह 2025 में स्टॉक मार्केट्स का कमजोर प्रदर्शन हो सकता है। उधर, फॉरेन फंडों की लगातार बिकवाली, ज्यादा वैल्यूएशनंस और जियोपॉलिटिकल अनिश्चितता का असर मार्केट सेंटिमेंट पर पड़ा।

इस साल मिडकैप-स्मॉलकैप का प्रदर्शन कमजोर

2025 में अब तक सेंसेक्स और निफ्टी में से दोनों में करीब 10-10 फीसदी की तेजी आई है। लेकिन, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है। BSE Midcap Index 0.5 फीसदी चढ़ा है, जबकि BSE SmallCap Index में 9 फीसदी गिरावट आई है। इससे पता चलता है कि शेयरों को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी एक जैसी नहीं रही है।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea Share: 6 महीने में 70% चढ़ा स्टॉक, एक्सपर्ट भी बुलिश; जानिए अब क्या करें निवेशक

मार्केट पार्टिसिपेशन पर एसटीटी का भी असर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कैश मार्केट में एक्टिविटी में कमी की एक वजह सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स भी हो सकता है। एसटीटी का असर अल्ट्रा-हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स और इंस्टीट्यूशंस के निवेश पर पड़ता दिख रहा है। ट्रांजेक्शन चार्जेज और टैक्स का असर ट्रेडिंग से मिलने वाले रिटर्न पर भी पड़ा है। इस वजह से कई इनवेस्टर्स प्राइमरी मार्केट में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/WZl1sEt
via

Wednesday, December 24, 2025

Dhurandhar 2 -Toxic Release Date: ईद 2026 पर रिलीज होंगी ये दो बड़ी फिल्में, बॉक्सऑफिस पर होगा महाक्लैश... जानिए कौन सी होगी बिग हिट?

बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर 2’ अब ईद 2026 पर रिलीज होगी। निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट बदलने का फैसला इसलिए लिया ताकि यह साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ से सीधी टक्कर से बच सके। दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, और यही वजह रही कि मेकर्स ने रणनीतिक कदम उठाया।

‘धुरंधर 2’ को लेकर पहले से ही चर्चा थी कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है। इसमें दमदार एक्शन, इमोशन और ड्रामा का संगम होगा। फिल्म के कलाकारों में अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर और पंकज त्रिपाठी जैसे नाम शामिल हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं। वहीं निर्देशक ने वादा किया है कि यह फिल्म दर्शकों को एक नई कहानी और शानदार सिनेमाई अनुभव देगी।

दूसरी ओर, यश की ‘टॉक्सिक’ भी 2026 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक मानी जा रही है। यश की पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े हैं, और उनके फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में ‘धुरंधर 2’ और ‘टॉक्सिक’ का आमना-सामना बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश साबित हो सकता था।

फिल्म इंडस्ट्री में यह आम बात है कि बड़े बजट की फिल्मों की रिलीज डेट को लेकर रणनीति बनाई जाती है। मेकर्स चाहते हैं कि उनकी फिल्म को अधिकतम दर्शक मिलें और बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन हो। यही कारण है कि ‘धुरंधर 2’ को ईद जैसे बड़े त्योहार पर रिलीज करने का फैसला लिया गया। ईद हमेशा से फिल्मों के लिए शुभ समय माना जाता है, और इस मौके पर रिलीज़ होने वाली फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है।

सोशल मीडिया पर फैंस इस खबर को लेकर उत्साहित हैं। कई लोग मानते हैं कि ईद पर ‘धुरंधर 2’ की रिलीज़ इसे और भी बड़ा बना देगी। वहीं यश की ‘टॉक्सिक’ भी अपने आप में एक मेगा इवेंट होगी। दोनों फिल्मों की रिलीज अलग-अलग समय पर होने से दर्शकों को दोनों का आनंद लेने का मौका मिलेगा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cYaUpeR
via

Tuesday, December 23, 2025

Securities Market Code Bill का एक प्रस्ताव लिस्टेड कंपनियों के लिए पैदा कर सकता है नई मुसीबत

Securities Market Code Bill : संसद में पेश सिक्योरिटी मार्केट कोड का एक प्रस्ताव लिस्टेड कंपनियों के लिए नई मुसीबत पैदा कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक कोड के तहत SEBI को किसी कंपनी की जांच शुरू करने से पहले शो-कॉज नोटिस जारी करना होगा। इस नोटिस को तत्काल एक्सचेंज पर डिस्क्लोजर के तौर पर देना कंपनी के लिए अनिवार्य होगा। इससे क्या परेशानी होगी यह समझाते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि प्रस्तावित सिक्योरिटी मार्केट कोड के जरिए लिस्टेड कंपनियों पर रेगुलेटरी एक्शन में सख्ती का प्रावधान किया गया है।

एक्सचेंज पर दो बार देना होगा डिस्क्लोजर 

अब कंपनियों को एक्सचेंज पर दो बार डिस्क्लोजर देना होगा। पहला डिस्क्लोजर SEBI के शो-कॉज नोटिस पर देना होगा। दूसरा डिस्क्लोजर ऑर्डर पास होने पर देना होगा। संसद में पेश नए सिक्योरिटी मार्केट कोड में ये नियम बनाए गए हैं। ये नियम मटीरियल डिस्क्लोजर नॉर्म्स के तहत आएंगे। सेबी के अधिकारों में पारदर्शिता लाने की कवायद की जा रही है। अभी इंटरिम ऑर्डर से कंपनी को जानकारी होती है। अब इंटरिम ऑर्डर से पहले पर्सनल हीयरिंग जरूरी होगी।

Market outlook: सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 24 दिसंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

बता दें कि सिक्योरिटीज़ मार्केट्स कोड बिल, 2025 को गुरुवार (18 दिसंबर) को लोकसभा में पेश किया गया। इस बिल के जरिए भारत के सिक्योरिटीज मार्केट के लिए बने कानूनी ढांचे को पुनर्गठित किया जाना है जिससे कारोबार में आसानी को बढ़ावा दिया जा सके। इसके तहत कई मौजूदा कानूनों को एकीकृत किया जाएगा और रेग्युलेटरी, एनफोर्समेंट और इनवेस्टर प्रोटेक्शन से जुड़े मैकेनिज्म को नए सिरे से व्यवस्थित किया जाएगा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ixPSbZ5
via

Monday, December 22, 2025

Share Markets: शेयर बाजार की कल 23 दिसंबर को कैसी रहेगी चाल? सेंसेक्स दो दिन में 1,100 अंक उछला

Share Market Outlook: भारतीय शेयर बाजारों ने क्रिसमस वाले त्योहारी हफ्ते की शानदार शुरूआत की है। निफ्टी सोमवार को बढ़कर 26,150 के पार चला गया। विदेशी निवेशकों की वापसी, मजबूत ग्लोबल संकेत और सभी सेक्टर्स में चौतरफा खरीदारी से निवेशकों का सेंटीमेंट हाई रहा। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 638.12 पॉइंट्स या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 85,567.48 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 206 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर 26,172.40 पर बंद हुआ। पिछले दो दिनों में सेंसेक्स 1085 अंक चढ़ चुका है।

ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन इससे भी अच्छा रहा। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.8 प्रतिशत और 1 प्रतिशत तक बढ़कर बंद हुए। निफ्टी में सबसे अधिक तेजी श्रीराम फाइनेंस, ट्रेंट, विप्रो, इंफोसिस, भारती एयरटेल के शेयरों में देखने को मिली। सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए, जिसमें कैपिटल गुड्स, मेटल, आईटी इंडेक्स में 1 से अधिक की तेजी देखने को मिली।

कल 23 दिसंबर को कैसी रहेगी बाजार की चाल?

