यूनियन बजट पेश होने में एक हफ्ते से कम समय रह गया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी। यह बजट ऐसे समय आ रहा है, जब स्टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। पिछले कई हफ्तों से स्टॉक मार्केट में तेजी जारी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर बजट में मार्केट की उम्मीदें पूरी होती है तो बाजार में तेजी जारी रह सकती है। स्टॉक मार्केट की नजरें कैपिटल एक्सपेंडिचर और फिस्कल कंसॉलिडेशन पर होंगी।
बजट में बड़े ऐलान होते हैं तो कुछ खास शेयरों में तेजी दिख सकती है। जेएम फाइनेंशियल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (डेरिवेटिव रिसर्च) सोनी पटनायक ने LIC Housing Finance, NTPC और BEL को अपनी टॉप पिक्स बताया।
LIC HF
एलआईसी एचएफ के 820 के कॉल ऑप्शन को 15 रुपये पर खरीदने की सलाह है और 850 कॉल ऑप्शन को 8.5 रुपये पर बेचने की सलाह है। मैक्सिमम रिस्क 6.5 रुपये (प्रीमियम आउटफ्लो) है। मकसद टोटल प्रीमियम में 15 प्वाइंट्स के साथ 860 के टारगेट का है। स्टॉपलॉस 760 रुपये होगा। एलआईसी एचएफ के स्टॉक के करीब 820 के लेवल पर पहुंचने के बाद कुछ प्रॉफिट बुकिंग दिखी है। इससे प्राइस 770/760 रुपये के दायरे में पहुंच गया है। अब इसमें स्ट्रेंथ दिख रहा है। हाल में 800 रुपये के ऊपर क्लोजिंग हुई है। एग्रेसिव शॉर्ट कवरिंग से पॉजिटिव आउटलुक का संकेत मिलता है।
NTPC
जुलाई सीरीज के लिए कॉल स्प्रेड खरीदने का सलाह है। 390 का कॉल ऑप्शन 5 रुपये पर खरीदने और 410 का कॉल ऑप्शन 1.5 रुपये पर बेचने की सलाह है। 10-12 प्वाइंट्स प्रीमियम के साथ टारगेट 410/425 रुपये है। स्टॉपलॉस 360 रुपये है। हाल में शॉर्ट कवरिंग और करीब 370-365 रुपये पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट के साथ नियर टर्म में इसके 400 के ऊपर जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Budget 2024: क्या इंडिया में शेयरों की कीमतें बहुत महंगी हो गई हैं? जानिए कंपनियों के सीईओ ने दिए क्या जवाब
Bharat Electronics Limited
330 रुपये का कॉल ऑप्शन 10.5 रुपये में खरीदने और 350 रुपये का कॉल ऑप्शन 4.5 रुपये में बेचने की सलाह है। 10/12 प्वाइंट्स टोटल प्रीमियम के साथ टारगेट 360/370 रुपये है, जबकि स्टॉपलॉस 300 है। इस शेयर में इस लेवल के करीब 300 कंसॉलिडेशन है। इससे 340 रुपये से ऊपर नया ब्रेकआउट है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kzTvuMP
via
No comments:
Post a Comment