BTST/STBT Calls for Next Week : बाजार ने आज लगातार चौथे दिन तेजी का चौका लगाया। निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार का जोश डबल हाई रहा। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 2% तक की तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 1,509 प्वाइंट चढ़कर 78 हजार 553 पर बंद हुआ। निफ्टी 414 प्वाइंट चढ़कर 23 हजार 852 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने करीब 2% से ज्यादा की बढ़त हासिल की। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी आई। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए अगले हफ्ते के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल - Chambal Fertilizer
मानस जायसवाल ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए चंबल फर्टिलाइजर्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 672 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 685 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 666 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Torrent Pharma
प्रकाश गाबा ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए टॉरेंट फार्मा में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3252 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3300 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 3225 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
बाजार में दिखी तूफानी तेजी, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का BTST कॉल - DLF
शिल्पा राउत ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए डीएलएफ में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 668 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 720 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 660 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का BTST कॉल - Reliance Industries
अमित सेठ ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1272 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1320 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1262 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल - Ambuja Cements
कविता जैन ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए अंबुजा सीमेंट में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 569 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 585 से 620 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 550 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
5Paisa.com के रुचित जैन का BTST कॉल - Bajaj Finserv
रुचित जैन ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए बजाज फिनसर्व में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2034 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2150 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1970 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/R6sSFTg
via
No comments:
Post a Comment