Stock markets : भारतीय इक्विटी बाजार 18 जुलाई को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज निफ्टी इंट्रा डे में 24,800 पर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 626.91 अंक या 0.78 फीसदी बढ़कर 81,343.46 पर और निफ्टी 187.80 अंक या 0.76 फीसदी बढ़कर 24,800.80 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1192 शेयरों में तेजी आई है। 2194 शेयरों में गिरावट आई और 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर टीसीएस, एलटीआईमाइंडट्री, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व और विप्रो सबसे ज्यादा तेजी में रहे, जबकि एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, ग्रासिम, कोल इंडिया और बजाज ऑटो में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।
सेक्टरों में बैंक, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी और टेलीकॉम में 0.3-2 फीसदी की तेजी आई, जबकि कैपिटल गुड्स, मेटल, पावर, मीडिया में 1-3.5 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की गिरावट आई।
19 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि सुबह के कारोबार में आज बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला और इंडेक्स दोनों तरफ झूलता रहा था। दोपहर के सत्र से, FMCG और IT काउंटरों आई खरीदारी के चलते निफ्टी में एकतरफा तेजी देखने को मिली और अंत में निफ्टी 187.85 अंकों की बढ़त के साथ 24,800.85 के नए रिकॉर्ड हाई पर बंद होने में कामयाब रहा। सेक्टोरल मोर्चे पर, मीडिया 3 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ दिन के अंत में सबसे ज्यादा नुकसान में रहा, उसके बाद मेटल का नमबर रहा। छोटे-मझोले शेयरों में भी रिकवरी देखने को मिली। मिड और स्मॉलकैप में 0.96 फीसदी और 1.22 फीसदी की गिरावट आई।
पिछली कैंडल को घेरकर, इंडेक्स ने एक बड़ी ग्रीन कैंडल बनाई है, जो तेजड़ियों की मजबूत वापसी का संकेत देती है। अब 25,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। जबकि निचले स्तर पर इसके लिए 24,500 मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।
Boardroom : नतीजों के बाद एंजेल वन के मैनेजमेंट से जानिए FY25 के लिए क्या है गाइडेंस
शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी में शुरआत में गिरावट देखने को मिली लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा, इसने तेजी पकड़ी और एक नए ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर दो दिनों के कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी में तेज उछाल आया है। 24500 पर स्थित ऑवरली मूविंग एवरेज ने निफ्टी को सपोर्ट दिया है और इसके ऊपर चढ़ने में मदद की। हमें उम्मीद है कि यह रैली 24840 और उससे ऊपर 25000 के मनोवैज्ञानिक स्तर तक जारी रहेगी। निफ्टी के लिए सपोर्ट बेस 24550 - 24600 की ओर बढ़ रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/y21oCNi
via
No comments:
Post a Comment