Gainers & Losers: विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले जोश में बाजार देखने को मिला और सेंसेक्स, निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। आज की इस बढ़त में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। FMCG, एनर्जी, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही जबकि बैंकिंग, मेटल, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1961.32 अंक यानी 2.54 फीसदी की बढ़त के साथ 79,117.11 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 557.35 अंक यानी 2.39 फीसदी की बढ़त के साथ 23,907.25 के स्तर पर बंद हुआ।
आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
Adani Group Stocks | अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में आज 22 नवंबर को तेजी आई और कारोबार के दौरान ये 3-4 प्रतिशत तक बढ़ गए। इससे एक दिन पहले गौतम अदाणी और ग्रुप के दूसरे अधिकारियों के खिलाफ अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोप लगने के चलते इनमें भारी गिरावट देखने को मिली थी। दोपहर तक, अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 3.1% की बढ़त के साथ 2,252 रुपये के भाव पर पहुंचा और निफ्टी के टॉप गेनर्स शेयरों में से एक रहा।
Protean eGov Technologies | CMP: Rs 1,720.2 | आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली प्रोटीन ईजीओवी टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) इसमें अपनी हिस्सेदारी बेच रही है। इस ऐलान ने प्रोटीन के शेयरों को तोड़ दिया और यह करीब 9 फीसदी टूट गया। एनएसई के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी एनएसई इंवेस्टमेंट्स के ऐलान के मुताबिक यह प्रोटीन ईजीओवी में 20.32 फीसदी हिस्सेदारी हल्की कर रही है। ये शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे और इसका फ्लोर प्राइस प्रति शेयर 1,550 रुपये फिक्स किया गया है। ऑफर फॉर सेल में 10.16 फीसदी इक्विटी बेस इश्यू है और 10.16 फीसदी फीसदी ग्री शू ऑप्शन है।
Sobha | CMP: Rs 1,614.95 | आज यह शेयर 7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक ने 'बाय' रेटिंग के साथ 2150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के 21 नवंबर को बीएसई पर बंद भाव से 33 प्रतिशत तेजी का संकेत देता है। इनवेस्टेक, सोभा को रियल एस्टेट साइकिल में देर से रिकवरी करने वाला खिलाड़ी मानता है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2027 के बीच कंपनी की प्रीसेल्स 18% चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से ग्रोथ दर्ज करेगी।
SJVN | CMP: Rs 107.5 | शेयर आज 7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। एसजेवीएन ने राजस्थान सरकार के एनर्जी डिपार्टमेंट के साथ रिन्यूएबल एनर्जी के डेवलपमेंट के लिए एक MoU पर साइन किए हैं। यह राज्य में 5 GW के पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट्स और 2 GW फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट्स डेवलप करेगी।
Reliance Industries | CMP: Rs 1,264। इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली और जेपी मॉर्गन स्टॉक पर 'overweight' रेटिंग की राय दी है। इस खबर के बाद आज शेयर 3.5 फीसदी की छलांग लगाता नजर आया।
Godrej Properties | CMP: Rs 2,857 | आज यह शेयर 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। BofA ने स्टॉक को अपग्रेड करके इसको Buy रेटिंग दी है। और स्टॉक के लिए 3500 रुपये से बढ़ाकर 3600 रुपये का लक्ष्य दिया है।
One97 Communications | CMP: Rs 893.75 | आज यह शेयर 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। बर्नस्टीन ने पेटीएम के शेयर के लिए टारगेट प्राइस को 750 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। बर्नस्टीन को लगता है कि पेटीएम आंशिक रूप से अपनी बैलेंस शीट से उधार देगी, और पेमेंट मार्जिन में सुधार होगा। इस मामले में, ब्रोकरेज को अपने बेस केस ईपीएस अनुमानों में 100 प्रतिशत की तेजी दिखाई देती है। हालांकि, बियर केस सिनेरियो में बर्नस्टीन को लगता है कि पेटीएम के पेमेंट मार्जिन पर दबाव आएगा, जबकि लोन डिस्बर्सल ग्रोथ धीमी रहेगी।
State Bank of India | CMP: Rs 814.55 | आज स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। जेफरीज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1030 रुपये फिक्स किया है। बैंकिंग सेक्टर में यह इसके टॉप पिक में बना हुआ है।जेफरीज ने बैंक के एक और मजबूत प्वाइंट की तरफ ध्यान आकर्षित किया है और वह ये है कि इसके अधिकतर लोन मार्जिनन कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) से जुड़े हैं। इसके चलते यह नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) पर अधिक असर पड़े बिना नीति दरों में कटौती का सामना करने के लिए तैयार है।
Raymond | CMP: Rs 1.659.3 | आज यह शेयर 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी अपने रियल्टी कारोबार Raymond Realty के शेयरों को अलग से लिस्ट करने वाली है जिसे बीएसई और एनएसई से 'नो ऑब्जेक्शन' लेटर मिल गया है। कंपनी ने यह माइलस्टोन लाइफ स्टाइल बिजनेस के डीमर्जर के पूरा होने के बाद करीब दो महीने बाद हासिल किया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Awn0Kzs
via
No comments:
Post a Comment