Sunday, April 27, 2025

DC vs RCB Live Score IPL 2025: दिल्ली और आरसीबी में होगी नंबर 1 बनने की जंग, कोहली और राहुल के बीच होगा तगड़ा मुकाबला

DC vs RCB Live Score IPL 2025: IPL 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भी दोनों ही टीमें जीत के साथ उतरेंगी। पर आरसीबी, दिल्ली से इस सीजन में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। इससे पहले खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने आरसीबी को उसके घर में मात दी थी। आरसीबी, दिल्ली से पुराना हिसाब बराबर करने उतरेगी।

इस सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अबतक काफी अच्छा रहा है। दिल्ली ने जहां 8 में से 6 मुकाबलों में जीत और 2 में हार मिली है तो वहीं आरसीबी ने 9 में से 6 में जीत और 3 में हार मिली है। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है तो वहीं आरसीबी 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

बेंगलुरु और दिल्ली के बीच 32 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 19 बार RCB विनर रही है, जबकि 12 मैच में DC की जीत हुई है। दोनों टीमों के बीच एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया था।

DC की पूरी टीम

अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव।

RCB की पूरी टीम

रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9UTjFfI
via

No comments:

Post a Comment