लुब्रिकेंट कंपनी वीडोल कॉर्पोरेशन (Veedol Corporation) अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 20 रुपये का अपना पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जिसका रिकॉर्ड डेट आने वाला है। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.19 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1754.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3,057.30 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,800 रुपये और 52-वीक लो 1,242.60 रुपये है।
कब है Veedol Corporation का रिकॉर्ड डेट
वीडोल कॉर्पोरेशन ने अपने पहले अंतरिम डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन के लिए शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। डिविडेंड का भुगतान घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर (यानी मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 के भीतर) किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी का इस साल के लिए कुल डिविडेंड भुगतान 52 रुपये प्रति शेयर हो गया है। बता दें कि डिविडेंड एक कैश रिवॉर्ड है जो कंपनी अपने शेयरधारकों को प्रॉफिट में से देती है।
Veedol Corporation के Q2FY25 नतीजे
वीडोल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका रेवेन्यू 364.48 करोड़ रुपये रहा, जबकि Q1FY25 में यह 378.24 करोड़ रुपये था। इस अवधि के दौरान नेट प्रॉफिट Q2FY25 में 19.50 करोड़ रुपये रहा, जबकि Q1FY25 में यह 26.78 करोड़ रुपये था।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
वीडोल कॉर्पोरेशन के शेयरों में पिछले 6 महीने में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, इस साल अब तक यह स्टॉक 24 फीसदी चढ़ा है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 36 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 83 फीसदी का मुनाफा कराया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IZo0ecH
via
No comments:
Post a Comment