Tuesday, September 30, 2025

F&O New Rules: शेयरों में एफएंडओ के नए नियम 1 अक्टूबर से होंगे सख्त, जानिए आप पर इसका किस तरह पड़ेगा असर

शेयरों के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) के नियम 1 अक्टूबर से बदलने जा रहे हैं। मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट (एमडब्ल्यूपीएल) की परिभाषा सेबी ने बदल दी है। बैन पीरियड में स्टॉक में पोजीशन के नियम बदल गए हैं। इंडेक्स ऑप्शंस में इंट्राडे पोजीशन लिमिट की मॉनिटरिंग अब नए तरीके से होगी। अब सिंगल स्टॉक्स में इंडिविजुअल एंटिटी लेवल पोजीशन लिमिट होगी।

MWPL के नए नियम

मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट (MWPL) या अनुमति प्राप्त दांव लगाने की अधिकतम संख्या अब स्टॉक के कैश वॉल्यूम और फ्री फ्लोट से लिंक्ड होगी। बहुत ज्यादा पोजीशन बनने से रोकना इसका मकसद है। यह लिमिट फ्री फ्लोट का 15 फीसदी या सभी एक्सचेंजों पर कैश वॉल्यूम के 65 गुना में से जो कम होगा वह लागू होगी।

मैनिपुलेशन का रिस्क घटेगा

अभी MWPL का फॉर्मूला किसी स्टॉक में नॉन-प्रमोटर्स के शेयरों की संख्या के 20 फीसदी पर आधारित है। MWPL का हर तीन महीने पर दोबारा कैलकुलेशन होगा, जो पिछले तीन महीने के पारियड में रोलिंग कैश वॉल्यूम पर आधारित होगा। सेबी का मानना है कि MWPL को कैश मार्केट के डिलीवरी वॉल्यूम से लिंक्ड करने से मैनिपुलेशन का रिस्क घटेगा। साथ ही यह अंडरलाइंग कैश मार्केट लिक्विडिटी के डेरिवेटिव रिस्क को पहले से बेहतर मैनेज करेगा।

बैन पीरियड में भी एफएंडओ स्टॉक्स में ट्रेड की इजाजत

1 अक्टूबर से  बैन पीरियड में भी एफएंडओ स्टॉक्स में ट्रेड की इजाजत होगी। शर्त यह है कि इससे पोर्टफोलियो रिस्क में कमी आना चाहिए। सेबी ने कहा है कि बैन पीरियड में किसी स्टॉक की एंट्री के बाद एंड ऑफ डे बेसिस पर FutEq में कमी आनी चाहिए। अभी अगर स्टॉक बैन पीरियड में एंटर करता है तो कोई नई पोजीशन क्रिएट नहीं की जा सकती है। किसी शेयर के लिए अगर एक बार मार्केट-वाइड ओपन इंटरेस्ट उस स्टॉक के MWPL से 95 फीसदी से ज्यादा हो जाता है तो ट्रेडर्स और ब्रोकर्स पोजीशन ऑफसेट कर अपनी पोजीशन घटाने के लिए ट्रेड कर सकते हैं।

इंट्राडे पोजीशंस के लिए नई लिमिट

इंडेक्स डेरिवेटिव्स में ओवरसाइज एक्सपोजर को रोकने के लिए नेट इंट्रा डे पोजीशंस के लिए प्रति एंटिटी 5,000 करोड़ रुपये की लिमिट होगी। ग्रॉस इंट्राडे पोजीशंस के लिए 10,000 करोड़ रुपये की लिमिट होगी। एक्सचेंजों को ट्रेडिंग सेशन के दौरान कम से कम चार रैंडम स्नैपशॉट के जरिए पोजीशंस की मॉनिटरिंग करनी होगी। एक्सपायरी वाले दिनों पर लिमिट के उल्लंघन पर पेनाल्टी लगेगी या सर्विलांस डिपॉजिट करना होगा। हालांकि, सिक्योरिटीज की पूरी बैकिंग या कैश कोलैटरल होने पर एडिशिनल एक्सपोजर की इजाजत होगी। एक्सपायरी वाले दिनों में पेनाल्टी के प्रावधान 6 दिसंबर, 2025 से लागू होंगे।

सिंगल स्टॉक में MWPL की लिमिट के नए नियम

सिंगल स्टॉक डेरिवेटिव्स के लिए नई पोजीशन लिमिट इंडिविजुअल्स के लिए MWPL का 10 फीसदी तय की गई है। प्रॉपरायटरी ब्रोकर्स के लिए यह 20 फीसदी और एफपाई और ब्रोकर्स के लिए यह कुल 30 फीसदी होगी। सेबी ने इस साल मई में इन उपायों का ऐलान किया था। सेबी ने अब यह भी कहा है कि आगे अतिरिक्त कदम कुछ चरणों में उठाए जाएंगे। 3 नवंबर से नॉन-बेंचमार्क इनडाइसेज पर डेरिवेटिव्स के लिए एलिजिबिलिटी के नए नियम लागू होंगे। 6 दिसंबर से एफएंडओ सेगमेंट के लिए भी प्री-ओपन और पोस्ट क्लोजिंग सेशंस होंगे।

यह भी पढ़ें: Voltas Stocks: इस साल 26% गिरा स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी तगड़ी कमाई?

एफएंडओ में बहुत ज्यादा स्पुकेलशन रोकना सेबी का मकसद

सेबी ने नियमों में ये बदलाव बहुत ज्यादा स्पेकुलेशन को रोकने और एफएंडओ सेगमेंट में मार्केट स्टैबिलिटी को मजबूती देने के लिए किए हैं। इस बारे में सेबी ने इस साल मई में सर्कुलर इश्यू किया था। इसमें से कुछ उपाय जुलाई से लागू हो गए थे। बाकी अब चरणों में लागू किए जा रहे हैं। एक-दो सालों में सेबी का फोकस स्पेकुलेटिव एक्टिविटी रोकन पर बढ़ा है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jVPMlzq
via

Monday, September 29, 2025

पत्नी या पति को प्रॉपर्टी गिफ्ट करना कानूनी तौर पर है सही, लेकिन क्या सच मे होता है फायदेमंद?

Property Market: पति-पत्नी के बीच फ्लैट या प्रॉपर्टी गिफ्ट करना इनकम टैक्स कानून के हिसाब से बिल्कुल मान्य है। इस पर कोई तत्काल टैक्स नहीं लगता। इनकम टैक्स नियमों में पति-पत्नी के बीच गिफ्ट को टैक्सेबल इनकम नहीं माना जाता। यानी, अगर पत्नी अपना फ्लैट पति को गिफ्ट करती है तो उस समय कोई टैक्स नहीं देना पड़ता। हालांकि बाद में एक नियम लागू होता है, जिसे क्लबिंग प्रोविजन कहा जाता है।

आमतौर पर किसी भी व्यक्ति से मिले 50 हजार रुपये से ज्यादा के गिफ्ट पर टैक्स लगता है। लेकिन पति-पत्नी पर यह लिमिट लागू नहीं होती। वे चाहें तो करोड़ों रुपये का गिफ्ट भी बिना टैक्स दिए कर सकते हैं। समस्या तब आती है जब गिफ्ट की गई प्रॉपर्टी से इनकम होने लगे।

क्लबिंग प्रोविजन के तहत अगर पति गिफ्ट में मिली प्रॉपर्टी से किराया कमाता है या उसे बेचकर मुनाफा कमाता है। तो यह इनकम उसके नाम पर टैक्स नहीं होगी, बल्कि पत्नी की इनकम में जोड़ी जाएगी। यानी टैक्स का बोझ पत्नी पर ही रहेगा। यह नियम तब भी लागू रहेगा अगर पति उस रकम को दोबारा कहीं और निवेश कर दे।

गिफ्ट की गई प्रॉपर्टी को पति जब चाहे बेच सकता है, लेकिन टैक्स कैलकुलेशन में पत्नी की खरीद कीमत और होल्डिंग पीरियड ही माना जाएगा। इससे तय होगा कि मुनाफा शॉर्ट-टर्म है या लॉन्ग-टर्म। लेकिन कैपिटल गेन का टैक्स पत्नी की इनकम में ही जोड़ा जाएगा।

गिफ्ट पर इनकम टैक्स नहीं लगता, लेकिन स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन चार्ज देना जरूरी होता है। कई राज्यों में पति-पत्नी के बीच गिफ्ट पर रियायती रेट से स्टांप ड्यूटी ली जाती है। सीधे शब्दों में कहें तो, पति-पत्नी के बीच प्रॉपर्टी गिफ्ट करने पर टैक्स तो नहीं लगता, लेकिन बाद की आमदनी का टैक्स देने की जिम्मेदारी उसी पर रहती है जिसने प्रॉपर्टी गिफ्ट की थी।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NhUFM2q
via

Sunday, September 28, 2025

Meryl Streep: सेलेना गोमज की शादी में नहीं पहुंच पाईं मेरिल स्ट्रीप, बड़ी वजह आई सामने

Meryl Streep: सेलेना गोमज़ 27 सितंबर, 2025 को कैलिफ़ोर्निया के सांता बारबरा में बेनी ब्लैंको से शादी कर ली हैं। प्रशंसक अपनी पसंदीदा डिज़्नी गर्ल को शादी के स्टेज पर चलते देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि, उनकी एक बेहद अच्छी दोस्त उनके इस खास दिन पर मौजूद नहीं हो पाई। ज़ाहिर है कि वह टेलर स्विफ्ट नहीं हैं।

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेलेना गोमज़ की "ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग" की को स्टार, मेरिल स्ट्रीप, उनके इस खास दिन में शामिल नहीं पाईं। एक सूत्र ने मीडिया हाउस को बताया कि ऑस्कर विजेता "शामिल होने की योजना बना रही थीं, लेकिन उन्होंने सेलेना से कहा कि अब वह ऐसा नहीं कर पाएमगी।" हुलु शो में साथ काम करने के बाद से ही सेलेना और मेरिल के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। उस समय कोई कारण नहीं बताया गया था, लेकिन वोग ने सेलेना की शादी के दिन ही डोल्से एंड गब्बाना के मिलान फैशन वीक शो में स्टेनली टुची के बगल में मेरिल को 'मिरांडा प्रीस्टली' के रूप में पेश किया। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं।

खबरों के मुताबिक, "ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग" स्टार मेरिल स्ट्रीप को अपनी पिछले कमेंटमेंट के चलते सेलेना गोमज़ और बेनी ब्लैंको के खास दिन को मिस करना पड़ा। अपनी फिल्म "डेविल वियर्स प्राडा 2" की शूटिंग को प्राथमिकता देनी पड़ी। वोग ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में इस प्रतिष्ठित फिल्म को ट्रिब्यूट दिया। मेरिल फिल्मांकन में व्यस्त हैं, जिसकी वजह से उन्हें सितंबर 2015 में हुए प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स में भी शामिल नहीं हो पाई थीं। हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए गए सेलेना के एक पुराने इंटरव्यू के अनुसार, मेरिल शादी के लिए बेहद उत्साहित थीं।

एक्ट्रेस ने कहा कि स्ट्रीप बहुत उत्साहित थीं, और जब वह सेट पर आईं, तो उन्होंने सबको बताया कि उन्हें यह शो बहुत पसंद है, और मुझे नहीं लगता कि जब वह पहली बार आईं थीं, तो मैंने कुछ कहा भी था। मैं बस उनकी प्रशंसा कर रही थी। वह एक प्रेरणा हैं, और वह एक ऐसी शख्सियत हैं जो अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली होने के साथ-साथ बहुत विनम्र, पेशेवर और दयालु भी हैं। मैंने उनसे सिर्फ़ मेरिल बनकर ही बहुत कुछ सीखा है।

