Wednesday, April 30, 2025

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में बड़ा फेरबदल, अब पूर्व RAW प्रमुख होंगे अध्यक्ष

Pahalgam Terror Attack: सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का पुनर्गठन किया है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब ऐसी अटकलें हैं कि भारत पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के सीमा पार संबंधों के मद्देनजर कार्रवाई कर सकता है। ऐसी जानकारी है कि देश की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के पूर्व प्रमुख आलोक जोशी को एनएसएबी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एनएसएबी एक सलाहकार बॉडी है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय को जानकारी प्रदान करता है।

सूत्रों ने बताया कि एनएसएबी में नियुक्त नए सदस्यों में पश्चिमी वायु कमान के पूर्व कमांडर एयर मार्शल पीएम सिन्हा, सेना की दक्षिणी कमान के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह और रियर एडमिरल (रिटायर्ड) मोंटी खन्ना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व राजनयिक बी वेंकटेश वर्मा और रिटायर आईपीएस राजीव रंजन वर्मा को भी एनएसएबी का सदस्य नियुक्त किया गया है।

पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शीर्ष रक्षा अधिकारियों से कहा कि सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय निर्धारित करने की पूरी अभियानगत छूट है। सरकारी सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता के दौरान यह टिप्पणी की।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पीएम मोदी ने कहा, "आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है।" सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों की क्षमता में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया। एक सूत्र ने PM मोदी के हवाले से कहा, "उन्हें (सशस्त्र बलों को) हमारी जवाबी कार्रवाई के तरीके, लक्ष्य और समय के बारे में फैसला लेने की पूरी अभियानगत छूट है।"

इस बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल अनिल चौहान भी शामिल हुए। यह बैठक पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा उठाए जाने वाले संभावित कदमों पर विचार किए जाने के बीच हुई। पहलगाम के लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं का पृथ्वी के अंतिम छोर तक पीछा करने और उन्हें उनकी कल्पना से परे कड़ी से कड़ी सजा देने का आह्वान किया है। पहलगाम हमला जम्मू-कश्मीर में नागरिकों पर पिछले कई वर्षों में हुआ सबसे घातक हमला है, जिसे लेकर पूरे देश में आक्रोश की लहर है। हमलावरों तथा उनके आकाओं के खिलाफ कठोर जवाबी कार्रवाई की मांग उठ रही है।

प्रधानमंत्री की कठोर टिप्पणियों और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर उनकी सरकार के कड़े रुख के कारण भारत की ओर से करारी जवाबी कार्रवाई की उम्मीदें बढ़ गई हैं। PM मोदी सरकार ने 2016 में उरी में सेना के जवानों पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। उसने पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमला किया था।

ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: PoK में बैठे आतंकवादी फारूक ने पाकिस्तानी हमलावरों को कराई घुसपैठ! पहलगाम हमले में सामने आई अहम भूमिका

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जिनमें पड़ोसी देश के साथ सिंधु जल संधि को स्थगित करना भी शामिल है। सूत्रों ने बताया कि इससे पहले दिन में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख और दो अन्य सुरक्षा संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे। हालांकि, बैठक के एजेंडे पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/N4ZjUx5
via

Gainers & Losers: Nifty 50 की वीकली एक्सपायरी, फ्लैट मार्केट में इन 10 शेयरों से बरसा पैसा

Gainers & Losers: वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में आज सुस्त रुझान रहा और घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स लगभग फ्लैट बंद हुए हैं। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 46.14 प्वाइंट्स यानी 0.06% की मामूली फिसलन के साथ 80242.24 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.01% यानी 1.75 प्वाइंट्स की मामूली गिरावट के साथ 24334.20 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।

इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी

Go Fashion । मौजूदा भाव: ₹813.80 (+11.11%)

गो फैशन ने हर साल 130-140 एक्स्क्लूसिव ब्रांड आउटलेट खोलने का ऐलान किया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 13.60% उछलकर ₹832.00 पर पहुंच गए। कंपनी ने खुलासा किया है कि उसका 80% रेवेन्यू इन्ही एक्स्क्लूसिव ब्रांट आउटलेट स्टोर से आता है।

Blue Jet Healthcare । मौजूदा भाव: ₹711.75 (+3.65%)

मोतीलाल ओसवाल ने ₹865 के टारगेट प्राइस पर ब्लू जेट हेल्थकेयर की खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की तो शेयर आज इंट्रा-डे में 6.20% उछलकर ₹729.25 पर पहुंच गए। ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2027 में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 27%, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24%, और प्रॉफिट 19% की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है।

Vishal Mega Mart । मौजूदा भाव: ₹118.35 (+9.99%)

मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर आज इंट्रा-डे में 10% उछलकर ₹118.35 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। अब नतीजे की बात करें तो मार्च तिमाही में सालाना आधार पर विशाल मेगा मार्ट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 88% बढ़कर ₹115.1 करोड़ और रेवेन्यू 23.2% उछलकर ₹2,547.9 करोड़ पर पहुंच गया।

Ambuja Cements । मौजूदा भाव: ₹540.00 (+1.10%)

मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर अंबुजा सीमेंट्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.23% उछलकर ₹546.00 पर पहुंच गए। मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर अंबुजा सीमेंट्स का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 75% उछलकर ₹929 करोड़, रेवेन्यू 12% चढ़कर ₹9,872 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने मार्च तिमाही में रिकॉर्ड 1.87 करोड़ टन की बिक्री की जो सालाना आधार पर 13% अधिक रहा। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10% उछलकर ₹1,868 करोड़ पर पहुंच गया।

Indus Towers । मौजूदा भाव: ₹408.05 (+1.34%)

डिविडेंड, बोनस इश्यू और शेयर बायबैक को लेकर आज होने वाली बैठक से पहले इंडस टावर्स के शेयर इंट्रा-डे में 1.65% उछलकर ₹409.30 पर पहुंच गए।

इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव

Premier Explosives । मौजूदा भाव: ₹417.00 (-10.83%)

प्रीमियर एक्स्प्लोसिव्स की तेलंगाना फैसिलिटी में एक विस्फोट के चलते तीन की मौत और छह घायल हुए हैं। इस धमाके ने शेयरों को भी हिला दिया और प्रीमियर एक्स्प्लोसिव्स के शेयर इंट्रा-डे में 17.88% टूटकर ₹384.05 पर आ गए। यह हादसा एक प्रोपेलेंट मिक्सिंग बिल्डिंग में हुआ है और इससे बिल्डिंग और मशीनरी को भी नुकसान पहुंचा है

Shoppers Stop । मौजूदा भाव: ₹511.20 (-7.37%)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर शॉपर्स स्टॉप का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 91.4% गिरकर ₹1.99 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 1.7% उछलकर ₹1,064 करोड़ पर पहुंच गया। इसके चलते शेयर भी आज इंट्रा-डे में 8.53% फिसलकर ₹504.75 पर आ गए।

Star Health । मौजूदा भाव: ₹386.20 (-3.00%)

मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 99.7% गिरा तो स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस के शेयर भी आज इंट्रा-डे में ₹7.10 टूटकर ₹369.90 पर आ गए। मार्च 2025 तिमाही में स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर ₹142.3 करोड़ से 99.65% गिरकर ₹0.5 करोड़ पर आ गया। हालांकि प्रीमियम से नेट अर्निंग्स 11.9% उछलकर ₹3,798.3 करोड़ पर पहुंच गया।

IndusInd Bank । मौजूदा भाव: ₹837.00 (-0.04%)

डेरिवेटिव मामले में गड़बड़ियों पर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इंडसइंड बैंक के एमडी और सीईओ सुमंत कठपालिया ने 29 अप्रैल से इंडसइंड बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया। इसके चलते आज शेयर 3.21% टूटकर ₹810.40 पर आ गए।

Bajaj Finance । मौजूदा भाव: ₹8635.70 (-4.99%)

मार्च तिमाही के उम्मीद से कमजोर कारोबारी नतीजे पर बजाज फाइनेंस के शेयज आज इंट्रा-डे में 5.82% टूटकर ₹8560.00 पर आ गए। सिटी ने बजाज फाइनेंस की रेटिंग घटाकर न्यूट्रल कर दी और टारगेट प्राइस भी ₹10200 से घटाकर ₹9830 कर दिया है। वहीं एमके ग्लोबल ने ₹9200 के टारगेट प्राइस पर ऐड रेटिंग और जेफरीज ने ₹10440 के टारगेट पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Bajaj Finance Shares: तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज क्या दे रहे टारगेट?

IndusInd Bank को लेकर ब्रोकरेज ने दी यह चेतावनी

Stock Market News: Q4 में 99.7% गिरा मुनाफा, शॉक में 7% टूटे शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है?



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UtIw23h
via

Tuesday, April 29, 2025

संवर्धन मदरसन के क्लाइंट वॉल्वो कार्स और पोर्शे AG ने गाइडेंस घटाया, क्या बढ़ेंगी कंपनी की मुश्किलें!

संवर्धन मदरसन (Samvardhan Motherson) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल कंपनी के दो क्लाइंट ने गाइडेंस या टाल दिए हैं या फिर घटा दिए हैं। जाहिर है कि इसका असर कंपनी पर पड़ सकता है। वॉल्वो कार्स ने अपना गाइडेंस टाला दिया है। वहीं, पोर्शे AG ने अपना गाइडेंस घटाया है। बता दें कि वॉल्वो और पोर्शे को संवर्धन मदरसन कलपुर्जे सप्लाई करती है।

Market outlook : सेंसेक्स-निफ्टी सपाट हुए बंद, जानिए 30 अप्रैल को कैसी रह सकती है इनकी चाल

वॉल्वो कार्स ने गाइडेंस टाला

वॉल्वो कार्स ने इस बार आगे के लिए कोई गाइडेंस नहीं दिया है। वॉल्वो ने 1.87 अरब डॉलर के कॉस्ट कट की शुरुआत की है। कंपनी ने अगले 2 साल के लिए गाइडेंस वापस लिया है। कॉस्ट कट के चलते वॉल्वो कार्स में छंटनी की आशंका है। कॉस्ट कट के चलते नए निवेश में भारी कमी संभव है। कंपनी ने CEO जिम रोवन (Jim Rowan) को निकाल दिया है और पुराने CEO हकान सैमुएलसन (Hakan Samuelsson) को फिर से नियुक्त किया है। वॉल्वो कार्स के जनवरी-मार्च नतीजों पर नजर डालें तो इस अवधि में कंपनी की आपरेटिंग प्रॉफिट 470 करोड़ रुपए से घटकर 190 रोड़ स्वीडिश क्रॉउन ही है।

पोर्शे AG ने गाइडेंस घटाया

पोर्शे AG ने इस साल के लिए सेल्स और मुनाफे का गाइडेंस घटाया है। कंपनी ने US टैरिफ से असर होने की बात कही है। कंपनी का कहना है कि अप्रैल-मई में टैरिफ का असर पड़ सकता है। कंपनी पर टैरिफ का खासा असर पड़ सकता है। पोर्शे की फैक्ट्र्री US में नहीं होने से टैरिफ का असर ज्यादा होगा।

कैसी रही संवर्धन मदरसन की चाल

संवर्धन मदरसन की आज की चाल पर नजर डालें तो आज यह शेयर 1.09 रुपए यानी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 136.08 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 139.48 रुपए और दिन का लो 134.86 रुपए है। आज स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 23,398,025 शेयर और मार्केट कैप 95,749 करोड़ रुपए रहा है। 1 हफ्ते में ये शेयर 2.09 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें करीब 4 फीसदी की बढ़त हुई है। 1 साल में ये शेयर 4 फीसदी और 3 साल में 48.35 फीसदी भागा है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/wBL8oOd
via

नेटवर्क18 बना भारत का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म, टाइम्स इंटरनेट को पछाड़ा

कॉमस्कोर के ताजा डेटा के मुताबिक, नेटवर्क18 अब भारत का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म बन गया है। नेटवर्क18  ने टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड (TIL) को पीछे छोड़ दिया है। मार्च 2025 में नेटवर्क18 को 183.2 मिलियन लोगों ने पढ़ा, जबकि TIL को 182.3 मिलियन लोगों ने। अगर सोशल मीडिया और वेबसाइट दोनों को मिलाकर देखा जाए, तो नेटवर्क18 की पहुंच 315 मिलियन लोगों तक रही, जो कि TIL से 55% ज्यादा है।

मार्च महीने में नेटवर्क18 के डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म News18.com ने शानदार प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया और वेबसाइट दोनों को मिलाकर News18.com को कुल 251 मिलियन लोगों ने पढ़ा। नेटवर्क18,  टाइम्स ऑफ इंडिया से काफी आगे रहा। टाइम्स ऑफ इंडिया को इसी दौरान 183 मिलियन लोगों ने देखा।

कॉमस्कोर की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूज़18 के भारतीय भाषाओं वाले प्लेटफॉर्म को मार्च में 182 मिलियन लोगों ने पढ़ा, जो इस कैटेगरी में सबसे ज़्यादा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि नेटवर्क18 की सोशल मीडिया पर पकड़ भी काफी मजबूत है — यह अपने सबसे करीब के मुकाबले वाले प्लेटफॉर्म से दोगुनी है। इसकी कुल सोशल मीडिया पहुंच 389 मिलियन में से 54% है।