निफ्टी ने आज 22 दिसंबर को गैप-अप ओपनिंग के बाद तेजी दिखाते हुए 200 पॉइंट से अधिक की बढ़त दर्ज की। इससे क्रिसमस वाले त्योहारी हफ्ते की शानदार शुरुआत हुई। निफ्टी में हायर हाई-हायर लो बनने का सिलसिला जारी रहा। मोमेंटम इंडिकेटर्स में तेजी दिखी। साथ ही इंडेक्स अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर पहुंच गया। इससे बाजार में आने वाले कारोबारी दिनों में 'सांता रैली' जारी रहने और इसके नए रिकॉर्ड हाई तक जानने की संभावना बढ़ गई है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 26,200 के स्तर को आसानी से पार कर लेता है, तो इसके 26,326 के रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ना मुमकिन हो सकता है। वहीं दूसरी ओर 26,000 का लेवल इसके लिए तत्काल सपोर्ट के तौर पर काम कर सकता है, जो इससके बोलिंगर बैंड्स की मिडलाइन के साथ मेल खाता है

निफ्टी

असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के ऋषिकेश येदवे ने बताया कि निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत तेजी के साथ की और लगातार खरीदारी देखी। अंत में यह 26,172 के पॉजिटिव स्तर पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक बड़ी बुलिश कैंडल बनाई और 26,050 के शॉर्ट-टर्म रेजिस्टेंस को पार कर लिया। निफ्टी के लिए अब अगली बड़ी चुनौती 26,250–26,325 का स्तर होगा। वहीं नीचे की ओर इसे 26,050 पर तत्काल सपोर्ट है। ट्रेडर्स को सलाह दी जाती है कि 26,250–26,325 के पास मुनाफा बुक करें और 26,325 से ऊपर किसी नए ब्रेकआउट का इंतजार करें।

वहीं HDFC Securities के सीनियर टेक्निल एनालिस्ट नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी ने आज कंसोलिडेशन के बाद तेज ब्रेकआउट दिखाया और दिन का अंत 206 पॉइंट की जबरदस्त तेजी के साथ हुआ। डेली चार्ट पर गैप अप ओपनिंग के साथ एक लंबी बुल कैंडल बनी है। टेक्निकल नजरिए से, यह ब्रेकआउट 26,000 के स्तर पर ट्रायंगल पैटर्न और महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस को पार करने का संकेत है। यह एक पॉजिटिव संकेत है और यह मार्केट के ऊपर की ओर ट्रेंड में बड़े बदलाव को दिखाता है। अब शॉर्ट-टर्म में इसके लिए अगला टारगेट 26300-26400 के आसपास देखा जा सकता है। वहीं नीचे की ओर तत्काल सपोर्ट 26,000 पर है।

बैंक निफ्टी

ऋषिकेश येदवे ने बताया कि बैंक निफ्टी भी सोमवार को पॉजिटिव स्तर पर खुला, थोड़ी रेंज-बाउंड कंसोलिडेशन देखी और अंत में 59,304 पर बंद हुआ। तकनीकी रूप से, डेली चार्ट पर एक छोटी ग्रीन कैंडल बनी, और यह पहले बने हैमर कैंडल के हाई और शॉर्ट-टर्म ट्रेंडलाइन को पार कर बंद हुआ। बैंक निफ्टी के लिए अब ऊपर की ओर अगला रेजिस्टेंस 59,550 हो सकता है। अगर 59,550 के ऊपर टिकाऊ ब्रेकआउट होता है, तो बैंक निफ्टी 59,800–60,000 तक बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें- Share Market Rise: शेयर मार्केट में इन 6 कारणों से तूफानी तेजी, सेंसेक्स 650 अंक उछला, हरे निशान में सभी सेक्टर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kRJH1Nj
via

बुलंदशहर हाइवे पर मां-बेटी के साथ दुष्कर्म मामले में मिला इंसाफ, 9 साल बाद 5 दोषियों को उम्रकैद

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के हाईवे गैंगरेप मामले में कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। बता दें कि कोर्ट ने साल 2016 में मां और नाबालिग बेटी के साथ हुए गैंगरेप मामले में पोक्सो कोर्ट ने पांच दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सके साथ ही प्रत्येक आरोपी पर 1 लाख 81 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। बता दें कि, मां-बेटी के इस गैंगरेप मामले में कुल छह अभियुक्तों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की गई थी, जिसमें एक अभियुक्त की ट्रायल के दौरान जेल में मौत हो गई थी।

9 साल पहले घटी थी वारदात 

यह दर्दनाक घटना 29 जुलाई 2016 की है, जब एक परिवार कार से नोएडा से शाहजहांपुर जा रहा था। रास्ते में बुलंदशहर के ग्रामीण इलाके में नेशनल हाईवे 91 पर दोस्तपुर गांव के पास आरोपियों ने सड़क पर लोहे की रॉड रखकर उनकी कार रुकवा ली और फिर वारदात को अंजाम दिया। अदालत के इस फैसले से पीड़ित परिवार को न्याय मिला है। इसके बाद आरोपियों ने परिवार को जबरन गाड़ी से बाहर निकाला और कार सहित पास के खेतों में ले गए। वहां उन्होंने मां और उसकी बेटी के साथ बेहद क्रूरता की और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया, जबकि परिवार के बाकी सदस्यों को असहाय हालत में छोड़ दिया गया।

अपराधियों ने परिवार को बनाया था निशाना

फैसले के बाद वरुण कौशिक ने कहा कि अदालत के इस निर्णय से साफ संदेश जाता है कि ऐसे अपराध करने वालों को समाज से अलग रखना ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने सभी पाँच दोषियों को उम्रकैद की सज़ा दी है और यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे अपराधियों के लिए समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। कौशिक ने यह भी याद दिलाया कि यह जघन्य अपराध 2016 में नेशनल हाईवे 91 के दोस्तपुर इलाके में हुआ था, जहां कार से यात्रा कर रहे एक परिवार को निशाना बनाया गया था।

कोर्ट ने ऐसे सुनाई सजा

उन्होंने बताया कि साल 2016 में दोस्तपुर हाईवे पर रेप और लूट की यह जघन्य वारदात हुई थी, जिसमें आरोपियों ने मां और बेटी के साथ गैंगरेप जैसा घिनौना अपराध किया। आगे बोलते हुए वरुण कौशिक ने कहा कि इस मामले में दोषियों को सज़ा दिलाने में फोरेंसिक सबूतों की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने बताया कि सबसे अहम सबूत यह था कि एक आरोपी का DNA पीड़िता की माँ के कपड़ों से मिला, जिसने आरोपों को मज़बूती से साबित किया।

इस मामले में कुल छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। हालांकि, इनमें से एक आरोपी की 2019 में ट्रायल के दौरान जेल में ही मौत हो गई, जिसके बाद बाकी पांच आरोपियों के खिलाफ ही अंतिम फैसला सुनाया गया। इस बारे में वरुण कौशिक ने भी बताया कि छह आरोपियों पर मुकदमा चल रहा था, लेकिन एक की मौत के चलते पाँच को ही सज़ा सुनाई गई।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uIKoEWY
via

MCX के शेयर पहुंचे नई ऊंचाई पर, SEBI प्रमुख के इस बयान ने भरी चाबी

MCX Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज लगातार दूसरे दिन काफी रौनक रही। इस रौनक के बीच तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के शेयर तो 5% की तूफानी तेजी से नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। खरीदारी का जोर इतना अधिक रहा, दिन के आखिरी तक इसकी अधिकतर मजबूती बनी रही। इसे सेबी प्रमुख के बयान और गोल्ड-सिल्वर की ताबड़तोड़ तेजी से सपोर्ट मिला। इन दोनों ने मिलकर एमसीएक्स के शेयरों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया और एनएसई पर यह 5.24% उछलकर ₹10,847.00 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में यह हल्का-सा नरम होकर 4.95% की बढ़त के साथ ₹10,817.00 पर बंद हुआ।

SEBI प्रमुख के किस बयान ने भरी MCX में चाबी

सेबी प्रमुख तुहिन कांता पांडेय के मुताबिक सेबी की योजना नॉन-एग्रीकल्चरल कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट के रिव्यू के लिए वर्किंग ग्रुप बनाने की योजना है जिसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी हो सकता है। उन्होंने 20 दिसंबर को 11वें इंटरनेशनल कंवेंशन ऑफ द कमोडिटी एंड कैपिटल पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CPAI) में कहा कि सेबी कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट में बैंकों और बीमा कंपनियों की भागीदारी को लेकर आरबीआई और इरडा से बातचीत कर रहा है। उनका मानना है कि इंस्टीट्यूशनल भागीदारी से लिक्विडिटी बढ़ेगी जिससे हेजिंग के लिहाज से मार्केट का आकर्षण बढ़ेगा।

