Wednesday, April 16, 2025

Stock Markets: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स फिर 77000 के पार, निवेशकों ने ₹2.76 लाख करोड़ कमाए

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज 16 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही। सेंसेक्स ने जहां 309 अंक चढ़कर एक बार फिर 77,000 के स्तर को पार कर लिया। वहीं निफ्टी भी 23,400 के ऊपर बंद हुआ। आखिरी घंटे में हुई तेज खरीदारी से दोनों इंडेक्स को हरे निशान में बंद होने में मदद मिली। इसके साथ ही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू भी आज करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, टेलीकॉम और ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लगभग 1 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 309.40 अंक या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 77,044.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 108.65 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 23,437.20 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹2.76 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 16 अप्रैल को बढ़कर 415 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 15 अप्रैल को 412.24 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में 7.12 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद एक्सिस बैंक (Axis Bank), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), एशियन पेंट (Asian Paint) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर 1.35 फीसदी से लेकर 4.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के बाकी 12 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का शेयर 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंफोसिस (Infosys), टाटा मोटर्स (Tata Motors), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और एनटीपीसी (NTPC)के शेयरों में 0.88 फीसदी से लेकर 1% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex200

2,636 शेयर तेजी के साथ बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,078 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,636 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,309 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 133 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 78 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 30 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex200f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- ₹43 करोड़ का फ्लैट, ₹26 लाख का गोल्फ सेट: कंपनी के पैसे से ऐश कर रहे थे Gensol के प्रमोटर, SEBI का खुलासा



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QklDNG2
via

No comments:

Post a Comment