यह आंकड़ा दिखाता है कि डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में नेटवर्क18 का दबदबा बना हुआ है। इस कामयाबी में मनीकंट्रोल और न्यूज़18 जैसे बड़े प्लेटफॉर्म अहम भूमिका निभा रहे हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/O2Vt4vs
via

Monday, April 28, 2025

Honda Amaze vs Maruti Suzuki Dzire: अमेज और डिजायर के नए मॉडल में कौन बेहतर? माइलेज से लेकर सेफ्टी फिचर्स तक जानें यहां

Honda Amaze vs Maruti Suzuki Dzire :  अक्सर कहा जाता है कि सेडान कारों का दौर अब खत्म हो गया है, लेकिन मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज इस बात को गलत साबित करती हैं। 2024 में डिजायर की 1.67 लाख से ज़्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं, और होंडा ने भी अमेज का नया मॉडल पेश करने में दिलचस्पी दिखाई है। ये दोनों कारें न सिर्फ़ नई हैं बल्कि अभी भी लोगों के बीच काफी फेमस भी हैं। ऐसे में यह सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर इनमें से सबसे बेहतर कौन सी है। आप होंडा अमेज और मारुति सुजुकी डिजायर में से किसी एक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको इनके फिचर्स से लेकर माइलेज तक के बारे में पता होना चाहिए।

स्टाइलिंग और बूट स्पेस की तुलना

डिजायर और अमेज का आकार लगभग एक जैसा है, दोनों के बीच सिर्फ कुछ मिलीमीटर का फर्क है। हालांकि, डिजायर 25 मिमी लंबी है, जिससे साफ़ पता चलता है कि मारुति सुजुकी ने इस कॉम्पैक्ट साइज में भी कार के अनुपात को बहुत अच्छी तरह से संतुलित किया है। अमेज का डिजाइन बड़ी सीधी ग्रिल और चौड़ी, बॉक्सी हेडलाइट्स के साथ दमदार दिखता है। दूसरी ओर, डिजायर का लुक ज्यादा प्रीमियम लगता है, जिसमें जर्मन सेडान से प्रेरित पतली लाइट्स और ग्लॉस ब्लैक डिटेलिंग दी गई है। हालांकि, पुरानी डिजायर के फ्लीट वाहनों की छवि से बाहर निकलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

अमेज का साइड प्रोफ़ाइल थोड़ा सीधा और साधारण लगता है, जो छोटे शहरों के हिसाब से थोड़ा अलग बैठता है। इसके मुकाबले, डिजायर का वाइड और मॉडर्न लुक बड़ी सेडान की फील देता है और कार की पूरी थीम से बेहतर मेल खाता है। ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में अमेज 172 मिमी के साथ डिजायर से 9 मिमी ज्यादा ऊंची है, जो सड़क की खराब स्थितियों में मददगार साबित होती है।

बूट स्पेस की बात करें तो होंडा अमेज यहां बाज़ी मारती है। लगभग एक जैसे साइज के बावजूद अमेज का बूट स्पेस 416 लीटर है, जबकि डिजायर का सिर्फ 382 लीटर। अमेज का बूट गहरा और चौड़ा है, जिसमें बड़े-बड़े फैमिली बैग आसानी से रखे जा सकते हैं।

इंटीरियर, स्पेस और प्रैक्टिकलिटी की तुलना

अमेज और डिजायर, दोनों का इंटीरियर एक प्रीमियम सेडान जैसा अनुभव देने की कोशिश करता है। हालांकि, दोनों कारों में प्लास्टिक क्वालिटी और फिट-फिनिश थोड़ी और बेहतर हो सकती थी, खासकर जब इन टॉप वेरिएंट्स की कीमत कुछ अच्छे सब-4 मीटर एसयूवी के मिड-स्पेक वेरिएंट्स जितनी है। डिजाइन के मामले में, डिजायर का इंटीरियर पहली नजर में ज्यादा प्रभावशाली लगता है। इसका डिजाइन नई स्विफ्ट से लिया गया है और इसमें सिल्वर और फेक वुड फिनिश के साथ थोड़ा ज्यादा स्टाइल नजर आता है। इसके मुकाबले, अमेज में बेज और ग्रे थीम दी गई है, जो थोड़ी साधारण लगती है। दोनों कारों में आर्मरेस्ट और स्टीयरिंग व्हील पर हल्की सॉफ्ट पैडिंग दी गई है, लेकिन अमेज के स्विचगियर (बटन वगैरह) का क्वालिटी फील थोड़ा बेहतर है।

क्लाइमेट कंट्रोल और स्टीयरिंग व्हील के बटन दोनों कारों में टच और टॉगल के साथ आते हैं, लेकिन अमेज के बटन दबाने में ज्यादा सॉलिड फील देते हैं। वहीं, प्लास्टिक क्वालिटी में होंडा थोड़ी बेहतर है जबकि मारुति डिजायर में पैनल गैप ज्यादा संतुलित हैं।

सीटिंग की बात करें तो अगर आपकी हाइट औसत है, तो दोनों कारों में आराम से बैठने की पोजिशन मिल जाएगी। लेकिन अमेज की फ्रंट सीट्स में डिजायर के मुकाबले जांघों को कम सपोर्ट मिलता है। अमेज की सीटें थोड़ी भारी हैं और कमर को ज्यादा सपोर्ट देती हैं, जो हर किसी को पसंद नहीं आ सकता। दूसरी तरफ, डिजायर की फ्लैट सीट्स कुछ लोगों को ज्यादा आरामदायक लग सकती हैं। दोनों कारों में फैब्रिक सीट्स दी गई हैं, जो भारतीय मौसम के हिसाब से सही हैं लेकिन ये जल्दी गंदी हो सकती हैं। इसी तरह, दोनों में हेडलाइनिंग (छत का कपड़ा) थोड़ा और मजबूत हो सकता था।

कैसी है रियर सीट

डिजायर का पिछला हिस्सा पहले जैसी ही जगह देता है, लेकिन नई और बेहतर डिज़ाइन की गई सीटों के कारण अब यह थोड़ा ज्यादा स्पेशियस महसूस होता है। हालांकि, अगर आप अक्सर अपने परिवार के साथ सफर करते हैं, तो होंडा अमेज आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगी।

दोनों कारों में पीछे की तरफ सपाट बेंच सीट मिलती है, लेकिन अमेज की सीट ज्यादा चौड़ी है, जिससे तीन लोग आराम से बैठ सकते हैं। पैरों के सपोर्ट के मामले में दोनों कारें लगभग बराबर हैं, लेकिन अमेज की सीट का बैक एंगल थोड़ा ज्यादा आरामदायक है। अमेज को डिजायर के मुकाबले 20 मिमी ज्यादा व्हीलबेस का फायदा है, जो पीछे बैठने वालों के लिए घुटनों की जगह को थोड़ा बढ़ा देता है। साथ ही, अमेज में आगे की सीटें थोड़ी ऊंची सेट की गई हैं, जिससे लेगरूम भी बेहतर हो जाता है।

डिजायर की तुलना में अमेज में हेडरूम भी ज्यादा है। हालांकि मारुति ने हेडलाइनर को थोड़ा बाहर निकाला है, फिर भी लंबे यात्रियों के लिए अमेज ज्यादा आरामदायक रहेगी। दोनों कारों में केवल एक ही सीटबैक पॉकेट दी गई है। रियर एसी वेंट दोनों में मौजूद हैं। दोनों कारों में रियर आर्मरेस्ट भी मिलता है, लेकिन डिजायर में इसे ज्यादा आरामदायक और उपयोगी तरीके से लगाया गया है।

फीचर्स और सेफ्टी की तुलना

भले ही डिजायर का केबिन थोड़ा कॉम्पैक्ट हो, लेकिन इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जैसे सनरूफ और बड़ी, आधुनिक टचस्क्रीन। दोनों कारों में ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, फॉगलैंप, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। हालांकि, अमेज में एक अतिरिक्त सुविधा मिलती है — प्रॉक्सिमिटी-सेंसिंग लॉक सिस्टम, जो डिजायर में नहीं है।

सेफ्टी के मामले में, मारुति सुजुकी डिजायर में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। खास बात यह है कि डिजायर मारुति की पहली कार है जिसे ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। नई अमेज का अभी तक क्रैश टेस्ट नहीं हुआ है, लेकिन इसमें ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि यह सिस्टम थोड़ा बेसिक है, फिर भी यह अतिरिक्त सुरक्षा देता है।

अमेज का कैमरा और साइड-व्यू मॉनिटर डिजायर जितना क्लियर नहीं है, लेकिन अमेज में रियर सीट पर तीसरा हेडरेस्ट दिया गया है, जो अतिरिक्त सुरक्षा और आराम के लिहाज़ से अच्छा है। दोनों ही कारों में स्टैंडर्ड रूप में छह एयरबैग मिलते हैं, जो सेफ्टी को और भी मजबूत बनाते हैं।

कितनी है दोनों कारों की कीमत

मारुति सुजुकी डिजायर का टॉप ZXi प्लस वेरिएंट 11.27 लाख रुपये (ऑन-रोड) की कीमत पर आता है, जो कि होंडा अमेज VX वेरिएंट से लगभग 46,000 रुपये सस्ता है। अगर बात करें प्रैक्टिकलिटी की, तो अमेज ज़्यादा बढ़िया है। इसमें एक ज़्यादा रिफाइंड और बेहतर परफॉर्मेंस वाली इंजन मिलती है। लेकिन डिजायर माइलेज, आधुनिक फीचर्स और बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के मामले में अमेज से आगे निकलती नज़र आती है। और अगर आप सोचते हैं कि सेडान कारों का समय अब खत्म हो गया है, तो ये दोनों गाड़ियाँ साबित करती हैं कि भारतीय सड़कों पर सेडान अब भी उतनी ही प्रासंगिक और ज़रूरी हैं जितनी पहले थीं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/FnCMBOE
via

Stock Markets: केवल एक दिन में ₹4.5 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की दौलत, सेंसेक्स 1000 अंकों के उछाल के साथ बंद

28 अप्रैल को शेयर बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही बाजार में पिछले 2 कारोबारी सत्रों से छाई गिरावट खत्म हो गई। बीएसई सेंसेक्स 1005.84 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 80,218.37 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 289.15 अंकों के उछाल के साथ 24,328.50 पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के शेयरों में तेज उछाल और विदेशी फंड्स की ओर से खरीद के चलते बाजार गिरावट से उबरने में सफल रहे। एनालिस्ट्स के मुताबिक, पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुआ तनाव भी बाजार के पॉजिटिव सेंटिमेंट पर कोई असर नहीं डाल पाया।

केवल एक ​ही दिन में निवेशकों की दौलत 4.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,51,860.19 करोड़ रुपये बढ़कर 426.10 लाख करोड़ रुपये हो गया। 25 अप्रैल को यह 421.59 लाख करोड़ रुपये था।

28 अप्रैल को बीएसई पर 4,179 शेयरों में ट्रेड हुआ। इनमें से 1,958 शेयरों में तेजी आई, वहीं 2,038 शेयरों ने गिरावट झेली। 183 शेयरों की कीमत फ्लैट नोट पर बंद हुई। 75 शेयरों ने 52 वीक का नया हाई देखा, वहीं 50 शेयरों ने 52 वीक का नया लो दर्ज किया। इसके अलावा 5 शेयर अपर सर्किट में और 6 शेयर लोअर सर्किट में रहे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 5.27 प्रतिशत उछला

कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,109.35 अंक बढ़कर 80,321.88 पर पहुंच गया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 5.27 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक फायदे में रहा। यह 1368.50 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी ने मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफे में 2.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।

UltraTech Cement Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 10% बढ़ा, ₹77.50 के रिकॉर्ड डिविडेंड का ऐलान

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 2,952.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी। विदेशी निवेशकों ने पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में 17,425 करोड़ रुपये का निवेश किया।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सूचकांक और जापान का निक्की 225 बढ़त के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट में रहे। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे। तेल कीमतों की बात करें तो ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत गिरकर 66.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kD01IEA
via

Sunday, April 27, 2025

DC vs RCB Live Score IPL 2025: दिल्ली और आरसीबी में होगी नंबर 1 बनने की जंग, कोहली और राहुल के बीच होगा तगड़ा मुकाबला

DC vs RCB Live Score IPL 2025: IPL 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भी दोनों ही टीमें जीत के साथ उतरेंगी। पर आरसीबी, दिल्ली से इस सीजन में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। इससे पहले खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने आरसीबी को उसके घर में मात दी थी। आरसीबी, दिल्ली से पुराना हिसाब बराबर करने उतरेगी।

इस सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अबतक काफी अच्छा रहा है। दिल्ली ने जहां 8 में से 6 मुकाबलों में जीत और 2 में हार मिली है तो वहीं आरसीबी ने 9 में से 6 में जीत और 3 में हार मिली है। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है तो वहीं आरसीबी 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

बेंगलुरु और दिल्ली के बीच 32 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 19 बार RCB विनर रही है, जबकि 12 मैच में DC की जीत हुई है। दोनों टीमों के बीच एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया था।

DC की पूरी टीम

अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव।

RCB की पूरी टीम

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9UTjFfI
via

'युद्ध की कोई जरूरत नहीं है': बयान पर विवाद के बाद सिद्धारमैया ने दी सफाई, BJP ने बताया पाकिस्तान की कठपुतली

