Friday, December 19, 2025

Xiaomi 17 Ultra इस महीने चीन में हो सकता है लॉन्च, मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा, देखें पूरी डिटेल

Xiaomi 17 Ultra: Xiaomi ने हाल ही में चीन में अपनी Xiaomi 17 सीरीज लॉन्च की थी। अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी जल्द ही इस सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर की गई एक पोस्ट के अनुसार, Xiaomi ने इस बात को कन्फर्म किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन की लॉन्च तिथि का खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी बताया है कि आने वाला Xiaomi 17 Ultra Leica-ट्यून किए हुए कैमरा सेटअप के साथ आएगा।

कई ऑनलाइन रिपोर्टों के अनुसार, Xiaomi 22 से 27 दिसंबर के बीच Xiaomi 17 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि चीन में इसकी बिक्री 25 दिसंबर से शुरू हो सकती है।

Xiaomi 17 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है

अगर यह सच है, तो कंपनी अपने कैमरा सेटअप में बड़ा बदलाव कर सकती है, क्योंकि Xiaomi 15 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप था।

"रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 17 Ultra का डिजाइन Xiaomi 15 Ultra के आइकॉनिक राउंड मॉड्यूल लुक को बनाए रखता है। हालांकि, फोटोग्राफी किट से जुड़ी सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें चौथा लेंस स्लॉट नहीं है। चौथे कैमरे की जगह एक स्पेशल सेंसर के लिए जगह दी गई है, जिससे यह कन्फर्म होता है कि चार कैमरों की जगह तीन अलग-अलग कैमरा यूनिट्स का इस्तेमाल किया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दिशा में किया गया रणनीतिक बदलाव लेंस की संख्या बढ़ाने के बजाय कुछ स्पेशल फोकल लेंथ और सेंसर साइज को ऑप्टिमाइज करने के लिए किया गया है।"

रिपोर्ट के अनुसार, चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कुछ स्पेशल फोकल लेंथ और सेंसर साइज को ऑप्टिमाइज करने पर काम कर रही है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि Xiaomi 17 Ultra के कैमरों का डेवलपमेंट के दौरान 'Nezha' कोडनेम के तहत टेस्ट किया गया था।

जैसा कि ऊपर बताया गया है, Xiaomi 17 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें OVX10500U सेंसर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, S5KHPE सेंसर वाला 200MP का टेलीफोटो कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल हो सकता है। इसके साथ ही, स्मार्टफोन में 50MP का सेल्फी कैमरा भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Google Pixel Update: बैटरी ड्रेन, टच बग्स और कंटेंट एक्सेस इश्यू हुए फिक्स, पिक्सल के इन मॉडलों को मिलेगा अपडेट



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1uqjLXJ
via

No comments:

Post a Comment