Sunday, December 14, 2025

Bondi Beach Shooting: सिडनी में दहशत के बीच शख्स ने दिखाई गजब की हिम्मत...फायरिंग कर रहे शूटर से छिना गन

Bondi Beach Shooting:  ऑस्ट्रेलिया का शहर सिडनी में रविवार को वहां कुछ ऐसा हो गया जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। सिडनी के बॉन्डी बीच पर कुछ हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चला दी जिसमें 10 से ज्यादा लोग मारे गए। हमले के वक्त वहां करीब 1,000 से 2,000 लोग मौजूद थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बीच के पास अचानक अफरा-तफरी मच गई। 50 से ज्यादा गोलियां चलने की खबर है, जिससे लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे या घरों के अंदर छिप गए।

बॉन्डी बीच फायरिंग में इस शख्स ने दिखाई दिलेरी

वहीं हमले के दौरान एक निहत्थे राहगीर ने हिम्मत दिखाते हुए एक बंदूकधारी का सामना किया और उसे काबू में कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल करीब 15 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति पहले खड़ी कारों के पीछे छिपता है और फिर पीछे से हमलावर पर झपट्टा मार देता है

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह शख्स बंदूकधारी की गर्दन पकड़ता है, उसकी राइफल छीन लेता है और उसे जमीन पर गिरा देता है। इसके बाद वह उसी बंदूक से हमलावर पर निशाना साधता नजर आता है। चश्मदीदों के मुताबिक, जब उस राहगीर ने दखल दिया, तब बंदूकधारी एक पेड़ के पीछे छिपा हुआ था। इस घटना पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बोंडी बीच के दृश्य बेहद चौंकाने वाले और परेशान करने वाले हैं।

अपने बयान में उन्होंने कहा, “पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और लोगों की जान बचाने में जुटी हुई हैं। मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। मैंने ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस कमिश्नर और न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर से बात की है। हम NSW पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और जैसे ही पक्की जानकारी मिलेगी, आगे जानकारी दी जाएगी। मैं आसपास के लोगों से अपील करता हूं कि वे NSW पुलिस की सलाह का पालन करें।”

पुलिस ने क्या बताया?

न्यू साउथ वेल्स (NSW) पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हुई है। इनमें एक ऐसा व्यक्ति भी शामिल है, जिसे हमलावरों में से एक माना जा रहा है। दूसरा संदिग्ध बंदूकधारी गंभीर हालत में है।पुलिस ने बताया कि इस घटना में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए पुलिस ने कहा कि वे बोंडी बीच पर चल रही घटना से निपट रहे हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे उस इलाके में न जाएं और तुरंत सुरक्षित जगह पर चले जाएं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/rcSJMIB
via

No comments:

Post a Comment