Saturday, December 13, 2025

केरल निकाय चुनाव: तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, PM मोदी ने दी बधाई

केरल की राजनीति में शनिवार को एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में जीत दर्ज करते हुए वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) से सत्ता छीन ली है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत को केरल की राजनीति के लिए एक “ऐतिहासिक पल” बताया। इस चुनाव में एनडीए ने CPI(M) के नेतृत्व वाले एलडीएफ से नगर निगम छीन लिया और स्थानीय निकाय में 45 साल से चला आ रहा वामपंथी शासन खत्म हो गया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने लिखा, “धन्यवाद तिरुवनंतपुरम! तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी-एनडीए को मिला जनादेश केरल की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण है।”

पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री ने सभी मेहनती बीजेपी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया, जिन्होंने लोगों के बीच रहकर लगातार काम किया और तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में पार्टी को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि आज उन कार्यकर्ताओं के संघर्ष और मेहनत को याद करने का दिन है, जो पीढ़ियों से जमीनी स्तर पर काम करते आ रहे हैं और जिनकी बदौलत यह नतीजा संभव हो पाया। उन्होंने आगे लिखा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही उसकी असली ताकत हैं और उन्हें उन पर गर्व है। तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी की इस जीत से पार्टी को 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले खासकर राज्य की राजधानी में नई ऊर्जा और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

बीजेपी का ऐतिहासिक प्रदर्शन

101 सदस्यों वाली तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने 50 वार्डों में जीत दर्ज की। वहीं एलडीएफ को 29 सीटें मिलीं, यूडीएफ को 19 सीटें हासिल हुईं और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते। इस तरह बीजेपी को पूर्ण बहुमत से सिर्फ एक सीट की कमी रह गई। इसके अलावा एनडीए ने कड़े मुकाबले के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के खिलाफ पलक्कड़ नगर पालिका पर अपना कब्जा बनाए रखा। वहीं थ्रिप्पुनिथुरा नगर पालिका कांग्रेस से छीनकर एनडीए ने एक और बड़ी सफलता हासिल की।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zZgIXqi
via

No comments:

Post a Comment