तुहिन कांता का कहना है कि सभी से बातचीत के बाद नॉन-वर्किंग एग्रीकल्चरल कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट को लेकर एक और वर्किंग ग्रुप बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि और कमोडिटी डेरिवेटिव्स इकोसिस्टम को लेकिन एक वर्किंग ग्रुप पहले ही बन चुका है। वर्किंग ग्रुप मार्जिन,पोजिशन लिमिट्स, डिलीवरी और सेटलमेंट मैकेनिज़्म से जुड़े मौजूदा नियामकीय ढांचे की समीक्षा कर रहा है। सेबी प्रमुख ने टैक्स से जुड़ी दिक्कतों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जीएसटी से जुड़ी कई चुनौतियां हैं जिन्हें सुलझाने की ज़रूरत है। कमोडिटी मार्केट के वास्तविक विकास के लिए सेबी प्रमुख ने कहा कि जीएसटी काउंसिल सेक्रेटेरिएट और जीएसटी काउंसिल के साथ मिलकर काम करना होगा।

Gold-Silver पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर

एमसीएक्स को गोल्ड और सिल्वर की रिकॉर्ड चमक से भी सपोर्ट मिला। एमसीएक्स पर सोना और चांदी के फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी, अमेरिका में ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद, कमजोर डॉलर और अमेरिका-वेनेजुएला के बीच तनाव के चलते सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी जिससे इनकी चमक बढ़ी है। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी के लिए गोल्ड फ्यूचर्स 1.21% के उछाल के साथ प्रति 10 ग्राम ₹1,35,824 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। वहीं मार्च 2026 कॉन्ट्रैक्ट का सिल्वर फ्यूचर्स भी 2.95% उछलकर प्रति किग्रा ₹2,14,583 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

Stock in News: ₹945 करोड़ का ऑर्डर, ₹4100 के मार्केट कैप वाली कंपनी का शेयर बना रॉकेट, 5% का तगड़ा उछाल

HCC Share Price: क्यों आया 11% का तगड़ा उछाल? इस कारण टूट पड़े एचसीसी के शेयरों पर निवेशक

Fortis Healthcare Share Price: ₹840 करोड़ के इस एग्रीमेंट पर ब्रोकरेज भी बुलिश, उछल पड़े फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZTu1MzN
via

Dhurandhar: हम्ज़ा का कहर जारी, 1000 करोड़ क्लब की ओर तेज़ी से बढ़ रही है रणवीर सिंह की फिल्म

Dhurandhar: रणवीर सिंह ने भारतीय सिनेमा में बहुत कम कलाकारों द्वारा हासिल की गई कामयाबी पाई है। ‘धुरंधर’ के साथ उन्होंने सिर्फ़ एक ब्लॉकबस्टर नहीं दी, बल्कि एक ऐसी फिल्म पेश की है जो हर दिन और ज़्यादा तेजी से गूंज रही है। फिल्म 1000 करोड़ क्लब की ओर तेज़ी से बढ़ रही है और यह साफ़ है कि यह पल स्टारडम, पैमाने और बॉक्स ऑफिस की ताक़त को नए सिरे से परिभाषित करता है।

पहले ही दिन से ‘धुरंधर’ ने बता दिया था कि यह कोई साधारण फिल्म नहीं है। रणवीर सिंह की दमदार मौजूदगी, भावनात्मक गहराई और ज़बरदस्त ऊर्जा के दम पर फिल्म ने रिकॉर्ड समय में कई बड़े मुकाम हासिल किए। एक ऐतिहासिक उपलब्धि में ‘धुरंधर’ सबसे तेज़ 500 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म बनी, जो आने वाले सालों तक याद रखी जाएगी। आंकड़े सिर्फ़ बढ़े नहीं, बल्कि विस्फोट की तरह ऊपर गए-दर्शकों के ज़बरदस्त प्यार का सबूत।

इस कामयाबी को और खास बनाता है इसका वैश्विक मुकाबला। ‘अवतार फायर एंड ऐश’ जैसी विशाल फिल्म के सामने भी ‘धुरंधर’ डटी रही। जहां ‘अवतार’ दुनियाभर में छाई हुई है, वहीं रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने झुकने से इनकार किया। उसने अपनी अलग राह बनाई, ज़ोर से दहाड़ी और भारी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाया। “अवतार की लहर” को रणवीर के नेतृत्व में “धुरंधर की सुनामी” ने कड़ी टक्कर दी।

ट्रेड एक्सपर्ट्स और दर्शक मानते हैं कि यह सिर्फ़ भव्यता या बड़े पैमाने की बात नहीं है, यह भरोसे और जुनून की जीत है। रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस इस फिल्म की सोल है। किरदार में उनकी सच्चाई, स्क्रीन पर पकड़ और भावनात्मक जुड़ाव ने ‘धुरंधर’ को सिर्फ़ हिट नहीं, बल्कि एक खास पल बना दिया है।

जैसे-जैसे ‘धुरंधर’ 1000 करोड़ के मुकाम की ओर बढ़ रही है, रणवीर सिंह इसके केंद्र में मज़बूती से खड़े हैं अडिग, अजेय और बेमिसाल। यह सिर्फ़ रिकॉर्ड तोड़ कमाई नहीं, एक बयान है। भारतीय सिनेमा इतिहास बनते देख रहा है, और इस तूफ़ान के बीचों-बीच हैं रणवीर सिंह—जो एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि वे अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन अभिनेता हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fRSCHOj
via

Sunday, December 21, 2025

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर भारत ने जताई चिंता, प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

भारत ने रविवार को बांग्लादेश के कुछ मीडिया हिस्सों में चल रही उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें नई दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर हुए कथित प्रदर्शन को लेकर गलत बातें कही गई थीं। भारत ने साफ किया कि यह प्रदर्शन छोटा और पूरी तरह शांतिपूर्ण था और इससे किसी तरह का सुरक्षा खतरा नहीं था। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि 20 दिसंबर को करीब 20–25 युवाओं का एक छोटा समूह हाई कमीशन के बाहर इकट्ठा हुआ था। ये लोग बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या का विरोध कर रहे थे और वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस शांतिपूर्ण विरोध को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं, जो सही नहीं हैं।

विदेश मंत्रालय ने दी ये जानकारी 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सच यह है कि 20 दिसंबर को नई दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के सामने करीब 20–25 युवा इकट्ठा हुए थे। वे बांग्लादेश के मैमनसिंह में दीपू चंद्र दास की बेरहमी से हुई हत्या का विरोध कर रहे थे और साथ ही बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग कर रहे थे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि प्रदर्शन करने वालों ने न तो सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की और न ही किसी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा की। उन्होंने बताया कि किसी भी समय बाड़ तोड़ने या सुरक्षा को खतरे में डालने की कोशिश नहीं हुई। मौके पर मौजूद पुलिस ने कुछ ही मिनटों में लोगों को वहां से हटा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरी घटना से जुड़े वीडियो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं।

इसके साथ ही जायसवाल ने दोहराया कि भारत विदेशी राजनयिक मिशनों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत वियना कन्वेंशन के तहत अपने देश में मौजूद सभी विदेशी मिशनों और दूतावासों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

भारत ने बांग्लादेश के साथ अपनी चिंता साझा की

विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर लगातार नज़र रखे हुए है। उन्होंने बताया कि भारत के अधिकारी बांग्लादेश के अधिकारियों के संपर्क में हैं। जायसवाल ने कहा, “हमने बांग्लादेश के अधिकारियों को साफ तौर पर बताया है कि वहां अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर भारत को गहरी चिंता है।”

