Tuesday, April 29, 2025

नेटवर्क18 बना भारत का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म, टाइम्स इंटरनेट को पछाड़ा

कॉमस्कोर के ताजा डेटा के मुताबिक, नेटवर्क18 अब भारत का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म बन गया है। नेटवर्क18  ने टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड (TIL) को पीछे छोड़ दिया है। मार्च 2025 में नेटवर्क18 को 183.2 मिलियन लोगों ने पढ़ा, जबकि TIL को 182.3 मिलियन लोगों ने। अगर सोशल मीडिया और वेबसाइट दोनों को मिलाकर देखा जाए, तो नेटवर्क18 की पहुंच 315 मिलियन लोगों तक रही, जो कि TIL से 55% ज्यादा है।

मार्च महीने में नेटवर्क18 के डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म News18.com ने शानदार प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया और वेबसाइट दोनों को मिलाकर News18.com को कुल 251 मिलियन लोगों ने पढ़ा। नेटवर्क18,  टाइम्स ऑफ इंडिया से काफी आगे रहा। टाइम्स ऑफ इंडिया को इसी दौरान 183 मिलियन लोगों ने देखा।

कॉमस्कोर की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूज़18 के भारतीय भाषाओं वाले प्लेटफॉर्म को मार्च में 182 मिलियन लोगों ने पढ़ा, जो इस कैटेगरी में सबसे ज़्यादा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि नेटवर्क18 की सोशल मीडिया पर पकड़ भी काफी मजबूत है — यह अपने सबसे करीब के मुकाबले वाले प्लेटफॉर्म से दोगुनी है। इसकी कुल सोशल मीडिया पहुंच 389 मिलियन में से 54% है।

यह आंकड़ा दिखाता है कि डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में नेटवर्क18 का दबदबा बना हुआ है। इस कामयाबी में मनीकंट्रोल और न्यूज़18 जैसे बड़े प्लेटफॉर्म अहम भूमिका निभा रहे हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/O2Vt4vs
via

No comments:

Post a Comment