Friday, November 22, 2024

मंजूश्री टेक्नोपैक में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदेगी PAG, कंपनी ने टाला अपना IPO प्लान

प्राइवेट इक्विटी फर्म PAG ने मंजूश्री टेक्नोपैक में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने के लिए समझौता किया है। मंजूश्री टेक्नोपैक (Manjushree Technopak) की प्रमोटर एडवेंट इंटरनेशनल है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, पूरे पैकेजिंग सॉल्यूशंस फर्म की एंटरप्राइज वैल्यू 85 करोड़-95 करोड़ डॉलर है।

सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी इनवेस्टमेंट बैंक ने मंजूश्री टेक्नोपैक के अपने IPO का प्लान टाल दिया है। सेबी ने 3,000 करोड़ रुपये के इस प्रस्तावित IPO के लिए सेबी को मंजूरी दी थी। मनीकंट्रोल ने सबसे पहले 8 नवंबर को खबर दी थी कि मंजूश्री टेक्नोपैक में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने की रेस में PAG सबसे आगे चल रही है। हालांकि, एडवेंट डुअल प्रोसेस के तहत इसके IPO रूट पर भी विचार कर रही थी।

एक सूत्र ने बताया, 'दोनों पक्षों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हो गए हैं। PAG के लिए (इडलवाइस वेल्थ मैनेजमेंट) में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने के बाद यह सबसे बड़ी डील है।' PAG ने मार्च 2021 में इडलवाइस वेल्थ मैनेजमेंट (अब नुवामा) में 32.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया था, जिसमें प्राइमरी और सेकेंडरी कंपोनेंट शामिल हैं।

एक अन्य सूत्र का कहना था, 'वैल्यूशंस एक अहम फैक्टर हो सकता था, लेकिन सेल रूट के जरिये एडवेंट इंटरनेशनल को एक शॉट में क्लीन एग्जिट मिल जाएगा।' मंजूश्री टेक्नोपैक में एडवेंट इंटरनेशनल की हिस्सेदारी 97.54 पर्सेंट है। मामले से वाकिफ दो अन्य सूत्रों ने बताया, ' गोल्डमैन सैक्स, एवेंडस कैपिटल, डेलॉइट और लॉ फर्में- खेतान एंड कंपनी और AZB एंड पार्टनर्स इस डील को लेकर काम कर रहे हैं।' इस बारे में संपर्क किए जाने पर एडवेंट इंटरनेशनल, PAG, एवेंडस कैपिटल और डेलॉइट ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3EQFdb8
via

No comments:

Post a Comment