इसके साथ ही भारत ने ढाका से यह भी मांग की है कि दीपू चंद्र दास की हत्या के मामले में जिम्मेदारी तय की जाए। जायसवाल ने कहा कि भारत ने आग्रह किया है कि दास की बेरहमी से हुई हत्या के दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाए। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने इस लिंचिंग की कड़ी निंदा की है। सरकार ने साफ कहा है कि भीड़ द्वारा की गई हिंसा “नए बांग्लादेश” में बिल्कुल भी स्वीकार नहीं की जाएगी। सरकार ने यह भरोसा भी दिलाया है कि इस हत्या में शामिल लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी

इस घटना और नई दिल्ली में हुए विरोध प्रदर्शन ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। यह वही मुद्दा है, जिस पर भारत पहले भी चिंता जता चुका है। भारत ने कहा है कि वह इस विषय को राजनयिक माध्यमों से ढाका के साथ आगे भी उठाता रहेगा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/WsVTir0
via

Saturday, December 20, 2025

Belated ITR: बिलेटेड रिटर्न फाइल करने के लिए बचे हैं कुछ दिन, जानिए कितनी लगेगी पेनाल्टी

इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 16 सितंबर थी। आम तौर पर रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई होती है। इस तारीख तक पिछले वित्त वर्ष का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना जरूरी होता है। कई टैक्सपेयर्स कुछ वजहों से अंतिम तारीख तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाते हैं। ऐसे टैक्सपेयर्स 31 दिसंबर तक बिलेटेड रिटर्न फाइल कर सकते हैं। आइए इसके नियम और शर्तों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

बिलेटेड रिटर्न का मकसद

इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 139(4) में Belated Return के प्रावधान शामिल हैं। इसके मुताबिक, अगर टैक्सपेयर्स तय तारीख तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से चूक गया है तो वह बिलेटेड रिटर्न फाइल कर सकता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह सुविधा उन टैक्सेपयर्स को ध्यान में रखकर दी है, जो किसी मुश्किल के चलते डेडलाइन तक रिटर्न फाइल नहीं कर पाते हैं।

बिलेटेड रिटर्न फाइल करने में नुकसान

एक्सपर्ट्स का कहना है कि टैक्सपेयर्स को अंतिम तारीख तक आईटीआर फाइल करने की कोशिश करनी चाहिए। किसी वजह से चूक होने पर ही बिलेटेड रिटर्न के विकल्प का इस्तेमाल करना चाहिए। इसकी वजह यह है कि बिलेटेड रिटर्न फाइल करने पर पेनाल्टी लगती है। साथ ही लॉस कैरी फॉरवर्ड करने सहित कई बेनेफिट्स नहीं मिलते हैं।

ग्रॉस इनकम के हिसाब से पेनाल्टी

अगर किसी टैक्सपेयर्स की ग्रॉस टोटल इनकम 5 लाख रुपये तक है तो बिलेटेड रिटर्न फाइल करने के लिए उसे 1,000 रुपये पेनाल्टी चुकानी पड़ेगी। ग्रॉस टोटल इनकम सालाना 5 लाख रुपये से ज्यादा होने पर 5 रुपये की पेनाल्टी चुकानी होगी। इसके अलावा टैक्स के अमाउंट पर प्रति माह 1 फीसदी के रेट से इंटरेस्ट भी चुकाना होगा। इसका कैलकुलेशन रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख से एक्चुअल रिटर्न फाइल करने की तारीख के आधार पर होगा।

यह भी पढ़ें: मैं 16 सितंबर तक रिटर्न फाइल नहीं कर सका, अब नई रीजीम में 7.5 लाख टैक्स लग रहा है, क्या टैक्स बचाने का कोई तरीका है?

सिर्फ नई रीजीम में फाइल करने का विकल्प

बिलेटेड रिटर्न फाइल करने पर कई टैक्स बेनेफिट्स नहीं मिलते हैं। जैसे अगर किसी टैक्सपेयर को बिजनेस या कैपिटल लॉस हुआ है तो उसे बाद के सालों में सेट-ऑफ करने के लिए कैरी-फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता। लेकिन, हाउस प्रॉपर्टी से होने वाले लॉस को कैरी-फॉरवर्ड किया जा सकता है। दूसरा नुकसान यह है कि कोई इंडिविजुअल टैक्सपेयर अगर बिलेटेड रिटर्न फाइल करता है तो उसके लिए इनकम टैक्स की ओल्ड रीजीम के इस्तेमाल का विकल्प उपलब्ध नहीं होता है। उसे इनकम टैक्स की नई रीजीम में रिटर्न फाइल करना होगा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zPkjptH
via

Friday, December 19, 2025

Xiaomi 17 Ultra इस महीने चीन में हो सकता है लॉन्च, मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा, देखें पूरी डिटेल

Xiaomi 17 Ultra: Xiaomi ने हाल ही में चीन में अपनी Xiaomi 17 सीरीज लॉन्च की थी। अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी जल्द ही इस सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर की गई एक पोस्ट के अनुसार, Xiaomi ने इस बात को कन्फर्म किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन की लॉन्च तिथि का खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी बताया है कि आने वाला Xiaomi 17 Ultra Leica-ट्यून किए हुए कैमरा सेटअप के साथ आएगा।

कई ऑनलाइन रिपोर्टों के अनुसार, Xiaomi 22 से 27 दिसंबर के बीच Xiaomi 17 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि चीन में इसकी बिक्री 25 दिसंबर से शुरू हो सकती है।

Xiaomi 17 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है

अगर यह सच है, तो कंपनी अपने कैमरा सेटअप में बड़ा बदलाव कर सकती है, क्योंकि Xiaomi 15 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप था।

"रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 17 Ultra का डिजाइन Xiaomi 15 Ultra के आइकॉनिक राउंड मॉड्यूल लुक को बनाए रखता है। हालांकि, फोटोग्राफी किट से जुड़ी सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें चौथा लेंस स्लॉट नहीं है। चौथे कैमरे की जगह एक स्पेशल सेंसर के लिए जगह दी गई है, जिससे यह कन्फर्म होता है कि चार कैमरों की जगह तीन अलग-अलग कैमरा यूनिट्स का इस्तेमाल किया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दिशा में किया गया रणनीतिक बदलाव लेंस की संख्या बढ़ाने के बजाय कुछ स्पेशल फोकल लेंथ और सेंसर साइज को ऑप्टिमाइज करने के लिए किया गया है।"

रिपोर्ट के अनुसार, चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कुछ स्पेशल फोकल लेंथ और सेंसर साइज को ऑप्टिमाइज करने पर काम कर रही है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि Xiaomi 17 Ultra के कैमरों का डेवलपमेंट के दौरान 'Nezha' कोडनेम के तहत टेस्ट किया गया था।

जैसा कि ऊपर बताया गया है, Xiaomi 17 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें OVX10500U सेंसर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, S5KHPE सेंसर वाला 200MP का टेलीफोटो कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल हो सकता है। इसके साथ ही, स्मार्टफोन में 50MP का सेल्फी कैमरा भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Google Pixel Update: बैटरी ड्रेन, टच बग्स और कंटेंट एक्सेस इश्यू हुए फिक्स, पिक्सल के इन मॉडलों को मिलेगा अपडेट



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1uqjLXJ
via

Thursday, December 18, 2025

SEBI ने म्यूचुअल फंड का एक्सपेंस रेशियो 15 बेसिस प्वाइंट्स तक घटाया, जानिए इससे आपका रिटर्न कुल कितना बढ़ जाएगा

सेबी ने म्यूचुअल फंड के बेस एक्सपेंस रेशियो को घटा दिया है। इससे रिटेल इनवेस्टर्स के लिए निवेश करना सस्ता हो गया है। इनवेस्टमेंट में पारदर्शिता भी बढ़ी है। पहली नजर में यह कटौती छोटी दिख सकती है। लेकिन, इससे अब पहले के मुकाबले आपका ज्यादा पैसा निवेश में जाएगा। लंबी अवधि में इसका बड़ा फर्क दिखेगा।