बात करें टेलर स्विफ्ट की तो सेलेना गोमज़ की शादी में उन्हें पहुंचते हुए देखा गया था। हालांकि, अभी तक उनकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। इंटरनेट पर आई कैन डू इट विद अ ब्रोकन हार्ट स्टार की एकमात्र संभावित तस्वीर में उन्हें कई छतरियों के पीछे छिपा हुआ दिखाया गया है। बहरहाल, ऐसा लग रहा है कि टेलर अपनी बेस्टी की शादी में अकेले ही डांस करने वाली हैं, क्योंकि उनके मंगेतर ट्रैविस केल्से वहां मौजूद नहीं होंगे। कैनसस सिटी चीफ्स रविवार, 28 सितंबर, 2025 को एरोहेड स्टेडियम में बाल्टीमोर रेवेन्स की मेज़बानी करेंगे।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qSc1ObR
via

Saturday, September 27, 2025

Adnan Sami: भारत-पाक मैच पर दिलजीत दोझांस ने किया था कमेंट, अब अदनान सामी ने दिया करारा जवाब

Adnan Sami: अदनान सामी अपने विचारों को हमेशा खुलकर शेयर करते हैं। वह पाकिस्तान से जुड़े मुद्दे पर भी बात करने से कतराते नहीं हैं। हाल ही में खुद को देशद्रोही बुलाने पर दिलजीत दोसांझ ने भरे मंच से भारतीय क्रिकेट टीम पर तंज कसा था। अब दिलजीत के बयान के बीच अदनान सामी ने इस मुद्दे पर भी अपनी राय रखी हैं।

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम से लेकर देश तक में बैन कर दिया था। इसी बीच दिलजीत की फिल्म सरदार जी 3 को रिलीज होना था, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) ने भी काम किया था। इस बात के लिए दिलजीत को खूब ट्रोल किया गया और उन्हें एंटी-नेशनल भी कहा गया था।

महीनों बाद दिलजीत ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम पर पाकिस्तान से मैच खेलने के लिए तंज कसा था। उन्होंने मलेशिया में आयोजित एक कॉन्सर्ट में मंच से कहा था कि उनकी फिल्म तो पहलगाम आतंकी हमले से पहले ही शूट हुई थी, लेकिन क्रिकेट हमले के बाद लगातार खेला जा रहा है। अब अदनान सामी ने इस पर बयान दिया है।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अदनान सामी ने कहा कि देशभक्ति और राजनीति दोनों अलग चीज है। राजनीति कुछ और है, राष्ट्रवाद उससे अलग है। एक कलाकार हमेशा किसी न किसी देश से जुड़ा होता है। कलाकार राजनीतिक न भी हो, लेकिन वह देशभक्त होता ही है। आप ये तो कह सकते हैं कि 'यह कलाकार किसी राजनीतिक विचारधारा से सहमत नहीं है'। आप किसी को भी मजबूर नहीं कर सकते, लेकिन एक कलाकार हमेशा अपने देश से जुड़ा रहेगा।

अदनान सामी का कहना है कि एक आर्टिस्ट के लिए उसका देश घर होता है। सिंगर ने कहा कि आपको उस घर की रक्षा करनी चाहिए जहां आप पले बढ़े और रहते हैं। आपका देश ही आपका असली घर है। आखिर अगर कोई आपके घर को नुकसान पहुंचाने आए, तो क्या कलाकार या कोई भी चुप रहेगा। वह तो कहेगा, 'मेरे घर से दूर रहिए'। आप यह नहीं कह सकते कि 'अब मैं विश्व का नागरिक हूं, कलाकार की कोई सीमा नहीं होती'। नहीं ये बात बिल्कुल गलत हैं। मुझे माफ करें।

अदनान सामी ने कहा कि कलाकारों की भी एक सीमा होती है। क्या आप किसी कलाकार को किसी दूसरे के घर में रहने दोगे? नहीं, वह अपने घर में रह सकता है। आप यह नहीं कह सकते कि 'मेरा घर मेरा अधिकार है, लेकिन मेरा देश नहीं'। देश भी आपका घर उतना ही है, जितना अपका अपना घर। मैं इस बारे में बहुत क्लियर हूं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1fVOik0
via

Friday, September 26, 2025

PM Kisan: पीएम किसान की 21वीं किश्त से पहले, सरकार ने बदले नियम, जानियें किसानों पर क्या पड़ेगा असर

PM Kisan Samman Nidhi: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 21वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। केंद्र सरकार ने योजना के नियमों में बदलाव किया है, जिसका सीधा असर किसानों को मिलने वाली अगली किश्त पर पड़ेगा।

किसानों को मिलेगा फायदा

सरकार ने नया प्रावधान जोड़ा है, जिसके तहत अब उन सीमावर्ती क्षेत्रों के किसानों को भी योजना का लाभ मिलेगा, जिनके पास जमीन से जुड़े जरूरी कागजात नहीं हैं। ऐसे मामलों में राज्य सरकार को यह प्रमाणित करना होगा कि किसान वास्तव में खेती करता है। इस वैरिफिकेशन के बाद संबंधित किसान भी योजना की अगली किश्त पाने के पात्र हो जाएंगे।

दिवाली तक आ सकती है 21वीं किश्त

देशभर के किसान इस समय 21वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। सरकार ने संकेत दिए हैं कि दिवाली तक किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं। यानी त्योहार से पहले किसानों को खुशखबरी मिलने की पूरी संभावना है।

पहले किन्हें मिलेगा पैसा?

अब तक योजना की सभी 20 किस्तें एक साथ पूरे देश में जारी हुई थीं। लेकिन इस बार नियम थोड़ा बदला है। केंद्र सरकार ने तय किया है कि बाढ़ प्रभावित राज्यों के किसानों को 21वीं किश्त पहले मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में इशारा किया था कि हिमाचल प्रदेश और पंजाब के किसानों को किश्त का फायदा सबसे पहले मिल सकता है।

KYC कराना होगा अनिवार्य

इस बीच किसानों को एक और अहम बात याद रखनी होगी। बिना ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी किए योजना का पैसा बैंक अकाउंट में नहीं आएगी। इसके लिए किसानों को pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा। होमपेज पर 'e-KYC' विकल्प चुनकर आधार और मोबाइल नंबर डालते ही प्रोसेस पूरा किया जा सकता है।

दुर्गा पूजा से पहले कोल इंडिया कर्मचारियों को तोहफा, मिलेगा 1.03 लाख रुपये बोनस



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/b9wPsCi
via

Travel: इन सात देशों में बिना वीजा के झंझट के घूम सकते हैं भारतीय, होगा जन्नत सा एहसास

अगर आप देश के बाहर कई घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप इन देशों में घूमने का प्लान बना सकते हैं। भारतीय पासपोर्ट होल्डर को इन देशों में जाने के लिए वीजा की भी जरूरत नहीं होगी। इस लिस्ट में कई देशों के नाम शामिल है, जो अपनी खूबसरती और शानदार लोकेशन के लिए जाने जाते हैं। इन जगहों पर आपको प्रकृति, संस्कृति और रोमांच का शानदार मेल देखने को मिलेगा। भारतीय नागरिक मालदीव के लग्जरी रिसॉर्ट्स, भूटान के पहाड़ों पर बने मठ, नेपाल के हिमालयी ट्रेक और कैरिबियन का नीला समंदर घूम सकते हैं।

किसी भी देश में यात्रा करने से पहले भारतीय पासपोर्ट होल्डर को ये पता कर लेना चाहिए कि वे इन वीजा-फ्री देशों में कितने दिनों तक रह सकते हैं। हर देश की अपनी अलग समय सीमा होती है, कहीं पर आप 30 दिन तो कहीं पर 90 दिन तक रुक सकते हैं। इसलिए यात्रा से पहले अवधि जानकर ही जगह चुनें।

मालदीव

मालदीव हिंद महासागर का खूबसूरत देश है, जिसमें 1,000 से ज्यादा द्वीप हैं। मालदीव में 90 दिन तक वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है। यहां हनीमून कपल्स साफ नीली लैगून और मूंगे की चट्टानों का आनंद ले सकते हैं। आप यहां पर परिवार के साथ शांत समुद्र तटों पर आरामदायक माहौल में समय बिता सकते हैं। हर रिसॉर्ट अपने पर्सनल आईलैंड पर बना होता है, जिससे पूरी प्राइवेसी मिलती है। मालदीव में घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से अप्रैल तक का होता है और ऑल-इनक्लूसिव पैकेज लेना सबसे किफायती रहता है।

माइक्रोनेशिया

माइक्रोनेशिया 600 से ज्यादा आईलैंड का समूह है, जो डाइविंग और इतिहास प्रेमियों के लिए खास है। यहां पर आप चुउक लैगून में द्वितीय विश्व युद्ध के जहाजों के अवशेष देख सकते हैं। माइक्रोनेशिया में भी भारतीय बिना वीजा के 30 दिन तक आराम से रह सकते हैं। यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय मई से अक्टूबर का होता है और कम कनेक्टिविटी के कारण उड़ानें व होटल पहले से बुक करना सही रहता है।

भूटान

भारत का पड़ोसी देश भूटान अपने पहाड़ों की ठंडी हवा और गहरी संस्कृति के लिए जाना जाता है। भूटान में भारतीयों को जाने के लिए सिर्फ परमिट की जरूरत होती है। पारो का टाइगर्स नेस्ट मठ रोमांच और शांति दोनों का अहसास कराता है। यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से मई और सितंबर से नवंबर है। भारतीय यात्री सड़क से फुएंत्शोलिंग होकर या हवाई मार्ग से सीधे पारो पहुंच सकते हैं।

नेपाल

भारत के पड़ोस में बसा नेपाल में रोमांच और शांति का सुंदर मेल देखने को मिलता है। अन्नपूर्णा की चोटियां ट्रेकिंग लवर्स को आकर्षित करती हैं, पशुपतिनाथ मंदिर और पोखरा की झील किनारे काफी सुकून मिलता है। भारतीयों के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं, सिर्फ वोटर आईडी काफी है। घूमने का सही समय अक्टूबर से दिसंबर है।

नियू

नियू छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत देश है। यहां चूना पत्थर की गुफाएं, प्रवाल भित्तियां और हंपबैक व्हेल के साथ स्विमिंग के एक्सपीरिएंस को और खास बनाता है। नियू में भारतीय बिना वीजा के 30 दिन तक आराम से रह सकते हैं। न्यूजीलैंड से उड़ानों के जरिए पहुंचा जाने वाला यह द्वीप शांत और भीड़-भाड़ से दूर है। यहां पर घूमने का सही समय मई से अक्टूबर है और इसे आराम से देखने के लिए स्कूटर किराए पर लेना बेहतर होता है।

डोमिनिका

डोमिनिका को 'नेचर आइलैंड' कहलाता है क्योंकि यहां हरे-भरे वर्षावन, ज्वालामुखी चोटियां, गर्म झरने और ट्राफलगर फॉल्स जैसे खूबसूरत झरने देखने को मिलते हैं। डोमिनिका में 6 महीने तक वीजा-फ्री ठहराव मिलता है। रोमांच और नेचर लवर्स के लिए ये बेहतरीन जगह है। यहां पर घूमने का सही समय दिसंबर से अप्रैल है।

सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस

सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस सुकून भरी छुट्टियों के लिए बेहतरीन जगह है। यहां आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं, साफ नीले पानी में स्नॉर्कलिंग कर सकते हैं और परिवार द्वारा चलाए जाने वाले गेस्टहाउस में ठहरकर असली स्थानीय अनुभव पा सकते हैं। सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस में भारतीय बिना वीजा के 30 दिन तक आराम से रह सकते हैं। यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से अप्रैल माना जाता है, जब मौसम नौकायन और समुद्र तट की सैर के लिए बिल्कुल सही होता है।

दुनिया के 10 शानदार इंजीनियरिंग चमत्कार, जिन्हें देख आंखों पर नहीं होगा यकीन, लिस्ट में भारत भी शामिल



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/KuvXiNI
via

Thursday, September 25, 2025

Balmer Lawrie Investments की AGM में FY25 के लिए ₹19 का डिविडेंड कंफर्म

Balmer Lawrie Investments Limited ने अपनी 24वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के नतीजों की घोषणा की, जिसमें 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए ₹19 प्रति शेयर का डिविडेंड और समीर कुमार मोहंती को डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त करने का निर्णय शामिल है।

मुख्य निर्णय

 

  • 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए डिविडेंड की घोषणा।
  • श्री समीर कुमार मोहंती (DIN: 10404198) को डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त किया गया।
  • वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कंपनी के वैधानिक ऑडिटरों का रेमुनरेशन तय किया गया।
  • मेसर्स मीनू तुलसियन एंड कंपनी, कंपनी सेक्रेटरीज को वित्तीय वर्ष 2025-26 से वित्तीय वर्ष 2029-30 तक कंपनी के सेक्रेटेरियल ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया गया।

 

डिविडेंड की घोषणा

 

बोर्ड ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए ₹19 प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तिथि 16 सितंबर, 2025 है।

 

डिविडेंड डिटेल्स
पार्टिकुलर्स डिटेल्स
डिविडेंड प्रति शेयर ₹19.00
रिकॉर्ड डेट 16 सितंबर, 2025
क्या रिज़ॉल्यूशन पास हुआ या नहीं हाँ

 

डायरेक्टर की पुनर्नियुक्ति

 

शेयरधारकों ने श्री समीर कुमार मोहंती (DIN: 10404198) को डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी, जो रोटेशन से रिटायर हुए और पुनर्नियुक्ति के लिए योग्य थे।

 

डायरेक्टर की पुनर्नियुक्ति
पार्टिकुलर्स डिटेल्स
डायरेक्टर का नाम श्री समीर कुमार मोहंती
DIN 10404198
क्या रिज़ॉल्यूशन पास हुआ या नहीं हाँ

 

वैधानिक ऑडिटरों का रेमुनरेशन

 

शेयरधारकों ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कंपनी के वैधानिक ऑडिटरों का रेमुनरेशन तय करने की मंजूरी दी।

 

वैधानिक ऑडिटरों का रेमुनरेशन
पार्टिकुलर्स डिटेल्स
वित्तीय वर्ष 2025-26
क्या रिज़ॉल्यूशन पास हुआ या नहीं हाँ

 

सेक्रेटेरियल ऑडिटर की नियुक्ति

 

शेयरधारकों ने मेसर्स मीनू तुलसियन एंड कंपनी, कंपनी सेक्रेटरीज को वित्तीय वर्ष 2025-26 से वित्तीय वर्ष 2029-30 तक कंपनी के सेक्रेटेरियल ऑडिटर के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी।

 

सेक्रेटेरियल ऑडिटर की नियुक्ति
पार्टिकुलर्स डिटेल्स
ऑडिटर का नाम मेसर्स मीनू तुलसियन एंड कंपनी
वित्तीय वर्ष 2025-26 से 2029-30
क्या रिज़ॉल्यूशन पास हुआ या नहीं हाँ

 

सभी रिज़ॉल्यूशन आवश्यक बहुमत के साथ रिमोट ई-वोटिंग और AGM में आयोजित ई-वोटिंग के माध्यम से पारित किए गए।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7M6OcyJ
via

Gujarat Gas के बोर्ड ने FY25 के लिए ₹5.82 प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी

Gujarat Gas Limited के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹5.82 प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड की कुल राशि ₹400.64 करोड़ है।

 

डिविडेंड डिटेल्स
विवरण डिटेल्स
डिविडेंड प्रति शेयर ₹5.82
कुल डिविडेंड राशि ₹400.64 करोड़

 

बोर्ड ने एस जे हैदर, आईएएस, को डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी, जो रोटेशन से रिटायर होने के लिए उत्तरदायी हैं। इसके अतिरिक्त, पंकज जोशी, आईएएस, को डायरेक्टर और चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया, जो रोटेशन से रिटायर होने के लिए भी उत्तरदायी हैं।

 

अन्य कारोबारी मामलों में, बोर्ड ने कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 142 के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वैधानिक ऑडिटरों का रेमुनरेशन तय करने के लिए निदेशकों को अधिकृत किया।

 

मेसर्स के के पटेल & एसोसिएट्स को 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होकर 31 मार्च, 2030 तक पांच लगातार सालों की अवधि के लिए सेक्रेटेरियल ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया गया। बोर्ड को उनके रेमुनरेशन पर फैसला करने के लिए अधिकृत किया गया था।

 

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कंपनी के कॉस्ट ऑडिटर के रूप में मेसर्स कैलाश सांखला & एसोसिएट्स, कॉस्ट अकाउंटेंट्स के रेमुनरेशन की पुष्टि की गई। रेमुनरेशन ₹1.18 लाख प्लस लागू टैक्स और जेब से होने वाले खर्चों की प्रतिपूर्ति है।

 

मीटिंग चेयरमैन को धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समाप्त हुई, और सदस्यों को वोट डालने की अनुमति देने के लिए ई-वोटिंग सुविधा को अतिरिक्त 15 मिनट के लिए खुला रखा गया।

 

तारीख: 25 सितंबर, 2025



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/KRcOL2r
via

Wednesday, September 24, 2025

Maruti Wagon R: GST कट के बाद Wagon R हुई और भी सस्ती, मिडिल क्लास परिवारों के लिए बना बेस्ट ऑप्शन, जानें EMI प्लान

Maruti Wagon R: हाल ही में केंद्र सरकार ने नई जीएसटी दरों की घोषणा की थी, जिसे 22 सितंबर से देश में लागू कर दिया गया। ऐसे में नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कारें अब पहले से ज्यादा सस्ती हो गई हैं। इस लिस्ट में Maruti Wagon R भी शामिल है। इसके बेस LXI वेरिएंट की शोरूम कीमत 4,98,900 रुपये है। यह तीन पावरट्रेन विकल्पों में आती है। इसमें 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, डुअल-टोन इंटीरियर्स, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स और 341 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। अब आइए जानते हैं EMI की डिटेल्स और फीचर्स के बारे में।

Wagon R डाउन पेमेंट और EMI डिटेल्स

अगर आपकी इनकम कम है और कार लेने की सोच रहे हैं, तो Wagon R आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस कार के बेस LXI वेरिएंट खरीदने के लिए आपको कम से कम 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद अगर आप बैंक से 4.53 लाख का कार लोन लेते हैं तो आपकी मासिक EMI लगभग 9,000 बनेगी। वहीं, अगर आप डाउन पेमेंट बढ़ा देते हैं तो EMI और भी कम हो जाएगी। ध्यान दें कि बैंक लोन की शर्तें और EMI आपके क्रेडिट स्कोर और बैंक पॉलिसी के अनुसार बदल सकती हैं।

इंजन और माइलेज

Maruti Wagon R तीन पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें 1.0- लीटर पेट्रोल इंजन, 1.2- लीटर पेट्रोल इंजन और CNG वेरिएंट शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक, इसका CNG वेरिएंट 24 km/kg तक का माइलेज दे सकता है। यही वजह है कि यह कार मिडिल क्लास परिवारों और रोजाना लंबी दूरी तय करने वाले लोगों के लिए सबसे किफायती और लोकप्रिय विकल्प मानी जाती है।

फीचर्स और सेफ्टी

फिचर्स की बात करें तो Maruti Wagon R में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट, 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन के विकल्प शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें डुअल-टोन इंटीरियर्स, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, पावर विंडोज और 341 लीटर का बूट स्पेस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

किससे है टक्कर

Maruti Wagon R का मुकाबला Tata Tiago, Hyundai Exter, Renault Kwid और Maruti Suzuki Swift जैसे मॉडलों से होता है। हाल ही में Tata Tiago की कीमत में 75,000 रुपये तक की कटौती की गई है, और अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.57 लाख रुपये है। ऐसे में ग्राहकों के लिए किफायती कार सेगमेंट में विकल्प और भी बढ़ गए हैं।

यह भी पढ़ें: Skoda Kylaq अब पूरे भारत में CSD डिपो पर उपलब्ध, रक्षाकर्मी ऐसे खरीद सकते हैं SUV



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bWVdvo7
via

Tuesday, September 23, 2025

Shree Cement के शेयर में 19% चढ़ने का दम! ​ब्रोकरेज Citi को उम्मीद; क्या दी रेटिंग

Shree Cement Stock Price: सीमेंट सेक्टर की कंपनी श्री सीमेंट का शेयर 23 सितंबर को BSE पर 0.28 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 29795.95 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 1.3 प्रतिशत उछलकर 30105 रुपये के हाई तक गया। आगे शेयर की कीमत 19 प्रतिशत तक की बढ़त देख सकती है। ऐसी उम्मीद ब्रोकरेज सिटी के टारगेट प्राइस से मिली है। सिटी ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 35500 रुपये का टारगेट दिया है। यह शेयर के बंद भाव से 19 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी के मैनेजमेंट की मीटिंग के नतीजों से संकेत मिलता है कि वित्त वर्ष 2026 में उत्पादन 3.7-3.8 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीद है। यह साल-दर-साल आधार पर 3-6 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। पहली छमाही यानि कि अप्रैल-सितंबर में उत्पादन लगभग 1.7 लाख टन रह सकता है, जो सालाना आधार पर लगभग स्थिर आंकड़ा है।

दूसरी तिमाही यानि कि जुलाई-सितंबर में उत्पादन लगभग 80 लाख टन रहने का संकेत मिलता है, जो एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है। कंपनी का यह भी कहना है कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) सिस्टम के तहत हुए बदलाव का फायदा आगे पास किया जाएगा।

एक साल में Shree Cement का शेयर 14 प्रतिशत चढ़ा

श्री सीमेंट का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर एक साल में 15 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.55 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 32508.20 रुपये है, जो 22 जुलाई 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 23500.15 रुपये 12 नवंबर 2024 को देखा गया।

28 अक्टूबर को आएंगे सितंबर तिमाही के नतीजे

श्री सीमेंट के जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे 28 अक्टूबर को जारी होंगे। जून 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 4947.98 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा 618.51 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 18,037.33 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1,196.23 करोड़ रुपये रहा।

शेयर बाजार में मंगलवार. 23 सितंबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट आई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों पर बेस्ड BSE सेंसक्स 57.87 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,102.10 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों पर बेस्ड NSE निफ्टी 32.85 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,169.50 पर बंद हुआ।

HDFC Bank कब जारी करेगा Q2 रिजल्ट, तारीख का हो गया ऐलान

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/f1z4B3w
via

India vs Pakistan: हारिस रऊफ को अर्शदीप ने दिया करारा जवाब, अब वायरल हो रहा वीडियो

