Friday, November 1, 2024

अब आएगा ChatGPT पावर्ड सर्च इंजन, Google को टक्कर देने की तैयारी में OpenAI

आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस स्टार्टअप OpenAI अब ChatGPT पावर्ड सर्च इंजन लॉन्च कर रहा है। इसके साथ ही स्टार्टअप, गूगल के साथ सीधी टक्कर में उतर सकता है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI का कहना है कि वह ChatGPT के पेड यूजर्स के लिए एक सर्च फीचर रिलीज कर रहा है और बाद में इसे सभी ChatGPT यूजर्स तक एक्सपेंड करेगा।

OpenAI ने जुलाई में यूजर्स और पब्लिशर्स के एक छोटे समूह के लिए एक प्रिव्यू वर्जन जारी किया था। ChatGPT के 2022 में रिलीज ओरिजिनल वर्जन को ऑनलाइन टेक्स्ट के विशाल भंडार को लेकर ट्रेन किया गया था। लेकिन यह उन अप-टू-डेट ईवेंट्स के बारे में सवालों का जवाब नहीं दे सका, जो इसके ट्रेनिंग डेटा में नहीं थे।

मई में Google के सर्च इंजन में हुए थे ये बदलाव

मई में Google ने अपने सर्च इंजन को AI-जनरेटेड रिटिन समरीज के साथ बदल दिया, जो अब अक्सर सर्च रिजल्ट्स के टॉप पर दिखाई देते हैं। इन समरीज का उद्देश्य यूजर्स की खोज क्वेरी का तुरंत जवाब देना है ताकि उन्हें अधिक जानकारी के लिए किसी लिंक पर क्लिक करने और किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की जरूरत न हो। गूगल ने इस बदलाव के लिए पहले एक साल तक कुछ यूजर्स के साथ टेस्टिंग की। लेकिन फिर भी इसके यूज से अभी भी झूठ सामने आ रहा है। यह सूचना की खोज का काम AI चैटबॉट्स को सौंपने के जोखिम को दर्शाता है।

Apple ने भारत में की रिकॉर्ड कमाई, iPhone की बंपर बिक्री से उत्साहित टिम कुक ने किया 4 नए स्टोर खोलने का ऐलान

AI कंपनियों के चैटबॉट्स की ओर से प्रोफेशनल जर्नलिस्ट्स द्वारा जुटाई गई न्यूज दिए जाने से कुछ न्यूज मीडिया ऑर्गेनाइजेशंस चिंतित हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स उन कई न्यूज आउटलेट्स में से एक है, जिन्होंने कॉपीराइट उल्लंघन के लिए OpenAI और उसके बिजनेस पार्टनर माइक्रोसॉफ्ट पर मुकदमा दायर किया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल और न्यूयॉर्क पोस्ट की पब्लिशर न्यूज कॉर्प ने अक्टूबर की शुरुआत में एक अन्य एआई सर्च इंजन, परप्लेक्सिटी पर मुकदमा दायर किया था।

OpenAI के नए सर्च इंजन के लिए न्यूज पार्टनर्स की ली गई मदद

OpenAI ने गुरुवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उसका नया सर्च इंजन न्यूज पार्टनर्स की मदद से बनाया गया है, जिसमें एसोसिएटेड प्रेस और न्यूज कॉर्प शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि इसमें समाचार और ब्लॉग पोस्ट जैसे सोर्सेज के लिंक शामिल होंगे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि लिंक चैटबॉट द्वारा प्रजेंट की गई जानकारी के ओरिजिनल सोर्स के अनुरूप होंगे या नहीं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/B9Q2yAZ
via