17 दिसंबर को सेबी के बोर्ड ने दी मंजूरी

सेबी के बोर्ड की 17 दिसंबर को हुई मीटिंग में एक्सपेंस रेशियो को 15 बेसिस प्वाइंट्स तक घटाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। ज्यादा एसेट्स स्लैब्स में 10 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है। 500 करोड़ रुपये से कम एसेट्स वाले ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स के लिए मैक्सिमम चार्ज को 2.25 फीसदी से घटाकर 2.10 फीसदी कर दिया गया है। इसी कैटेगरी के डेट फंड्स में चार्ज के लिए 1.85 फीसदी की लिमिट तय की गई है।

एक्सपेंस रेशियो बदलाव से पहले और बाद

इंडेक्स फंड्स/ईटीएफ के लिए अभी एक्सपेंस रेशियो (स्टेचुटेरी लेवीज सहित) 1.00 फीसदी है। इसे घटाकर 0.90 फीसदी (स्टेचुटेरी लेवीज छोड़कर) कर दिया गया है। लिक्विड स्कीम/इंडेक्स फंड्स/ईटीएफ में फंड ऑफ फंड्स के निवेश के लिए अभी एक्सपेंस रेशियो (स्टेचुटेरी लेवीज सहित) 1 फीसदी है। इसे घटाकर 0.90 फीसदी (स्टेचुटेरी लेवीज छोड़कर) कर दिया गया है। अपने एयूएम का 65 फीसदी या इससे ज्यादा इक्विटी-ओरिएंटेड स्कीम में निवेश करने वाले फंड्स के लिए अभी एक्सपेंस रेशियो (स्टेचुटेरी लेवीज सहित) 2.25 फीसदी है। इसे घटाकर 2.10 फीसदी (स्टेचुटेरी लेवीज छोड़कर) कर दिया गया है।

अब कोर एक्सपेंसेज बीआईआर में शामिल होंगे

सेबी ने इन चार्जेज को इनवेस्टर्स को दिखाने के तरीके में भी बदलाव किया है। टोटल एक्सपेंस रेशियो (TER) को अब बेस एक्सपेंस रेशियो (BER) कहा जाएगा। वेल्दी डॉट इन की निहारिका त्रिपाठी ने कहा, "पहले इनवेस्टर्स टोटल एक्सपेंस रेशियो (TER) के जरिए कॉस्ट को ट्रैक करते थे। इसमें कई तरह के एक्सपेंसेज शामिल होते थे। BER के जरिए कोर फंड एक्सपेंसेज को स्टेचुटेरी लेवीज से अलग कर दिया गया है। इससे इनवेस्टर्स के लिए कॉस्ट स्ट्रक्चर को समझना आसान हो गया है।"

बीईआर में सिर्फ फंड चलाने की कॉस्ट होगी

BER में अब सिर्फ फंड चलाने पर आने वाली कॉस्ट शामिल होगी। इसका मतलब है कि इसमें फंड मैनेजमेंट फीस, डिस्ट्रिब्यूटर कमीशन और रिजस्ट्रार एंड ट्रांसफर एजेंट (RTA) चार्जेज शामिल होंगे। जीएसटी, स्टैंप ड्यूटी, एसटीटी, सीटीटी और रेगुलेटर या एक्सचेंज फीस बीईआर में शामिल नहीं होंगे। उन्हें अलग से दिखाया जाएगा। आसान शब्दों में कहा जाए तो BER का मतलब उस फीस से होगा जो फंड हाउस चार्ज करता है, जबकि TER का मतलब उस फाइनल कॉस्ट से होगा जो इनवेस्टर चुकाता है। इसमें टैक्सेज और स्टेचुटेरी लेवीज शामिल होंगे।

लंबी अवधि में रिटर्न पर बड़ा असर पड़ेगा

एक्सपर्ट्स का कहना है कि एक्सपेंस रेशियो में 10-20 बेसिस प्वाइंट्स की कटोती का लंबी अवधि में इनवेस्टर के रिटर्न पर बड़ा असर पड़ेगा। हम फौजी एनिशिएटिव के सीईओ कर्नल संजीव गोविला (रिटायर्ड) ने कहा, "ऊपर से देखने पर यह फर्क ज्यादा नहीं लगता है। लेकिन इनवेस्टमेंट लंबी रेस की तरह है। जब कॉस्ट घटती है तो आपका ज्यादा पैसा निवेश में बना रहता है, जिससे कंपाउंडिंग का ज्यादा फायदा मिलता है।"

यह भी पढ़ें: Income Tax Notice: फॉरेन एसेट्स डिसक्लोज नहीं करने पर नोटिस मिला है? जानिए अब आपको क्या करना है

10 लाख के निवेश पर रिटर्न करीब 3 लाख बढ़ जाएगा

इसे हम एक उदाहरण की मदद से समझ सकते हैं। मान लीजिए आपने एकमुश्त 10 लाख रुपये का निवेश किया है। यह पैसा 12 फीसदी सीएजीआर (एक्सपेंसेज से पहले) से बढ़ता है। ऐसे में एक्सपेंस रेशियो में 20 बेसिस प्वाइंट्स की कमी से 10 लाख के एकमुश्त निवेश से 20 साल बाद आपके लिए अतिरिक्त करीब 2.95 लाख रुपये का वेल्थ क्रिएट होगा। यह पैसा इनवेस्टर्स के लिए शुद्ध फायदा है। यह सिर्फ कॉस्ट में कमी की वजह से हो रहा है।

ber



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2oHBaNv
via

Wednesday, December 17, 2025

Delhi Pollution: 'AAP के लोग जगह-जगह कूड़ा जला रहे हैं'; दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के लिए केजरीवाल पर फोड़ा ठीकरा, 'कार पूलिंग' ऐप लॉन्च करने की घोषणा

Delhi Air Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार (17 दिसंबर) को राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण संकट को लेकर दावा किया कि यह पिछली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की तरफ से अपनाई गई नीतियों का परिणाम है। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि AAP वालों की वजह से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है। सिरसा ने दावा किया कि AAP वाले प्रदूषण बढ़ाने के लिए जानबूझकर आग लगा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि दिल्लीवासियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार 'कार पूलिंग' ऐप विकसित करेगी।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "दिल्ली में एक बड़ा सर्वे चल रहा है। हम सभी DM के माध्यम से सर्वे करा रहे हैं जो अवैध उद्योगों के खिलाफ है। हम पड़ोसी राज्यों के साथ भी संपर्क कर रहे हैं। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि पड़ोसी राज्यों का AQI भी नीचे आए ताकि प्रदूषण कम हो। हम 10 हजार इलेक्ट्रिक हीटर दे चुके हैं ताकि बायोमास न जलाया जाए।"

AAP पर लगाया गंभीर आरोप

मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली में प्रदूषण बढ़ाने के लिए जगह-जगह कूड़ा जला रही है। त्रिलोक पुरी विधानसभा में AAP के पार्षद विजय कुमार ने खुद आग लगाकर वीडियो बनाया। सिरसा ने यह भी कहा कि AAP के लोग जगह-जगह कुड़ा जला रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि AAP गंदी राजनीति कर रही है। सिरसा ने AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि वो अपने लोगों को रोंके।

पर्यावरण मंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार सड़कों की सफाई करने वाली मशीन (मैकेनिकल रोड स्वीपर) और कूड़ा बीनने वाली मशीन की खरीद के लिए 10 साल में एमसीडी को 2,700 करोड़ रुपये देगी। सिरसा ने कहा कि PUCC सिस्टम को बेहतर बनाया जाएगा। साथ ही एक थर्ड-पार्टी मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किया जाएगा।

कई बड़े ऐलान

प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लिए दो अहम फैसले लिए है। निर्माण कार्य बंद होने से प्रभावित सभी रजिस्टर्ड और वेरिफाइड निर्माण मजदूरों के खातों में 10,000 रुपये की सहायता सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। साथ ही दिल्ली के सभी सरकारी और निजी दफ्तरों में 50% वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य किया गया है। स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवाओं को इस व्यवस्था से छूट दी गई है।