Arshdeep Singh : एशिया कप 2025 में एक हफ्ते में दूसरी बार भारत के हाथों मार खाने के बाद भी पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी बेशर्मी दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। मैच में भारत के हाथों पिटने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने इंडियन फैंस के सामने जो शर्मनाक हरकत की थी वहीं अब इसका जवाब भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दिया है। अर्शदीप सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।

छा गए अर्शदीप सिंह

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अर्शदीप सिंह हाथ से विमान गिराने का इशारा करते हैं। फैंस इसे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को करारा जवाब मान रहे हैं जिन्होंने प्लेन गिरने और 6-0 के इशारे दुबई के मैदान पर किए थे। बता दें पाकिस्तान का दावा है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के 6 विमान गिराने का झूठा दावा किया था। पाकिस्तानी अबतक विमान गिरने का सबूत तक नहीं दे पाया है।

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की थी शर्मनाक हरकत

बता दें कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारतीय फैंस को भड़काने के मकसद से बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान '0-6' का इशारा किया। उनके इस इशारे का मतलब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के 6 लड़ाकू विमान गिराने के झूठे दावे से था। वहीं मैच के बीच उनके हाव-भाव और बाद में उनकी पत्नी के आपत्तिजनक पोस्ट ने इस मुद्दे को और बड़ा बना दिया। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाई। पाकिस्तान ने भारत को 172 रन का टारगेट दिया। इस टारगेट को आसानी से भारतीय टीम ने हासिल कर लिया था।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Kwy9cGC
via

Monday, September 22, 2025

Agarwal Industrial Corp का FY25 नेट प्रॉफिट ₹86.81 करोड़

Agarwal Industrial Corporation Limited ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वर्ष के लिए अपने वित्तीय नतीजे घोषित किए, जिसमें ₹86.81 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दिखाया गया है। कंपनी ने 22 सितंबर, 2025 को अपनी 31वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित की, जिसमें नतीजों को मंजूरी दी गई।

 

FY25 वित्तीय नतीजे
मीट्रिक FY25
नेट प्रॉफिट ₹86.81 करोड़

 

बोर्ड ने नोटिस में प्रस्तावित मदों को भी मंजूरी दी, जिसमें 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वर्ष के लिए ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट को अपनाना शामिल है।

 

इसके अतिरिक्त, बोर्ड ने ₹3.30 प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड घोषित किया। एक डायरेक्टर, कॉस्ट ऑडिटर और सेक्रेटेरियल ऑडिटर की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भी पारित किए गए।

 

Agarwal Industrial Corporation Limited के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री जय प्रकाश अग्रवाल ने पुष्टि की कि AGM बुलाने के नोटिस में सभी आइटम शेयरधारकों द्वारा विधिवत पारित किए गए।

 

उपरोक्त आइटम को शेयरधारकों द्वारा एक साधारण प्रस्ताव और विशेष प्रस्ताव (AGM बुलाने वाले नोटिस में प्रस्तावित) के रूप में पारित किया गया है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0DutcFh
via

Automobile Corporation of Goa ने ट्रेडिंग विंडो बंद करने की घोषणा की

Automobile Corporation of Goa Ltd के शेयर में कारोबार करने के लिए कंपनी ने ट्रेडिंग विंडो बंद करने की घोषणा की है। यह पाबंदी सभी डेजिग्नेटेड व्यक्तियों और उनके करीबियों पर लागू होगी।

 

यह ट्रेडिंग विंडो 23 सितंबर, 2025 से लेकर 30 सितंबर, 2025 को खत्म होने वाली तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित होने के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी।

 

यह जानकारी सभी संबंधित पक्षों के रिकॉर्ड और जानकारी के लिए है।

 

कंपनी सेक्रेटरी मितेश गाड़िया ने यह घोषणा की।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qMN1I5l
via

26 सितंबर को Mirae Asset और Tata Mutual Fund के साथ बातचीत करेगी PI Industries

PI Industries के शेयर ने घोषणा की कि वह सेबी (एलओडीआर) रेगुलेशंस, 2015 के रेगुलेशन 30(6) के अनुसार, 26 सितंबर, 2025 को एनालिस्ट और निवेशकों के साथ बातचीत करेगी। इस बातचीत में गुरुग्राम में Mirae Asset Investment Managers (India) Pvt. Ltd और मुंबई में Tata Mutual Fund Investment के साथ बैठकें शामिल हैं।

 

बैठकें इस प्रकार निर्धारित हैं:

 

बैठक का समय
तारीख ब्रोकिंग हाउस / संस्थागत निवेशक / कार्यक्रम का नाम जगह बैठक का प्रकार
26 सितंबर, 2025 Mirae Asset Investment Managers (India) Pvt. Ltd गुरुग्राम वन-ऑन-वन
26 सितंबर, 2025 Tata Mutual Fund Investment मुंबई वन-ऑन-वन

 

कंपनी ने कहा कि इन बैठकों के दौरान कोई भी गैर-प्रकाशित मूल्य-संवेदनशील जानकारी साझा नहीं की जाएगी। समय-सारणी अत्यावश्यकताओं के आधार पर परिवर्तन के अधीन है।

 

यह आपकी जानकारी और रिकॉर्ड के लिए है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/wcgbnYR
via

Sunday, September 21, 2025

Rajkumar Hirani: राजकुमार हिरानी ने एक्सल एंटरटेनमेंट की मणिपुरी फिल्म बूंग को बताया प्योर सिनेमा

Rajkumar Hirani: फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी, जिन्हें '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है, उन्होंने मणिपुर की फिल्म 'बूंग' की खूब सराहना की है। बता दें कि लक्ष्मी प्रिया देवी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपनी सच्ची कहानी, सांस्कृतिक रंग और भावनात्मक गहराई के लिए दर्शकों का दिल जीत रही है।

सोशल मीडिया पर हिरानी ने तारीफ करते हुए लिखा, "मैंने लक्ष्मी प्रिया देवी की 'बूंग' देखी, यह एक खूबसूरत मणिपुरी फिल्म है जिसने मुझे हँसाया, रुलाया, और नॉर्थ ईस्ट को उस तरह से दिखाया जैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा था। यह प्योर सिनेमा है।"

फिल्म बूंग में नॉर्थ ईस्ट के ह्यूमर, इमोशंस और कल्चर को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। इसकी सच्चाई और सादगी के लिए दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया है।शुरुआत में, इसे कुछ ही शहरों में रिलीज किया गया था, लेकिन इसके टिकट जल्दी ही बिक गए। इसके बाद, फिल्म प्रेमियों ने इसे और शहरों में रिलीज करने की मांग की। दर्शकों की इस ज़बरदस्त पसंद को देखते हुए अब डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बड़े शहरों के सिनेमाघरों में इसके और शो लगाने का ऐलान किया है।

कहना गलत नहीं होगा कि हिरानी की तारीफ बूंग की पहुंच को और बढ़ाएगी और साथ ही नॉर्थ ईस्ट की और भी क्षेत्रीय फिल्मों को पूरे देश में दर्शक दिलाने का रास्ता बनाएगी।

लक्ष्मीप्रिया देवी द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई बूंग का वर्ल्ड प्रीमियर 2024 टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जो मणिपुरी सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक पल रहा। यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट, चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट और सूटेबल पिक्चर्स के साथ मिलकर बनाई गई है। बूंग 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

फिल्म में प्रोफेशनल और नए कलाकारों का अनोखा मेल है, जो इसे बहुत मजबूत बनाता है और एक असली दुनिया से रूबरू कराता है। अपनी मजबूत कहानी, खूबसूरत विजुअल्स और मणिपुर के जीवन और संस्कृति को दिखाने के साथ, बूंग हंसी, उम्मीद और बचपन की मासूमियत के पल को भी दिखाती है। यह इंसानों के बीच के जुड़ाव की गहरी कहानी पर रोशनी डालती है।

फिल्म के रिलीज़ के बारे में बात करते हुए फिल्ममेकर लक्ष्मिप्रिया देवी ने कहा, “बूंग वह किताब है जिसे मैं अपनी खराब इंग्लिश की वजह से नहीं लिख पाई! यह फिल्म मेरी दादी की लोककथाओं से प्रेरित है, जिन्होंने बचपन में मुझे एक तरह की गर्मजोशी और सुकून दिया। यह मणिपुर के लोगों की हिम्मत को समर्पित है। मैं इस समय पूरी तरह से विश्वास न होने, खुशी और कृतज्ञता के बीच का अजीब सा मिश्रण महसूस कर रही हूं कि क्योंकि आखिरकार एक मणिपुरी फिल्म भारत के मेनलैंड तक पहुंच रही है! तो आइए और बूंग को हेलो कहिए!”



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/usHTBeq
via

Saturday, September 20, 2025

नारियल पानी को हेल्दी सुपर ड्रिंक बनाना चाहते हैं? बस इसमें ये डालें और देखें कमाल

नारियल पानी सिर्फ ठंडक और ताजगी का एहसास नहीं देता, बल्कि यह हमारे शरीर के लिए एक नेचुरल सुपरड्रिंक की तरह काम करता है। इसमें पोटैशियम, मैग्नीशियम, सोडियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो शरीर को हाइड्रेटेड रखते हैं और मांसपेशियों व नसों की सही कार्यप्रणाली में मदद करते हैं। गर्मी के दिनों में प्यास बुझाने के साथ-साथ ये शरीर के ऊर्जा स्तर को बनाए रखने में भी सहायक होता है। खासकर वर्कआउट या व्यायाम के बाद नारियल पानी पीना बेहद फायदेमंद होता है क्योंकि यह खोए हुए इलेक्ट्रोलाइट्स को तुरंत भर देता है और मांसपेशियों में थकान कम करता है।

इसके अलावा इसमें कैलोरी कम और एंटीऑक्सीडेंट्स ज्यादा होते हैं, जो शरीर को डिटॉक्स करने, स्किन हेल्थ सुधारने और पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मदद करते हैं। नारियल पानी न सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि ताजगी और एनर्जी का भी बेजोड़ स्रोत है।

काला नमक

काला नमक नारियल पानी में डालने से ये एक नेचुरल इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक बन जाता है। इसमें सोडियम और मिनरल्स होते हैं जो मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं और भूख बढ़ाते हैं। आयुर्वेद में इसे पाचन सुधारने वाला माना गया है।

नींबू

नारियल पानी में नींबू का रस मिलाने से फायदा दोगुना हो जाता है। नींबू में विटामिन C और पाचन एंजाइम होते हैं जो हाइड्रेशन बढ़ाते हैं, शरीर का pH बैलेंस बनाए रखते हैं और एसिडिटी कम करते हैं। ये इम्यूनिटी बढ़ाने और कोलेजन बनाने में भी मदद करता है।

पुदीना

पुदीने के पत्ते ड्रिंक को ताजगी देते हैं, शरीर को ठंडक पहुंचाते हैं और पाचन में मदद करते हैं। यह पेट की गैस व अपच को कम करता है और एंटीबैक्टीरियल गुणों से इम्यूनिटी भी बढ़ाता है।

शहद

कच्चा शहद और नारियल पानी का कॉम्बिनेशन इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। साथ ही यह नेचुरल शुगर के जरिए तुरंत एनर्जी भी देता है और शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करता है।

चिया बीज

चिया बीज फाइबर, ओमेगा-3 और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। ये पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं और हाइड्रेशन बनाए रखते हैं। नारियल पानी के साथ मिलाने पर ये एक शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी और एनर्जी ड्रिंक बन जाता है।

Skin Care: नवरात्रि की रात में ग्लो करती स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये आसान उपाय



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8NpJdw3
via

Friday, September 19, 2025

Pam Oil: पाम ऑयल की कीमतों में दबाव, 1 हफ्ते के निचले स्तरों के पहुंचे करीब भाव, जानें अन्य तेलों का क्या है हाल

Pam Oil:  इंटरनेशनल मार्केट में पाम ऑयल की कीमतों में गिरावट है तो वहीं सोयाबीन के दाम 2 महीनों की ऊंचाई के करीब हैं। वहीं देश में तिलहन की खरीफ सीजन की बुआई पिछले साल की तुलना में 5% घटी है। पाम ऑयल का भाव 4420 रिंग्गित प्रति टन के नीचे फिसला है। फरवरी में 4700 रिंग्गित के करीब दाम पहुंचे थे। अगस्त में भारत का इंपोर्ट 16% बढ़ा। अगस्त में भारत का इंपोर्ट 9.90 लाख टन पर रहा। सितंबर में भी 8 लाख टन इंपोर्ट की उम्मीद है।

सोयाबीन में आई तेजी?

