Thursday, December 25, 2025

PM Modi Visit Lucknow: 'हमारी सरकार को आर्टिकल 370 की दीवार गिराने का अवसर मिला'; पीएम मोदी ने परिवारवाद पर कांग्रेस-सपा को घेरा

PM Modi Visit Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (25 दिसंबर) को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍म शताब्‍दी वर्ष के मौके पर लखनऊ के 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' को देश को समर्पित किया। PM मोदी यहां पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर हरदोई रोड पर गोमती नदी के तट पर 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का लोकार्पण करने के बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर PM मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) पर परिवारवाद को लेकर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को इस बात पर गर्व है कि हमारी सरकार को आर्टिकल 370 की दीवार गिराने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान पूरी तरह से लागू है।

पीएम मोदी ने परिवारवाद के मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को राजनीतिक रूप से हमेशा अछूत बनाए रखने वाली कांग्रेस के 'शाही परिवार' ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की विरासत को मिटाने और सरदार वल्लभभाई पटेल के कद को कमतर करने का भी प्रयास किया। लेकिन बीजेपी ने उन्हें समुचित सम्मान दिलाया।

पीएम मोदी ने कहा, "उत्तर प्रदेश 21वीं सदी के भारत में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है और यह मेरा सौभाग्य है कि मैं यूपी से सांसद हूं। आज मैं बड़े गर्व से कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश के मेहनत का श्लोक एक नया भविष्य लिख रहे हैं। कभी यूपी की चर्चा खराब कानून-व्यवस्था के लिए होती थी। आज, यूपी की चर्चा विकास के लिए होती है।"

PM मोदी ने आगे कहा, "सरदार वल्लभभाई पटेल ने सैकड़ों रियासतों में बंटे हुए हमारे देश को एक किया था। लेकिन आजादी के बाद, उनके काम और उनके कद दोनों को छोटा करने की प्रयास किया गया। यह भाजपा ही है जिसने सरदार साहब को वह मान और सम्मान दिया जिसके वे हकदार थे।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा दिल्ली में कर्तव्य पथ पर खड़ी है। अंडमान में जिस द्वीप पर नेताजी ने तिरंगा फहराया, उसका द्वीप का नाम अब उनके नाम पर है। साथ ही, कोई यह नहीं भूल सकता कि बाबासाहेब डॉ. बीआर आंबेडकर की विरासत को मिटाने की कोशिशें कैसे की गई।"

PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

- पीएम मोदी ने कहा कि 25 दिसंबर का यह दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्म का अद्भुत सुयोग लेकर भी आता है। उन्होंने कहा, "भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी, भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय जी, इन दोनों महापुरुषों ने भारत की अस्मिता, एकता और गौरव की रक्षा की और राष्ट्र निर्माण में अपनी अमिट छाप छोड़ी।"

- PM मोदी ने आगे कहा, "आज 25 दिसंबर को ही महाराजा बिजली पासी जी की भी जन्म जयंती है। महाराजा बिजली पासी जी ने वीरता, सुशासन और समावेश की जो विरासत छोड़ी, उसे हमारे पासी समाज ने गौरव के साथ आगे बढ़ाया है। यह भी एक संयोग ही है कि अटल जी ने वर्ष 2000 में महाराजा बिजली पासी जी के सम्मान में डाक टिकट जारी किया था।"

- उन्होंने कहा, "मैं इस महान दिन पर महामना मालवीय जी, अटल जी और महाराजा बिजली पासी जी को श्रद्धापूर्वक नमन और वंदन करता हूं।" PM ने कहा कि 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' उस सोच का प्रतीक है, जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है।

- प्रधानमंत्री ने कहा, "जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है, उसकी 30 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर पहले कूड़े का पहाड़ बना हुआ था। पिछले तीन वर्षों में इसे पूरी तरह समाप्त किया गया। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों, योगी जी और उनकी पूरी टीम को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं।"

- पीएम मोदी ने कहा, "बीते दशक में करोड़ों भारतीयों ने गरीबी को परास्त किया है, गरीबी को हराया है। यह तभी संभव हुआ, क्योंकि भाजपा सरकार ने जो पीछे छूट गया था, उसे प्राथमिकता दी, जो अंतिम पंक्ति में था उसे प्राथमिकता दी। 2014 से पहले करीब 25 करोड़ देशवासी ऐसे थे, जो सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे में थे। आज करीब 95 करोड़ भारतीय इस सुरक्षा कवच के दायरे में हैं।"

- PM ने कहा, "आज अटल जी की जयंती का यह दिन, सुशासन के उत्सव का भी दिन है। लंबे समय तक देश में'गरीबी हटाओ' जैसे नारों को ही सुशासन मान लिया गया था। लेकिन अटल जी ने सही मायनों में सुशासन को ज़मीन पर उतारा। आज डिजिटल पहचान की इतनी चर्चा होती है। उसकी नींव रखने का काम अटल जी की सरकार ने ही किया था।"

- प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "हमारे यहां दशकों तक आदिवासियों के योगदान को उचित सम्मान नहीं दिया गया। हमारी सरकार ने ही भगवान बिरसा मुंडा का भव्य स्मारक बनवाया। अभी कुछ सप्ताह पहले ही छत्तीसगढ़ में शहीद नारायण सिंह आदिवासी म्यूज़ियम का निर्माण हुआ है। उत्तर प्रदेश में महाराजा सुहेलदेव का स्मारक BJP सरकार में बना। जहां निषादराज और प्रभु श्रीराम की मिलन स्थली को अब जाकर मान-सम्मान मिला।"

ये भी पढ़ें- PM Modi Lucknow Visit: अटल जयंती पर लखनऊ में भव्य आयोजन, पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल'

- PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजादी के बाद भारत में हुए हर अच्छे काम को कैसे एक ही परिवार से जोड़ने की प्रवृत्ति पनपी, किताबें हों, सरकारी योजनाएं हों, सरकारी संस्थान हों, गली-सड़क या चौराहे हों, एक ही परिवार का गौरवगान एक ही परिवार के नाम, उनकी ही मूर्तियां यही सब चला।"



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/SLsRDFG
via

No comments:

Post a Comment