Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच घरेलू मार्केट में भी आज लगातार सातवें दिन खरीदारी का माहौल दिखा। हालांकि सेक्टरवाइज रुझान मिला-जुला रहा जैसे कि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और प्राइवेट बैंकों का निफ्टी इंडेक्स आधे फीसदी से अधिक टूट गया लेकिन आईटी, ऑटो, फार्मा और रियल्टी सेक्टर से अच्छा सपोर्ट मिला। निफ्टी आईटी तो आज 4% से अधिक उछलकर बंद हुआ है जबकि निफ्टी ऑटो में 2 फीसदी से अधिक तो फार्मा और रियल्टी के निफ्टी में 1-1 फीसदी से अधिक तेजी रही।
दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 520.90 प्वाइंट्स यानी 0.65% उछलकर 80116.49 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.67% यानी 161.70 प्वाइंट्स चढ़कर 24328.95 पर बंद हुआ है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयर अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेजी से ऊपर-नीचे हुए हैं, उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।
इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी
Waaree Energies । मौजूदा भाव: ₹3006.15 (+15.10%)
मार्च 2025 तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर वारी एनर्जीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 19.45% उछलकर ₹3119.90 पर पहुंच गए। नतीजे की बात करें तो कंपनी का मार्च तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 36.4% उछलकर ₹4,003.9 करोड़ और नेट प्रॉफिट 34.1% उछलकर ₹618.9 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट लगभग दोगुना होकर ₹922.6 करोड़ पर पहुंच गया।
Sona BLW । मौजूदा भाव: ₹478.55 (+5.93%)
टेस्ला के मॉडल वाई का प्रोडक्शन सामान्य होने के खुलासे पर सोना बीएलडब्ल्यू के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.22% उछलकर ₹479.85 पर पहुंच गए। सोना बीएलडब्ल्यू के लिए टेस्ला अहम क्लाइंट है जिसकी कंपनी के रेवेन्यू में 18-20% हिस्सेदारी है। पिछले महीने ब्रोकरेज फर्म सिटी ने वैश्विक मांग में कमजोरी और मौजूदा ऑर्डर्स में देरी के आसार को देखते हुए इसके टारगेट प्राइस में कटौती की थी लेकिन खरीदारी की रेटिंग दी थी। सिटी ने इसका टारगेट प्राइस ₹570 फिक्स किया हुआ है जो इसके लिए सबसे कम टारगेट प्राइस है। इसे कवर करने वाले 18 एनालिस्ट्स में से 15 ने खरीदारी की रेटिंग दी हुई है। सबसे अधिक ₹725 का टारगेट प्राइस जेएम फाइनेंशियल और सिस्टमैटिक्स ग्रुप ने फिक्स किया है।
Suraj Estate Developers । मौजूदा भाव: ₹321.00 (+2.38%)
आनंद राठी ने खरीदारी की रेटिंग के साथ सूरज एस्टेट डेवलपर्स की कवरेज शुरू की तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.77% उछलकर ₹322.25 पर पहुंच गए। आनंद राठी ने इसका टारगेट प्राइस ₹242 फिक्स किया है।
Rajratan Global Wire । मौजूदा भाव: ₹442.15 (+13.79%)
मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे और वित्त वर्ष 2026 के शानदार होने के अनुमान पर राजरतन ग्लोबल वायर के शेयरों में आज लगातार चौथे दिन तेजी रही। आज इंट्रा-डे में यह 18.90% उछलकर ₹462.00 पर पहुंच गया था। क्लोजिंग प्राइस के बेसिस पर बात करें तो चार दिनों में यह 47.85% मजबूत हुआ है। मार्च तिमाही के नतीजे की बात करें तो तिमाही आधार पर इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 63.3% उछलकर ₹15 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी को उम्मीद है कि चेन्नई प्लांट की क्षमता के अधिक इस्तेमाल और भारत से बढ़ते निर्यात के चलते वित्त वर्ष 2026 में इसका सेल्स वॉल्यूम बढ़ेगा और मार्जिन में सुधार होगा।
