Friday, July 5, 2024

Crypto Price: टॉप-10 क्रिप्टो में 12% तक की गिरावट, BitCoin की भी फीकी पड़ी चमक

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज भी हाहाकार मचा हुआ है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो-टेथर (Tether) ही ग्रीन है लेकिन यह भी लगभग फ्लैट भाव पर है। वहीं बाकी क्रिप्टो में करीब 12 फीसदी तक की गिरावट है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह 4 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है और 56 हजार डॉलर के नीचे आ गया है लेकिन क्रिप्टो मार्केट में इसका दबदबा बढ़ा है। एक बिटकॉइन अभी 4.31 फीसदी की गिरावट के साथ 55,258.02 डॉलर (46.13 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक तो 7 फीसदी से अधिक कम हुई है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 5.58% की गिरावट आई और यह 2.02 लाख करोड़ डॉलर (168.67 लाख करोड़ रुपये) रह गया है।

वीकली टॉप-10 के सिर्फ दो क्रिप्टो ग्रीन

अब वीकली बात करें तो टॉप-10 का सिर्फ दो क्रिप्टो- टेथर और यूएसडी क्वॉइन ही ग्रीन जोन में हैं लेकिन तेजी मामूली ही है। वहीं दूसरी तरफ एक हफ्ते में डॉगक्वॉइन सबसे अधिक करीब 22 फीसदी कमजोर हुआ है। इस दौरान बीएनबी 17 फीसदी, एथेरियम करीब 15 फीसदी, एक्सआरपी करीब 14 फीसदी, कार्डानो 12 फीसदी, सोलाना 11 फीसदी से अधिक, बिटक्वॉइन और टॉनक्वॉइन 10-10 फीसदी से अधिक फिसले हैं।

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 12393 करोड़ डॉलर (10.34 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 36.45% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.64 फीसदी मजबूत हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 54.03 फीसदी हिस्सेदारी है।

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टो  मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटक्वॉइन (BitCoin) 55,258.02 डॉलर (-) 4.31%
एथेरियम (Ethereum) 2,934.50 डॉलर (-) 7.12%
टेथर (Tether) 1.0 डॉलर 0.11%
बीएनबी (BNB) 479.35 डॉलर (-) 8.94%
सोलाना (Solana) 119.12 डॉलर (-) 3.31%
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 0.9999 डॉलर

(-) 0.02%

 

एक्सआरपी (XRP) 0.4143 डॉलर (-) 8.44%
टॉनक्वॉइन (TonCoin) 6.88 डॉलर (-) 6.39%
डॉगक्वॉइन (DogeCoin) 0.09947 डॉलर (-) 10.29%
कार्डानो (Cardano) 0.3445 डॉलर (-) 11.84%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

क्रिप्टो मार्केट में क्यों मचा है हाहाकार?



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/lw2ZCmT
via

Thursday, July 4, 2024

स्टॉक ट्रेडिंग करने वाली मुंबई की महिला को क्रिप्टोकरेंसी स्कैम में मिला धोखा! 36 लाख रुपये का हुआ नुकसान

Cryptocurrency Scam: स्टॉक ट्रेडर महिला को क्रिप्टोकरेंसी में प्रॉफिट के नाम पर ठगा गया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि नवी मुंबई की एक 44 साल की महिला क्रिप्टोकरेंसी घोटाले का शिकार हो गई है। उसे 36 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि स्टॉक ट्रेडर महिला ने इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 3 जुलाई को खारघर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

महिला को हुआ 36 लाख रुपये का नुकसान

इस साल अप्रैल में आरोपी ने पीड़िता से संपर्क किया और उसे क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग में शामिल होने का लालच दिया। समय के साथ आरोपी ने उसे कुल 36,80,151 रुपये का निवेश करने के लिए राजी किया। जब पीड़िता ने अपने निवेश पर रिटर्न मांगा तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने बताया कि आखिरकार जब उसे एहसास हुआ कि उसे धोखा दिया गया है तो उसने पुलिस से संपर्क किया।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने तय की GPF की ब्याज दरें