इंटरनेशनल मार्केट में सोयाबीन की कीमतों में तेजी आई। 2 महीनों की ऊंचाई के करीब भाव पहुंचा। सोयाबीन का भाव $1040/बुशेल के पार निकला है। जुलाई में दाम $1055/बुशेल तक पहुंचे थे। चीन की मांग बढ़ने से सपोर्ट मिल रहा। चीन सोयाबीन की इन्वेंटरी बढ़ा रहा है। सितंबर के 2 हफ्तों में चीन की इन्वेंटरी बढ़ी है। चीन का इंपोर्ट 1.15 मिलियन टन रहा जबकि अगस्त मेंचीन का इंपोर्ट 1.40 लाख टन था । ब्राजील से ज्यादा सोयाबीन चीन खरीद रहा है। अर्जेंटीना में उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।

सोयाबीन की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सोयाबीन के दाम 0.34 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। 1 महीने में इसमें 2.37 फीसदी की तेजी देखने को मिली जबकि जनवरी 2025 से अब तक सोयाबीन में 4.45 फीसदी की बढ़त देखने को मिली । वहीं 1 साल में इसमें 3.03 फीसदी की तेजी आई।

सरसों पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सरसों में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली। जबकि 1 महीने में इसमें 0.64 फीसदी की बढ़त देखी गई। वहीं जनवरी 2025 से अब तक इमसें 6.71 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं 1साल में इसने 2.42 फीसदी का उछाल दिखाया है।

वहीं पाम ऑयल नजर डालें तो 1 हफ्ते में सरसों में करीब 0.58 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जबकि 1 महीने में इसमें 1.73 फीसदी की टूटा। वहीं जनवरी 2025 से अब तक इमसें0.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं 1साल में इसने 11.93 फीसदी का उछाल दिखाया है।

Rice Price: रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा सरकार का चावल स्टॉक, साउथ अफ्रीका, फिलीपींस, चीन बनें बासमती के नए बाजार



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/V523XsG
via

Bihar Election Survey: बिहार में कौन है जनता का पसंदीदा CM फेस? आ गया सर्वे...जानें प्रशांत किशोर कितने चमके

पूरे देश की नजर अब बिहार में होने वाले चुनाव पर टिक गई है। फिलहाल बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है पर इससे पहले ही प्रदेश में चुनावी माहौल बन गया हैराहुल गांधी के नेतृत्व में राज्य में 'वोटर अधिकार यात्रा' के बाद अब तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा पर निकल गए हैं। वहीं, नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार है। इस पूरे मूड-माहौल को देखते हुए सवाल उठता है कि, इस बात जनता को मुख्यमंत्री के लिए सबसे ज्यादा कौन चेहरा पसंद हैं।

बता दें कि बिहार में वोट वाइब (Vote Vibe) ने चुनाव को लेकर एक सर्वे किया है जिसमें कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार यह सर्वे 3 सितंबर से लेकर 10 सितंबर के बीच किया गया है और कुल 5635 सैंपल कलेक्ट किए गए

सीएम के रूप में कौन है पहली पसंद

सर्वे के नतीजों में दिखा कि मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे लोकप्रिय चेहरा अभी भी राजद नेता तेजस्वी यादव हैं। जहां 24% लोगों ने नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री देखने की इच्छा जताई, वहीं 33.5% ने तेजस्वी को अपनी पसंद बताया। जुलाई के सर्वे में नीतीश को 25% समर्थन मिला था, जो सितंबर में घटकर 24% रह गया। इसके उलट, तेजस्वी का समर्थन थोड़ा बढ़ाजुलाई में 32.1% से सितंबर में 33.5% तक। सर्वे में पाया गया कि जुलाई में जहां 12.4% लोगों ने प्रशांत किशोर को अगला मुख्यमंत्री माना था, वहीं सितंबर में यह संख्या बढ़कर 13.7% हो गई। बिहार विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले हैं और जल्द ही चुनाव आयोग तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर सकता है।

प्रशांत किशोर का उभार

सर्वे में यह सामने आया है कि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी बिहार चुनाव में तीसरे विकल्प के रूप में जगह बना सकती है। अब तक जहां चुनाव आम तौर पर दो बड़े गठबंधनों के बीच होते रहे हैं, वहीं जेएसपी 8.7% अनुमानित वोट शेयर के साथ संभावित किंगमेकर साबित हो सकती है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रशांत किशोर का प्रभाव उन सीटों पर खास तौर पर अहम होगा, जहाँ एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। जब लोगों से पूछा गया कि वे किसे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, तो 13.70% उत्तरदाताओं ने प्रशांत किशोर का



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0o8tpK9
via

Thursday, September 18, 2025

हर साल धरती से 1.5 इंच दूर जा रहा है चंद्रमा, जानें आगे और दूरी बढ़ने की चेतावनी क्यों दे रहे वैज्ञानिक

धरती का प्राकृतिक उपग्रह चंद्रमा, बच्चों का चंदा मामा उनसे धीरे-धीरे करके दूर होता जा रहा है। ऐसा एक अध्ययन में दावा किया गया है। खगोल वैज्ञानिकों का दावा है कि पृथ्वी की चंद्रमा से दूरी हर साल बढ़ रही है। दूरी बढ़ने से धरती की अपनी धुरी पर घूमने की रफ्तार कम हो रही है, जिसका परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगा। मिशिगन यूनिवर्सिटी के खगोलशास्त्रियों ने एक अध्ययन में दावा किया है कि चंद्रमा की धरती से दूरी हर साल लगभग 1.5 इंच बढ़ रही है। 4.5 अरब साल से धरती के चक्कर लगा रहा चंद्रमा 3.8 सेमी की दर से दूर हो रहा है।

क्या होगा परिणाम

भौतिकी और खगोल विज्ञानी डॉ. स्टीफन डिकर्वी के अनुसार, इसकी वजह से धरती अपनी धुरी पर घूमने की रफ्तार में कमी आ रही है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इसकी वजह से भविष्य में धरती पर दिन लंबे हो सकते हैं।

4.5 अरब साल पुराना है धरती और चंद्रमा का साथ

चंद्रमा और धरती का साथ तकरीबन 4.5 अरब साल पुराना है। यानी चंद्र का धरती का प्राकृतिक उपग्रह बने लगभग 4.5 अरब साल बीत चुके है। मंगल के आकार के एक प्रोटोप्लैनेट टकरानया था, जिससे बहुत सारा मलबा अंतरिक्ष में फैल गया था। बाद में इसी से चंद्रमा का निर्माण हुआ। शुरू में ये धरती के बहुत करीब हुआ करता था। जीवाश्म विज्ञानियों ने यह साबित किया है कि लगभग 70 करोड़ साल पहले, डायनोसार के समय के अंत में, पृथ्वी का एक दिन केवल 23.5 घंटे का था।

ये है चंद्रमा की दूरी की वजह

चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण की वजह से समुद्र में आने वाले ज्वार-भाटे इसकी असली वजह हैं। ज्वार भाटा चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से ज्यादा प्रभावित होते हैं। इसके कारण समुद्र में दो उभार बनते हैं। एक उभार चंद्रमा की ओर होता है, क्योंकि यहां पर गुरुत्वाकर्षण बल सबसे प्रबल होता है, जबकि दूसरा उभार चंद्रमा से दूर होता है, जहां यह बल सबसे कमजोर होता है। इसका और चंद्रमा का तालमेल नहीं है क्योंकि ये उसे थोड़ा आगे ले जाते हैं। पृथ्वी घूम रही है और उन्हें आगे की ओर खींच रही है। ज्वार के उभार से चंद्रमा आगे की तरफ खिंचता है, जिससे उसकी रफ्तार बढ़ जाती है और उसकी कक्षा का आकार बढ़ जाता है। चंद्रमा की कक्षा बड़ी होने से उसकी गति बढ़ती है और वो धरती से दूर हो रहा है।

ऐसे मापी गई दूरी

वैज्ञानिक चंद्रमा की दूरी मापने के लिए अंतरिक्ष यान और यात्रियों द्वारा वहां रखे गए दर्पणों से लेजर की मदद लेते हैं। प्रकाश को चंद्रमा तक पहुंचने और वापस लौटने में लगने वाले समय को मापकर, इसकी दूरी और उसमें होने वाले परिवर्तनों को सटीकता से निर्धारित कर सकते हैं। यह काफी जटिल प्रक्रिया है।

पृथ्वी पर धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी सेकेंड, मिनट और अंत में घंटों की संख्या

पृथ्वी की वजह से चंद्रमा की गति बढ़ रही है, इसलिए पृथ्वी के घूमने की रफ्तार धीमी हो रही है। इसका अर्थ है कि जैसे-जैसे चंद्रमा दूर होता जाएगा, एक दिन में सेकेंड, मिनट और अंततः घंटों की संख्या भी बढ़ती जाएगी। हालांकि, डॉ. डिकर्बी का दावा है कि ये बहुत धीरे होगा।

Delhi Bangles Market: क्या आप भी खोज रहीं हैं ट्रेंडी कांच की चूड़ियां? तो फटाफट जाएं दिल्ली के ये मार्केट्स जहां आपको मिलेंगी लेटेस्ट फैशन वाली बैंगल्स



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/sFmSJqA
via

Market trend: शॉर्ट टर्म में निफ्टी छू सकता है 25750 का स्तर, बैंक निफ्टी भी 57000 के लिए तैयार

सुदीप शाह, हेड - टेक्निकल रिसर्च और डेरिवेटिव्स, एसबीआई सिक्योरिटी

Stock Market : गुरुवार को बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ खुला। हालांकि,यह तेजी ज़्यादा देर तक नहीं टिकी। इंडेक्स ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाया,जिससे बीच के कारोबारी सत्र में मामूली मुनाफावसूली हुई। आज इसने 25329 का निचला स्तर भी छुआ और उसके बाद कारोबार के अंतिम घंटे में तेज़ रिकवरी देखने को मिली और कारोबार के अंत में निफ्टी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 25400 के ऊपर बंद हुआ।

