Prasar Bharati OTT: अगर आप भी Amazon Prime, sonyliv, jiocinema और Netflix के महेंगे सब्सक्रिप्शन चार्ज से परेशान हो गए हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। क्यों कि आप के इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रख कर सरकार ने अपना OTT प्लेटफॉर्म लांच कर दिया है। जिसपर आप कई तरह के चीजों को एक साथ देख सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि इस प्लेटफॉर्म पर आपको किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं। इसका इस्तेमाल आप बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं।
दरअलस भारत का पब्लिक प्रसारक, प्रसार भारती की तरफ से अपना OTT प्लेटफॉर्म Waves लॉन्च किया है। यह ऐप Android और iOS पर उपलब्ध है और इसे "Waves - फैमिली एंटरटेनमेंट की नई लहर" के रूप में प्रमोट किया गया है। इसमें आप लाइव चैनल के जरिए राम भगवान की आरती से लेकर न्यूज और मनोरंजन जुड़ी कई चीजें फोन पर फ्री में देख सकते हैं।
12 से अधिक भाषाओं में ले सकते हैं मनोरंजन का मजा
Prasar Bharati की तरफ से लांच हुआ ये OTT हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल और असमिया सहित 12 से अधिक भाषाओं में आपको कंटेंट उपलब्ध कराएगा। इसपर आप अपनी भाषा में शो का मजा ले सकते हैं। वहीं इसमें 65 लाइव टीवी चैनल, वीडियो-ऑन-डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेम और यहां तक कि ओएनडीसी के सहयोग से ऑनलाइन शॉपिंग भी किया जा सकता है।
वहीं इसको लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा, "वेव्स ओटीटी सरकार के डिजिटल इंडिया विजन में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह ग्रामीण दर्शकों को भारतनेट के माध्यम से कंटेंट तक पहुंच प्रदान करके डिजिटल मीडिया और मनोरंजन के बीच की खाई को पाटता है।"
शिक्षा और खरीदारी के लिए 'वन-स्टॉप हब' होगा ये प्लेटफॉर्म
प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल का कहना है कि Prasar Bharati OTT को भारतीय परिवार को देखकर बनाया गया है। ये परिवार के अनुकूल मनोरंजन, शिक्षा और खरीदारी के लिए 'वन-स्टॉप हब' के रूप में डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही उनका मनाना है कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को देखते हुए ये आपके लिए मनोरंजन उपलब्ध कराएगा।
बता दें कि बुधवार को IFFI में इस प्लेटफॉर्म का आधिकारिक लॉन्च हुआ। इस साल की शुरुआत में प्रसार भारती ने टीवी चैनलों को इस प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया था।
Waves पर मौजूद होंगे ये चैनल
Waves पर लगभग 40 लाइव चैनल्स उपलब्ध हैं, जिनमें लोकप्रिय नेटवर्क जैसे B4U, ABZY, SAB ग्रुप, और 9X मीडिया शामिल हैं। वहीं इसके साथ ही रिपब्लिक,एनडीटीवी इंडिया, इंडिया टुडे, न्यूज नेशन के साथ ही एबीपी न्यूज, न्यूज24 जैसे चैनल मुफ्त में देखे जा सकते हैं। लाइव चैनल के अलावा इसपर आरक्षण, वन डे, द इम्पॉसिबल, और एलिस डार्लिंग जैसी फिल्में भी देखी जा सकती है।
ये भी पढे़ं: OTT Release: आने वाली है ये धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्में, जो आपके विकेंड को बनाएंगी खास
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Coxwl4c
via
No comments:
Post a Comment