Sunday, April 20, 2025

पाकिस्तान में भी आईपीएल का जलवा, PSL के मैच में स्टेडियम में बैठकर IPL देख रहे फैंस, वीडियो वायरल

इस समय भारत में जहां IPL 2025 का रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसपर पूरी दुनिया की नजर है। वहीं भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 10वां सीजन खेला जा रहा है। क्रिकेट फैंस स्टेडियम में मैच देखने जाते हैं तो उनकी नजर सिर्फ खेल पर होती है, खासकर जब मैच रोमांचक हो। लेकिन अगर मुकाबला बोरिंग हो तो फैंस को भी देखने में मजा नहीं आता। वहीं PSL का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसको देखकर हर कोई हैरान है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पाकिस्तानी फैन स्टेडियम में बैठक पीएसएल की जगह आईपीएल 2025 का मैच देखता नजर आ रहा है। ये वीडियो पीएसएल के इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान्स के मैच के दौरान का बताया जा रहा है।

पीएसएल का वायरल हो रहा वीडियो

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब पीएसएल का मैच चल रहा था, तब एक पाकिस्तानी फैन अपने मोबाइल पर दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहा आईपीएल 2025 का मुकाबला देख रहा था। इस मैच में इतना जबरदस्त रोमांच था कि इसकी नतीजा सुपर ओवर में निकला। दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत हासिल की। इस वीडियो पर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "इस भीड़ के साथ कुछ साल बाद PSL खत्म हो जाएगा।" दूसरे यूजर ने लिखा, "पीएसएल को आईपीएल के बाद कराना चाहिए, क्योंकि आईपीएल का क्रेज ही कुछ और है।" वहीं एक और यूजर ने कहा," क्या मतलब निकला जब आईपीएल ही देखना था तो पीएसएल क्यों करा रहे।"

पीएसएल का दसवां सीजन खेला जा रहा

आईपीएल 2025 के 18वें सीजन के दौरान ही पीएसएल का दसवां सीजन हो रहा है। इस साल अप्रैल-मई में पीएसएल का आयोजन करने का एक मुख्य कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है, जिसका आयोजन पाकिस्तान में हुआ था। इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को मजबूरी में आईपीएल के साथ ही पीएसएल कराना पड़ा। स्टेडियम में दर्शकों की संख्या कम न हो, इसके लिए पीसीबी ने आईपीएल शुरू होने के एक घंटे बाद अपने मैच शुरू करने का फैसला लिया है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IH1WXR5
via

No comments:

Post a Comment