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mJek6z7
via

Wednesday, July 3, 2024

भारतीय टीम बारबडोस से स्वदेश रवाना! कल पीएम मोदी करेंगे मुलाकात, फिर मुंबई में होगा मेगा रोड शो

T20 World Cup 2024 champions: टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम कैटेगरी चार के तूफान के कारण तीन दिन बारबडोस में फंसे रहने के बाद आखिरकार बुधवार (3 जुलाई) को ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हो गई। फ्लाइट में भारतीय टीम, उसका सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवार और कुछ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अधिकारी तथा भारतीय मीडिया के कुछ सदस्य सवार हैं। इस स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम BCCI ने किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने 29 जून को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर सात रन की रोमांचक जीत हासिल कर खिताब जीता।

एयर इंडिया के चार्टर्ड फ्लाइट ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 4 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरी और गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह लगभग 6 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चार्टर्ड फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले ट्रॉफी के साथ तस्वीर 'इंस्टाग्राम' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "घर आ रहे हैं।"

दो जुलाई को अमेरिका के न्यू जर्सी से उड़ान भरने वाला बोइंग 777 फ्लाइट स्थानीय समयानुसार रात लगभग दो बजे बारबडोस पहुंचा। यहां के एयरपोर्ट कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट इससे बड़े फ्लाइट को उतरते हुए नहीं देखा। एयरपोर्ट पर मंगलवार से परिचालन फिर से शुरू हो गया।

इससे पहले भारतीय टीम को दो जुलाई को स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे रवाना होना था और बुधवार को शाम 7 बजकर 45 मिनट (भारतीय समयानुसार) पर पहुंचना था। लेकिन विमान के यहां देर से पहुंचने के कारण रवानगी में देरी हुआ।

पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली पहुंचने के कुछ ही घंटों के भीतर खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे। ICC ट्रॉफी के 11 साल के सूखे को खत्म करने वाली विजयी टीम के सम्मान में मुंबई में एक रोड शो आयोजित करने की भी योजना है। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार (4 जुलाई) सुबह 11 बजे दिल्ली में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन टीम से मिलेंगे। वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया प्रधानमंत्री मोदी से मिलेगी। फिर ओपन बस परेड के लिए मुंबई जाएगी।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया, "टीम बीसीसीआई द्वारा किराए पर लिए गए एयर इंडिया के विशेष विमान से बारबाडोस से रवाना हो गई है। वहां (बारबाडोस) फंसे भारतीय पत्रकार भी उसी विमान से आ रहे हैं। विमान कल सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेगा। टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी से प्रधानमंत्री आवास पर मुलाकात करेगी। इसके बाद टीम मुंबई के लिए उड़ान भरेगी। नरीमन पॉइंट से रोड शो होगा और बाद में हम खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।"

टीम इंडिया का पूरा कार्यक्रम

- टीम इंडिया गुरुवार सुबह 9:30 बजे पीएम मोदी से मिलने के लिए रवाना होगी।

- पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद वे मुंबई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेंगे।

- मुंबई एयरपोर्ट से वानखेड़े स्टेडियम तक ड्राइव करेंगे।

- इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम तक 1 किलोमीटर लंबी बस परेड करेंगे।

- रोहित शर्मा द्वारा बीसीसीआई सचिव जय शाह को वानखेड़े में छोटा प्रेजेंटेशन और वर्ल्ड कप ट्रॉफी सौंपा जाएगा।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया पर पैसों की बरसात! खिलाड़ियों को मिलेंगे ₹125 करोड़, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mKqCgoI
via

Budget 2024: जानिए किस तारीख को और कितने बजे बजट पेश करेंगी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण?