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री के बयान को पाकिस्तानी मीडिया में तूल दिए जाने और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आलोचना के बीच सिद्धारमैया ने रविवार (27 अप्रैल) को सफाई दी। सीएम ने स्पष्ट किया कि उन्होंने युद्ध के लिए पूरी तरह से मना नहीं किया है, बल्कि उनका मतलब यह था कि युद्ध तभी होना चाहिए जब यह जरूरी हो, क्योंकि यह समाधान नहीं है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पहलगाम आतंकवादी हमले के संबंध में कहा था कि "युद्ध की कोई आवश्यकता नहीं" है।

कांग्रेस के सीनियर नेता ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों को सुरक्षा मुहैया कराना केंद्र सरकार का दायित्व था। उन्होंने अपना यह रूख दोहराया कि इस संबंध में खामियां रहीं और इस घटना को रोकने में खुफिया एजेंसियां ​​विफल रहीं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें दो लोग कर्नाटक से थे।

सिद्धारमैया ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "युद्ध की कोई जरूरत नहीं है, इसका मतलब है कि अगर अनिवार्य हो तो युद्ध होना चाहिए। केवल तभी युद्ध होना चाहिए जब जरूरी हो, युद्ध से कोई समाधान नहीं निकल सकता। मैंने युद्ध की मांग की मनाही नहीं की है।"

जब मुख्यमंत्री से कहा गया कि पाकिस्तान का मीडिया उनके बयान को तूल दे रहा है तो उन्होंने कहा, "मैंने पाकिस्तान के साथ युद्ध के लिए मना नहीं किया। मैंने जो कहा, वह यह कि युद्ध कोई समाधान नहीं है। कश्मीर में बहुत से पर्यटक जाते हैं, इसलिए वहां सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए थी। सुरक्षा मुहैया कराना किसकी जिम्मेदारी है? यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। मैंने कहा कि यह विफलता है।"

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "(पहलगाम में) 26 लोग मारे गए हैं, (पुलवामा में) 40 सैनिक मारे गए थे। इसलिए यह भारत सरकार के खुफिया तंत्र की विफलता है। मैंने कहा है कि भारत सरकार ने उचित सुरक्षा मुहैया नहीं कराई। अगर युद्ध अपरिहार्य है तो होना चाहिए, ऐसा नहीं है कि ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। लेकिन तत्काल युद्ध की कोई जरूरत नहीं है, यही मैंने कहा है।"

कांग्रेस नेता ने क्या कहा था?

सिद्धारमैया ने शनिवार को कहा था कि पाकिस्तान के साथ 'युद्ध की कोई जरूरत नहीं है', बल्कि केंद्र सरकार को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करनी चाहिए। उन्होंने कहा था, "युद्ध की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि कड़े कदम उठाये जाने चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किये जाने की जरूरत है। हम युद्ध के पक्ष में नहीं हैं। शांति होनी चाहिए, लोगों को सुरक्षा मिलनी चाहिए और केंद्र सरकार को सुरक्षा उपाय करने चाहिए...।"

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है वह उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहते। लेकिन भारत की रक्षा की जानी चाहिए और कांग्रेस पार्टी ने इस पर अपना स्पष्ट रुख अपनाया है। उन्होंने कहा, "इस देश की शांति, एकता और अखंडता महत्वपूर्ण है। हर किसी का जीवन भी महत्वपूर्ण है। हम सभी भारतीय हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इस मामले पर अपना स्पष्ट रुख अपनाया है, हम सभी इसके लिए प्रतिबद्ध हैं और मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में हम इसके साथ खड़े हैं।"

बीजेपी भड़की

विपक्षी दल बीजेपी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की आलोचना की है। विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने सिद्धारमैया पर एक दुश्मन देश की 'कठपुतली' की तरह काम करने का आरोप लगाया। वह भी ऐसे समय में जब देश बहुत संवेदनशील स्थिति का सामना कर रहा है और सीमा पर युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। मुख्यमंत्री के बयान की निंदा करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने उनसे देश की जनता से माफी मांगने और अपना आचरण सुधारने का आग्रह किया।

ये भी पढे़ं- Pahalgam Attack: '130 परमाणु हथियार भारत के लिए रखे हैं': हमले के डर से पाकिस्तानी रेल मंत्री ने दी गीदड़भभकी

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने कहा कि लोग जानते हैं कि सिद्धारमैया अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं। लेकिन जब मामला देश का हो तो उनका यह कहना कि युद्ध की कोई जरूरत नहीं है, सही नहीं है। कर्नाटक के बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी इस टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ आगे की कार्रवाई करना सेना और भारत सरकार का काम है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QOXfdiL
via

Penny Stocks: ₹10 से सस्ता स्टॉक, तिमाही नतीजे शानदार; कर्ज मुक्त है कंपनी

Penny Stocks: स्मॉल-कैप कंपनी वक्रांगी लिमिटेड (Vakrangee Limited) सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों के रडार पर रहेगी। कंपनी ने शनिवार (26 अप्रैल) को मार्च तिमाही (Q4FY25) के मजबूत नतीजे जारी किए। नतीजों से पहले शुक्रवार को कंपनी का शेयर भाव 1.88% गिरकर ₹9.90 प्रति शेयर पर बंद हुआ था।

मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन

मार्च 2025 तिमाही में वक्रांगी लिमिटेड का शुद्ध लाभ (Net Profit) 15.98% बढ़कर ₹2.54 करोड़ पहुंच गया। यह मार्च 2024 तिमाही में ₹2.19 करोड़ था। कंपनी की बिक्री (Revenue) भी 17.24% बढ़कर ₹63.18 करोड़ रही, जो एक साल पहले ₹53.89 करोड़ थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान वक्रांगी का शुद्ध लाभ 53.10% उछलकर ₹6.66 करोड़ रहा। वहीं, बिक्री 19.96% बढ़कर ₹255.01 करोड़ पहुंच गई।

सालाना ट्रांजैक्शंस 12.6 करोड़ के पार

वक्रांगी लिमिटेड का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 18.5% सालाना वृद्धि दर्ज करते हुए बढ़ा। वहीं प्री-टैक्स प्रॉफिट (Profit Before Tax) में 68.9% की जोरदार ग्रोथ देखने को मिली। हालांकि, इंटर-कंपनी ट्रांजैक्शंस के चलते करीब ₹5.7 करोड़ का रेवेन्यू कंसोलिडेशन के दौरान एडजस्ट किया गया।

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 में उसका सालाना ग्रॉस ट्रांजैक्शन वैल्यू (GTV) ₹54,258.5 करोड़ से अधिक रहा। वहीं, सालाना ट्रांजैक्शंस की संख्या 12.6 करोड़ के पार पहुंच गई।

कर्ज-मुक्त और वित्तीय स्थिति मजबूत

वक्रांगी लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, 'हमारी कंपनी और हमारी सहायक कंपनियां कर्ज-मुक्त हैं और मजबूत बैलेंस शीट बनाए हुए हैं। यह मजबूत वित्तीय आधार हमें आत्मविश्वास के साथ अपने विस्तार की योजनाओं को आगे बढ़ाने और लगातार लॉन्ग टर्म ग्रोथ बनाए रखने के काबिल बनाता है।'

वक्रांगी लिमिटेड का बिजनेस क्या है?

साल 1990 में स्थापित वक्रांगी लिमिटेड एक टेक्नोलॉजी-आधारित कंपनी है। यह देश के ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी क्षेत्रों में अंतिम छोर तक बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, बीमा (BFSI) और अन्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए रिटेल नेटवर्क तैयार करने पर केंद्रित है। कंपनी का लक्ष्य अब तक कम सेवा प्राप्त और सेवा-वंचित आबादी को डिजिटल और वित्तीय समावेशन के दायरे में लाना है।

वक्रांगी लिमिटेड के शेयरों का हाल

वक्रांगी लिमिटेड का स्टॉक शुक्रवार (25 अप्रैल) को 1.88% गिरकर ₹9.90 पर बंद हुआ था। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 62.56% और 1 साल में 63.93% गिर चुका है। इस साल यानी 2025 में अब तक वक्रांगी के शेयरों में 71.05% गिरावट आई है। इसका 52वीक का हाई ₹38.20 और लो-लेवल ₹9.35 है। कंपनी का मार्केट कैप ₹1.07 करोड़ है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/EYc3OwP
via

Shoaib Ibrahim: 'सिर्फ मुझे ही क्यों...' पहलगाम आतंकी हमले के बाद ट्रोल हो रहे एक्टर शोएब इब्राहिम का छलका दर्द

Shoaib Ibrahim: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्सा हैं। हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है। टेलीविजन एक्टर शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ और बेटे रुहान के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। हमले से एक दिन पहले एक्टर पहलगाम में थे। हमले के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और बताया कि वे सुरक्षित हैं और घर वापस आ चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने नए व्लॉग के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद से वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। सोशल मीडिया पर उनके इस पोस्ट को कई लोगों ने "असंवेदनशील" बताया।

शोएब ने तोड़ी चुप्पी

हाल ही में किए गए व्लॉग में, शोएब ने इस विवाद पर खुलकर बात की और इस बात पर दुख जताया कि उन्हें निशाना क्यों बनाया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब फिल्म प्रमोशन, म्यूजिक लॉन्च और अन्य सामाजिक गतिविधियां बिना किसी आलोचना के हो रही हैं, तो केवल उन्हें और दीपिका को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने पूछा, "सिर्फ मुझे ही क्यों? दूसरों को क्यों नहीं?"

शोएब ने क्या कहा

शोएब ने कहा, "हम 22 अप्रैल को श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे थे। फ्लाइट के दौरान हमें पहलगाम में हुए हमले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब हम पहुंचे और अपने फोन ऑन किए, तो हमें अपनी सुरक्षा को लेकर ढेरों संदेश मिले। शुरुआत में, खबरों में सिर्फ कुछ चोटों का ही जिक्र था। हमने सोचा कि हमें अपने शुभचिंतकों को यह बताना चाहिए कि हम सुरक्षित हैं और उसी समय मैंने व्लॉग का जिक्र किया। लेकिन इसका उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना था, न कि इसे बढ़ावा देना।"

शोएब आगे कहा, "जब हमें और जानकारी मिली, तो हमले की गंभीरता का पता चला और हम काफी परेशान हो गए। लेकिन मेरी पहले की पोस्ट का मकसद हमले को हल्का दिखाना नहीं था। इसके बावजूद, लोगों ने मुझे, मेरी पत्नी और यहां तक कि मेरे परिवार को भी गालियां देनी शुरू कर दीं। मेरे डीएम में जो भाषा इस्तेमाल की गई, वो बहुत ही दिल दहला देने वाली थी।"

'जिंदगी कहीं भी नहीं रुकी'

शोएब ने कहा कि, "जिंदगी कहीं भी नहीं रुकी है। "व्लॉगर्स रोज वीडियो अपलोड कर रहे हैं, एक्टर फिल्में और गाने प्रमोट कर रहे हैं और आम लोग भी अपनी जिंदगी जी रहे हैं - खाना खा रहे हैं, काम कर रहे हैं और छोटे-छोटे पलों का जश्न मना रहे हैं। तो फिर सिर्फ मेरे परिवार को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है? क्या हम आपके लिए खास हैं?" एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इस विवाद पर अब तक चुप्पी साधे हुए हैं।

AR Rahman News: एआर रहमान पर गाना चोरी करने का आरोप, दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 करोड़ रुपये जमा करने का दिया आदेश



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qF7E1sm
via

Saturday, April 26, 2025

इस चीज से परेशान होकर अनुष्का-विराट ने किया लंदन में रहने का फैसला? सामने आई बड़ी वजह

Virat Kohli and Anushka Sharma: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक माने जाते हैं। दोनों जब एक साथ होते है तो हर किसी का ध्यान बस उन पर ही होता है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली 2024 से लंदन में रह रहे हैं। अब उनकी लंदन जाने की असली वजह सामने आ गई है। हाल ही में माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने ने बताया कि दोनों भारत छोड़कर लंदन में जाकर बसने का फैसला क्यों किया।

माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने, जो एक हेल्थ और वेलनेस यूट्यूब चैनल चलाते हैं ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को बुलाया। माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि अनुष्का और विराट ने लंदन जाने का फैसला क्यों लिया।

डॉ. नेने ने क्या बताया

बातचीत के दौरान, डॉ. नेने ने अनुष्का के साथ हुई एक बातचीत को याद करते हुए कहा, "एक दिन अनुष्का से बात करते हुए, उन्होंने बताया कि वे लंदन जाने का सोच रहे थे क्योंकि यहां अपनी सक्सेस का सहीतरह से एन्जॉय नहीं कर पा रहे थे। हम उनकी इस परेशानी को समझते हैं, क्योंकि वे जो भी करते हैं, वह हमेशा लोगों का ध्यान खींचता है, जिससे हम कभी-कभी अलग-थलग महसूस करते हैं।"

चकाचौंध से बच्चों को दूर रखना चाहते हैं

डॉ. नेने ने प्रसिद्धि ने बताया कि अनुष्का और विराट भी लंदन इसलिए गए क्योंकि वे अपने बच्चों को सारी चकाचौंध से दूर रखना चाहते थे। उन्होंने कहा, "मैं हर किसी से घुल-मिल जाता हूं, मैं बहुत बिंदास हूं। लेकिन कभी-कभी यह चुनौतीपूर्ण हो जाता है। हर जगह एक सेल्फी मोमेंट होता है। यह इतना बुरा नहीं है, लेकिन कुछ समय बाद यह दखलंदाजी बन जाता है, खासकर जब आप डिनर या लंच कर रहे होते हैं और आपको विनम्र रहना पड़ता है। मेरी पत्नी के लिए ये एक समस्या बन जाता है। लेकिन (अनुष्का और विराट) बहुत प्यारे लोग हैं और वे अपने बच्चों को सामान्य तरीके से पालना चाहते हैं।"

Misha Agarwal: मशहूर कॉन्टेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन, दो दिन बाद था जन्मदिन



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mX7vKtI
via

क्या Zomato डूब रही है? CEO दीपिंदर गोयल ने वायरल दावे का दिया जवाब

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के CEO दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया पर कंपनी के खिलाफ वायरल हो रहे आरोपों को 'पूरी तरह बकवास' करार दिया है। गोयल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए स्पष्ट किया कि कंपनी न तो बाजार में अपनी हिस्सेदारी गंवा रही है और न ही अपने कर्मचारियों को सिर्फ जोमैटो से ऑर्डर करने के लिए बाध्य कर रही है।

गोयल ने कहा, 'यह स्पष्टीकरण देना भी शर्मनाक है, लेकिन चूंकि कई लोगों ने मुझसे चिंता जताई, इसलिए जरूरी लगा।'

जोमैटो पर क्या आरोप लगे हैं?

यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब 25 अप्रैल को एक रेडिट (Reddit) पोस्ट सामने आया। इसमें एक यूजर ने दावा किया कि जोमैटो की आंतरिक स्थिति खराब हो गई है और यह अब पटरी से उतर (off the rails) गई है। उसने लिखा कि कंपनी के नेतृत्व ने स्वीकार किया है कि जोमैटो अपनी बाजार हिस्सेदारी स्विगी (Swiggy) और जेप्टो कैफे (Zepto Cafe) जैसे प्रतिस्पर्धियों को खो रही है।

पोस्ट में यह भी आरोप लगाया गया कि कर्मचारियों को हर महीने कम से कम सात बार जोमैटो से ऑर्डर करना अनिवार्य किया गया है। उनके लिए प्रतिस्पर्धी ऐप्स के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है।

रेडिट पोस्ट में जोमैटो के वर्क कल्चर को 'जहरीला' बताया गया। इसमें दावा किया गया है कि ऑफिस पॉलिटिक्स, माइक्रोमैनेजमेंट और सार्वजनिक रूप से कर्मचारियों को नीचा दिखाना अब सामान्य हो गया है। नेतृत्व में बार-बार बदलाव के कारण कर्मचारियों में असुरक्षा और घबराहट का माहौल बना हुआ है।

डिलीवरी मॉडल पर सवाल

रेडिट पोस्ट में यह भी आरोप लगाया गया कि जोमैटो अपने डिलीवरी पार्टनर्स को अन्य कंपनियों की तुलना में कम पैसे दे रही है। इसके चलते बड़ी संख्या में डिलीवरी पार्टनर स्विगी और अन्य प्लेटफॉर्म्स की ओर पलायन कर रहे हैं।

यूजर के मुताबिक, जोमैटो से ऑर्डर पर धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं। जैसे कि डिलीवरी एजेंट ऑर्डर पिक करके गायब हो जाते हैं। इसके कारण रेस्तरां बंद न होने के बावजूद ऑर्डर उपलब्ध नहीं रहते। इससे ग्राहक, डिलीवरी एजेंट और रेस्तरां पार्टनर सभी नाराज हो रहे हैं।

दीपिंदर गोयल ने क्या जवाब दिया?

दीपिंदर गोयल ने अपने पोस्ट में दो टूक कहा कि जोमैटो अपने कर्मचारियों की 'फ्रीडम ऑफ चॉइस' का समर्थन करती है। उन्होंने बाजार हिस्सेदारी गंवाने और कर्मचारियों से जबरन ऑर्डर करने जैसे आरोपों को भी खारिज किया। गोयल ने लिखा, "ना तो हम बाजार हिस्सेदारी खो रहे हैं, और ना ही कभी कर्मचारियों पर दबाव डालेंगे।"

फिलहाल जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वायरल पोस्ट के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी या नहीं।

यह भी पढ़ें : Ather Energy के सीईओ तरुण मेहता ने कहा-अर्थ मैगनेट की सप्लाई पर चीन की रोक का असर नहीं पड़ेगा



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/WHJbpaG
via

Friday, April 25, 2025

Mahira Khan: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किया पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने वाला पोस्ट, फिर कर दिया डिलीट, जानें पूरा मामला

Mahira Khan: पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल है। कई भारतीय सेलेब्रिटीज ने इस हमले की निंदा की, वहीं पाकिस्तानी कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और हमले की कड़ी आलोचना की। पाकिस्तान के फवाद खान , हानिया आमिर भी शामिल हैं। बाद में एक्ट्रेस ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया, जिसके बाद से ही वह चर्चा में आ गई।

माहिरा ने डिलीट किया पोस्ट

माहिरा खान ने 24 अप्रैल की रात करीब 9 बजे कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की आलोचना करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने इस हमले को "कायराना हरकत" कहा था। इस पोस्ट में लिखा था, "दुनिया में कहीं भी, किसी भी तरह की केवल कायरता का कार्य है। पहलगाम हमले से प्रभावित सभी लोगों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं।" न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने 25 अप्रैल की सुबह वह पोस्ट हटा दी। बता दें माहिरा शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में काम कर चुकी हैं।

फवाद खान ने किया पोस्ट

इससे पहले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने भी पहलगाम में हुए इस आंतकी हमले की निंदा की और लिखा, "पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ है और हम इस मुश्किल समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और सुकून की प्रार्थना करते हैं।"

वहीं इस घटना पर रिएक्शन देते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "किसी भी जगह की त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है। हाल की घटनाओं से प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। दर्द, दुख और उम्मीद में - हम एक हैं। जब निर्दोष लोगों की जान जाती है, तो दुख सिर्फ उनका नहीं होता - यह हम सभी का होता है। चाहे हम कहीं से भी हों, दुख की भाषा एक ही होती है। हमें हमेशा इंसानियत को ही चुनना चाहिए।"

शाहरुख खान ने बताया, वह क्यों नहीं गए कश्मीर? कहा- मैं कश्मीर कभी नहीं गया क्योंकि मेरे ने पिताजी ने कहा था..



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Qh4Vib5
via

Thursday, April 24, 2025

डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश, इस बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग

Dealing Room Check: - एचयूएल के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। लेकिन मार्जिन को लेकर कमजोर गाइडेंस और कीमतों में सिंगल डिजिट ग्रोथ की आशंका से बाजार निराश हुआ। इससे शेयर ऊपरी स्तरों से 6% से ज्यादा फिसला। वहीं नेस्ले में भी रिजल्ट के बाद दबाव देखने को मिला। फार्मा शेयरों में आज अच्छी खरीदारी से फार्मा इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट चढ़ा। डिवीज लैब 6% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। इसके साथ ही अरबिंदो फार्मा, ल्यूपिन, सिप्ला और ग्लेनमार्क फार्मा में भी रौनक नजर आई। लेकिन रेवेन्यू में सिंगल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस से सिंजीन 11 परसेंट लुढ़का। डालमिया भारत के अच्छे नतीजों ने सीमेंट सेक्टर में जोश भरा। डालमिया भारत का शेयर करीब 5 परसेंट भागा। ऊधर ग्रासिम और अल्ट्राटेक सीमेंट भी 2-2 परसेंट चढ़कर निफ्टी के टॉप-5 में शामिल हुए। इधर डीलर्स ने आज नेस्ले इंडिया (Nestle India) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

Nestle India

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने एफएमसीजी सेक्टर के शेयर में बिकवाली करवाई है। डीलर्स ने नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि आज FMCG शेयर में बिकवाली देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर STBT रणनीति यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में 2400-2420 के लेवल्स देखने को मिल सकते हैं।

बाजार में आज JM Financial ने इन 3 एफएंडओ कॉल्स पर लगाया दांव, Glenmark Pharma पर सुझाया सस्ता ऑप्शन

Axis Bank

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज बैंकिंग सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स ने कहा कि आज इस शेयर में रिजल्ट से पहले HNIs की खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 1230-1235 रुपये के लेवल दिखने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0JP3gs6
via

Wednesday, April 23, 2025

Stocks Markets: शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन उछाल, सेंसेक्स 521 अंक चढ़ा, निवेशकों की झोली में ₹3 लाख करोड़

Share Market Today: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद, भारतीय शेयर बाजार आज 23 अप्रैल को लगातार सातवें दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ने 521 अंकों की उड़ान भरी। वहीं निफ्टी उछलकर 24,300 के पार पहुंच गया। सबसे अधिक तेजी आईटी, फार्मा और ऑटो शेयरों में देखने को मिली। इसके चलते निवेशकों को आज करीब 3 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार कम होने के संकेतों से निवेशकों का मनोबल हाई दिखा। ट्रंप ने चीन पर टैरिफ घटाने के संकेत दिए हैं। साथ ही उन्होंने फेडरल रिजर्व के चीफ को नहीं हटाने की बात कहीं। इससे अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में भी तेजी दिखाई दी।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 520.90 अंक या 0.65 फीसदी बढ़कर 80,116.49 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 115 अंक या 0.48 फीसदी उछलकर 24,282.35 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹2.90 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 23 अप्रैल को बढ़कर 430.27 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 22 अप्रैल को 427.37 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.90 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.90 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में 7.72 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), टाटा मोटर्स (Tata Motors), इंफोसिस (Infosys) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर 3.56 फीसदी से लेकर 4.63 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के बाकी 6 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank) का शेयर 2.07 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एचडीफएसी बैंक (HDFC Bank), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और आईटीसी (ITC) के शेयरों में 0.68 फीसदी से लेकर 1.98% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex204f

2,089 शेयर तेजी के साथ बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,106 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,089 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,866 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 151 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 81 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 25 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex204

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमला: शेयर बाजार में भी मचेगा उथल-पुथल? निवेशक बेचैन, सरकार के इस एक्शन पर टिकी निगाहें



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dqHxOfo
via

Gainers & Losers: इन 10 शेयरों ने इंट्रा-डे में मचाया धमाल, जिसने ली ट्रेड, भर गया पॉकेट

Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच घरेलू मार्केट में भी आज लगातार सातवें दिन खरीदारी का माहौल दिखा। हालांकि सेक्टरवाइज रुझान मिला-जुला रहा जैसे कि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और प्राइवेट बैंकों का निफ्टी इंडेक्स आधे फीसदी से अधिक टूट गया लेकिन आईटी, ऑटो, फार्मा और रियल्टी सेक्टर से अच्छा सपोर्ट मिला। निफ्टी आईटी तो आज 4% से अधिक उछलकर बंद हुआ है जबकि निफ्टी ऑटो में 2 फीसदी से अधिक तो फार्मा और रियल्टी के निफ्टी में 1-1 फीसदी से अधिक तेजी रही।

दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 520.90 प्वाइंट्स यानी 0.65% उछलकर 80116.49 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.67% यानी 161.70 प्वाइंट्स चढ़कर 24328.95 पर बंद हुआ है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयर अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेजी से ऊपर-नीचे हुए हैं, उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।

इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी

Waaree Energies । मौजूदा भाव: ₹3006.15 (+15.10%)

मार्च 2025 तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर वारी एनर्जीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 19.45% उछलकर ₹3119.90 पर पहुंच गए। नतीजे की बात करें तो कंपनी का मार्च तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 36.4% उछलकर ₹4,003.9 करोड़ और नेट प्रॉफिट 34.1% उछलकर ₹618.9 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट लगभग दोगुना होकर ₹922.6 करोड़ पर पहुंच गया।

Sona BLW । मौजूदा भाव: ₹478.55 (+5.93%)

टेस्ला के मॉडल वाई का प्रोडक्शन सामान्य होने के खुलासे पर सोना बीएलडब्ल्यू के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.22% उछलकर ₹479.85 पर पहुंच गए। सोना बीएलडब्ल्यू के लिए टेस्ला अहम क्लाइंट है जिसकी कंपनी के रेवेन्यू में 18-20% हिस्सेदारी है। पिछले महीने ब्रोकरेज फर्म सिटी ने वैश्विक मांग में कमजोरी और मौजूदा ऑर्डर्स में देरी के आसार को देखते हुए इसके टारगेट प्राइस में कटौती की थी लेकिन खरीदारी की रेटिंग दी थी। सिटी ने इसका टारगेट प्राइस ₹570 फिक्स किया हुआ है जो इसके लिए सबसे कम टारगेट प्राइस है। इसे कवर करने वाले 18 एनालिस्ट्स में से 15 ने खरीदारी की रेटिंग दी हुई है। सबसे अधिक ₹725 का टारगेट प्राइस जेएम फाइनेंशियल और सिस्टमैटिक्स ग्रुप ने फिक्स किया है।

Suraj Estate Developers । मौजूदा भाव: ₹321.00 (+2.38%)