निफ्टी के शेयरों में, इटरनल और एचडीएफसी लाइफ सबसे ज़्यादा तेजी में रहे। इनमें ज़बरदस्त खरीदारी देखने को मिली। दूसरी ओर, कोल इंडिया और बजाज फाइनेंस सबसे ज़्यादा गिरने वाले शेयरों में रहे। जिसके चलते आज इंट्राडे में गोता लगाता दिखा था।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो निफ्टी फार्मा और निफ्टी हेल्थकेयर ने बेहतर प्रदर्शन किया। ये ब्रॉडर मार्केट में वोलैटिलिटी के बीच हुई डिफेंसिव बाइंग का संकेत है। इस बीच, निफ्टी मीडिया और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स दबाव में रहे और सबसे ज़्यादा गिरावट वाले इंडेक्सों में शामिल रहे।

आज छोटे-मझोले शेयरों में तेजी जारी रही, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्सों ने लगातार 10वें सत्र में अपनी बढ़त का सिलसिला जारी रखा। हालांकि, बाजार का दायरा थोड़ा निगटिव रहा, क्योंकि बढ़त/गिरावट अनुपात गिरावट वाले शेयरों के पक्ष में झुका रहा। निफ्टी 500 में से 234 शेयर हरे निशान में बंद हुए, ये अलग-अलग सेक्टरों में चुनिंदा खरीदारी का संकेत है।

निफ्टी पर व्यू

गुरुवार के कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में तेज़ रिकवरी देखने को मिली। जिसके चलते डेली चार्ट पर एक लॉन्ग लोअर शैडो वाली छोटी कैंडल बनी। यह कैंडल निचले स्तरों पर खरीदारी आने का संकेत है। इससे इस बात की भी पुष्टि होती है कि तेजड़िए अहम सपोर्ट ज़ोन की रक्षा कर रहे हैं।

तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी वर्तमान में सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है और आरएसआई और एमएसीडी जैसे मोमेंटम इंडीकेटर भी लगातार तेजी बने रहने की संभावना की ओर इशारा कर रहे हैं। हमारा अनुमान है कि निफ्टी जल्दी ही 25600 के स्तर को पार कर लेगा। उसके बाद शॉर्ट टर्म में इसमें 25750 तक का स्तर देखने को मिल सकता है। नीचे की ओर इसके लिए 25300-25270 के जोन में अहम सपोर्ट है।

Market outlook : हरे निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 19 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

बैंक निफ्टी पर व्यू

बैंक निफ्टी में भी गुरुवार को तेजी जारी रही। दिन के निचले स्तर से तेज़ी से उबरते हुए यह 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 55700 के ऊपर बंद हुआ। यह इसकी लगातार 12वीं पॉजिटिव क्लोजिंग रही जो बैंकिंग शेयरों में लगातार बनी तेजी की पुष्टि करती है।

तकनीकी नजरिए से देखें तो बैंक निफ्टी अपने अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है,जो अब ऊपर की ओर झुकना शुरू हो गया है। यह इंडेक्स में लगातार बने तेजी के रुझान का संकेत है। इसके अलावा,डेली आरएसआई जुलाई 2025 के बाद पहली बार 60 के स्तर से ऊपर पहुंच गया है,जो बैंकिंग सेक्टर में तेजी बढ़ने और मार्केट ब्रेड्थ में सुधार का संकेत है।

इस टेक्निकल सेटअप से संकेत मिलता है कि बैंक निफ्टी निकट भविष्य में अपनी पुलबैक रैली जारी रख सकता है। आगे चलकर, 56000-56100 का जोन इंडेक्स के लिए एक अहम रेजिस्टेंस के रूप में कार्य करेगा। 56000 के स्तर से ऊपर की कोई भी मजबूत चाल इसे 56600 के स्तर तक ले जा सकती है। शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी 57000 का स्तर भी छू सकता है। नीचे की ओर इसके लिए 55400-55300 पर अहम सपोर्ट दिख रहा है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IDzwP4O
via

CJI BR Gavai: 'मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं'; भगवान विष्णु पर टिप्पणी कर घिरे चीफ जस्टिस बीआर गवई की सफाई, जानें- क्या है पूरा मामला

CJI BR Gavai: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई ने खजुराहो मंदिर परिसर में मौजूद भगवान विष्णु की एक मूर्ति के पुनर्निर्माण के मामले में अपनी टिप्पणियों की सोशल मीडिया पर हुई आलोचना के बाद गुरुवार (18 सितंबर) को कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में खजुराहो स्मारकों पर अदालती सुनवाई के दौरान की गई उनकी टिप्पणी को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पेश किया गया। CJI गवई ने कहा, "किसी ने मुझे बताया कि मैंने जो टिप्पणियां की थीं, इन्हें सोशल मीडिया पर गलत ढंग से पेश किया गया है... मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं।"

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने यूनेस्को की विश्व विरासतों में शुमार मध्य प्रदेश में स्थित खजुराहो मंदिर के परिसर में मौजूद जावरी मंदिर में भगवान विष्णु की सात फुट ऊंची प्रतिमा को पुन: स्थापित करने के अनुरोध से जुड़ी एक याचिका मंगलवार को खारिज कर दी थी।

इस दौरान पीटीआई के मुताबिक चीफ जस्टिस गवई ने कहा था, "यह पूरी तरह से प्रचार पाने के लिए दायर याचिका है... जाकर स्वयं भगवान से कुछ करने के लिए कहिए। अगर आप कह रहे हैं कि आप भगवान विष्णु के प्रति गहरी आस्था रखते हैं, तो प्रार्थना करें और थोड़ा ध्यान लगाएं।"

चीफ जस्टिस ने आगे कहा था, "इस बीच, अगर आप चाहें तो वहां जाकर पूजा कर सकते हैं... वहां एक बहुत बड़ा शिवलिंग है, जो खजुराहो में सबसे बड़े शिवलिंगों में से एक है।" CJI बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्र ने राकेश दलाल नामक व्यक्ति की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था।

उस याचिका में छतरपुर जिले के जावरी मंदिर में क्षतिग्रस्त मूर्ति को बदलने और उसकी प्राण प्रतिष्ठा कराने का अनुरोध किया गया था। चीफ जस्टिस की टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर कई आलोचनात्मक पोस्ट सामने आई।

याचिकाकर्ता का तर्क

याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि मूर्ति का सिर जीर्ण-शीर्ण हो चुका है। इसके पुनर्निर्माण की अनुमति देने के लिए अदालत को हस्तक्षेप करना चाहिए। इस पर पीठ ने कहा कि यह मुद्दा पूरी तरह से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अधिकार क्षेत्र में आता है।

चीफ जस्टिस ने कहा, "यह (मूर्ति) पुरातात्विक खुदाई में मिली थी, एएसआई ऐसा करने (मूर्ति को ठीक करने) की अनुमति देगा या नहीं... इसको लेकर कई मुद्दे हैं।" साथ ही CJI ने कहा, "इस बीच, अगर आप चाहें तो वहां जाकर पूजा कर सकते हैं... वहां एक बहुत बड़ा शिवलिंग है, जो खजुराहो में सबसे बड़े शिवलिंगों में से एक है।"

सीनियर वकीलों का बयान

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, "मैं पिछले 10 वर्षों से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) को जानता हूं। हम न्यूटन के नियम को भी जानते हैं कि प्रत्येक क्रिया की समान प्रतिक्रिया होती है... अब प्रत्येक क्रिया पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया होती है।" उन्होंने कहा कि चीफ जस्टिस सभी धार्मिक स्थलों पर गए हैं।

ये भी पढ़ें- Azam Khan Bail: आजम खान रामपुर क्वालिटी बार कब्जा मामले में बरी, अब जल्द ही जेल से बाहर आएंगे सपा नेता

अदालत कक्ष में मौजूद वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने पीटीआई से कहा, "हम हर रोज कष्ट झेलते हैं, यह एक बेलगाम घोड़ा है, इसे काबू में करने का कोई तरीका नहीं है।" सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने नेपाल में हाल में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों का भी उल्लेख किया।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/A64obNe
via

Wednesday, September 17, 2025

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी की नेशनल अवॉर्ड फेलिसिटेशन में होगा बहुत कुछ खास, इस खास चीज को पहन पहुंचेगे राष्ट्रपति भवन

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी आज के समय में अपने करियर के एक सबसे खास पड़ाव पर हैं। बता दें कि वह फिल्म 12वीं फेल में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर का सम्मान अपने नाम करने वाले हैं। यह अवॉर्ड न सिर्फ उनकी कला के लिए सम्मान है, बल्कि उनके टेलीविजन से लेकर इंडियन सिनेमा के सबसे पसंदीदा एक्टर्स में शामिल होने तक की शानदार फिल्मी जर्नी को दिखाता है।

12वीं फेल फिल्म ने देशभर के दर्शकों के दिलों को अपनी कहानी और परफॉर्मेंस से छू लिया। इस फिल्म ने विक्रांत की किरदार को गहराई से निभाने की क्षमता को खूबसूरती से दिखाया। उनके द्वारा फिल्म में निभाया गया मनोज कुमार शर्मा के किरदार को न सिर्फ आज के समय के सबसे दमदार परफॉर्मेंस में से एक मन जाता है बल्कि इसने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है।

सूत्रों के अनुसार इस खास पल को और खास बनाने के लिए विक्रांत इस अवॉर्ड फंक्शन की तैयारी में एक पर्सनल टच जोड़ने वाले हैं। दरअसल, वह अपने दादा की घड़ी पहनेंगे, जो उनके लिए एक कीमती पारिवारिक चीज़ है। यह घड़ी उनकी सादगी, नम्रता और असलीपन को दर्शाती है। यह सोच-समझकर किया गया चुनाव उनके जमीन से जुड़े और सरल स्वभाव को दिखाता है, जिसे फैंस हमेशा से पसंद करते आए हैं।

इंडस्ट्री में लगातार अपनी जगह मजबूत कर रहे विक्रांत अब भी उन छोटे छोटे लेकिन अहम पलों का जश्न मनाते हैं , जिन्होंने उन्हें उनकी जड़ों से जोड़ते रखा है। ऐसे में विक्रांत को राष्ट्रपति भवन में अवॉर्ड लेते समय अपने परिवार की विरासत का एक हिस्सा साथ लेकर जाते हुए देखना उनके फैंस के लिए गर्व और प्रेरणा का खास पल साबित होने वाला है।

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, विक्रांत का करियर तेजी से आगे बढ़ रहा है। 12th फेल से खूब तारीफ मिलने के बाद, अब वह व्हाइट के लिए तैयार हैं। बता दें कि यह एक सबसे ज्यादा इंतेज़ार किया जाने वाला ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें वह स्पिरिचुअल लीडर श्री श्री रवि शंकर की भूमिका निभाएंगे। विक्रांत मैसी इस तरह की अलग-अलग भूमिकाओं के साथ, सिनेमा में अपनी परफॉर्मेंस की गहराई को नए अंदाज में दिखाने वाले हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/J4zOdNh
via

Web Series: OTT प्लेटफॉर्म पर बेस्ट हैं ये हिंदी वेब सीरीज जो देगी एंटरटेनमेंट का फुल डोज, बिंज वॉचिंग के लिए हैं परफेक्ट लिस्ट

डिजिटल प्लेटफॉर्म और OTT सेवाओं की बढ़ती लोकप्रियता ने हिंदी वेब सीरीज को एक नई पहचान दी है। पहले जहां टेलीविजन और सिनेमाघरों तक आपकी मनोरंजन की सीमाएं सीमित थीं, वहीं आज छोटे-से छोटे मोबाइल स्क्रीन पर भी महत्त्वपूर्ण और गुणवत्ता वाली कहानियां देखने को मिल रही हैं। हिंदी वेब सीरीज ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। थ्रिलर से लेकर कॉमेडी, सामाजिक ड्रामा और परिवार की कहानियों तक, इन वेब शोज ने भारतीय कहानियों को एक नए और सजीव अंदाज में पेश किया है। तो यहां पर 5 हिंदी वेब सीरीज की लिस्ट है, जो आपके बिंग-वॉचिंग लिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए।

