Saturday, December 27, 2025

WTC Table: क्या ऑस्ट्रेलिया की हार से भारत को हुआ फायदा? जानें बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद कितनी बदली चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में घरेलू मैदान पर अजेय रहने का रिकॉर्ड अब टूट गया है। जनवरी 2011 के बाद पहली बार इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट मैच में हराया। शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए एशेज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने दूसरे दिन 175 रन का टारगेट को हासिल कर लिया। इस जीत से इंग्लैंड ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की क्लीन स्वीप की उम्मीदें तोड़ीं, बल्कि लंबे समय से चला आ रहा हार का सिलसिला भी खत्म कर दिया। एशेज 2025-26 का पांचवां और आखिरी टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया पर इंग्लैंड की जीत के बाद ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल में थोड़ा बदलाव हुआ है।

कौन से नंबर पर ऑस्ट्रेलिया

चौथे एशेज टेस्ट की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम का पॉइंट्स परसेंटेज (PCT) 100 फीसदी था, लेकिन सात टेस्ट में पहली हार के बाद ये घटकर 85.71 हो गया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की लगातार छह टेस्ट जीत की लय भी टूट गई। हालांकि इस नतीजे का पॉइंट्स टेबल में किसी टीम की पोजीशन पर कोई असर नहीं पड़ा। ऑस्ट्रेलिया अब भी ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ में मजबूत स्थिति में बना हुआ है।

इंग्लैंड कौन से पोजिशन पर

इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम ने इस जीत के साथ अपनी चार मैचों की हार का सिलसिला खत्म कर दिया। ये हार का दौर साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट से चला आ रहा था। मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में यह इंग्लैंड की तीसरी जीत रही, जिससे उसका पॉइंट्स परसेंटेज बढ़कर 35.19 हो गया। अब तक इंग्लैंड ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 3 जीते, 5 हारे और 1 मैच ड्रॉ रहा है। इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम सातवें स्थान पर कायम है।

WTC

भारत कौन से नंबर पर

इस नतीजे से ऑस्ट्रेलिया की बढ़त थोड़ी कम जरूर हुई है, लेकिन वह अब भी टॉप पर बना हुआ है। वहीं दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम है, जिसका पॉइंट्स परसेंटेज 77.78 है। वहीं दक्षिण अफ्रीका पुरुष क्रिकेट टीम 75 PCT के साथ तीसरे स्थान पर है। दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली भारत पुरुष क्रिकेट टीम अब तक चार जीत, चार हार और एक ड्रॉ के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। मौजूदा साइकिल में अभी तक सिर्फ वेस्ट इंडीज़ पुरुष क्रिकेट टीम और बांग्लादेश पुरुष क्रिकेट टीम ही ऐसी टीमें हैं, जिन्हें एक भी जीत नहीं मिल सकी है।

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 15 साल बाद इंग्लैंड ने जीता टेस्ट, चौथे मैच में कंगारुओं को 4 विकेट से दी मात



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/guyQ6Xh
via

No comments:

Post a Comment