Drone manufacturing : देश में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए सरकार इन्सेंटिव स्कीम ला रही है। सरकार इसके लिए करीब 1000 करोड़ रुपये की स्कीम ला सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ड्रोन कॉम्पोनेंट्स के लिए इनसेंटिव स्कीम लाएगी। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए करीब 1000 करोड़ की स्कीम का प्रस्ताव है। यह स्कीम नागरिक विमानन मंत्रालय बना रही है। इस इनसेंटिव स्कीम में कॉम्पोनेंट्स के लिए PLI और R&D फंड संभव है। नई स्कीम में ड्रोन बनाने के बजाय ड्रोन कंपोनेंट बनाने पर फोकस होगा।
बता दें कि ड्रोन निर्माण में अभी भी लगभग 75 फीसदी कंपोनेंट आयात होते हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कंपोनेंट के साथ सॉफ्टवेयर के लिए भी इनसेंटिव का प्रस्ताव है। बता दें कि 120 करोड़ की ड्रोन PLI स्कीम पिछले साल खत्म हो चुकी है।
इस खबर के चलते आज ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनियों में एक्शन दिखा। Zen tech 18.55 रुपए यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 1763.40 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 1,798.90 और दिन का लो 1,755.00 रुपए है। शेयर का ट्रेडिंग वॉल्यूम 136,190 शेयर केआसपास रहा है। वहीं, भारत डायनेमिक्स 1.11 फीसदी बढ़कर 937.00 पर बंद हुआ है। जबकि Astra Microwave 0.25 फीसदी की तेजी लेकर 750.10 रुपए पर और Paras Defence 2.33 फीसदी की बढ़त के साथ 976.30 के स्तर पर बंद हुआ है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/lDepATq
via
No comments:
Post a Comment