आनंद राठी ने खरीदारी की रेटिंग के साथ सूरज एस्टेट डेवलपर्स की कवरेज शुरू की तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.77% उछलकर ₹322.25 पर पहुंच गए। आनंद राठी ने इसका टारगेट प्राइस ₹242 फिक्स किया है।

Rajratan Global Wire । मौजूदा भाव: ₹442.15 (+13.79%)

मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे और वित्त वर्ष 2026 के शानदार होने के अनुमान पर राजरतन ग्लोबल वायर के शेयरों में आज लगातार चौथे दिन तेजी रही। आज इंट्रा-डे में यह 18.90% उछलकर ₹462.00 पर पहुंच गया था। क्लोजिंग प्राइस के बेसिस पर बात करें तो चार दिनों में यह 47.85% मजबूत हुआ है। मार्च तिमाही के नतीजे की बात करें तो तिमाही आधार पर इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 63.3% उछलकर ₹15 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी को उम्मीद है कि चेन्नई प्लांट की क्षमता के अधिक इस्तेमाल और भारत से बढ़ते निर्यात के चलते वित्त वर्ष 2026 में इसका सेल्स वॉल्यूम बढ़ेगा और मार्जिन में सुधार होगा।

Rajesh Power Services । मौजूदा भाव: ₹1268.60 (+20.00%)

₹1116 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिलने पर राजेश पावर सर्विसेज के शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹1268.60 पर पहुंच गए और इसी पर आज यह बंद भी हुआ है। यह ऑर्डर कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि आज के शेयरों की तेजी को मिलाकर इसका फुल मार्केट कैप ₹2,284.42 करोड़ है। आज की तेजी को छोड़ दें कि एक कारोबारी दिन पहले के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से इसका फुल मार्केट कैप 1903.74 करोड़ रुपए है।

Vardhman Special Steels । मौजूदा भाव: ₹249.00 (+20.00%)

पंजाब में सालाना 5 लाख टन बिलेट की उत्पादन क्षमता वाले नए ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट में निवेश की योजना पर वर्धमान स्पेशल स्टील्स के शेयर इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹249 के अपर सर्किट पर चले गए और इसी पर बंद भी हुए। ₹2000 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए फंड आंतरिक स्रोत और कर्ज के जरिए जुटाया जाएगा और इसके वित्त वर्ष 2029-2030 तक चालू होने की उम्मीद है।

इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव

EaseMyTrip । मौजूदा भाव: ₹12.15 (-1.54%)

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के चलते श्रीनगर के लिए सभी बुकिंग के कैंसिलेशन और रीशेड्यूल चार्जेज को 30 अप्रैल को हटा लिया गया है, जिसके चलते ईजमायट्रिप के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.19% टूटकर ₹12.07 पर आ गए।

Axis Bank । मौजूदा भाव: ₹1206.50 (-0.87%)

लोन की सुस्त ग्रोथ और फीके मार्जिन की आशंका पर एक्सिस बैंक के शेयरों पर आज दबाव दिखा और इंट्रा-डे में 1.77% टूटकर यह ₹1195.60 पर आ गया। मनीकंट्रोल के एनालिस्ट्स पोल के मुताबिक इसका नेट इंटेरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 6.1% उछलकर ₹13,894 करोड़ पर पहुंच सकता है लेकिन इस दौरान बैंक का शुद्ध मुनाफा 6% गिरकर ₹6,710 करोड़ पर आ सकता है। बैंक के नतीजे 24 अप्रैल यानी कल गुरुवार को आएंगे।

Kotak Mahindra Bank । मौजूदा भाव: ₹2220.55 (-2.07%)

दो बड़ी ब्लॉक डील्स ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को तोड़ दिया। एक डील के तहत ₹34.11 करोड़ के 1,51,130 शेयरों का ₹2257.30 प्रति शेयर के भाव पर और दूसरे डील के तहत ₹33.97 करोड़ के 1,50,303 शेयरों का ₹2260.10 प्रति शेयर के भाव पर लेन-देन हुआ। इन दोनों डील के चलते इंट्रा-डे में आज कोटक बैंक के शेयर 2.10% टूटकर ₹2220.00 तक आ गए थे।

PFC । मौजूदा भाव: ₹433.35 (-1.06%)

पावर फाइनेंस ने खुलासा किया कि फर्जीवाड़े से जूझ रही जेनसॉल इंजीनियरिंग को इसने ₹352 करोड़ का लोन दिया था जिसमें से ₹307 करोड़ अभी बकाया है। पीएफसी ने दिल्ली पुलिस की इकनॉमिक अफेंसेज विंग (EOW) के पास फर्जी डॉक्यूमेंट्स को लेकर शिकायत दर्ज की है और खुद भी आंतरिक तरीके से मामले की जांच कर रही है। इसके चलते पीएफसी के शेयर इंट्रा-डे में 3.29% टूटकर ₹423.60 पर आ गए।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Gensol Engineering के खिलाफ चौथी जांच, अब PFC ने की शिकायत, ये है पूरा मामला

Tata Group Stock: इस टाटा कंपनी के शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा, 23 साल के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान

इस कारण HCLTech बना सेंसेक्स का टॉप गेनर



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Pt3ZfzV
via

Tuesday, April 22, 2025

Whatsapp पर आया नया OTP स्कैम! दोस्तों के मोबाइल से आता है मैसेज, फिर अकाउंट हो जाता है हैक

Online Scam: आजकल मार्केट में नया Whatsapp स्कैम आया है। आपकी जान पहचान के नंबर के मैसेज आता है कि OTP मैसे आया है उसे भेज दें। तो अलर्ट हो जाएं। अगर आपके पास किसी दोस्त या जान-पहचान वाले का मैसेज आए जिसमें वह कहे कि मेरे पास गलती से एक OTP आ गया है, प्लीज मुझे भेज दो, तो सतर्क हो जाइए। यह एक नया व्हाट्सएप स्कैम है, जिसमें लोग अपने ही अकाउंट से हाथ धो बैठ रहे हैं।

कैसे हो रहा है स्कैम?

यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें उनके व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट्स — जैसे दोस्त, रिश्तेदार या जानकार — से एक साधारण सा मैसेज आया। उसमें लिखा था कि उनके नंबर पर गलती से एक OTP भेजा गया है और उन्हें वह कोड फॉरवर्ड कर दिया जाए। चूंकि मैसेज एक भरोसेमंद कॉन्टैक्ट से आता है, लोग बिना ज्यादा सोचे समझे वह OTP शेयर कर देते हैं। लेकिन असल में उस कॉन्टैक्ट का व्हाट्सएप पहले ही हैक हो चुका होता है और अब हैकर अगला शिकार ढूंढ रहा होता है।

OTP शेयर करते ही यूजर का व्हाट्सएप अकाउंट लॉगआउट हो जाता है, और वे फिर से लॉगिन नहीं कर पाते। इसी तरह, हैकर आगे उसी यूजर के कॉन्टैक्ट्स को निशाना बनाता है और स्कैम का साइकिल चलता रहता है।

असल में क्या होता है?

यह एक फिशिंग स्कैम है। हैकर किसी यूजर का व्हाट्सएप अकाउंट हैक करता है और फिर उस अकाउंट से उनके कॉन्टैक्ट्स को OTP भेजने के लिए कहता है। OTP शेयर होते ही हैकर नए अकाउंट पर कब्जा कर लेता है। इसके बाद यूजर न तो अपने मैसेजेस, न मीडिया और न ही किसी डिवाइस से व्हाट्सएप चला पाता है। जब तक वे मेटा या पुलिस से संपर्क करते हैं, तब तक हैकर कई और लोगों को शिकार बना चुका होता है।

कैसे बचें इस स्कैम से?

OTP कभी भी किसी से शेयर न करें, चाहे वह दोस्त या परिवार का ही क्यों न हो। OTP सिर्फ आपके लिए होता है।

अगर कोई कहे कि OTP गलती से आया है, तो उसे इग्नोर करें।

OTP को खुद भी इस्तेमाल न करें जब तक आपको पूरा यकीन न हो कि आप उसे किसलिए डाल रहे हैं।

अगर कोई संदिग्ध मैसेज आए तो तुरंत Meta को रिपोर्ट करें और अपने असली कॉन्टैक्ट को कॉल करके पूछें कि उन्होंने मैसेज भेजा था या नहीं।

टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखें, ताकि कोई दूसरा आपकी जानकारी के बिना लॉगिन न कर सके।

इस तरह के स्कैम दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, और जरा सी लापरवाही से आप अपने सारे डेटा और प्राइवेसी खो सकते हैं।

Gold rate today: गोल्ड 22 अप्रैल को 1,00,000 रुपये के पार, सोने में निवेश करने का बेस्ट तरीका



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JYR3lX5
via

Monday, April 21, 2025

KV Kamath ने कहा-बैंकों को अपने खर्च में 25% कमी करनी होगी, नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने होंगे

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन केवी कामत ने बैंकों के बारे में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बैंकों को अपनी ऑपरेशनल कॉस्ट एक चौथाई फीसदी घटानी होगी। उन्होंने कहा कि इंडिया में बैंकों को अब सुस्ती से बाहर आना होगा। मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने लता वेंकटेश से बातचीत में ये बातें कहीं। कामत वह व्यक्ति हैं, जिनका इंडिया में बैंकिंग इंडस्ट्री की सूरत बदलने में बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने करीब दो दशक तक आईसीआईसीआई बैंक का नेतृत्व किया।

बैंकों के सामने खुद को पूरी तरह से बदलने का चैलेंज

कामत (KV Kamath) ने कहा कि आने वाले दिनों में बैंक सिर्फ रिटेल कस्टमर्स को लोन देंगे। दूसरी वित्तीय संस्थाएं इंफ्रास्ट्रक्चर और कंपनियों की लोन की जरूरतें पूरी करेंगी। उन्होंने कहा, "बैंकों के प्रॉफिट का बड़ा हिस्सा उस पैसे से आता है, जो बैंकों के पास डिपॉजिट होता है। उसके बाद UPI और आज के दूसरे पेमेंट के तरीके हैं। अब सुस्ती का दौर खत्म हो रहा है। बैंकों को खुद को पूरी तरह से बदलना होगा। अब लोग सेविंग्स का पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट में नहीं रख रहे हैं। इसलिए बैंकों को ऑपरेशनल कॉस्ट घटाना होगा। टेक्नोलॉजी का ज्यादा इस्तेमाल करना होगा और नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने होंगे।"

खर्च घटाए बगैर बैंकों को बिजनेस करना मुश्किल हो जाएगा

उन्होंने कहा कि आज बैंकों के सामने सबसे बड़ी समस्या कॉस्ट-टू-इनकम रेशियो को लेकर है। इसलिए जब तक बैंक अपने कॉस्ट टू-इनकम रेशियो को 25 फीसदी तक कम नहीं करते हैं उनके वजूद को लेकर खतरा बना रहेगा। उन्होंने कहा, "इसके बगैर बैंकों के लिए बिजनेस करना मुश्किल हो जाएगा। मेरा मानना है कि अगर आज किसी बैंक की ऑपरेटिंग कॉस्ट एक-चौथाई फीसदी से ज्यादा है तो फिर उस पर खतना मंडरा रहा है।"

यह भी पढ़ें: ICICI Bank Stocks: प्रॉफिट में 18% उछाल, अभी खरीदें या गिरावट का इंतजार करें?

नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर बढ़ाना होगा फोकस

इंडिया में ब्रोकिंग बिजनेस का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 7-8 सालों में Zerodha और Groww जैसी ब्रोकिंग फर्मों ने ब्रोकिंग इंडस्ट्री की तस्वीर पूरी तरह से बदल दी है। इसलिए अगर पुरानी संस्थाओं को अपना वजूद बचाए रखना है तो उन्हें टेक्नोलॉजी के मामले में खुद को बदलना होगा। नए प्रोडक्ट्स पेश करने होंगे। खुद को पूरी तरह से तैयार करना होगा और फिर ब्रोकिंग बिजनेस में आना होगा। फिक्स्ड डिपॉजिट में लोगों की घटती दिलचस्पी को लेकर दूसरे एक्सपर्ट्स भी बैंकों को आगाह कर चुके हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hR8f3vc
via

हनुमान जी की कृपा से बदलेगा किस्मत का खेल! जानिए किन राशियों की लगेगी लॉटरी

22 अप्रैल 2025 का दिन हनुमान भक्तों के लिए बेहद शुभ संकेत लेकर आया है। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार इस दिन ग्रह-नक्षत्रों की विशेष युति बन रही है, जिससे कुछ राशियों पर हनुमान जी की अपार कृपा बरसेगी। यह दिन उन लोगों के लिए सौभाग्यशाली साबित हो सकता है जो सच्चे मन से बजरंगबली की आराधना करते हैं। ऐसा माना जाता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन की हर रुकावट दूर होती है और सफलता के नए रास्ते खुलते हैं। 22 अप्रैल को विशेष तौर पर जिन जातकों की राशियों पर हनुमान जी की दृष्टि रहेगी, उनकी किस्मत पलट सकती है।

अचानक धन लाभ, नौकरी में तरक्की और मानसिक संतुलन जैसे सकारात्मक परिवर्तन देखे जा सकते हैं। आइए जानें कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियाँ जिनकी किस्मत आज करवट लेने वाली है।