इस महीने आने वाले यूनियन बजट पर अर्थशास्त्रियों, इनवेस्टर्स, कंपनियों और बिजनेसेज सहित सभी वर्गों की नजरें लगी हैं। इसकी वजह यह है कि यह केंद्र की नई एनडीए सरकार का पहला बजट है। इससे सरकार की इकोनॉमिक पॉलिसी की दिशा का पता चलेगा। साथ ही इस पर भी नजरें लगी हैं कि सरकार फिस्कल कंसॉलिडेशन और वेल्फेयर स्कीम्स के बीच किस तरह संतुलन बैठाती है।

निर्मला सीतारमण अपना सातवां बजट पेश करेंगी

एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार जुलाई के तीसरे हफ्ते में बजट पेश कर सकती है। ज्यादा उम्मीद है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई के तीसरे हफ्ते में यूनियन बजट पेश कर सकती हैं। यह निर्मला सीतारमण का सातवां बजट होगा। इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा बार यूनियन बजट पेश करने वाली वित्तमंत्री बन जाएगी। अब तक सबसे ज्यादा बार यूनियन बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है। उन्होंने छह बार बजट पेश किया था।

23 या 24 जुलाई को आ सकता है बजट

सूत्रों के मुताबिक, केंद्र की नई एनडीए सरकार का पहला बजट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 23 या 24 जुलाई को पेश कर सकती हैं। वह दिन में 11 बजे लोकसभा में यूनियन बजट पेश करेंगी। इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी मिलेगी। फिर वित्तमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बजट के बारे में जानकारी देंगी। इसके बाद वह सीधे लोकसभा पहुंचेंगी। उनका बजट भाषण 1:30 से 2 घंटे का हो सकता है।

जल्द हो सकता है मानसून सत्र का ऐलान

18वीं लोकसभा के गठन के बाद सभी सदस्यों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके लिए 24 जून को संसद का सत्र शुरू हुआ था। इसका समापन 3 जुलाई को हो गया। बताया जाता है कि जल्द ससंद के मानसून सत्र का ऐलान हो सकता है। इसकी शुरुआत 22 जुलाई से हो सकती है। इसका समापन अगस्त के दूसरे हफ्ते में होने की उम्मीद है। इस दौरान बजट से पहले सरकार आर्थिक सर्वे पेश करेगी। इस बार अंतरिम बजट से पहले सरकार ने आर्थिक सर्वे पेश नहीं किया था। इसकी जगह वित्तमंत्री ने इकोनॉमी के बारे में संक्षिप्त जानकारी पेश की थी।

यह भी पढ़ें: Budget 2024: यूनियन बजट आने से पहले जानिए निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में किए थे क्या-क्या बड़े ऐलान

इस बजट से कई उम्मीदें

उम्मीद है कि यूनियन बजट में वित्तमंत्री टैक्सपेयर्स खासकर कम इनकम वाले टैक्सपेयर्स और मिडिल क्लास को कुछ राहत दे सकती हैं। बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट बढ़ाने के साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन में इजाफा हो सकात है। 15-20 लाख रुपये तक के इनकम वाले टैक्सपेयर्स के लिए सरकार टैक्स के रेट में भी कमी कर सकती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Gu892hb
via

BLS International Share: 4 साल में 2530% रिटर्न, iDATA के अधिग्रहण के लिए टर्किश रेगुलेटरी की मिली मंजूरी

BLS इंटरनेशनल सर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी BLS इंटरनेशनल FZE को iDATA के अधिग्रहण के लिए टर्किश रेगुलेटरी की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने 20 जुलाई तक इस अधिग्रहण के पूरा होने की उम्मीद जताई है। जनवरी 2024 में ऑनलाइन वीजा एप्लीकेशन कंपनी BLS इंटरनेशनल सर्विसेज ने घोषणा की थी कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी ने लगभग 450 करोड़ रुपये में iDATA में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक शेयर परचेज एग्रीमेंट किए हैं। इस खबर के बीच कंपनी के शेयरों में BLS इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयरों में 1.39 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 378.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

iDATA तुर्की में वीजा और कांसुलर सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली लीडिंग कंपनी

iDATA तुर्की में वीजा और कांसुलर सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली लीडिंग कंपनी है। यह कई सरकारों को कंप्रिहेंसिव वीजा एप्लिकेशन और कांसुलर सर्विसेज प्रोवाइड करती है। कंपनी वर्तमान में 15 से अधिक देशों में 37 से अधिक वीजा एप्लिकेशन सेंटर (VAC) ऑपरेट करती है, जो जर्मनी, इटली और चेक गणराज्य के डिप्लोमेटिक मिशनों को सर्विस प्रदान करते हैं।

