Wednesday, April 23, 2025

Stocks Markets: शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन उछाल, सेंसेक्स 521 अंक चढ़ा, निवेशकों की झोली में ₹3 लाख करोड़

Share Market Today: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद, भारतीय शेयर बाजार आज 23 अप्रैल को लगातार सातवें दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ने 521 अंकों की उड़ान भरी। वहीं निफ्टी उछलकर 24,300 के पार पहुंच गया। सबसे अधिक तेजी आईटी, फार्मा और ऑटो शेयरों में देखने को मिली। इसके चलते निवेशकों को आज करीब 3 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार कम होने के संकेतों से निवेशकों का मनोबल हाई दिखा। ट्रंप ने चीन पर टैरिफ घटाने के संकेत दिए हैं। साथ ही उन्होंने फेडरल रिजर्व के चीफ को नहीं हटाने की बात कहीं। इससे अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में भी तेजी दिखाई दी।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 520.90 अंक या 0.65 फीसदी बढ़कर 80,116.49 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 115 अंक या 0.48 फीसदी उछलकर 24,282.35 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹2.90 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 23 अप्रैल को बढ़कर 430.27 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 22 अप्रैल को 427.37 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.90 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.90 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में 7.72 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), टाटा मोटर्स (Tata Motors), इंफोसिस (Infosys) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर 3.56 फीसदी से लेकर 4.63 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के बाकी 6 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank) का शेयर 2.07 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एचडीफएसी बैंक (HDFC Bank), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और आईटीसी (ITC) के शेयरों में 0.68 फीसदी से लेकर 1.98% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex204f

2,089 शेयर तेजी के साथ बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,106 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,089 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,866 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 151 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 81 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 25 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex204

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमला: शेयर बाजार में भी मचेगा उथल-पुथल? निवेशक बेचैन, सरकार के इस एक्शन पर टिकी निगाहें



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dqHxOfo
via

No comments:

Post a Comment