Share Market Outlook: भारतीय शेयर बाजारों ने क्रिसमस वाले त्योहारी हफ्ते की शानदार शुरूआत की है। निफ्टी सोमवार को बढ़कर 26,150 के पार चला गया। विदेशी निवेशकों की वापसी, मजबूत ग्लोबल संकेत और सभी सेक्टर्स में चौतरफा खरीदारी से निवेशकों का सेंटीमेंट हाई रहा। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 638.12 पॉइंट्स या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 85,567.48 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 206 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर 26,172.40 पर बंद हुआ। पिछले दो दिनों में सेंसेक्स 1085 अंक चढ़ चुका है।
ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन इससे भी अच्छा रहा। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.8 प्रतिशत और 1 प्रतिशत तक बढ़कर बंद हुए। निफ्टी में सबसे अधिक तेजी श्रीराम फाइनेंस, ट्रेंट, विप्रो, इंफोसिस, भारती एयरटेल के शेयरों में देखने को मिली। सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए, जिसमें कैपिटल गुड्स, मेटल, आईटी इंडेक्स में 1 से अधिक की तेजी देखने को मिली।
कल 23 दिसंबर को कैसी रहेगी बाजार की चाल?
निफ्टी ने आज 22 दिसंबर को गैप-अप ओपनिंग के बाद तेजी दिखाते हुए 200 पॉइंट से अधिक की बढ़त दर्ज की। इससे क्रिसमस वाले त्योहारी हफ्ते की शानदार शुरुआत हुई। निफ्टी में हायर हाई-हायर लो बनने का सिलसिला जारी रहा। मोमेंटम इंडिकेटर्स में तेजी दिखी। साथ ही इंडेक्स अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर पहुंच गया। इससे बाजार में आने वाले कारोबारी दिनों में 'सांता रैली' जारी रहने और इसके नए रिकॉर्ड हाई तक जानने की संभावना बढ़ गई है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 26,200 के स्तर को आसानी से पार कर लेता है, तो इसके 26,326 के रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ना मुमकिन हो सकता है। वहीं दूसरी ओर 26,000 का लेवल इसके लिए तत्काल सपोर्ट के तौर पर काम कर सकता है, जो इससके बोलिंगर बैंड्स की मिडलाइन के साथ मेल खाता है
निफ्टी
असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स के ऋषिकेश येदवे ने बताया कि निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत तेजी के साथ की और लगातार खरीदारी देखी। अंत में यह 26,172 के पॉजिटिव स्तर पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक बड़ी बुलिश कैंडल बनाई और 26,050 के शॉर्ट-टर्म रेजिस्टेंस को पार कर लिया। निफ्टी के लिए अब अगली बड़ी चुनौती 26,250–26,325 का स्तर होगा। वहीं नीचे की ओर इसे 26,050 पर तत्काल सपोर्ट है। ट्रेडर्स को सलाह दी जाती है कि 26,250–26,325 के पास मुनाफा बुक करें और 26,325 से ऊपर किसी नए ब्रेकआउट का इंतजार करें।
वहीं HDFC Securities के सीनियर टेक्निल एनालिस्ट नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी ने आज कंसोलिडेशन के बाद तेज ब्रेकआउट दिखाया और दिन का अंत 206 पॉइंट की जबरदस्त तेजी के साथ हुआ। डेली चार्ट पर गैप अप ओपनिंग के साथ एक लंबी बुल कैंडल बनी है। टेक्निकल नजरिए से, यह ब्रेकआउट 26,000 के स्तर पर ट्रायंगल पैटर्न और महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस को पार करने का संकेत है। यह एक पॉजिटिव संकेत है और यह मार्केट के ऊपर की ओर ट्रेंड में बड़े बदलाव को दिखाता है। अब शॉर्ट-टर्म में इसके लिए अगला टारगेट 26300-26400 के आसपास देखा जा सकता है। वहीं नीचे की ओर तत्काल सपोर्ट 26,000 पर है।
बैंक निफ्टी
ऋषिकेश येदवे ने बताया कि बैंक निफ्टी भी सोमवार को पॉजिटिव स्तर पर खुला, थोड़ी रेंज-बाउंड कंसोलिडेशन देखी और अंत में 59,304 पर बंद हुआ। तकनीकी रूप से, डेली चार्ट पर एक छोटी ग्रीन कैंडल बनी, और यह पहले बने हैमर कैंडल के हाई और शॉर्ट-टर्म ट्रेंडलाइन को पार कर बंद हुआ। बैंक निफ्टी के लिए अब ऊपर की ओर अगला रेजिस्टेंस 59,550 हो सकता है। अगर 59,550 के ऊपर टिकाऊ ब्रेकआउट होता है, तो बैंक निफ्टी 59,800–60,000 तक बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें- Share Market Rise: शेयर मार्केट में इन 6 कारणों से तूफानी तेजी, सेंसेक्स 650 अंक उछला, हरे निशान में सभी सेक्टर
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kRJH1Nj
via
No comments:
Post a Comment