BLS इंटरनेशनल सर्विसेज को बिजनेस टुडे मैगजीन द्वारा “भारत की सबसे मूल्यवान कंपनियों” में से एक कहा गया है। वहीं, फोर्ब्स एशिया ने इसे "बेस्ट अंडर ए बिलियन कंपनी" और "फॉर्च्यून इंडिया की नेक्स्ट 500 कंपनियों" में जगह दी है। कंपनी दूसरी सबसे बड़ी इंटरनेशनल वीजा और कांसुलर सर्विस प्रोवाइडर है और डिप्लोमेटिक मिशनों, दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों सहित 46 से अधिक क्लाइंट सरकारों के साथ काम करती है।

कैसा रहा है BLS International के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में BLS इंटरनेशनल के शेयरों में 32 फीसदी की शानदार तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने करीब 20 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 86 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है। पिछले दो सालों में इसने 293 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले तीन सालों में इसके निवेशकों को 1100 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है। इसके अलावा, पिछले 4 सालों में इसने 2530 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/FOat96f
via

Market outlook : HDFC बैंक के दम पर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा बाजार, मेटल और पावर शेयर भी चमके

Stock markets: भारतीय इक्विटी इंडेक्स 3 जुलाई को बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबारी सत्र में मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली और निफ्टी 24,250 के ऊपर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 545.35 अंक या 0.69 फीसदी बढ़कर 79,986.80 पर बंद हुआ और निफ्टी 162.70 अंक या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 24,286.50 के स्तर पर बंद हुआ है। आज लगभग 2075 शेयरों में तेजी आई है। वहीं, 1372 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, अडानी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक रहे, जबकि निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में टीसीएस, टाइटन कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज रहे।

मीडिया को छोड़कर, दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए है। आज पावर, कैपिटल गुड्स, बैंक और मेटल इंडेक्स में 1-2 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में लगभग 1 फीसदी की तेजी आई है।

 एचडीएफसी बैंक ने हिट किया ऑलटाइम हाई

जून के शेयर होल्डिंग डेटा जारी होने के बाद 3 जुलाई को एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 2.2 फीसदी की बढ़ता हुई। आज ये स्टॉक 1,791 रुपये प्रति शेयर के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। जून तिमाही में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 55 फीसदी से नीचे गिरने के साथ, विश्लेषकों को आगामी फेरबदल के दौरान एमएससीआई मानक इंडेक्स में एचडीएफसी बैंक का वेटेज दोगुना होने की संभावना है। जिसके चलते आज इस शेयर में जोरदार तेजी रही

4 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबारी सत्र की शुरुआत 24,290 के उच्च स्तर पर मजबूती के साथ हुई। लेकिन फॉलो-थ्रू बाइंग की कमी के कारण कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 162.65 अंकों की बढ़त के साथ 24,286.50 पर बंद हुआ। मीडिया को छोड़कर, दूसरे सभी सेक्टरों ने दिन का अंत हरे निशान में किया। बैंक निफ्टी आज का टॉप परफॉर्मर रहा। उसके बाद मेटल और पीएसयू बैंक में भी अच्छी तेजी रही। इंडेक्स ने आज उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन किया, लेकिन रिकॉर्ड स्तरों पर ड्रैगनफ्लाई DOJI कैंडलस्टिक पैटर्न का बनना हल्के ठहराव या कंसोलीडेशन का संकेत दे रहा है। ऑवरली टाइम चार्ट पर, इंडेक्स RSI में संभावित नकारात्मक विचलन के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में अगर निफ्टी 24,200 से नीचे फिसलता है तो फिर ये गिरावट 24,130 तक बढ़ सकती है।

