Gainers & Losers: निफ्टी और सेंसेक्स लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी में बढ़त का नेतृत्व वित्तीय सेवाओं, ऑटो और धातु शेयरों ने किया। कारोबारी सत्र में अंत में सेंसेक्स 285 अंक या 0.4 प्रतिशत बढ़कर 81,741 पर और निफ्टी 94 अंक बढ़कर 24,951 पर बंद हुए। लगभग 1,816 शेयरों में तेजी आई, 1,644 शेयरों में गिरावट आई और 64 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज इन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली -
Torrent Power | CMP: Rs 1,865 | विभिन्न कारोबार करने वाली टोरेंट समूह की इंटीग्रेटेड पावर यूटिलिटी कंपनी द्वारा जून में समाप्त तिमाही के शानदार नतीजे दिए जाने के बाद एनएसई पर टोरेंट पावर के शेयरों में 16 फीसदी से अधिक की तेजी आई और यह 1,898 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
Titagarh Rail Systems | CMP: Rs 1,628 | जून तिमाही के कमजोर नतीजों के कारण निवेशकों द्वारा आंशिक मुनाफावसूली की गई। जिसके चलते टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में आज 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
IndiaMART InterMESH | CMP: Rs 2,944 | इंडियामार्ट इंटरमेश के शेयरों में लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी ने जून में समाप्त तिमाही के दौरान सिर्फ 1,500 ग्राहकों के बढ़त की सूचना दी है जो कि बाजार के अनुमान से काफी कम है।
Trent | CMP: Rs 5,849 | ट्रेंट के शेयरों में लगातार आठवें सत्र में बढ़त देखने को मिली। ये स्टॉक आज 4 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 5,826 रुपये प्रति शेयर के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। यह उछाल इस उम्मीद से प्रेरित है कि इस रिटेल कंपनी को सितंबर में होने वाले फेरबदल के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा।
Automobile Corporation of Goa (ACGL) | CMP: Rs 2,802.30 | ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन ऑफ गोवा (ACGL) के शेयर वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजों के दम पर आज 20 के अपर सर्टिक पर बंद हुए। स्टॉक आज नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।
GAIL India | CMP: Rs 241.20 | देश के सबसे बड़े गैस वितरक गेल इंडिया के शेयर की कीमत में 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे बाजार अनुमानों से बेहतर रहो हैं। जिसके चलते आज इस शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है।
Greenply Industries | CMP: Rs 359.80 | ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई। जून में समाप्त तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में सालाना आधार पर काफी अच्छी बढ़त देखने को मिली है।
Market outlook: निफ्टी 24950 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 01 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
BSE | CMP: Rs 2,559 | सेबी द्वारा फ्यूचर्स एंड ऑप्शन (एफ एंड ओ) ट्रेड में कुछ बदलावों के प्रस्ताव के एक दिन बाद बीएसई के शेयर 6 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई के लिए, जेफरीज का अनुमान है कि बैंकेक्स वीकली कॉन्ट्रैक्ट को हटाने से वित्त वर्ष 25-27 के दौरान ईपीएस में 7-9 फीसदी की कमी आ सकती है। हालांकि, जेफरीज ने यह भी कहा है कि बंद किए गए प्रोडक्ट्स से ट्रेडिंग गतिविधि के स्पिलओवर से होने वाले लाभ बीएसई के ईपीएस पर निगेटिव इफेक्ट को कम कर सकते हैं।
Nilkamal | CMP: Rs 1,924.50 | नीलकमल के शेयरों में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। कंपनी का नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू जून तिमाही में 18 प्रतिशत और 5 प्रतिशत से अधिक गिरा है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/oq8c6Oz
via
No comments:
Post a Comment