Thursday, December 25, 2025

CTET 2025: आवेदन से चूके उम्मीदवारों को CBSE ने दिया एक और मौका, 27 दिसंबर से फिर खुलेगा पोर्टल

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) के 21वें एडिशन के लिए आवेदन करने वाले हजारों उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने उन अभ्यर्थियों को एक आखिरी मौका देने का फैसला किया है, जिनका रजिस्ट्रेशन अधूरा रह गया था। जिन उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन शुरू तो किया था, लेकिन उसे अंतिम रूप से जमा नहीं कर पाए थे, वे अब 27 दिसंबर 2025 (सुबह 11:00 बजे) से 30 दिसंबर 2025 (रात 11:59 बजे) तक अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।

क्यों लिया गया यह फैसला?

बता दें कि CTET परीक्षा लगभग एक साल के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 नवंबर से 18 दिसंबर तक चली थी। इस दौरान कुल 25,30,581 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया।

आंकड़ों के मुताबिक, आखिरी के दो दिनों में भारी भीड़ रही, जहां दूसरे अंतिम दिन 3.53 लाख और आखिरी दिन 4.14 लाख आवेदन जमा हुए। आवेदन की समय सीमा खत्म होने के बाद बोर्ड को कई शिकायतें मिलीं कि कुछ उम्मीदवार तकनीकी कारणों या भीड़ की वजह से फॉर्म जमा नहीं कर पाए।

समीक्षा के दौरान पाया गया कि 1,61,127 रजिस्ट्रेशन ऐसे थे, जो शुरू तो हुए लेकिन पूरे नहीं हो सके। उम्मीदवारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह 'वन-टाइम' मौका देने का निर्णय लिया है।

इन बातों का रखें खास ध्यान:

कोई नया रजिस्ट्रेशन नहीं: बोर्ड ने साफ किया है कि इस दौरान नया रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति नहीं होगी। यह सुविधा केवल उन्हीं के लिए है जिन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया था।

गलती सुधारने का अंतिम अवसर: उम्मीदवार अपनी डिटेल चेक कर लें और फाइनल सबमिशन के दौरान जरूरी सुधार कर लें। इसके बाद सुधार का कोई दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।

CBSE 10th-12th Exam Preparation Tips: बोर्ड परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए अपनाएं ये रणनीति, 2 महीने से भी कम समय में तैयार के टिप्स



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8pm2Xto
via

No comments:

Post a Comment