सिंह राशि अचानक मिलेगा धन लाभ

सिंह राशि वालों के लिए हनुमान जी वरदान स्वरूप सिद्ध होंगे। कहीं से अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। पुरानी अटकी योजना सफल हो सकती है और कोई लॉटरी या निवेश से बड़ा लाभ हाथ लग सकता है। कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान और प्रमोशन के प्रबल संकेत हैं।

मेष राशि सोचा नहीं था, वो हो गया

बजरंगबली की कृपा से मेष राशि के जातकों को वह खुशी मिल सकती है जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी। रुके हुए काम पूरे होंगे और आर्थिक रूप से भी मजबूती मिलेगी। नौकरी बदलने या विदेश से ऑफर मिलने के संकेत हैं। ये दिन ‘किस्मत बदलने’ जैसा साबित हो सकता है।

कुंभ राशि धन वर्षा का संकेत

कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन लॉटरी जैसी खुशखबरी लाने वाला है। कोई पुराना निवेश या संपत्ति से जुड़ा मामला आपके पक्ष में जाएगा। साथ ही, संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है। मानसिक शांति और आत्मबल में वृद्धि होगी।

हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए करें ये उपाय

मंगलवार का व्रत रखें और हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करें।

लाल चोला चढ़ाएं और चमेली के तेल का दीपक जलाएं।

'ॐ हनुमते नमः' मंत्र का जाप करें।

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/OpycPK1
via

Sunday, April 20, 2025

MI vs CSK Live Score IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी चेन्नई

MI vs CSK Live Score IPL 2025: IPL 2025 का 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 20 अप्रैल रविवार को शाम 7.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। धोनी की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

इस मैच में दोनों ही टीमें जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी। क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर यहां आई है। दोनों टीमों का इस सीजन का यह दूसरा मुकाबला है, इसके पहले हुए मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से हराया था।

आईपीएल 2025 में अबतक CSK 7 मैचों में 2 में जीत और 5 में हार मिली है। वहीं MI 7 मैचों में 3 में जीत और 4 में हार मिली है। दोनों टीमों के पॉइंट्स टेबल की बात करे तो CSK 7 मैचों में 4 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है तो वहीं MI 7 मैचों में 6 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है।

मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई (CSK) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 38 मुकाबले हुए हैं, जिनमें मुंबई ने 20 और CSK ने 18 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।

MI की पूरी टीम

हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रियान रिकल्टन, दीपक चाहर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, श्रीजिथ कृष्णा, एस राजू, बेवेन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाड विलियम्स, विग्रेश पुथुर, राज अंगद बावा, मुजबिर-उर-रहमान।

CSK की पूरी टीम

ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/v4t0Psp
via

Rajasthan: 19 साल के दलित लड़के पर किया पेशाब! पिटाई और यौन उत्पीड़न का बना शिकार, पीड़ित को लगा सदमा

राजस्थान में एक लड़के के साथ हुए अत्याचार का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ये लड़का एक बारात देखने गया था, तभी दो लोगों ने उसे पास के बस स्टैंड पर बुलाया। पुलिस ने बताया कि बिना किसी बात के उन्होंने उसकी पिटाई की, उस पर पेशाब किया और 19 साल के इस दलित लड़के के साथ यौन उत्पीड़न किया। यह घटना 8 अप्रैल को सीकर के फतेहपुर इलाके में घटित हुई। इस मामले में किशोर के सदमे में होने के कारण घटना के लगभग एक हफ्ते बाद 16 अप्रैल को परिवार ने FIT दर्ज कराई थी।

शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने उसके गुप्तांगों पर भी प्रहार किया, उसे कपड़े उतारने पर मजबूर किया और उसके साथ अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न किया। पीड़ित ने आरोप लगाया, "वे नशे में थे। उन्होंने मुझे बोतल से मारा, मुझ पर पेशाब किया और जातिवादी गालियां दीं।"

उसने बताया कि आरोपियों ने अपनी इन हरकतों का वीडियो भी रिकॉर्ड किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर इसे सोशल मीडिया पर साझा करने की "धमकी" दी।

पुलिस ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम (SC ST Act) की जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक (DSP) अरविंद कुमार ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, "हमने मामले में FIR दर्ज कर ली है। पीड़ित की मेडिकल जांच करा ली गई है और उसका बयान दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।"

राजस्थान में विपक्ष के नेता और दलित नेता टीका राम जूली ने कहा कि इस घटना ने राज्य में "कानून व्यवस्था की असली स्थिति" को उजागर कर दिया है।

जूली ने कहा, "यह आज के राजस्थान की सच्चाई है। एक दलित युवक का अपहरण किया गया, उसे पीटा गया, उसके साथ दुष्कर्म किया गया, उस पर पेशाब किया गया और उसे धमकाया गया। यह कोई फिल्मी सीन नहीं है, यह एक शर्मनाक सच्चाई है।"

जूली के साथ भी भेदभाव की घटना हुई थी, जब बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कांग्रेस नेता के दौरे के बाद मंदिर को "शुद्ध" करने के लिए उसमें गंगाजल छिड़का था।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना पर संज्ञान लिया। अशोक गहलोत ने कहा, "यह आघात इतना गंभीर था कि युवक आठ दिनों तक शिकायत दर्ज नहीं करा सका।"



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/E4ryGsB
via

पाकिस्तान में भी आईपीएल का जलवा, PSL के मैच में स्टेडियम में बैठकर IPL देख रहे फैंस, वीडियो वायरल

इस समय भारत में जहां IPL 2025 का रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसपर पूरी दुनिया की नजर है। वहीं भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 10वां सीजन खेला जा रहा है। क्रिकेट फैंस स्टेडियम में मैच देखने जाते हैं तो उनकी नजर सिर्फ खेल पर होती है, खासकर जब मैच रोमांचक हो। लेकिन अगर मुकाबला बोरिंग हो तो फैंस को भी देखने में मजा नहीं आता। वहीं PSL का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसको देखकर हर कोई हैरान है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पाकिस्तानी फैन स्टेडियम में बैठक पीएसएल की जगह आईपीएल 2025 का मैच देखता नजर आ रहा है। ये वीडियो पीएसएल के इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान्स के मैच के दौरान का बताया जा रहा है।

पीएसएल का वायरल हो रहा वीडियो

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब पीएसएल का मैच चल रहा था, तब एक पाकिस्तानी फैन अपने मोबाइल पर दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहा आईपीएल 2025 का मुकाबला देख रहा था। इस मैच में इतना जबरदस्त रोमांच था कि इसकी नतीजा सुपर ओवर में निकला। दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत हासिल की। इस वीडियो पर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "इस भीड़ के साथ कुछ साल बाद PSL खत्म हो जाएगा।" दूसरे यूजर ने लिखा, "पीएसएल को आईपीएल के बाद कराना चाहिए, क्योंकि आईपीएल का क्रेज ही कुछ और है।" वहीं एक और यूजर ने कहा," क्या मतलब निकला जब आईपीएल ही देखना था तो पीएसएल क्यों करा रहे।"

पीएसएल का दसवां सीजन खेला जा रहा

आईपीएल 2025 के 18वें सीजन के दौरान ही पीएसएल का दसवां सीजन हो रहा है। इस साल अप्रैल-मई में पीएसएल का आयोजन करने का एक मुख्य कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है, जिसका आयोजन पाकिस्तान में हुआ था। इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को मजबूरी में आईपीएल के साथ ही पीएसएल कराना पड़ा। स्टेडियम में दर्शकों की संख्या कम न हो, इसके लिए पीसीबी ने आईपीएल शुरू होने के एक घंटे बाद अपने मैच शुरू करने का फैसला लिया है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IH1WXR5
via

Saturday, April 19, 2025

FY25 में भारत का फार्मा एक्सपोर्ट रिकॉर्ड 30 अरब डॉलर के पार, मार्च में देखी 31% की बढ़ोतरी

भारत का दवा और फार्मास्युटिकल एक्सपोर्ट वित्त वर्ष 2025 में रिकॉर्ड 30 अरब डॉलर तक पहुंच गया। यह एक साल पहले से 9.39 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त वर्ष 2025 में फार्मा निर्यात 3046.73 करोड़ डॉलर रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 2785.17 करोड़ डॉलर था। द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश का फार्मास्युटिकल निर्यात पहली बार 30 अरब डॉलर तक पहुंचा है।

अकेले मार्च 2025 महीने में यह निर्यात सालाना आधार पर 31.21 प्रतिशत बढ़ा है। मार्च में फार्मा निर्यात का आंकड़ा 368.15 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले जनवरी 2025 में फार्मा एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 21.47 प्रतिशत बढ़कर 259.08 करोड़ डॉलर हो गया था।

फार्मा एक्सपोर्ट वाले टॉप 5 देश

वित्त वर्ष 2025 में अमेरिका को निर्यात सालाना आधार पर 14.29 प्रतिशत बढ़कर 895.34 करोड़ डॉलर हो गया। बीते वित्त वर्ष में भारत के फार्मा निर्यात के टॉप 5 देशों में शामिल अन्य नाम यूके, ब्राजील, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका रहे। भारत के फार्मा एक्सपोर्ट में इनकी कुल हिस्सेदारी 10.5 प्रतिशत से भी कम रही।

India-US Trade Agreement: टर्म्स ऑफ रेफरेंसेज में 19 चैप्टर शामिल, कुछ मुद्दों को हल करने के लिए भारतीय टीम जा रही अमेरिका

क्षेत्रवार NAFTA, यूरोप, अफ्रीका और LAC वे 4 प्रमुख रीजन हैं, जिनकी भारत के फार्मा निर्यात में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। इनमें से NAFTA की हिस्सेदारी 36.60 प्रतिशत थी। वित्त वर्ष 2025 में भारत से NAFTA को फार्मा एक्सपोर्ट 14.06 प्रतिशत बढ़कर 980.47 करोड़ डॉलर हो गया। जिन रीजंस में निर्यात में गिरावट आई, उनमें अफ्रीका और उत्तर पूर्व एशिया शामिल थे। अफ्रीका को निर्यात 1.74 प्रतिशत और उत्तर पूर्व एशिया को 4.30 प्रतिशत गिरा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jMRgcQv
via

Friday, April 18, 2025

प्राइवेट से पब्लिक कंपनी बनी PhonePe, जल्द आने वाला है IPO

फिनटेक फर्म फोनपे (PhonePe) अपने IPO से पहले एक प्राइवेट कंपनी से पब्लिक कंपनी बन गई है। इस बारे में कंपनी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) को जानकारी दी है। यह भारतीय शेयर बाजारों में लिस्ट होने की तैयारी कर रही कंपनियों के लिए एक जरूरी कानूनी कदम है। फोनपे ने इस साल 20 फरवरी को कहा था कि यह एक संभावित IPO के लिए शुरुआती कदम उठा रही है। 25 फरवरी को मनीकंट्रोल ने खबर दी कि कि फोनपे ने कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन, सिटी और मॉर्गन स्टेनली को IPO के लिए सलाहकार के रूप में चुना है। कंपनी अपने IPO से 15 अरब डॉलर तक की वैल्यूएशन टारगेट कर रही है।

ROC को जमा किए गए डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, 16 अप्रैल को कंपनी की असाधारण आम बैठक में कंपनी का नाम "PhonePe Private Limited" से नाम बदलकर "PhonePe Limited" करने का फैसला किया गया। प्राइवेट कंपनी के डेटा की खबर रखने वाले प्लेटफॉर्म Kredible ने मनीकंट्रोल के साथ डॉक्युमेंट शेयर किए हैं। फोनपे का कहना है कि नाम में बदलाव को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाले सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर से मंजूरी मिलना बाकी है। इसके लिए CPC कंपनी को एक नया इनकॉरपोरेशन सर्टिफिकेट जारी करेगा।

दिसंबर 2022 में भारत में शिफ्ट किया था हेडक्वार्टर

दिसंबर 2022 में PhonePe ने अपने हेडक्वार्टर को सिंगापुर से भारत में शिफ्ट किया। आखिरी फंडिंग राउंड के बाद कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 12 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी। बेंगलुरु स्थित फोनपे देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी है। इसकी UPI में 48 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है। Google Pay लगभग 37 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे नंबर पर है। फोनपे में वॉलमार्ट का भी पैसा लगा है।

वित्त वर्ष 2024 में फोनपे का रेवेन्यू 5,064 करोड़ रुपये था, जो सालाना आधार पर 73 प्रतिशत ज्यादा रहा। शुद्ध मुनाफा 197 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 738 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

होटल बिजनेस को लिस्ट कराने की तैयारी में Prestige Group, ₹4000 करोड़ के IPO के लिए जल्द जमा करेगा ड्राफ्ट



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/StfBGiN
via

Thursday, April 17, 2025

अगले हफ्ते ये 6 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

BTST/STBT Calls for Next Week : बाजार ने आज लगातार चौथे दिन तेजी का चौका लगाया। निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार का जोश डबल हाई रहा। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 2% तक की तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 1,509 प्वाइंट चढ़कर 78 हजार 553 पर बंद हुआ। निफ्टी 414 प्वाइंट चढ़कर 23 हजार 852 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने करीब 2% से ज्यादा की बढ़त हासिल की। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी आई। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए अगले हफ्ते के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल - Chambal Fertilizer

मानस जायसवाल ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए चंबल फर्टिलाइजर्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 672 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 685 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 666 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Torrent Pharma

प्रकाश गाबा ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए टॉरेंट फार्मा में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3252 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3300 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 3225 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