सिरसा ने प्रेसवार्ता में कहा कि वर्तमान सरकार प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इससे पहले मंगलवार को उन्होंने कहा, "बढ़ते वायु प्रदूषण के लिए मैं दिल्ली के लोगों से माफी मांगता हूं। हम इसे हर रोज कम करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी सरकार नौ से 10 महीनों के भीतर प्रदूषण के स्तर को पूरी तरह से नियंत्रित नहीं कर सकती।

प्रदूषण के मुद्दे पर मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में विरोध प्रदर्शन करने वाले आम आदमी पार्टी के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए सिरसा ने कहा कि वे इस संकट से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ता प्रदूषण बच्चों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है। लेकिन वर्तमान सरकार इसे नियंत्रित करने के लिए उपाय कर रही है।

कंपनियों को सख्त निर्देश

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में प्राइवेट ऑफिसों को वर्कप्लेस पर कर्मचारियों की संख्या को 50 प्रतिशत तक सीमित करने का निर्देश दिया है। बाकी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है। यह निर्देश गंभीर वायु प्रदूषण के कारण लागू किए गए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज IV के तहत प्रतिबंधों को देखते हुए जारी किया गया है।

हालांकि, कुछ सेक्टर जिनमें सरकारी और प्राइवेट हेल्थकेयर संस्थान, ट्रांसपोर्टेशन, सैनिटेशन और इमरजेंसी सेवाएं शामिल हैं, उन्हें छूट दी गई है। श्रम विभाग द्वारा जारी एक एडवाइजरी के अनुसार, यह निर्देश नवंबर में कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) द्वारा की गई सुनवाई और सलाह-मशविरे के बाद GRAP में किए गए संशोधनों के बाद आया है।

ये भी पढ़ें- Delhi News: बेरोजगार मजदूरों को ₹10,000 का मुआवजा देगी दिल्ली सरकार, इन वर्कर्स को नहीं मिलेगा लाभ

एडवाइजरी में चेतावनी दी गई है कि इसका पालन न करने पर पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 की धारा 15 और 16 और अन्य लागू कानूनों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। एडवाइजरी के अनुसार, यह फैसला गाड़ियों की आवाजाही को कम करने के लिए लिया गया है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qnzgejV
via

Tuesday, December 16, 2025

SEBI बोर्ड की अहम बैठक कल, म्युचुअल फंड नियमों और स्टॉक ब्रोकर रेगुलेशन पर चर्चा संभव

मार्केट रेगुलेटर SEBI की कल अहम बोर्ड बैठक होने वाली है। इस बैठक में म्युचुअल फंड इंडस्ट्री से जुड़े कई अहम नियमों की समीक्षा की जा सकती है। इसमें टोटल एक्सपेंस रेश्यो और ब्रोकरेज पर लिमिट पर भी चर्चा हो सकती है। कल की मीटिंग में स्टॉकब्रोकर से जुड़े प्रावधानों और ICDR फ्रेमवर्क में बदलाव जैसे मुद्दों पर भी चर्चा संभव है। इसी के साथ कारोबार को आसान करना और रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने पर भी चर्चा होगी।

SEBI बोर्ड मीटिंग का एजेंडा

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कल की बैठक के एजेंडे में म्यूचुअल फंड रेगुलेशन, स्टॉकब्रोकर रेगुलेशन और ICDR फ्रेमवर्क की पूरी समीक्षा के शामिल होने की उम्मीद है। इसका मकसद बिज़नेस करने में आसानी सुनिश्चित करना और रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ना है। बोर्ड SEBI के फुल-टाइम सदस्यों और अधिकारियों के लिए हितों के टकराव के कोड में बदलाव पर भी चर्चा कर सकता है। अन्य प्रस्तावों में पुराने फिजिकल शेयरों के डीमैटरियलाइजेशन को आसान बनाना, पब्लिक डेट इश्यू में इंसेंटिव देना, हाई-वैल्यू डेट लिस्टेड कंपनियों के लिए लिमिट बढ़ाना और क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के काम का दायरा बढ़ाना शामिल हो सकता है।

TER सहित MF नियमों की व्यापक समीक्षा

सूत्रों के मुताबिक एक अहम प्रस्ताव म्यूचुअल फंड रेगुलेशन के तहत एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) के लिए ब्रोकरेज फीस की लिमिट तय करने से जुड़ा है। SEBI ने एक कंसल्टेशन पेपर में, कैश सेगमेंट के लिए ब्रोकरेज को मौजूदा 12 बेसिस पॉइंट्स से घटाकर 2 बेसिस पॉइंट्स और डेरिवेटिव्स के लिए मौजूदा 5 बेसिस पॉइंट्स से घटाकर 1 बेसिस पॉइंट करने का प्रस्ताव रखा है।

इंस्टीट्यूशनल ब्रोकरेज और AMC ने राहत के लिए रिक्वेस्ट की है। बोर्ड टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) को कम करने के प्रस्तावों पर भी फिर से विचार कर सकता है। कंसल्टेशन पेपर में ओपन-एंडेड स्कीम के लिए 15 बेसिस पॉइंट और क्लोज्ड-एंडेड स्कीम के लिए 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की सिफारिश की गई थी।

SEBI ने TER लिमिट से STT, GST, CTT और स्टैंप ड्यूटी जैसे वैधानिक लेवी को बाहर रखने का भी प्रस्ताव रखा था। अभी, सिर्फ़ मैनेजमेंट फीस पर GST अलग से लिया जाता है, लेकिन दूसरे लेवी TER में शामिल होते हैं। एक और प्रस्ताव AMCs को परफॉर्मेंस-लिंक्ड खर्च रेशियो शुरू करने से संबंधित है। SEBI ने कहा है कि इन उपायों का मकसद पारदर्शिता बढ़ाना और रेगुलेटरी लैंग्वेज को आसान बनाना है।

स्टॉकब्रोकर नियमों की समीक्षा

SEBI ने कहा है कि इन प्रस्तावों का मकसद कंप्लायंस को आसान बनाना, लागत कम करना, निवेशकों की सुरक्षा को मज़बूत करना और नियमों को कंपनी एक्ट, 2013 के साथ अलाइन करना है। पहली बार, एल्गोरिथमिक ट्रेडिंग को औपचारिक रूप से किसी भी ऑटोमेटेड एग्जीक्यूशन लॉजिक का इस्तेमाल करके जेनरेट या प्लेस किए गए ऑर्डर के रूप में परिभाषित किया गया है और प्रोप्राइटरी ट्रेडिंग की परिभाषा को भी साफ किया गया है।

SEBI ने स्टॉक ब्रोकर्स को सरकारी सिक्योरिटीज की ट्रेडिंग के लिए नेगोशिएटेड डीलिंग सिस्टम-ऑर्डर मैचिंग (NDS-OM) प्लेटफॉर्म तक एक्सेस देने और डायरेक्ट म्यूचुअल फंड प्लान में ट्रांजैक्शन को आसान बनाने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए एक एग्जीक्यूशन ओनली प्लेटफॉर्म (EOP) को परिभाषित करने का भी सुझाव दिया है।

मौजूदा IPO लॉक-इन से जुड़े नियम भी आसान हो सकते हैं

सेबी की कल की बोर्ड मीटिंग में IPO लॉक-इन मुद्दों को हल करने और डिस्क्लोजर को आसान बनाने के लिए संशोधनों पर विचार किया जा सकता है। SEBI प्लेज्ड प्री-इश्यू शेयरों को टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड मैकेनिज्म के ज़रिए लॉक-इन के तौर पर मार्क करने की अनुमति देने के लिए ICDR नियमों में संशोधन कर सकता है। अभी, ज़्यादातर प्री-इश्यू शेयरों को अलॉटमेंट के बाद छह महीने के लिए लॉक-इन करना होता है, डिपॉजिटरी प्लेज्ड शेयरों को लॉक-इन के तौर पर टैग नहीं कर पाते हैं, जिससे कंप्लायंस में दिक्कतें, लिस्टिंग में देरी और टाइट IPO टाइमलाइन के दौरान गैर-सहयोगी या ट्रेस न किए जा सकने वाले शेयरधारकों के साथ कोऑर्डिनेशन की समस्याएं होती हैं।

