Monday, December 22, 2025

MCX के शेयर पहुंचे नई ऊंचाई पर, SEBI प्रमुख के इस बयान ने भरी चाबी

MCX Share Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज लगातार दूसरे दिन काफी रौनक रही। इस रौनक के बीच तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के शेयर तो 5% की तूफानी तेजी से नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। खरीदारी का जोर इतना अधिक रहा, दिन के आखिरी तक इसकी अधिकतर मजबूती बनी रही। इसे सेबी प्रमुख के बयान और गोल्ड-सिल्वर की ताबड़तोड़ तेजी से सपोर्ट मिला। इन दोनों ने मिलकर एमसीएक्स के शेयरों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया और एनएसई पर यह 5.24% उछलकर ₹10,847.00 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में यह हल्का-सा नरम होकर 4.95% की बढ़त के साथ ₹10,817.00 पर बंद हुआ।

SEBI प्रमुख के किस बयान ने भरी MCX में चाबी

सेबी प्रमुख तुहिन कांता पांडेय के मुताबिक सेबी की योजना नॉन-एग्रीकल्चरल कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट के रिव्यू के लिए वर्किंग ग्रुप बनाने की योजना है जिसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी हो सकता है। उन्होंने 20 दिसंबर को 11वें इंटरनेशनल कंवेंशन ऑफ द कमोडिटी एंड कैपिटल पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CPAI) में कहा कि सेबी कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट में बैंकों और बीमा कंपनियों की भागीदारी को लेकर आरबीआई और इरडा से बातचीत कर रहा है। उनका मानना है कि इंस्टीट्यूशनल भागीदारी से लिक्विडिटी बढ़ेगी जिससे हेजिंग के लिहाज से मार्केट का आकर्षण बढ़ेगा।

तुहिन कांता का कहना है कि सभी से बातचीत के बाद नॉन-वर्किंग एग्रीकल्चरल कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट को लेकर एक और वर्किंग ग्रुप बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि और कमोडिटी डेरिवेटिव्स इकोसिस्टम को लेकिन एक वर्किंग ग्रुप पहले ही बन चुका है। वर्किंग ग्रुप मार्जिन,पोजिशन लिमिट्स, डिलीवरी और सेटलमेंट मैकेनिज़्म से जुड़े मौजूदा नियामकीय ढांचे की समीक्षा कर रहा है। सेबी प्रमुख ने टैक्स से जुड़ी दिक्कतों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जीएसटी से जुड़ी कई चुनौतियां हैं जिन्हें सुलझाने की ज़रूरत है। कमोडिटी मार्केट के वास्तविक विकास के लिए सेबी प्रमुख ने कहा कि जीएसटी काउंसिल सेक्रेटेरिएट और जीएसटी काउंसिल के साथ मिलकर काम करना होगा।

Gold-Silver पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर

एमसीएक्स को गोल्ड और सिल्वर की रिकॉर्ड चमक से भी सपोर्ट मिला। एमसीएक्स पर सोना और चांदी के फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी, अमेरिका में ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद, कमजोर डॉलर और अमेरिका-वेनेजुएला के बीच तनाव के चलते सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी जिससे इनकी चमक बढ़ी है। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी के लिए गोल्ड फ्यूचर्स 1.21% के उछाल के साथ प्रति 10 ग्राम ₹1,35,824 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। वहीं मार्च 2026 कॉन्ट्रैक्ट का सिल्वर फ्यूचर्स भी 2.95% उछलकर प्रति किग्रा ₹2,14,583 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

Stock in News: ₹945 करोड़ का ऑर्डर, ₹4100 के मार्केट कैप वाली कंपनी का शेयर बना रॉकेट, 5% का तगड़ा उछाल

HCC Share Price: क्यों आया 11% का तगड़ा उछाल? इस कारण टूट पड़े एचसीसी के शेयरों पर निवेशक

Fortis Healthcare Share Price: ₹840 करोड़ के इस एग्रीमेंट पर ब्रोकरेज भी बुलिश, उछल पड़े फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZTu1MzN
via

No comments:

Post a Comment