1. द फैमिली मैन

इस शो की कहानी श्रीकांत तिवारी नामक एक आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक खुफिया एजेंट होते हुए अपने परिवार को भी समय देने की पूरी कोशिश करता है। स्टार अभिनेता मनोज बाजपेयी ने इस किरदार को बड़े ही सहज और प्रभावशाली ढंग से निभाया है। इस सीरीज में थ्रिलर, एक्शन और इमोशनल ड्रामा का गजब का मिश्रण है, जो दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखता है।

2. पंचायत

यह शो एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की गांव के एक सरकारी पंचायत में नौकरी लेने के बाद की कहानी बताता है। यह सीरीज अपने सरल कथानक, ग्रामीण जीवन की झलक और मजेदार किरदारों के कारण दर्शकों का दिल जीतती है। काबिल कलाकारों जैसे नीना गुप्ता और रघुबीर यादव ने इसे और भी खास बना दिया है।

3. गुल्लक

गुल्लक मध्यमवर्गीय भारतीय परिवार के छोटे-छोटे अनुभवों को बड़े ही दिल को छू लेने वाले अंदाज में पेश करता है। बिजली के बिल से लेकर घरेलू नोक-झोंक तक, हर मामले को दिखाते हुए इस श्रृंखला ने भारतीय परिवारों की सच्चाई को समझने का मौका दिया है।

4. ये मेरी फैमिली

यह शो 90 के दशक के भारत की उन मीठी यादों को जगाता है, जब रिश्ते और छोटे-छोटे पलों की अहमियत ज्यादा होती थी। बड़ी प्लॉट ट्विस्ट की जगह यह शो उन खूबसूरत पलों को दर्शाता है जो हर किसी के दिल के करीब होते हैं।

5. कोटा फैक्ट्री

यह वेब सीरीज उन छात्रों की कहानी है जो IIT कोचिंग के लिए कोटा में आते हैं। यहां का संघर्ष, प्रतियोगिता और अकेलापन बड़ी बारीकी से दिखाया गया है। यह शो किशोरों की दबावपूर्ण जिंदगी की सच्चाई को समर्पित है, जिसमें उनके सपनों और निराशाओं दोनों का जिक्र है।

ये वेब शोज ना सिर्फ मनोरंजन के लिहाज से उत्कृष्ट हैं, बल्कि ये भारतीय समाज, पारिवारिक रिश्तों और व्यक्तिगत संघर्षों को भी ईमानदारी से बयां करते हैं। इनके जरिए OTT प्लेटफॉर्म्स ने हिंदी कंटेंट की दुनिया में एक नया मुकाम हासिल किया है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/AXaFZOW
via

Tuesday, September 16, 2025

म्यूचुअल फंड का सपोर्ट नहीं मिलता तो 20-30% टूट जाता बाजार, अगले साल दिखेगी तेजी - क्रिस वुड

क्रिस वुड ने कहा कि भारत में म्यूचुअल फंड की तरफ से मजबूत निवेश देखने को मिला है। इससे घरेलू इक्विटी बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है। अगर बाजार को म्यूचुअल फंड का सपोर्ट नहीं मिलता तो इस साल हुई विदेशी निवेशकों बिकवाली के चलते भारतीय बाजार 20-30 फीसदी तक टूट जाते

जेफरीज में इक्विटी स्ट्रेटेजिस्ट ग्लोबल हेड और ग्रीड एंड फियर रिपोर्ट के लेखक क्रिस्टोफर वुड का कहना है कि दूसरे एशियाई बाजारों की तुलना में भारतीय बाजारों का तुलनात्मक रूप से कमजोर प्रदर्शन घरेलू कंपनियों के महंगे वैल्यूएशन के कारण हुआ है। इसके चलते बाजार में एक 'हेल्दी कंसोलीडेशन' हुआ है जो 2025 के बाकी समय में भी जारी रह सकता है।

म्यूचुअल फंड की तरफ से मजबूत निवेश ने बाजार को दिया सहारा

क्रिस वुड ने आगे कहा कि भारत में म्यूचुअल फंड की तरफ से मजबूत निवेश देखने को मिला है। इससे घरेलू इक्विटी बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है। अगर बाजार को म्यूचुअल फंड का सपोर्ट नहीं मिलता तो इस साल हुई विदेशी निवेशकों बिकवाली के चलते भारतीय बाजार 20-30 फीसदी तक टूट जाते।

16 सितंबर को सीएनबीसी-टीवी18 से हुई बातचीत के दौरान क्रिस वुड ने कहा कि भारत पर थोपे गए ट्रंप टैरिफ के किसी भी समाधान से बाजार में तेजी आ सकती है,लेकिन बाजार के लिए इससे भी अहम फैक्टर अगले साल भारत के नॉमिनल जीडीपी में ग्रोथ का कोई संकेत होगा।

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 17 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

अगले साल बाजार में देखने को मिलेगी तेजी 

क्रिस वुड ने आगे कहा कि केंद्रीय बजट में आयकर में की गई कटौती, ब्याज दरों में कमी और जीएसटी रिफार्म से आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और अगले साल बाजार में तेजी देखने को मिलेगी। हाल के वर्षों में भारत के नॉमिनल जीडीपी में लगभग 10-12 फीसदी की दर से बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के दौरान इसमें 8.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जो उम्मीद के ज्यादा है।

अगस्त लगातार 25वां ऐसा महीना रहा है जिसमें घरेलू संस्थागत निवेशक नेट बॉयर रहे हैं। वित्त वर्ष 2026 के पहले पांच महीनों में इनकी तरफ से 37.6 अरब डॉलर का शुद्ध निवेश हुआ है। इसके विपरीत, विदेशी संस्थागत निवेशक इस वित्त वर्ष में अब तक 1.5 अरब डॉलर के शेयरों के नेट सेलर रहे हैं। जुलाई और अगस्त में इनकी तरफ से 6 अरब डॉलर की बिकवाली हुई। इस बिकवाली ने पिछले तीन महीनों के सारे निवेश को पूरी तरह से साफ कर दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vN2GLCK
via

Vivo V60e 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, Mediatek 7300 चिपसेट और 6,500mAh बैटरी के साथ

Vivo V60e 5G: अगर आप स्मार्टफोन खरीदनें की सोच रहें हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी हो सकती है। दरअसल, Vivo जल्द ही Vivo V50e का अपग्रेड मॉडल Vivo V60e 5G लॉन्च कर सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इससे पहले, स्मार्टफोन के रेंडर और इसकी संभावित कीमत सामने आ गई है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार इसमें Mediatek 7300 चिपसेट और 6,500mAh की बैटरी मिल सकती है। अब आइए जानते हैं कि फोन में क्या क्या खास होने वाला है…

Vivo V60e 5G का कैसे होगा डिजाइन?

फोन की लीक हुई तस्वीरों से पता चला है कि स्मार्टफोन का डिजाइन Vivo V60 से काफी मिलता-जुलता है। इसमें ऊपर की ओर राइट साइड कोने में एक डुअल-कैमरा सेटअप है, साथ ही कैमरा आइलैंड के बगल में एक LED रिंग लाइट भी दी गई है।

भारत में Vivo V60e 5G की संभावित कीमत

कीमत की बात करें तो Vivo V60E 5G की कीमत लगभग 29000 रुपये से शुरू हो सकती है, जिसमें आपको 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलती है। डिवाइस के 8GB और 256GB वैरिएंट की कीमत लगभग 31 हजार रुपये, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32 हजार रुपये तक हो सकती है।

Vivo V60e 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo V60e 5G में MediaTek 7300 प्रोसेसर मिल सकता है, जो Vivo V50e में भी देखने को मिल रहा है। डिवाइस के डिस्प्ले पर डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन मिल सकती है। साथ ही धूल और पानी से बचाव के लिए डिवाइस को IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है। V60e 5G में 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर तुरंत कराएं अपडेट, वरना नहीं मिलेगा सरकारी लाभ, फॉलो करें ये स्टेप्स



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IHE7jL0
via

Monday, September 15, 2025

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बॉन्ड पर ₹95 करोड़ का ब्याज दिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 के रेगुलेशन 57 के अनुपालन में अपने बॉन्ड पर वार्षिक ब्याज का समय पर भुगतान करने की घोषणा की है। 15 सितंबर, 2025 को ₹95 करोड़ का ब्याज भुगतान किया गया।

 

ब्याज भुगतान का विवरण इस प्रकार है:

 

ब्याज भुगतान विवरण
विवरण जानकारी
आईएसआईएन INE692A08029
इश्यू साइज ₹1,000 करोड़
नियत तारीख पर भुगतान की जाने वाली ब्याज राशि ₹95,00,00,000
फ्रीक्वेंसी वार्षिक
भुगतान की फ्रीक्वेंसी में बदलाव (यदि कोई हो) एनए
ऐसे बदलाव का विवरण एनए
ब्याज भुगतान रिकॉर्ड तिथि 31.08.2025
ब्याज भुगतान की नियत तारीख (डीडी/एमएम/YYYY) 15.09.2025
ब्याज भुगतान की वास्तविक तारीख (डीडी/एमएम/YYYY) 15.09.2025
भुगतान की गई ब्याज की राशि ₹95,00,00,000
अंतिम ब्याज भुगतान की तारीख 16.09.2024
गैर-भुगतान/भुगतान में देरी का कारण एनए

 

ब्याज का भुगतान 15 सितंबर, 2025 को रिकॉर्ड तिथि के अनुसार निवेशक जनादेश और लाभार्थी स्थितियों का पालन करते हुए किया गया। लागू टीडीएस (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) काट लिया गया है।

 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने इस समय पर भुगतान के बारे में BSE लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड को विधिवत सूचित कर दिया है।

 

BSE के लिए स्क्रिप्ट कोड 532477 है, जबकि NSE के लिए स्क्रिप्ट सिंबल UNIONBANK-EQ है। सिक्योरिटी की पहचान UBI-AT/BB के रूप में की गई है।

 

यह जानकारी सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 के रेगुलेशन 57 के अनुसार दी गई है, जिसे संशोधित किया गया है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/rXSONfY
via

Sunday, September 14, 2025

IB Vacancy Registration Last Date 2025: IB जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO) ग्रेड-II/टेक के पदों के लिए 394 रिक्तियों की भर्ती प्रक्रिया 2025 के लिए शुरू की है। जो उम्मीदवार इस सम्मानित सरकारी नौकरी में रुचि रखते हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू हुई थी 14 सितंबर 2025 यानी आज ही समाप्त हो रही है, इसलिए अभी तक आवेदन न करने वाले उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट www.ncs.gov.in या www.mha.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

कितने पदों पर हुई भर्ती

इस भर्ती के तहत कुल 394 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें से 157 पद सामान्य वर्ग के लिए, 32 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 117 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 60 अनुसूचित जाति (SC) और 28 अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए आरक्षित हैं। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए, जिसमें आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

उम्मीदवार की योग्यता

आयोग द्वारा मांगी गई शैक्षणिक योग्यता में इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर एप्लीकेशन में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा या विज्ञान में इलेक्ट्रॉनिक्स, फिजिक्स, मैथ्स या कंप्यूटर साइंस में स्नातक डिग्री शामिल है।