बासमती की कीमतों में इंटरनेशनल मार्केट में आई गिरावट, सरकार घटा सकती है MEP: सूत्र

एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली। बैंक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 53000 की बाधा को पार कर गया। डेली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन के साथ इंडेक्स एक मजबूत अपट्रेंड में कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी के लिए अब 52500 पर तत्काल सपोर्ट है। इस सपोर्ट की ओर होने वाली कोई गिरावट नए लॉन्ग पोजीशन शुरू करने का एक अच्छा मौका होगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BoREWQO
via

Tuesday, July 2, 2024

तंबाकू कंपनियों पर FDI प्रतिबंध में विस्तार पर किया जा रहा विचार: सीएनबीसी-आवाज़ एक्सक्लूसिव

सीएनबीसी-आवाज़ को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के लिए एफडीआई प्रतिबंधों का दायरा बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसके अलावा तंबाकू प्रोडक्ट्स के लिए होने वाले किसी टेक्नोलॉजी गठजोड़ में भी विदेशी निवेश को प्रतिबंधित किया जा सकता है। अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो तंबाकू उत्पादों की किसी भी फ्रेंचाइजी, ट्रेडमार्क और तंबाकू और सिगार जैसे किसी भी दूसरे प्रोडक्ट की ब्रांडिंग में जल्द ही एफडीआई प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। अभी, सरकारी नियमों के तहत तंबाकू उत्पादों के प्रोडक्शन में किसी भी एफडीआई की अनुमति नहीं है।

सीएनबीसी-आवाज़ की इस खबर के बाद आईटीसी, गॉडफ्रे फिलिप्स, वीएसटी इंडस्ट्रीज, एनटीसी इंडस्ट्रीज और गोल्डन टोबैको के शेयरों में 1-3 फीसदी की गिरावट आई है। यह प्रस्ताव फिलहाल वाणिज्य मंत्रालय के समक्ष विचाराधीन है। इसे मंजूरी के लिए जल्द ही मंत्रिमंडल के पास भेजा जा सकता है।

अभी यह साफ नहीं है कि सिगरेट और तम्बाकू इंडस्ट्री के लिए नियमों में बदलाव से इस सेक्टर की बड़ी कंपनियों के कारोबार पर क्या असर पड़ेगा। तम्बाकू इंडस्ट्री को अक्सर रेग्युलेटरी दबावों का सामना करना पड़ता है। इसी वजह आमतौर पर केंद्रीय बजट से पहले इस सेक्टर के शेयरों में एक्शन देखने को मिलता है।

Market outlook : सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 3 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

स्वास्थ्य पर पड़ने वाले खराब प्रभावों को लेकर बढ़ती चिंताएं और धूम्रपान के खिलाफ जागरूकता अभियान भी समय के साथ सिगरेट की खपत पर असर डालते हैं। मार्केट एनालिस्टों के मुताबिक वित्त वर्ष 2019 से वित्त वर्ष 2023 तक, वीएसटी इंडस्ट्रीज के सिगरेट वॉल्यूम में मामूली गिरावट आई है, जो 8556 मिलियन यूनिट से घटकर 8253 मिलियन यूनिट रह गई है।

ITC के शेयर आज 3.55 रुपए यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 425.50 रुपए पर बंद हुए हैं। वहीं, Godfrey Phillips 34.80 रुपए यानी 0.82 फीसदी की कमजोरी के साथ 4224 के स्तर पर बंद हुआ है।  VST Industries 13.45 रुपए यानी 0.33 फीसदी कमजोरी लेकर 4075.40 रुपए पर बंद हुआ है। वहीं, NTC Industries 3.50 रुपए यानी 2.64 फीसदी की कमजोरी के साथ 129 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि Golden Tobacco 0.61 अंक यानी 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 42.61 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/q60IGnX
via

