Bihar BJP President: बिहार की राजनीति में इन दिनों हलचल तेज है। एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सरकार में मंत्री नीतिन नबीन को पार्टी के नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है तो वहीं अब बिहार बीजेपी ने अपनी सूबे में अपने मुखीया का ऐलान कर दिया है। सोमवार को भाजपा ने अपनी प्रदेश इकाई में नए नेतृत्व का एलान कर दिया है। पार्टी ने संजय सरावगी को बिहार की जिम्मेदारी सौंपी है।
संजय सरावगी फिलहाल नीतीश सरकार में राजस्व मंत्री हैं। वो पिछले पांच बार से दरभंगा से विधायक है। सरावगी की गिनती राज्य के अनुभवी नेताओं में होती है और वो छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे।
दरभंगा से विधायक हैं संजय सरावगी
बता दें कि दरभंगा सदर के विधायक संजय सरावगी को भारतीय जनता पार्टी, बिहार का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का स्थान लिया है। सरावगी की नियुक्ति को पार्टी के भीतर एक रणनीतिक कदम के तौर पर देखा जा रहा है, खासकर आगामी चुनावों को देखते हुए। एक अनुभवी नेता के तौर पर, सरावगी को संगठन और प्रशासनिक कार्यों का गहरा अनुभव है। उनकी नियुक्ति से यह स्पष्ट है कि भाजपा बिहार में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
बता दें कि संजय साल लगातार 20 सालों से विधायक हैं। 2025 में पहली बार वो दरभंगा सीट से विधायक चुने गए और इसके बाद 2010, 2015, 2020 और 2025 में भी विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की। इस साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव में संजय ने VIP प्रमुख उमेश सहनी को बड़े अंतर से चुनाव में मात दी थी।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन दिल्ली पहुंचकर पार्टी मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QGuspae
via
No comments:
Post a Comment