Rajesh Power Services । मौजूदा भाव: ₹1268.60 (+20.00%)
₹1116 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिलने पर राजेश पावर सर्विसेज के शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹1268.60 पर पहुंच गए और इसी पर आज यह बंद भी हुआ है। यह ऑर्डर कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि आज के शेयरों की तेजी को मिलाकर इसका फुल मार्केट कैप ₹2,284.42 करोड़ है। आज की तेजी को छोड़ दें कि एक कारोबारी दिन पहले के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से इसका फुल मार्केट कैप 1903.74 करोड़ रुपए है।
Vardhman Special Steels । मौजूदा भाव: ₹249.00 (+20.00%)
पंजाब में सालाना 5 लाख टन बिलेट की उत्पादन क्षमता वाले नए ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट में निवेश की योजना पर वर्धमान स्पेशल स्टील्स के शेयर इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹249 के अपर सर्किट पर चले गए और इसी पर बंद भी हुए। ₹2000 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए फंड आंतरिक स्रोत और कर्ज के जरिए जुटाया जाएगा और इसके वित्त वर्ष 2029-2030 तक चालू होने की उम्मीद है।
इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव
EaseMyTrip । मौजूदा भाव: ₹12.15 (-1.54%)
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के चलते श्रीनगर के लिए सभी बुकिंग के कैंसिलेशन और रीशेड्यूल चार्जेज को 30 अप्रैल को हटा लिया गया है, जिसके चलते ईजमायट्रिप के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.19% टूटकर ₹12.07 पर आ गए।
Axis Bank । मौजूदा भाव: ₹1206.50 (-0.87%)
लोन की सुस्त ग्रोथ और फीके मार्जिन की आशंका पर एक्सिस बैंक के शेयरों पर आज दबाव दिखा और इंट्रा-डे में 1.77% टूटकर यह ₹1195.60 पर आ गया। मनीकंट्रोल के एनालिस्ट्स पोल के मुताबिक इसका नेट इंटेरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 6.1% उछलकर ₹13,894 करोड़ पर पहुंच सकता है लेकिन इस दौरान बैंक का शुद्ध मुनाफा 6% गिरकर ₹6,710 करोड़ पर आ सकता है। बैंक के नतीजे 24 अप्रैल यानी कल गुरुवार को आएंगे।
Kotak Mahindra Bank । मौजूदा भाव: ₹2220.55 (-2.07%)
दो बड़ी ब्लॉक डील्स ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को तोड़ दिया। एक डील के तहत ₹34.11 करोड़ के 1,51,130 शेयरों का ₹2257.30 प्रति शेयर के भाव पर और दूसरे डील के तहत ₹33.97 करोड़ के 1,50,303 शेयरों का ₹2260.10 प्रति शेयर के भाव पर लेन-देन हुआ। इन दोनों डील के चलते इंट्रा-डे में आज कोटक बैंक के शेयर 2.10% टूटकर ₹2220.00 तक आ गए थे।
PFC । मौजूदा भाव: ₹433.35 (-1.06%)
पावर फाइनेंस ने खुलासा किया कि फर्जीवाड़े से जूझ रही जेनसॉल इंजीनियरिंग को इसने ₹352 करोड़ का लोन दिया था जिसमें से ₹307 करोड़ अभी बकाया है। पीएफसी ने दिल्ली पुलिस की इकनॉमिक अफेंसेज विंग (EOW) के पास फर्जी डॉक्यूमेंट्स को लेकर शिकायत दर्ज की है और खुद भी आंतरिक तरीके से मामले की जांच कर रही है। इसके चलते पीएफसी के शेयर इंट्रा-डे में 3.29% टूटकर ₹423.60 पर आ गए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Gensol Engineering के खिलाफ चौथी जांच, अब PFC ने की शिकायत, ये है पूरा मामला
Tata Group Stock: इस टाटा कंपनी के शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा, 23 साल के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान
इस कारण HCLTech बना सेंसेक्स का टॉप गेनर
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Pt3ZfzV
via
No comments:
Post a Comment