Dealing Room Check: 12 रुपये से चढ़ सकता है ये शेयर, जुलाई सीरीज में इस स्टॉक में जोरदार तेजी की संभावना

Dealing Room Check: L&T को सऊदी आरामको से अगले 6 महीने में एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद के चलते शेयर 3 परसेंट तक उछला। IT शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। आईटी इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ा। लेकिन ब्रोकरेज की राय अलग-अलग है। नोमुरा ने कहा US में ब्याज दरें घटने से डिमांड में रिकवरी संभव है। लेकिन जैफरीज और मोतीलाल ओसवाल का सेक्टर पर सतर्क नजरिया रहा। रियल्टी शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिला। गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 5% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। इसके साथ ही सोभा भी 4% से ज्यादा उछला। इधर आज डीलर्स के डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आज एबीएफआरएल और ओएनजीसी के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

ABFRL

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने आदित्य बिड़ला ग्रु के कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने एबीएफआरएल (ABFRL) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने कहा कि इसमें F&O ट्रेंड के आधार पर BTST रणनीति अपनाने यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में नई खरीदारी हुई है। जुलाई सीरीज में ओपन इंटरेस्ट 9% बढ़ा है। HNIs ने शेयर में खरीदारी की है। इस शेयर में 10 से 12 रुपये का उछाल देखने को मिल सकता है।

Prabhudas Lilladher के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Bajaj Finance का सस्ता ऑप्शन देगा बड़ा मुनाफा

ONGC

दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने आज ऑयल एंड गैस सेक्टर के दिग्गज शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने ओएनजीसी (ONGC) के शेयर में खरीदारी की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि घरेलू फंड्स ने इसके शेयरों में खरीदारी की है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में नई खरीदारी हुई है और ओपन इंटरेस्ट 3% बढ़ा है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में 290-300 रुपये का लक्ष्य दिख सकता है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/eJOjuaR
via

CONCOR में 5-7% हिस्सेदारी बेच सकती है भारत सरकार, निजीकरण पर अभी तक रहा है ठंडा रिस्पॉन्स

कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) में भारत सरकार 5 से 7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रणनीतिक बिक्री के जरिए कंपनी के निजीकरण की योजना पर अभी तक लोगों ने कम दिलचस्पी दिखाई है। ऐसे में अब सरकार कंपनी में कुछ हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। सरकार हिस्सेदारी बिक्री के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या ऑफर-फॉर-सेल (OFS) जैसे विकल्पों पर विचार कर रही है।

कई सरकारी अधिकारियों ने मनीकंट्रोल को बताया कि केंद्र सरकार ने संभावित खरीदार नहीं मिलने के बाद CONCOR के विनिवेश को अनिश्चित काल के लिए रोकने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी लैंड लीजिंग फीस को कम नहीं करना चाहती है और दूसरी ओर रेल मंत्रालय से सपोर्ट की कमी रही है, जो संभावित खरीदारी को इसके लिए बोली लगाने के लिए शायद रोक रहा है। सरकार के पास इस कंपनी में अभी करीब 54.8 फीसदी हिस्सेदारी है और वह इसमें से 30.8 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मनीकंट्रोल को बताया, "कॉनकॉर की रणनीति बिक्री की योजना ठंडे बस्ते में है। कॉनकॉर की बिक्री की दिशा में कोई काम नहीं चल रहा है।"अधिकारी ने कहा, "अगर सरकार वाकई इसे आगे बढ़ाना चाहती है, तो इसके लिए शीर्ष स्तर से हरी झंडी मिलनी चाहिए, सरकार को इसकी रणनीतिक बिक्री के लिए अनौपचारिक मंजूरी देनी चाहिए, तभी इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। अब कम से कम इस वित्त वर्ष में इसकी रणनीतिक बिक्री की संभावना नहीं है।"