इसके अलावा, SEBI ने संक्षिप्त प्रॉस्पेक्टस को एक अलग, समझने में आसान 15-20 पेज के ऑफर डॉक्यूमेंट समरी से बदलने का प्रस्ताव दिया है, जिसमें IPO की मुख्य डिटेल्स शामिल होंगी। इस प्रस्ताव पर भी कल की बैठक में चर्चा हो सकती है।

इंश्योरेंस में बड़े बदलाव के लिए 'सबका बीमा, सबकी रक्षा बिल 2025' पेश, आज शाम से लोकसभा में हो सकती है चर्चा



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/c3uw0mL
via

Monday, December 15, 2025

Bihar BJP President: बिहार बीजेपी को मिला नया मुखिया, संजय सरावगी को पार्टी ने सौंपी कमान

Bihar BJP President: बिहार की राजनीति में इन दिनों हलचल तेज है। एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सरकार में मंत्री नीतिन नबीन को पार्टी के नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है तो वहीं अब बिहार बीजेपी ने अपनी सूबे में अपने मुखीया का ऐलान कर दिया है। सोमवार को भाजपा ने अपनी प्रदेश इकाई में नए नेतृत्व का एलान कर दिया है। पार्टी ने संजय सरावगी को बिहार की जिम्मेदारी सौंपी है।

संजय सरावगी फिलहाल नीतीश सरकार में राजस्व मंत्री हैं। वो पिछले पांच बार से दरभंगा से  विधायक है। सरावगी की गिनती राज्य के अनुभवी नेताओं में होती है और वो छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे।

दरभंगा से विधायक हैं संजय सरावगी

बता दें कि दरभंगा सदर के विधायक संजय सरावगी को भारतीय जनता पार्टी, बिहार का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का स्थान लिया है। सरावगी की नियुक्ति को पार्टी के भीतर एक रणनीतिक कदम के तौर पर देखा जा रहा है, खासकर आगामी चुनावों को देखते हुए। एक अनुभवी नेता के तौर पर, सरावगी को संगठन और प्रशासनिक कार्यों का गहरा अनुभव है। उनकी नियुक्ति से यह स्पष्ट है कि भाजपा बिहार में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

बता दें कि संजय साल लगातार 20 सालों से विधायक हैं। 2025 में पहली बार वो दरभंगा सीट से विधायक चुने गए और इसके बाद 2010, 2015, 2020 और 2025 में भी विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की। इस साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव में संजय ने VIP प्रमुख उमेश सहनी को बड़े अंतर से चुनाव में मात दी थी। 

बता दें कि इससे पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन दिल्ली पहुंचकर पार्टी मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QGuspae
via

Sunday, December 14, 2025

Bondi Beach Shooting: सिडनी में दहशत के बीच शख्स ने दिखाई गजब की हिम्मत...फायरिंग कर रहे शूटर से छिना गन

Bondi Beach Shooting:  ऑस्ट्रेलिया का शहर सिडनी में रविवार को वहां कुछ ऐसा हो गया जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। सिडनी के बॉन्डी बीच पर कुछ हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चला दी जिसमें 10 से ज्यादा लोग मारे गए। हमले के वक्त वहां करीब 1,000 से 2,000 लोग मौजूद थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बीच के पास अचानक अफरा-तफरी मच गई। 50 से ज्यादा गोलियां चलने की खबर है, जिससे लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे या घरों के अंदर छिप गए।

बॉन्डी बीच फायरिंग में इस शख्स ने दिखाई दिलेरी

वहीं हमले के दौरान एक निहत्थे राहगीर ने हिम्मत दिखाते हुए एक बंदूकधारी का सामना किया और उसे काबू में कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल करीब 15 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति पहले खड़ी कारों के पीछे छिपता है और फिर पीछे से हमलावर पर झपट्टा मार देता है

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह शख्स बंदूकधारी की गर्दन पकड़ता है, उसकी राइफल छीन लेता है और उसे जमीन पर गिरा देता है। इसके बाद वह उसी बंदूक से हमलावर पर निशाना साधता नजर आता है। चश्मदीदों के मुताबिक, जब उस राहगीर ने दखल दिया, तब बंदूकधारी एक पेड़ के पीछे छिपा हुआ था। इस घटना पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बोंडी बीच के दृश्य बेहद चौंकाने वाले और परेशान करने वाले हैं।

अपने बयान में उन्होंने कहा, “पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और लोगों की जान बचाने में जुटी हुई हैं। मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। मैंने ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस कमिश्नर और न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर से बात की है। हम NSW पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और जैसे ही पक्की जानकारी मिलेगी, आगे जानकारी दी जाएगी। मैं आसपास के लोगों से अपील करता हूं कि वे NSW पुलिस की सलाह का पालन करें।”

पुलिस ने क्या बताया?

न्यू साउथ वेल्स (NSW) पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हुई है। इनमें एक ऐसा व्यक्ति भी शामिल है, जिसे हमलावरों में से एक माना जा रहा है। दूसरा संदिग्ध बंदूकधारी गंभीर हालत में है।पुलिस ने बताया कि इस घटना में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए पुलिस ने कहा कि वे बोंडी बीच पर चल रही घटना से निपट रहे हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे उस इलाके में न जाएं और तुरंत सुरक्षित जगह पर चले जाएं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/rcSJMIB
via

Saturday, December 13, 2025

इन 10 शेयरों ने निवेशकों को किया बर्बाद, 5 साल में डूब गए ₹66,000 करोड़, आपने भी लगाया था दांव?

Top Wealth Destroyers Shares: मोतीलाल ओसवाल ग्रुप ने शेयर मार्केट को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में पिछले 5 सालों, यानी साल 2020 से 2025 के दौरान शेयर बाजार के तमाम ट्रेंड का अध्ययन किया गया है। रिपोर्ट में बताया कि शेयर बाजार के लिए पिछले 5 साल का दौर शानदार रहा। इस दौरान पिछले तीन दशकों में सबसे अधिक संपत्ति बनती हुई दिखी। हालांकि इसी दौरान कुछ ऐसे शेयरों की भी पहचान की गई है, जिन्होंने इस अवधि में अपने निवेशकों की सबसे अधिक पूंजी डुबोई है।

इस रिपोर्ट को मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल की अगुआई में तैयार किया गया है। रिपोर्ट की थीम “इंडिया – द मल्टी-ट्रिलियन डॉलर ऑपर्च्युनिटी: कंपाउंडिंग इकोनॉमी, कंपाउंडिंग स्टॉक्स” रखी गई है। इसमें बताया गया है कि भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था किस तरह निवेशकों और कंपनियों के लिए बड़े अवसर पैदा कर रही है।

हालांकि, रिपोर्ट का दूसरा पहलू यह भी बताता है कि इसी अवधि में कुछ चुनिंदा शेयर ऐसे रहे हैं, जिन्होंने निवेशकों को नुकसान पहुंचाया। खास बात यह है कि इस लिस्ट में शामिल अधिकतर कंपनियां कंज्यूमर-फेसिंग यानी उपभोक्ता से जुड़े क्षेत्रों की हैं।

वेल्थ डिस्ट्रक्शन अब भी सीमित

मोतीलाल ओसवाल की स्टडी के मुताबिक, इस पांच साल की अवधि में कुल ₹66,600 करोड़ की संपत्ति नष्ट हुई है, जो पिछले 17 सालों में सबसे कम है। यह आंकड़ा टॉप-100 कंपनियों द्वारा बनाई गई कुल वेल्थ का सिर्फ 0.4 प्रतिशत है। मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट बताती है कि टॉप-500 कंपनियों में से केवल 24 कंपनियां ही ऐसी रहीं जिन्होंने इस दौरान निवेशकों की संपत्ति घटाई।

ये हैं टॉप 10 वेल्थ डिस्ट्रॉयर

इस सूची में बंधन बैंक (Bandhan Bank), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea), जी एंटरटेनमेंट (ZEEL), पीवीआर आईनॉक्स (PVR Inox) और फ्यूचर कंज्यूमर (Future Consumer) जैसे जाने-पहचाने नाम शामिल हैं। सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले शेयरों में राजेश एक्सपोर्ट्स (Rajesh Exports) और व्हर्लपूल इंडिया (Whirlpool India) रहे। इन दोनों कंपनियों ने पिछले 5 साल में निवेशकों की ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति साफ कर दी।

