Sunday, April 27, 2025

Shoaib Ibrahim: 'सिर्फ मुझे ही क्यों...' पहलगाम आतंकी हमले के बाद ट्रोल हो रहे एक्टर शोएब इब्राहिम का छलका दर्द

Shoaib Ibrahim: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्सा हैं। हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है। टेलीविजन एक्टर शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ और बेटे रुहान के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। हमले से एक दिन पहले एक्टर पहलगाम में थे। हमले के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और बताया कि वे सुरक्षित हैं और घर वापस आ चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने नए व्लॉग के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद से वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। सोशल मीडिया पर उनके इस पोस्ट को कई लोगों ने "असंवेदनशील" बताया।

शोएब ने तोड़ी चुप्पी

हाल ही में किए गए व्लॉग में, शोएब ने इस विवाद पर खुलकर बात की और इस बात पर दुख जताया कि उन्हें निशाना क्यों बनाया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब फिल्म प्रमोशन, म्यूजिक लॉन्च और अन्य सामाजिक गतिविधियां बिना किसी आलोचना के हो रही हैं, तो केवल उन्हें और दीपिका को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने पूछा, "सिर्फ मुझे ही क्यों? दूसरों को क्यों नहीं?"

शोएब ने क्या कहा

शोएब ने कहा, "हम 22 अप्रैल को श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे थे। फ्लाइट के दौरान हमें पहलगाम में हुए हमले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब हम पहुंचे और अपने फोन ऑन किए, तो हमें अपनी सुरक्षा को लेकर ढेरों संदेश मिले। शुरुआत में, खबरों में सिर्फ कुछ चोटों का ही जिक्र था। हमने सोचा कि हमें अपने शुभचिंतकों को यह बताना चाहिए कि हम सुरक्षित हैं और उसी समय मैंने व्लॉग का जिक्र किया। लेकिन इसका उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना था, न कि इसे बढ़ावा देना।"

शोएब आगे कहा, "जब हमें और जानकारी मिली, तो हमले की गंभीरता का पता चला और हम काफी परेशान हो गए। लेकिन मेरी पहले की पोस्ट का मकसद हमले को हल्का दिखाना नहीं था। इसके बावजूद, लोगों ने मुझे, मेरी पत्नी और यहां तक कि मेरे परिवार को भी गालियां देनी शुरू कर दीं। मेरे डीएम में जो भाषा इस्तेमाल की गई, वो बहुत ही दिल दहला देने वाली थी।"

'जिंदगी कहीं भी नहीं रुकी'

शोएब ने कहा कि, "जिंदगी कहीं भी नहीं रुकी है। "व्लॉगर्स रोज वीडियो अपलोड कर रहे हैं, एक्टर फिल्में और गाने प्रमोट कर रहे हैं और आम लोग भी अपनी जिंदगी जी रहे हैं - खाना खा रहे हैं, काम कर रहे हैं और छोटे-छोटे पलों का जश्न मना रहे हैं। तो फिर सिर्फ मेरे परिवार को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है? क्या हम आपके लिए खास हैं?" एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इस विवाद पर अब तक चुप्पी साधे हुए हैं।

AR Rahman News: एआर रहमान पर गाना चोरी करने का आरोप, दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 करोड़ रुपये जमा करने का दिया आदेश



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qF7E1sm
via

No comments:

Post a Comment