बाजार में दिखी तूफानी तेजी, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का BTST कॉल - DLF

शिल्पा राउत ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए डीएलएफ में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 668 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 720 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 660 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का BTST कॉल - Reliance Industries

अमित सेठ ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1272 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1320 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1262 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल - Ambuja Cements

कविता जैन ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए अंबुजा सीमेंट में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 569 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 585 से 620 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 550 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

5Paisa.com के रुचित जैन का BTST कॉल - Bajaj Finserv

रुचित जैन ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए बजाज फिनसर्व में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2034 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2150 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1970 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

 

 

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/R6sSFTg
via

Wednesday, April 16, 2025

Justice BR Gavai: कौन हैं बुल्डोजर एक्शन पर सवाल उठाने वाले जज बीआर गवई, जो बनेंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश

Justice Bhushan Ramkrishna Gavai : भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई को अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश केंद्रीय कानून मंत्रालय को की है। बता दें कि परंपरा के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस ही अपने उत्तराधिकारी का नाम सरकार को भेजते हैं और इस बार भी यही प्रक्रिया अपनाई गई। वहीं जस्टिस बीआर गवई 14 मई को देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। बता दें कि देश का मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना 13 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

दलित समुदाय से आते हैं जस्टिस गवई

जस्टिस  भूषण रामकृष्ण गवई दलित समुदाय से आते हैं। सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण नहीं होने के बावजूद जस्टिस गवई का चयन एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा गया। उनके पिता आरएस गवई एक राजनेता थे। उन्होंने महाराष्ट्र में राजनीति करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (गवई) नाम की पार्टी बनाई थी। हालांकि आरपीआई गवई पार्टी राजनीति में कभी उभर के सामने नहीं आ पाई। हांलाकि साल 1998 में आरएस गवई ने लोकसभा का चुनाव जीता और अमरावती से चुनकर देश के सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा के सदस्य बने। वो कांग्रेस की सदस्यता लिए बिना पार्टी से करीब 40 साल तक जुड़े रहे। वहीं जब देश में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की सरकार यानी यूपीए की सरकार बनी तो आरएस गवई को केरल, बिहार, सिक्किम का राज्यपाल बनाया।

आरएस गवई के दो बेटों में एक बी आर गवई, जिन्होंने वकालत का रास्ता चुना और अब देश के मुख्य न्यायधीश बनने जा रहे हैं। आरएस गवई का दूसरे बेटे राजनीति में ही बने रहे।

 40 पहले शुरू की थी वकालत

जस्टिस बीआर गवई का जन्म 24 नवंबर, 1960 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था। उन्होंने 16 मार्च, 1985 को अधिवक्ता के तौर पर उन्होंने शुरुआत की। शुरुआती दौर में उन्होंने 1987 तक वरिष्ठ अधिवक्ता राजा एस. भोंसले (जो बाद में महाधिवक्ता और हाईकोर्ट के जज बने) के अधीन कार्य किया। इसके बाद 1987 से 1990 तक बॉम्बे हाईकोर्ट में स्वतंत्र रूप से वकालत की। 1990 के बाद वे मुख्य रूप से बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ में प्रैक्टिस करते रहे, जहाँ उन्होंने संवैधानिक और प्रशासनिक मामलों में विशेषज्ञता हासिल की।

इन फैसलों के कारण चार्चा में आए थे

बता दें कि पिछले साल जस्टिस बीआर गवई का नाम बुलडोजर जस्टिस के खिलाफ दिए गए फैसले के कारण चर्चा में आया था। उन्होंने भाजपा शासित सरकारों द्वारा बुलडोजर का प्रयोग कर गरीबों के घर तोड़ने को लेकर एक महत्वपूर्ण जजमेंट दिया था, जिसमें उन्होंने इसे संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करार दिया था। जस्टिस गवई ने अपने फैसले में कवि प्रदीप की कविता का संदर्भ लिया और कहा कि घरों को नष्ट करना एक परिवार के संवैधानिक अधिकार पर प्रहार है। जस्टिस गवई उस पीठ का भी हिस्सा रहे, जिसने इलेक्टोरल बॉन्ड योजना की संवैधानिकता की जांच की थी।

कई अहम पदों पर किया काम

जस्टिस गवई ने नागपुर नगर निगम, अमरावती नगर निगम और अमरावती विश्वविद्यालय के लिए स्थायी वकील के तौर पर भी सेवाएं दी हैं। उन्हें 14 नवंबर, 2003 को बॉम्बे हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था और बाद में 12 नवंबर, 2005 को उन्हें स्थायी न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाला। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने मुंबई की मुख्य पीठ और नागपुर, औरंगाबाद और पणजी में स्थित पीठों पर कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की। इसके बाद 24 मई, 2019 को उन्हें भारत के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। उनका कार्यकाल 23 नवंबर, 2025 तक रहेगा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PvyLk9f
via

Wipro Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 26% बढ़ा, रेवेन्यू में 1% का इजाफा

Wipro March Quarter Results: IT कंपनी विप्रो ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.33 प्रतिशत बढ़कर 22504.2 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 22208.3 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3588.1 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में 2858.2 करोड़ रुपये था।

कंपनी के इक्विटीहोल्डर्स के लिए मुनाफा 3569.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के मुनाफे 2834.6 करोड़ रुपये से 25.9 प्रतिशत ज्यादा है। मार्च 2025 तिमाही के दौरान विप्रो के खर्च बढ़कर 18978.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले 18978.8 करोड़ रुपये के थे।

जनवरी में घोषित डिविडेंड को ही माना जाएगा फाइनल डिविडेंड

कंपनी ने डिविडेंड को लेकर कहा है कि 17 जनवरी 2025 को घोषित किए गए 6 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को ही वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड माना जाएगा। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 जनवरी 2025 थी। विप्रो का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में आईटी सर्विसेज कारोबार का रेवेन्यू 250.5 करोड़ डॉलर से लेकर 255.7 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है।

IREDA Q4 Results: कंपनी के अच्छे नतीजे आये, मुनाफा 49% बढ़ा और रेवन्यू में 37% का हुआ इजाफा

Wipro शेयर हरे निशान में बंद

16 अप्रैल को विप्रो का शेयर बीएसई पर 1 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 247.50 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 2.59 लाख करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अभी तक 17 प्रतिशत नीचे आया है। 3 महीनों में कीमत 14 प्रतिशत लुढ़की है। वहीं केवल एक सप्ताह में कीमत 4 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.73 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Xs4hKzd
via

High fever: बुखार के दौरान ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क, दिमाग पर हो सकता है गहरा असर

जब किसी को तेज बुखार होता है, तो कई बार वह अजीब-अजीब हरकतें करने लगता है – जैसे खुद से बात करना, कुछ भी बड़बड़ाना या फिर आंखें खोलकर ऐसी बातें करना जो समझ ही नहीं आतीं। ये सब देखकर घरवाले घबरा जाते हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि इसके पीछे एक साइंटिफिक वजह होती है। दरअसल, जब शरीर का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, तो इसका असर सीधे दिमाग पर पड़ता है। दिमाग की काम करने वाली नसों पर दबाव बनता है और उनकी केमिस्ट्री बिगड़ जाती है।

नतीजा ये होता है कि इंसान असली और झूठ में फर्क नहीं कर पाता और भ्रम की स्थिति में पहुंच जाता है। इस हालत को मेडिकल भाषा में 'डिलीरियम' कहा जाता है। हालांकि यह स्थिति अस्थायी होती है, लेकिन समय पर ध्यान न दिया जाए तो परेशानी बढ़ सकती है

जब शरीर का तापमान दिमाग को कर दे परेशान

तेज वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन के समय शरीर का तापमान 102°F से 104°F तक पहुंच जाता है। ये बढ़ा हुआ तापमान सिर्फ शरीर को नहीं, दिमाग को भी प्रभावित करता है। दिमाग के न्यूरॉन्स, जो सोचने-समझने का काम करते हैं, वे गर्मी के कारण गड़बड़ा जाते हैं। इसी स्थिति को मेडिकल भाषा में "फीवर डिलीरियम" कहा जाता है।

क्या होता है फीवर डिलीरियम?

जब दिमाग की केमिस्ट्री असंतुलित हो जाती है, तब व्यक्ति भ्रम की स्थिति में आ जाता है। उसे ऐसे अनुभव होते हैं जो हकीकत नहीं होते – जैसे कोई दिखना, आवाज सुनाई देना, या खुद से बातें करना। ये एक अस्थायी मानसिक भ्रम है।

तेज बुखार में दिखते हैं ये लक्षण

खुद से बातें करना

पुरानी बातें दोहराना

किसी का नाम लेना या आवाज देना

अचानक डर जाना या चिल्लाना

असली न होते हुए भी चीजें दिखने का दावा करना

लगातार असंबंधित बातें बोलना

किन स्थितियों में तुरंत सतर्क हो जाएं?

बुखार 104°F से अधिक हो

व्यक्ति लगातार बड़बड़ाए और जवाब न दे

शरीर में झटके आएं

चेतना कम हो जाए या भ्रम की स्थिति बन जाए

क्या करना चाहिए?

बुखार को जल्द कंट्रोल में लाएं

ठंडी पट्टियां लगाएं

डॉक्टर की सलाह से सही दवाएं लें

व्यक्ति को अकेला न छोड़ें

भरपूर आराम दें और लिक्विड डाइट पर ध्यान दें

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Palash Flower: पलाश का फूल है पूरा मेडिकल स्टोर, लू समेत कई बीमारियां रहेंगी दूर

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HnE30hr
via

Stock Markets: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स फिर 77000 के पार, निवेशकों ने ₹2.76 लाख करोड़ कमाए

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज 16 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही। सेंसेक्स ने जहां 309 अंक चढ़कर एक बार फिर 77,000 के स्तर को पार कर लिया। वहीं निफ्टी भी 23,400 के ऊपर बंद हुआ। आखिरी घंटे में हुई तेज खरीदारी से दोनों इंडेक्स को हरे निशान में बंद होने में मदद मिली। इसके साथ ही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू भी आज करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, टेलीकॉम और ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लगभग 1 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 309.40 अंक या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 77,044.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 108.65 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 23,437.20 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹2.76 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 16 अप्रैल को बढ़कर 415 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 15 अप्रैल को 412.24 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में 7.12 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद एक्सिस बैंक (Axis Bank), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), एशियन पेंट (Asian Paint) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर 1.35 फीसदी से लेकर 4.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के बाकी 12 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का शेयर 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंफोसिस (Infosys), टाटा मोटर्स (Tata Motors), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और एनटीपीसी (NTPC)के शेयरों में 0.88 फीसदी से लेकर 1% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex200

2,636 शेयर तेजी के साथ बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,078 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,636 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,309 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 133 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 78 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 30 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex200f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- ₹43 करोड़ का फ्लैट, ₹26 लाख का गोल्फ सेट: कंपनी के पैसे से ऐश कर रहे थे Gensol के प्रमोटर, SEBI का खुलासा



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QklDNG2
via

Tuesday, April 15, 2025

Bengaluru Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट के डिस्प्ले बोर्ड से हटाई गई हिंदी? वीडियो सामने आने के बाद भाषा पर फिर छिड़ी जंग

Bengaluru Airport News: केंद्र सरकार और दक्षिणी राज्यों के बीच चल रही भाषा संबंधी बहस के बीच हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) के डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड से हिंदी हटा दी गई है। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित एक वीडियो क्लिप इस समय तेजी से वायरल हो रही है। इसमें यूजर का दावा है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने सभी साइनबोर्ड से हिंदी भाषा हटा दी है। अब वहां हवाई यात्रियों को सिर्फ कन्नड़ और अंग्रेजी में ही जानकारी दी जा रही है।

हालांकि, अब इस विवाद पर सफाई देते हुए अधिकारियों ने कहा है कि ऐसा कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले सप्ताह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में यूजर ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डिजिटल स्क्रीन दिखाई। उन पर फ्लाइट नंबर, डेस्टिनेशन, स्टेटस और गेट नंबर सिर्फ अंग्रेजी और कन्नड़ में दिखाई दे रहे थे।

यूजर ने कई वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आज, बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के T1 टर्मिनल पर एक अजीब चीज देखने को मिली। फ्लाइट की जानकारी, फ्लाइट के आने और जाने का शेड्यूल और दूसरी जानकारियां दिखाने वाले सभी डिजिटल बोर्ड सिर्फ अंग्रेजी और कन्नड़ में थे।"

यूजर ने एयरपोर्ट पर डिस्प्ले बोर्ड के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिसमें फ्लाइट की जानकारी केवल अंग्रेजी और कन्नड़ में दिखाई गई थी। जैसे ही यह पोस्ट ऑनलाइन वायरल हुआ, बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) ने कहा कि उसके डिस्प्ले सिस्टम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि डिजिटल स्क्रीन पर अंग्रेजी और कन्नड़ का इस्तेमाल लंबे समय से चल रहा है, जिसका उद्देश्य यात्रियों की प्रभावी मदद करना है।

एयरपोर्ट की आई सफाई

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि टर्मिनलों पर वेफाइंडिंग साइनेज अंग्रेजी, कन्नड़ और हिंदी में प्रदर्शित किए जा रहे हैं। हालांकि सफाई के बावजूद, इस पोस्ट ने एक पुरानी चर्चा को फिर से हवा दे दी कि क्या भारत की भाषाई विविधता को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट, बस स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों जैसे प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर कई भाषाओं को शामिल किया जाना चाहिए।