नवंबर 2019 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मैनेजमेंट कंट्रोल के ट्रांसफर के साथ 30.8 प्रतिशत हिस्सेदारी (सरकार की 54.80 प्रतिशत इक्विटी में से) की रणनीतिक बिक्री को मंजूरी दी थी। इस बिक्री के बाद सरकार के पास कंपनी में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, लेकिन बिना किसी वीटो पावर के। हालांकि तबसे यह योजना कुछ खास आने नहीं बढ़ी है।

एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, "कॉनकॉर की रणनीतिक बिक्री लंबे समय से अटकी हुई है। पहले रेल मंत्रालय को इसकी रणनीतिक बिक्री को लेकर कुछ दिक्कतें थीं। लैंड लीड की पॉलिसी इसीलिए पास की गई थी ताकि CONCOR की रणनीतिक बिक्री को रास्ता साफ हो सके। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब गठबंधन सरकार बनने से भी रणनीतिक बिक्री के फैसलों पर असर पड़ सकता है क्योंकि ट्रेड यूनियनें हमेशा इसके खिलाफ रहती हैं।"

यह भी पढ़ें- हिंडनबर्ग ने SEBI पर बोला हमला, कहा- अदाणी मामले में बस ₹34 करोड़ का हुआ मुनाफा



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2x7gBLu
via

अंबानी परिवार ने गरीब कपल के लिए कराया सामूहिक विवाह का आयोजन, मुकेश और नीता अंबानी ने दिया आशीर्वाद

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को होने वाली बहुप्रतीक्षित शादी इन दिनों सुर्खियों में है। मुंबई में होने वाली इस हाई प्रोफाइल शादी से पहले कई प्री-वेडिंग कार्यक्रम हो चुके हैं। इस बीच, अंबानी परिवार ने मंगलवार (2 जुलाई) को अनंत-राधिका की शादी से पहले महाराष्ट्र के ठाणे में वंचित और गरीब तबके के लोगों के लिए एक सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया। अंबानी परिवार ने मुंबई से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित पालघर इलाके से आए 50 से अधिक वंचित कपल्स के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया। विवाह समारोह ठाणे के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में आयोजित किया गया था।

अंबानी परिवार समेत 800 लोग हुए शामिल

इस समारोह में कपल्स के परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 800 लोग शामिल हुए थे। इस समारोह से शुरुआत करते हुए अंबानी परिवार ने आगामी विवाह सीजन के दौरान देश भर में ऐसी सैकड़ों और शादियों का समर्थन जारी रखने का संकल्प लिया। इस समारोह में खुद पत्नी नीता के साथ मुकेश अंबानी भी मौजूद थे। इसे लेकर अंबानी परिवार की तरफ से कार्ड भी जारी किया गया था। शुरू में पालघर में स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर में आयोजित होने वाली इस सामूहिक शादी को बाद में ठाणे में शिफ्ट कर दिया गया।

अंबानी परिवार द्वारा एक नेक काम के तौर पर सामूहिक विवाह का आयोजन 2 जुलाई, 2024 को शाम 4:30 बजे हुआ। स्थान में यह बदलाव यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया था ताकि समारोह सुचारू रूप से और बिना किसी व्यवधान के जारी रहे। कार्ड में बताया गया था कि सामूहिक विवाह के इस कार्यक्रम में RIL प्रमुख मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी शामिल होने वाली हैं।

अंबानी परिवार ने जोड़ों को दिया आशीर्वाद

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी अपने परिवार के सदस्यों के साथ शादी समारोह में शामिल हुए और जोड़ों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सद्भावना के संकेत के रूप में प्रत्येक जोड़े को मंगलसूत्र, शादी की अंगूठी और नाक की अंगूठी सहित सोने के आभूषण भेंट किए गए। दुल्हनों को पैर की अंगूठियों और पायल जैसे चांदी के आभूषण भी मिले।

इसके अलावा, प्रत्येक दुल्हन को उसके 'स्त्रीधन' के रूप में 1.01 लाख (1 लाख 1 हजार रुपये) रुपये का चेक भेंट किया गया। प्रत्येक कपल को एक वर्ष के लिए पर्याप्त किराने और घरेलू सामान भी गिफ्ट में दिए गए, जिसमें 36 प्रकार की आवश्यक वस्तुएं, बर्तन, गैस स्टोव, मिक्सर और पंखा जैसे इलेक्ट्रिक सामान शामिल हैं।

