Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 21 नवंबर को गिरावट के साथ बंद हुए। गौतम अदाणी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप और कमजोर ग्लोबल संकेतों ने मार्केट सेंटीमेंट को और भी कमजोर कर दिया। सेंसेक्स 422 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी टूटकर 23,350 पर आ गया। इसके चलते निवेशकों को आज करीब 5.35 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बाजार में बिकवाली चौतरफा रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.67 फीसदी फिसलकर बंद हुए। आज के कारोबार के दौरान सर्विसेज, यूटिलिटी, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर रियल्टी और आईटी शेयरों में तेजी रही।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 422.59 अंक या 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 77,155.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 168.60 अंक या 0.72 फीसदी लुढ़ककर 23,349.90 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों के ₹5.35 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 21 नवंबर को घटकर 425.31 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 19 नवंबर को 430.66 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 5.35 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 5.35 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयर आज हरे निशान में हुए। इसमें पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में 3.41 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), एचसीएल टेक (HCL Tech), टाटा स्टील (Tata Steel) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर 0.52 फीसदी से लेकर 1.41 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
वहीं सेंसेक्स के बाकी 20 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर 13.53 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एनटीपीसी (NTPC), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), आईटीसी (ITC) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयरों में 2.17 फीसदी से 2.73% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,737 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,065 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,235 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,737 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 93 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 165 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 184 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
यह भी पढ़ें- Adani Bribery Case: अदाणी ग्रुप ने रिश्वत के आरोपों को बताया बेबुनियाद, कहा- हम कानून का पालन करने वाली ऑर्गेनाइजेशन
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VgqTsdD
via
No comments:
Post a Comment