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस कदम की तीखी आलोचना की। एक यूजर ने पूछा, "क्या केवल अंग्रेजी और कन्नड़ जानने वाले लोग ही बेंगलुरु आते हैं?" एक अन्य ने टिप्पणी की, "मेट्रो स्टेशनों पर हिंदी न होना समझ में आता है। लेकिन हिंदी हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर होना चाहिए।"

ये भी पढ़ें- President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति मुर्मू का पुर्तगाल और स्लोवाकिया का दौरा क्यों 'ऐतिहासिक' रहा? पढ़ें- बड़ी बातें

यह घटना दक्षिणी भारतीय राज्यों खासकर कर्नाटक और तमिलनाडु में हिंदी को कथित तौर पर 'थोपने' के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शन को और हवा दे सकती है। जानकारों का मानना है कि इस तरह के विवाद में भाषाई विविधता और राष्ट्रीय एकता के बीच संतुलन बनाने की जरूरत है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/R1D2e8f
via

Ram Mandir Bomb Threat : अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मंदिर ट्रस्ट को आया ये ईमेल

Ayodhya Ram Mandir : उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट को धमकी भरा ई-मेल आया है। बता दें कि सोमवार रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मेल पर धमकी भरा मेल आया था। इस धमकी भरे ईमेल में लिखा था कि-बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा। जिसके बाद अयोध्या के साइबर थाने में FIR दर्ज करवाई गई है। इस मामले की जांच साइबर सेल कर रही है।

आया धमकी भरा ईमेल

अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला एक ईमेल सामने आया है, जिसकी साइबर पुलिस जांच कर रही है। यह ईमेल राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सोमवार रात मिला, जिसके बाद साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और साइबर सेल ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। राम जन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि, उन्होंने इस धमकी भरे मेल को लेकर पुलिस में केस दर्ज कराया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अयोध्या, बाराबंकी और आस-पास के जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस ने शहर में गश्त बढ़ा दी है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

गौरतलब है कि 2024 में अयोध्या का राम मंदिर सबसे अधिक देखे जाने वाला स्थल बन गया है, जहां अब तक 135.5 मिलियन से ज्यादा घरेलू पर्यटक आ चुके हैं, जिससे यह ताजमहल को भी पीछे छोड़ चुका है। पुलिस अधिकारी पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं मंगलवार को चंदौली जिलाधिकारी के ऑफिशियल मेल आईडी पर चंदौली के कलेक्ट्रेट आफिस को बम से उड़ा देने की धमकी भरा मेल आया। यह मेल तमिलनाडु के रहने वाले गोपाल स्वामी ने भेजा था।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JY3rcv7
via

Monday, April 14, 2025

ट्रंप के टैरिफ से इस सेक्टर को मिल सकती है राहत, डिक्सन टेक समेत इन शेयरों पर 15 अप्रैल को रहेगी नजर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर पर लगाए टैरिफ की समीक्षा करने की बात कही है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके चलते डिक्सन टेक्नोलॉजीज, केन्स टेक, PG इलेक्ट्रोप्लास्ट, अंबर एंटरप्राइजेज, सिरमा SGS जैसी घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के शेयर कल 15 अप्रैल को सुर्खियों में रह सकते हैं।

ट्रंप का बयान और टैरिफ नीति में बदलाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक बयान में कहा कि वह इस हफ्ते सेमीकंडक्टर्स और पूरे इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन पर टैरिफ की समीक्षा करेंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, “हम सेमीकंडक्टर्स और पूरी इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन पर राष्ट्रीय सुरक्षा टैरिफ जांच शुरू कर रहे हैं।”

ट्रंप का यह बयान उस घोषणा के दो दिन बाद आया है, जब उन्होंने चीन से आयात होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर 125% टैरिफ और ग्लोबल रूप से 10% फ्लैट टैरिफ से कुछ उत्पादों को अस्थायी रूप से छूट देने की घोषणा की थी।

हालांकि रविवार को उन्होंने साफ किया कि ये छूट केवल टैरिफ की अलग कैटेगरी में बदलाव है, और ये उत्पाद जल्द ही सेमीकंडक्टर टैरिफ के तहत आ जाएंगे। यूएस कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लटनिक ने भी कहा, "ये उत्पाद रेसिप्रोकल टैरिफ से तो छूट गए हैं, लेकिन अब सेमीकंडक्टर टैरिफ के दायरे में आएंगे, शायद अगले एक-दो महीनों में।"

भारतीय एक्सपोर्टरों को होगा लाभ

इस अस्थायी राहत का सीधा फायदा भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों को मिलने की उम्मीद है, क्योंकि भारत से अमेरिका को भेजे गए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स 20% तक सस्ते होंगे, चीन की तुलना में।

ICEA के चेयरमैन पंकज मोहिंद्रू ने बताया, "भारत और वियतनाम दोनों देशों से अमेरिका को भेजे जाने वाले स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट पर कोई टैरिफ नहीं है। वहीं चीन से आने वाले इन उत्पादों पर अभी भी 20% टैरिफ लागू है। इससे भारत और वियतनाम को बड़ा कॉम्पिटिटीव लाभ मिलेगा।"

भारत का बढ़ता इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट

भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट्स हाल के सालों में तेजी से बढ़ा है। उदाहरण के तौर पर, एपल इंक ने मार्च 2025 में समाप्त 12 महीनों में भारत में 22 अरब डॉलर के iPhone असेंबल किए, जो पिछले साल की तुलना में 60% अधिक है। यह सप्लाई चेन में चीन की निर्भरता घटने का साफ संकेत है।

शेयरों की चाल

शुक्रवार को डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 7% चढ़कर 14,260 रुपये पर बंद हुए। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने 8% की तेजी दर्ज की और 920 रुपये पर बंद हुआ। बाकी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के शेयरों में भी 5-10% तक की तेजी देखी गई।

एक्सपर्ट्स की राय

इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA) के अध्यक्ष अशोक चंदक ने कहा, "ग्लोबल व्यापार तनाव और टैरिफ अनिश्चितता के कारण इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड अपने मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क को फैलाना चाहते हैं। यह भारत के लिए एक रणनीतिक अवसर है।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए लंबी अवधि की कॉम्पिटिटीव क्षमताओं का निर्माण करना होगा।

यह भी पढ़ें- Stock Split: 5 छोटे टुकड़ों में बंट जाएगा यह महंगा शेयर, 7 मई है रिकॉर्ड डेट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TEMvsBe
via

Sunday, April 13, 2025

AP Explosion: आंध्र प्रदेश में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, दो महिलाओं समेत 8 मजदूरों की मौत, 7 घायल

Andhra Pradesh Explosion: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में रविवार (13 अप्रैल) को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में सात अन्य घायल हो गए है। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। फिर उन्होंने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि घटना में सभी पीड़ित काकीनाडा जिले के समरलाकोटा इलाके के थे।

आंध्र प्रदेश के गृह मंत्री वी. अनिता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "आग लगने की दुर्घटना में दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।" उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अनिता और जिले के अधिकारियों को घायलों के लिए बेहतर इलाज सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

सीएमओ के अनुसार, मुख्यमंत्री ने घटना के बारे में जानकारी जुटाने के लिए जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और राज्य की गृह मंत्री अनिता से बात की। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि घायलों को सर्वोत्तम संभव इलाज मिले। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार पीड़ित परिवारों की मदद करेगी और उनसे दृढ़ रहने का आग्रह किया।

उन्होंने अधिकारियों को घटना की गहन जांच करने और उन्हें रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है। इस महीने की शुरुआत में गुजरात के बनासकांठा जिले में भी ऐसी ही घटना हुई थी। अधिकारियों के अनुसार, एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई और इमारत के कुछ हिस्से ढह गए, जिससे सात लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- Murshidabad Violence: 'मुर्शिदाबाद इलाके से नावों में भाग रहे हिंदू': बंगाल हिंसा के बीच सुवेंदु अधिकारी ने शेयर किया पलायन का वीडियो

यह घटना डीसा शहर के पास स्थित इकाई में हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में विस्फोट के कारण आग लग गई और इमारत के कुछ हिस्से ढह गए। इससे कई लोग मलबे में फंस गए। यह जानकारी डीसा की उप-मंडल मजिस्ट्रेट नेहा पंचाल ने दी थी।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ahjT4ZF
via

टैरिफ वॉर से मची उथलपुथल तो निवेशक सोने में तलाशने लगे पनाह, एक हफ्ते में 6% से ज्यादा चढ़कर रिकॉर्ड हाई पर

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड को लेकर टेंशन बढ़ने से मजबूत सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर सोने की मांग में इजाफा हुआ है। इसके चलते बीते सप्ताह वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत में 6.5 प्रतिशत की तेजी आई और शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने का हाजिर भाव (Spot Gold Price) 3,237.39 डॉलर प्रति औंस के नए पीक पर पहुंच गया। बाद में यह 3,222.04 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसके अलावा, एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा बढ़कर 3,249.16 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमतें बढ़ने और लोकल लेवल डिमांड बढ़ने से देश के अंदर भी सोने की कीमत बढ़ी। शुक्रवार को दिल्ली के सराफा बाजार में सोने का भाव 6,250 रुपये उछलकर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। टैरिफ वॉर की बढ़ती चिंताओं और वैश्विक आर्थिक नरमी की आशंका के कारण अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 100 अंक से नीचे आ गया। डॉलर, यूरो के मुकाबले 3 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। अमेरिकी शेयरों और ट्रेजरी बॉन्ड में बड़ी बिकवाली शुरू हो गई। निवेशक अमेरिकी एसेट्स में सेलिंग कर निवेश के लिहाज से सेफ माने जाने वाले गोल्ड में पैसे लगा रहे हैं।

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर के ताजा हालात की बात करें तो अमेरिका ने चीनी सामान पर टैरिफ बढ़ाकर 145 प्रतिशत कर दिए हैं। इनमें 125 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ और 20 प्रतिशत के वे अलग टैरिफ हैं, जो फेंटेनाइल की सप्लाई में चीन की कथित बड़ी भूमिका को लेकर इस साल की शुरुआत में लगाए गए थे। वहीं चीन ने भी अमेरिकी सामान पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि एक अपडेट यह भी है कि, स्मार्टफोन, कंप्यूटर समेत कुछ कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स को अमेरिका ने रेसिप्रोकल टैरिफ से बाहर रखा है। इसके चलते चीन में बनकर अमेरिका आने वाले स्मार्टफोन, टैब, कंप्यूटर आदि पर भी 125 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ लागू नहीं होगा। हालांकि 20 प्रतिशत का अलग से लगा टैरिफ बरकरार रहेगा।

केंद्रीय बैंक और ETF कर रहे डिमांड की अगुवाई

निवेशकों के अलावा इंस्टीट्यूशंस और केंद्रीय बैंकों की ओर से भी गोल्ड की डिमांड बढ़ी है। गोल्ड पर बेस्ड ETF में पहली तिमाही यानि जनवरी—मार्च में हुआ निवेश 2020 के बाद सबसे ज्यादा रहा। वहीं केंद्रीय बैंक, खासकर कि उभरते बाजारों के केंद्रीय बैंक डॉलर से बाहर डायवर्सिफिकेशन के लिए फिजिकल गोल्ड को जमा कर रहे हैं। चीन में सोने की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि वैश्विक हाजिर कीमतों से अधिक प्रीमियम पर खरीदारी की जा रही है। यह रुझान वित्तीय प्रणाली में अस्थिरता को लेकर एशियाई बाजारों में बढ़ती चिंता की ओर इशारा कर रहा है।

UBS को अब कीमत $3,500 प्रति औंस तक पहुंचने की उम्मीद

केंद्रीय बैंकों और इंस्टीट्यूशंस की बढ़ती मांग को देखते हुए इनवेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी UBS ने गोल्ड के लिए अपने 12 महीने के एस्टिमेट को बढ़ाकर 3,500 डॉलर प्रति औंस कर दिया है। UBS ने दूसरी बार एस्टिमेट बढ़ाया है। UBS के अनुसार, वित्तीय बाजारों में चल रही चिंताओं, जैसे व्यापार और आर्थिक अनिश्चितताएं, महंगाई की आशंकाएं, मंदी के जोखिम और भू-राजनीतिक तनाव हो सकता है कि सोने के आकर्षण को बढ़ाते रहें।

वहीं Pace 360 के चीफ ग्लोबल स्ट्रैटेजिस्ट अमित गोयल का मानना है कि अब सोने में 6 से 10 महीनों के अंदर मीडियम टर्म करेक्शन आ सकता है। उनका अनुमान है कि कीमतें $2,600 प्रति औंस तक गिर सकती हैं। अगर करेक्शन ज्यादा गहरा रहा तो कीमतें $2,400-$2,500 प्रति औंस तक जा सकती हैं। गोयल का यह भी मानना है कि 2028-29 तक सोने की कीमतें $4,000-$4,500 प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Gold Rate Today: हनुमान जयंती पर 95000 रुपये के पार सोना! शनिवार 12 अप्रैल को इतना महंगा हुआ गोल्ड



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5jv4LyG
via