Monday, July 15, 2024

One Nation and One Gold Rate: पूरे देश में एक ही होगा गोल्ड रेट, जल्द होगा ये बदलाव

One Nation and One Rate: जल्द पूरे देश में गोल्ड का एक ही रेट होने वाला है। अभी देश के अलग-अलग राज्यों में सोने का भाव अलग होता है। राज्यों में सोने के दाम में कभी-कभी 200 से 500 रुपये तक का अंतर होता है। अगर ‘वन नेशन वन रेट’ की नीति लागू होती है तो पूरे देश में सोने का एक ही रेट होगा। ऐसा होने से ग्राहक अपना सोना किसी भी राज्य में बेच पाएंगे। ज्वैलर्स के लिए बाजार पारदर्शी और कंपिटिटिव हो पाएगा।

गोल्ड में आएगी ‘वन नेशन वन रेट’ की नीति

भारत भर के अधिकांश प्रमुख ज्वैलर्स सोने के लिए ‘वन नेशन वन रेट (ONOR)’ नीति अपनाने पर सहमत हुए हैं। जेम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल (GJC) के समर्थित ONOR पहल का लक्ष्य पूरे देश में सोने की कीमत को मानकीकृत करना है। जेम एंड ज्वैलरी काउंसिल ने पूरे देश में सोने की एक ही दर लागू करने पर सर्वसम्मति से भारत के प्रमुख ज्वैलर्स से राय ली है। हालांकि, सितंबर की बैठक के दौरान इस संबंध में आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है।

ग्राहकों को होगा फायदा

वन नेशन वन रेट ग्राहकों के लिए फायदेमंद कहा जा सकता है। सोने की एक ही दर यह तय करेगी कि सभी ग्राहकों के साथ समान व्यवहार किया जाए और उन्हें उनके स्थान की परवाह किए बिना एक ही कीमत पर ज्वैलरी मिले। पूरे देश में एक ही दर होने से सोने का बाजार और अधिक बेहतर हो जाएगा। इसके अलावा राज्यों में अलग-अलग कीमतों के एक होने से सोने की कीमत में कमी आ सकती है। ऐसा होने से ज्वैलर्स के बीच भी उचित प्रतिस्पर्धी माहौल बनेगा। ओएनओआर पहल देश में अधिक पारदर्शी और न्यायसंगत सोने के बाजार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

15 जुलाई को गोल्ड रेट

आज 15 जुलाई को भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 67,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है। दिल्ली में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 73,900 रुपये जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 67,750 रुपये है।

Swiggy और Zomato ने बढ़ाया प्लेटफॉर्म फीस, आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर?

गोल्ड रेट

शहर 24 कैरेट 22 कैरेट
दिल्ली Rs 73,900 Rs 67,750
मुंबई Rs 73,750 Rs 67,600
चेन्नई Rs 74,460 Rs 68,250
कोलकाता Rs 73,750 Rs 67,600
हैदराबाद Rs 73,750 Rs 67,600
बंगलुरु Rs 73,750 Rs 67,600
भुवनेश्वर Rs 73,750 Rs 67,600

IRCTC बिहार के लोगों के लिए लेकर आया साईं बाबा और ज्योतिर्लिंगों के टूर पैकेज, चेक करें डिटेल्स

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RrLpslI
via

No comments:

Post a Comment