Saturday, November 23, 2024

अदाणी की किसी कंपनी पर कोई कानूनी मामला नहीं, केस के डिटेल्ड रिव्यू के बाद समय पर देंगे जवाब: ग्रुप CFO

अदाणी समूह (Adani group) की 11 लिस्टेड कंपनियों में किसी पर भी किसी तरह के गलत काम का आरोप नहीं लगाया गया है। यह बात समूह के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगेशिंदर रोबी सिंह ने फाउंडर और चेयरमैन गौतम अदाणी पर लगाए गए घूसखोरी के आरोपों को लेकर कही है। अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर्स ने आरोप लगाया है कि गौतम अदाणी, सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए 25 करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत की पेशकश में शामिल हैं। घूस का वादा भारतीय सरकारी अधिकारियों को किया गया।

अदाणी ग्रीन एनर्जी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर आर. अदाणी और MD-CEO विनीत एस. जैन पर भी अमेरिकी कानूनों को तोड़ने का आरोप लगा है। यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का कहना है कि तकरीबन 2020 से 2024 के बीच अदाणी ग्रीन एनर्जी और एज्योर पावर ग्लोबल को सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत की पेशकश की गई। हालांकि इस मुद्दे पर अदाणी ग्रुप ने अपनी प्रतिक्रिया में अदाणी ग्रीन के डायरेक्टर्स के खिलाफ यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की ओर से लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

अनरिलेटेड चीजों को उठाकर सुर्खियां बनाने की कोशिश की गई 

जुगेशिंदर रोबी सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया कि अदाणी समूह वकील की मंजूरी मिलने के बाद अमेरिकी अभियोग पर एक डिटेल्ड कमेंट करेगा। सिंह ने कहा, ''ऐसी बहुत सी खबरें हैं, जिनमें अनरिलेटेड चीजों को उठाकर सुर्खियां बनाने की कोशिश की गई है। मेरा विनम्र अनुरोध है कि हम लीगल फाइलिंग में प्रेजेंट मामले का डिटेल्ड रिव्यू करने के बाद समय पर जवाब देंगे।'' उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अदालत ने अभियोग पर फैसला नहीं सुनाया है, और जैसा कि अमेरिकी न्याय विभाग के वकीलों ने कहा है कि ये केवल आरोप हैं और दोष साबित होने तक आरोपियों को निर्दोष माना जाता है। सिंह ने आगे कहा कि समूह को फाउंडर और चेयरमैन गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिकी अभियोग के बारे में स्पष्ट रूप से दो दिन पहले पता चला।

Byju's News: अमेरिका छोड़कर तुरंत भागो, इस कारण बायजूज के फाउंडर ने सहयोगी को दी ये सलाह

सिंह के मुताबिक, अदाणी समूह के पास 11 पब्लिकली लिस्टेड कंपनियों का पोर्टफोलियो है और उनमें से कोई भी अभियोग के अधीन नहीं है। इसका मतलब है कि ये कंपनियां हाल में न्यूयॉर्क की एक अदालत में वकील द्वारा दायर की गई किसी भी कानूनी कार्यवाही में डिफेंडेंट्स नहीं हैं। अभियोग अदाणी ग्रीन के एक कॉन्ट्रैक्ट से संबंधित है, जो अदाणी ग्रीन के कुल कारोबार का लगभग 10 प्रतिशत है। सिंह ने कहा कि इस बारे में और भी बहुत कुछ सटीक और कॉम्प्रिहैन्सिव डिटेल हैं, जिसे हम उचित फोरम में विस्तार से बताएंगे।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pbw9fTP
via

No comments:

Post a Comment