12 जुलाई को होगी शादी

अनंत अंबानी 12 जुलाई, 2024 को मुंबई में एक भव्य समारोह में राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। शादी के जश्न की शुरुआत 29 जून को अंबानी के घर एंटीलिया में एक निजी पूजा समारोह के साथ हुई। इस कपल की शादी का जश्न शानदार रहा, जो अंबानी परिवार की भव्य और विस्तृत आयोजनों की प्रतिष्ठा को दर्शाता है। इस शाही शादी में देश-विदेश से कई जानी-मानी हस्तियों के शामिल होने की उम्‍मीद है।

शादी से पहले के जश्न की शुरुआत एक भव्य क्रूज पार्टी से हुई, जो 29 मई को इटली में शुरू हुई और 1 जून को फ्रांस में समाप्त हुई। इससे पहले मार्च में गुजरात के जामनगर में एक भव्य प्री-वेडिंग गाला का आयोजन किया गया, जिसमें मशहूर हस्तियों, खिलाड़ियों और उद्योगपतियों सहित लगभग 1,000 मेहमानों ने भाग लिया। इन आयोजनों ने एक भव्य शादी समारोह की शुरुआत की।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hUbwYOj
via

Monday, July 1, 2024

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में रौनक, BitCoin की बढ़ी चमक, टॉप-10 के सिर्फ एक करेंसी में गिरावट

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज रौनक दिख रही है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो-टॉनक्वॉइन (TonCoin) ही रेड जोन में हैं लेकिन इसमें भी गिरावट आधे फीसदी से कम ही है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ है लेकिन क्रिप्टो मार्केट में इसका दबदबा मामूली रूप से बढ़ा है। एक बिटकॉइन अभी 1.88 फीसदी की तेजी के साथ 62,641.74 डॉलर (52.27 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक भी 2 फीसदी से अधिक बढ़ी है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 1.99% की तेजी आई है और यह 2.31 लाख करोड़ डॉलर (192.76 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।

वीकली टॉप-10 के सिर्फ दो क्रिप्टो रेड

अब वीकली बात करें तो टॉप-10 के सिर्फ दो क्रिप्टो- टेथर और यूएसडी क्वॉइन ही रेड जोन में हैं लेकिन ये दोनों ही लगभग फ्लैट भाव पर हैं। वहीं दूसरी तरफ एक हफ्ते में सोलाना सबसे अधिक करीब 16 फीसदी मजबूत हुआ। इस दौरान कार्डानो करीब 8 फीसदी, डॉगक्वॉइन करीब 7 फीसदी, टॉनक्वॉइन 5 फीसदी से अधिक, एथेरियम 4 फीसदी से अधिक, बिटक्वॉइन ढाई फीसदी से अधिक और एक्सआरपी और बीएनबी डेढ़-डेढ़ फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं।

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 5315 करोड़ डॉलर (4.43 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 40.84% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.03 फीसदी मजबूत हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 53.50 फीसदी हिस्सेदारी है।

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

 

क्रिप्टो मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटक्वॉइन (BitCoin) 62,641.74 डॉलर 1.88%
एथेरियम (Ethereum) 3,459.38 डॉलर 2.16%
टेथर (Tether) 0.9989 डॉलर 0.08%
बीएनबी (BNB) 577.66 डॉलर 0.53%
सोलाना (Solana) 146.24 डॉलर 3.77%
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 0.9999 डॉलर 0.00%
एक्सआरपी (XRP) 0.4822 डॉलर 2.13%
टॉनक्वॉइन (TonCoin) 7.64 डॉलर (-) 0.47%
डॉगक्वॉइन (DogeCoin) 0.1248 डॉलर 2.04%
कार्डानो (Cardano) 0.4 डॉलर 3.83%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dipfMvB
via