Sunday, April 27, 2025

Penny Stocks: ₹10 से सस्ता स्टॉक, तिमाही नतीजे शानदार; कर्ज मुक्त है कंपनी

Penny Stocks: स्मॉल-कैप कंपनी वक्रांगी लिमिटेड (Vakrangee Limited) सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों के रडार पर रहेगी। कंपनी ने शनिवार (26 अप्रैल) को मार्च तिमाही (Q4FY25) के मजबूत नतीजे जारी किए। नतीजों से पहले शुक्रवार को कंपनी का शेयर भाव 1.88% गिरकर ₹9.90 प्रति शेयर पर बंद हुआ था।

मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन

मार्च 2025 तिमाही में वक्रांगी लिमिटेड का शुद्ध लाभ (Net Profit) 15.98% बढ़कर ₹2.54 करोड़ पहुंच गया। यह मार्च 2024 तिमाही में ₹2.19 करोड़ था। कंपनी की बिक्री (Revenue) भी 17.24% बढ़कर ₹63.18 करोड़ रही, जो एक साल पहले ₹53.89 करोड़ थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान वक्रांगी का शुद्ध लाभ 53.10% उछलकर ₹6.66 करोड़ रहा। वहीं, बिक्री 19.96% बढ़कर ₹255.01 करोड़ पहुंच गई।

सालाना ट्रांजैक्शंस 12.6 करोड़ के पार

वक्रांगी लिमिटेड का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 18.5% सालाना वृद्धि दर्ज करते हुए बढ़ा। वहीं प्री-टैक्स प्रॉफिट (Profit Before Tax) में 68.9% की जोरदार ग्रोथ देखने को मिली। हालांकि, इंटर-कंपनी ट्रांजैक्शंस के चलते करीब ₹5.7 करोड़ का रेवेन्यू कंसोलिडेशन के दौरान एडजस्ट किया गया।

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 में उसका सालाना ग्रॉस ट्रांजैक्शन वैल्यू (GTV) ₹54,258.5 करोड़ से अधिक रहा। वहीं, सालाना ट्रांजैक्शंस की संख्या 12.6 करोड़ के पार पहुंच गई।

कर्ज-मुक्त और वित्तीय स्थिति मजबूत

वक्रांगी लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, 'हमारी कंपनी और हमारी सहायक कंपनियां कर्ज-मुक्त हैं और मजबूत बैलेंस शीट बनाए हुए हैं। यह मजबूत वित्तीय आधार हमें आत्मविश्वास के साथ अपने विस्तार की योजनाओं को आगे बढ़ाने और लगातार लॉन्ग टर्म ग्रोथ बनाए रखने के काबिल बनाता है।'

वक्रांगी लिमिटेड का बिजनेस क्या है?

साल 1990 में स्थापित वक्रांगी लिमिटेड एक टेक्नोलॉजी-आधारित कंपनी है। यह देश के ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी क्षेत्रों में अंतिम छोर तक बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, बीमा (BFSI) और अन्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए रिटेल नेटवर्क तैयार करने पर केंद्रित है। कंपनी का लक्ष्य अब तक कम सेवा प्राप्त और सेवा-वंचित आबादी को डिजिटल और वित्तीय समावेशन के दायरे में लाना है।

वक्रांगी लिमिटेड के शेयरों का हाल

वक्रांगी लिमिटेड का स्टॉक शुक्रवार (25 अप्रैल) को 1.88% गिरकर ₹9.90 पर बंद हुआ था। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 62.56% और 1 साल में 63.93% गिर चुका है। इस साल यानी 2025 में अब तक वक्रांगी के शेयरों में 71.05% गिरावट आई है। इसका 52वीक का हाई ₹38.20 और लो-लेवल ₹9.35 है। कंपनी का मार्केट कैप ₹1.07 करोड़ है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/EYc3OwP
via

No comments:

Post a Comment