राजेश एक्सपोर्ट्स, जो सोने की रिफाइनिंग और निर्यात का कारोबार करती है, के शेयर पिछले पांच साल में 60% टूटे हैं। सालाना आधार पर इसका CAGR -19% रहा। वहीं व्हर्लपूल इंडिया के शेयरों में इसी अवधि में 56% की गिरावट आई और इसका CAGR -11% रहा।

बैंकिंग और टेलीकॉम सेक्टर के शेयर भी शामिल

बंधन बैंक इस सूची में तीसरे नंबर पर रहा। इसके शेयरों में -6% का CAGR रहा और निवेशकों की करीब ₹8,400 करोड़ की संपत्ति घट गई। टेलीकॉम सेक्टर कंपनी वोडाफोन आइडिया ने निवेशकों की ₹7,100 करोड़ की संपत्ति नष्ट की। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि पिछले छह महीनों में इसके शेयरों में 50% से ज्यादा की तेजी आई है। यह इस सूची का इकलौता शेयर है जिसका CAGR 17% पॉजिटिव रहा।

इन शेयरों ने भी कराया बड़ा नुकसान

इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर धानी सर्विसेज (Dhani Services) रही, जिसने निवेशकों की करीब ₹4,400 करोड़ की संपत्ति नष्ट की। इसका CAGR -12% रहा। वहीं इस लिस्ट के बाकी पांच शेयरों में रिलैक्सो फुटवियर, पीवीआर इनॉक्स, स्पंदना स्फूर्ति, जी एंटरटेनमेंट और फ्यूचर कंज्यूमर शामिल हैं। इन पांचों ने मिलकर ₹14,100 करोड़ की संपत्ति घटाई।

सेक्टर के आधार पर प्रदर्शन

सेक्टर के स्तर पर देखें तो कंज्यूमर और रिटेल सेक्टर सबसे आगे रहा, जहां करीब ₹29,600 करोड़ की वेल्थ नष्ट हुई। यह कुल डूबी दौलत का 44 प्रतिशत है। इसके बाद फाइनेंशियल्स और टेलीकॉम सेक्टर का नंबर आता है। आईटी, रियल्टी, मीडिया और कैपिटल गुड्स जैसे सेक्टर भी इस अवधि में कमजोर प्रदर्शन करने वालों में शामिल रहे।

Source: Motilal Oswal Wealth Study

कुल मिलाकर, जहां भारतीय बाजार ने बीते पांच साल में ऐतिहासिक स्तर पर संपत्ति बनाई, वहीं मोतीलाल ओसवाल की ये रिपोर्ट निवेशकों को यह भी याद दिलाती है कि सही शेयर और सेक्टर का चुनाव कितना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- Hit and Flop IPO of 2025: इन स्टॉक्स की लिस्टिंग पर पहले ही पैसा हुआ डबल, तो इन्होंने 45% डुबो दी पूंजी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5HekX4A
via

Credit Score: 800+ क्रेडिट स्कोर वालों को मिलता है VIP ट्रीटमेंट, लोन और ऑफर्स में छिपे हैं फायदे

आज के दौर में सिर्फ कमाई ही नहीं, बल्कि आपका क्रेडिट स्कोर भी तय करता है कि बैंक और वित्तीय संस्थान आपको कितना भरोसेमंद मानते हैं। अगर आपका स्कोर 800 से ऊपर है, तो आप देश के सबसे विश्वसनीय उधारकर्ताओं में गिने जाते हैं। यह स्कोर न केवल आपकी वित्तीय अनुशासन का सबूत है, बल्कि आपको ऐसे फायदे दिलाता है जो आम ग्राहकों को आसानी से नहीं मिलते।

800+ स्कोर का मतलब क्या है?

क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। आमतौर पर 750 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जाता है, लेकिन 800+ स्कोर आपको एक अलग श्रेणी में खड़ा कर देता है। यह बताता है कि आपने समय पर अपने लोन और क्रेडिट कार्ड के भुगतान किए हैं और आपकी वित्तीय आदतें बेहद मजबूत हैं।

छुपे फायदे और ऑफर्स

- कम ब्याज दरें: बैंक और NBFC ऐसे ग्राहकों को कम ब्याज पर लोन देते हैं।

- तेज प्रोसेसिंग: लोन या क्रेडिट कार्ड की मंजूरी जल्दी मिलती है।

- प्रीमियम ऑफर्स: आपको क्रेडिट कार्ड पर बेहतर रिवॉर्ड्स, कैशबैक और ट्रैवल बेनिफिट्स मिल सकते हैं।

- VIP ट्रीटमेंट: कई बार बैंक खुद आपके पास ऑफर लेकर आते हैं, क्योंकि वे आपको सुरक्षित ग्राहक मानते हैं।

कई लोगों के लिए 800+ स्कोर सिर्फ एक नंबर नहीं, बल्कि वित्तीय आत्मविश्वास और सम्मान का प्रतीक है। जब बैंक आपको प्राथमिकता देते हैं, तो यह न केवल आर्थिक सुविधा देता है बल्कि मानसिक सुकून भी। सोचिए, जब लोन लेने के लिए लंबी कतार में खड़े होने की ज़रूरत न पड़े और ऑफर खुद आपके पास आएं यह अनुभव किसी भी ग्राहक को खास बना देता है।

अगर आपका क्रेडिट स्कोर 800 से ऊपर है, तो आप न केवल वित्तीय रूप से सुरक्षित हैं बल्कि आपको बेहतर लोन ऑफर्स, कम ब्याज दरें और प्रीमियम सुविधाएं भी मिलती हैं। यह स्कोर आपके अनुशासन और भरोसेमंद होने का सबूत है। इसलिए समय पर भुगतान करना और जिम्मेदार वित्तीय व्यवहार बनाए रखना बेहद जरूरी है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ExD24FV
via

केरल निकाय चुनाव: तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, PM मोदी ने दी बधाई

केरल की राजनीति में शनिवार को एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में जीत दर्ज करते हुए वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) से सत्ता छीन ली है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत को केरल की राजनीति के लिए एक “ऐतिहासिक पल” बताया। इस चुनाव में एनडीए ने CPI(M) के नेतृत्व वाले एलडीएफ से नगर निगम छीन लिया और स्थानीय निकाय में 45 साल से चला आ रहा वामपंथी शासन खत्म हो गया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने लिखा, “धन्यवाद तिरुवनंतपुरम! तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी-एनडीए को मिला जनादेश केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण है।”

पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री ने सभी मेहनती बीजेपी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया, जिन्होंने लोगों के बीच रहकर लगातार काम किया और तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में पार्टी को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि आज उन कार्यकर्ताओं के संघर्ष और मेहनत को याद करने का दिन है, जो पीढ़ियों से जमीनी स्तर पर काम करते आ रहे हैं और जिनकी बदौलत यह नतीजा संभव हो पाया। उन्होंने आगे लिखा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही उसकी असली ताकत हैं और उन्हें उन पर गर्व है। तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी की इस जीत से पार्टी को 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले खासकर राज्य की राजधानी में नई ऊर्जा और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

बीजेपी का ऐतिहासिक प्रदर्शन

101 सदस्यों वाली तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने 50 वार्डों में जीत दर्ज की। वहीं एलडीएफ को 29 सीटें मिलीं, यूडीएफ को 19 सीटें हासिल हुईं और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते। इस तरह बीजेपी को पूर्ण बहुमत से सिर्फ एक सीट की कमी रह गई। इसके अलावा एनडीए ने कड़े मुकाबले के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के खिलाफ पलक्कड़ नगर पालिका पर अपना कब्जा बनाए रखा। वहीं थ्रिप्पुनिथुरा नगर पालिका कांग्रेस से छीनकर एनडीए ने एक और बड़ी सफलता हासिल की।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zZgIXqi
via