Tuesday, April 15, 2025

Ram Mandir Bomb Threat : अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मंदिर ट्रस्ट को आया ये ईमेल

Ayodhya Ram Mandir : उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट को धमकी भरा ई-मेल आया है। बता दें कि सोमवार रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट के मेल पर धमकी भरा मेल आया था। इस धमकी भरे ईमेल में लिखा था कि-बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा। जिसके बाद अयोध्या के साइबर थाने में FIR दर्ज करवाई गई है। इस मामले की जांच साइबर सेल कर रही है।

आया धमकी भरा ईमेल

अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला एक ईमेल सामने आया है, जिसकी साइबर पुलिस जांच कर रही है। यह ईमेल राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सोमवार रात मिला, जिसके बाद साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और साइबर सेल ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। राम जन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि, उन्होंने इस धमकी भरे मेल को लेकर पुलिस में केस दर्ज कराया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अयोध्या, बाराबंकी और आस-पास के जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस ने शहर में गश्त बढ़ा दी है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

गौरतलब है कि 2024 में अयोध्या का राम मंदिर सबसे अधिक देखे जाने वाला स्थल बन गया है, जहां अब तक 135.5 मिलियन से ज्यादा घरेलू पर्यटक आ चुके हैं, जिससे यह ताजमहल को भी पीछे छोड़ चुका है। पुलिस अधिकारी पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं मंगलवार को चंदौली जिलाधिकारी के ऑफिशियल मेल आईडी पर चंदौली के कलेक्ट्रेट आफिस को बम से उड़ा देने की धमकी भरा मेल आया। यह मेल तमिलनाडु के रहने वाले गोपाल स्वामी ने भेजा था।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JY3rcv7
via

No comments:

Post a Comment