कितने स्तरों पर आयोजित होगी परीक्षा

चयन प्रक्रिया तीन स्तरों में आयोजित की जाएगी। पहले स्तर पर ऑनलाइन परीक्षा होगी जिसमें उम्मीदवारों की तकनीकी योग्यता, विश्लेषणात्मक सोच और आईटी कौशल की परीक्षा ली जाएगी। दूसरे चरण में स्किल टेस्ट होगा जो तकनीकी दक्षताओं को आंकेगा, और अंतिम स्तर पर पर्सनैलिटी टेस्ट तथा इंटरव्यू होगा जिसमें संवाद क्षमता और निर्णय लेने की दक्षता की जांच की जाएगी।

आवेदन का शुल्क

आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 650 रुपये है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सभी महिला उम्मीदवारों को 550 रुपये अदा करने होंगे। शुल्क ऑनलाइन भुगतान या निर्धारित कियोस्क पर जमा कराया जा सकता है। जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 25,500 से 81,100 रुपये तक वेतन मिलेगा। इस भर्ती के माध्यम से देश भर में विभिन्न स्थानों पर नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे।

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें, आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। साथ ही फॉर्म जमा करने के बाद कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेना न भूलें। इस भर्ती के जरिए इंटेलिजेंस ब्यूरो देश की सुरक्षा में सक्रिय भूमिका निभाने वाले योग्य तकनीकी कर्मियों को नियुक्त करेगाअगर आपने अभी तक जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर 2025 भर्ती का आवेदन नहीं किया है तो अंतिम मौका है। इस नयी भर्ती में भारत सरकार के इंटेलिजेंस ब्यूरो में 394 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2025 है, जिसे बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसमें आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों अनुसार छूट भी मिलेगी। शैक्षणिक योग्यता के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी, या संबंधित विषयों में स्नातक डिग्री या तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा जरूरी है। चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं: ऑनलाइन परीक्षा, स्किल टेस्ट, और इंटरव्यू। ये परीक्षा उम्मीदवार की तकनीकी क्षमता, विश्लेषणात्मक सोच, तथा संवाद कौशल का परीक्षण करेंगी। चयन के बाद वेतनमान 25,500 से 81,100 रुपए प्रतिमाह होगा।

आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन माध्यम से होगी, उम्मीदवार www.ncs.gov.in या www.mha.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन शुल्क के संबंध में सामान्य और अन्य  वर्ग के लिए 650 रुपये, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये निर्धारित हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QNbdmRt
via

Urvashi Rautela-Mimi Chakraborty: अवैध सट्टेबाजी केस में उर्वशी रौतेला-मिमि चक्रवर्ती का नाम आया सामने, ईडी ने दोनों एक्ट्रेस को भेजा समन

Urvashi Rautela-Mimi Chakraborty: ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा कदम उठाते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और बंगाली सिनेमा से राजनीति में एंट्रे करने वाली मिमी चक्रवर्ती को समन जारी किया है। यह समन अवैध बेटिंग ऐप मामले के चलते भेजा गया है। दोनों को दिल्ली मुख्यालय में पेश होकर अपने बयान दर्ज कराने आना होगा।

ईडी की जांच में पाया गया है कि कई ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स गैरकानूनी तरीके से भारत में अपना कारोबार बढ़ाते जा रहे हैं। इन्हीं में से एक है 1xBet, जिसके विज्ञापनों और प्रचार-प्रसार में कई बड़े स्टार्स शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर और उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर को पेश होने को कहा गया है। जांच एजेंसी ये जानना चाहती है कि आखिर इन सितारों की भूमिका इन एप्स के प्रचार और पब्लिसिटी में किस लेबल तक शामिल है।

उर्वशी रौतेला-मिमि चक्रवर्ती से पहले ईडी कई बड़े स्टार्स से पूछताछ कर चुकी है। इस लिस्ट में सुरेश रैना से लेकर शिखर धवन तक के नाम शामिल हैं। ईडी जांच कर इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि बड़े नामों से प्रचार और प्रसार कराकर इन एप्स को किस लेवल तक प्रमोट किया गया है।

1xBet ऐप पर आरोप है कि यह भारत में सट्टेबाजी को बढ़ावा दे रहा है। इसके जरिए बड़े स्तर पर मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही हैं। अब ईडी की नजर उन तमाम स्टार्स और बड़े चेहरों पर है, जो इस ऐप से किसी भी स्तर पर जुड़े हुए थे। आने वाले दिनों में और भी कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

ईडी के अधिकारियों ने कोर्ट और मीडिया में ये साफ बताया था कि ये प्लेटफॉर्म शुरुआत में खुद को स्किल बेस्ड गेमिंग के तौर पर दिखाते हैं और इसका प्रचार करते हैं। आकर्षक ऑफर्स और मशहूर चेहरों के सहारे से यूजर्स को लुभाया जाता है। लेकिन असलियत में इन एप्स का एल्गोरिद्म धोखाधड़ी से भरपूर होता है। ये एप्स पूरी तरह से बैन होने के बाद भी अलग-अलग डोमेन्स और माध्यमों से लोगों तक अपनी पहुंच बना लेते हैं।

बात करें Urvashi Rautela-Mimi Chakraborty की जो फिल्म और राजनीति दोनों दुनिया की फेमस हस्तियां हैं, अब जांच एजेंसियों के सवालों के घेरे में हैं। माना जा रहा है कि ईडी यह पता करने में लगी है कि कहीं इनके नाम और चेहरे का इस्तेमाल अवैध कमाई को वैध ठहराने या जनता को लुभाने के लिए तो नहीं किया गया है। मिमी चक्रवर्ती जहां बंगाल की राजनीति में सक्रिय सांसद हैं, वहीं उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HEGWDpb
via

Saturday, September 13, 2025

Air India Crash: अमेरिकी अटॉर्नी ने बोइंग के डिजाइन में खामियां और कम मुआवजे का मुद्दा उठाया

12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 की दुर्घटना ने अब भारत के हालिया इतिहास की सबसे बड़ी एविएशन कानूनी लड़ाइयों में से एक का मंच तैयार कर दिया है। इस घटना में 260 लोग मारे गए थे। लगभग 110 पीड़ितों के परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले मोंटगोमरी, अलबामा के वकील माइक एंड्रयूज ने ANI को बताया कि एयर इंडिया की तरफ से अब तक दिया जा रहा मुआवजा बेहद कम है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि बोइंग के विमान के डिजाइन और निर्माण से जुड़ी तकनीकी खामियां चल रही जांच के केंद्र में हैं।

"शुरुआती रिपोर्ट ने जवाबों से ज्यादा सवाल छोड़े"

भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने दुर्घटना के तुरंत बाद अपने शुरुआती निष्कर्ष जारी किए थे। रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद से उड़ान भरने के 90 सेकंड के भीतर दोनों इंजन बंद हो गए, जिससे विमान क्रैश हो गया।

लेकिन एंड्रयूज का कहना है कि शुरुआती रिपोर्ट में विवरण कम थे।

उन्होंने एएनआई को बताया, "AAIB ने प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की, जो काफी जल्दी जारी की गई, लेकिन संदर्भ से परे थी और जवाब देने की बजाय ज्यादा सवाल खड़े कर दिए।"

उन्होंने कहा कि गति और अस्पष्टता बोइंग से संबंधित पहले के मामलों जैसी ही थी, जिन्हें उनकी फर्म ने संभाला है।

परिवारों ने 'अपर्याप्त' भुगतान का विरोध किया

एयर इंडिया की तरफ से दिए गए शुरुआती मुआवजे के बारे में पूछे जाने पर, एंड्रयूज ने बिना किसी संकोच के कहा।

उन्होंने कहा, "नहीं, यह भुगतान उनके बाक जीवन के लिए पर्याप्त नहीं होगा।"

उन्होंने स्पष्ट किया कि शुरुआती दस्तावेजों में कुछ क्षतिपूर्ति प्रावधानों के कारण परिवारों को बोइंग के खिलाफ बड़े दावे करने से नहीं रोका जाना चाहिए।

एंड्रूज ने स्पष्ट किया, "इसका बोइंग या अन्य कंपनियों के खिलाफ दावों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।"

डिजाइन में खामियों के लिए बोइंग की जांच

मुआवजे से परे, बड़ा सवाल यह है कि क्या बोइंग के विमान के डिजाइन ने इस आपदा में योगदान दिया हो सकता है। एंड्रयूज ने उन सिद्धांतों की ओर इशारा किया, जिनकी उनकी टीम और तकनीकी विशेषज्ञ जांच कर रहे हैं:

  • विमान प्रणालियों में पानी का रिसाव: शौचालय और गैली क्षेत्रों में संदिग्ध दोषपूर्ण कपलिंग या खराब वॉटरप्रूफिंग के कारण पानी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बे में रिस सकता है।
  • महत्वपूर्ण प्रणालियों में बिजली शॉर्ट सर्किट: एंड्रयूज़ द्वारा उद्धृत FAA चेतावनियों के अनुसार, इस तरह के रिसाव उड़ान के लिए महत्वपूर्ण कंप्यूटरों को निष्क्रिय कर सकते हैं।

एंड्रयूज ने ANI को बताया, "अगर बोइंग से उड़ान भरते समय कपलिंग खराब थीं, तो बोइंग को ज़िम्मेदार ठहराया जा सकता है... इसी तरह, अगर बोइंग ने उचित वॉटरप्रूफिंग और सीलिंग नहीं लगाई, तो भी वे जिम्मेदार हो सकते हैं।"

भारत की सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक

12 जून की दुर्घटना में 229 यात्रियों, 12 चालक दल के सदस्यों और ज़मीन पर मौजूद 19 लोगों की जान चली गई, जिससे यह दशकों में भारत की सबसे बुरी विमानन दुर्घटनाओं में से एक बन गई।

अब, जब परिवार न्याय की मांग कर रहे हैं, जांच के नतीजे न केवल मुआवज़े का निर्धारण कर सकते हैं, बल्कि विमान के निर्माण और रखरखाव के तरीके में बोइंग की जिम्मेदारी भी तय कर सकते हैं।

आगे क्या होगा

एंड्रयूज़ ने कहा कि उनकी कंपनी अभी भी दस्तावेज़ इकट्ठा कर रही है और उन लोगों से बात कर रही है जिनके पास महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है। कानूनी रणनीति पीड़ितों के परिवारों के लिए बड़े दावों और बोइंग, जो पहले ही सुरक्षा खामियों को लेकर वैश्विक जाँच का सामना कर रही है, की तकनीकी जवाबदेही, दोनों पर केंद्रित होने की उम्मीद है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/YcRmAEv
via

भारत में iPhone 17 Pro और Pro Max की कमी, लॉन्च वीक में ग्राहकों को मिल सकता है झटका

Apple के नए iPhone 17 Pro और Pro Max पर नजर रखने वाले खरीदारों को इस लॉन्च सप्ताह में निराशा का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि रिटेलर्स ने दुकानों में सीमित स्टॉक की चेतावनी दी है। जो ग्राहक टॉप-एंड मॉडल लेना चाहते हैं, उन्हें Apple के अपने आउटलेट या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का रुख करना पड़ सकता है। इंडस्ट्री सूत्रों का कहना है कि इस कमी का कारण Apple का काफी विस्तारित रिटेल नेटवर्क है, जो अब 500 शहरों में फैला हुआ है, जिससे iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल के प्रति स्टोर आवंटन में कमी आई है।

भारत में iPhone 17 के लिए प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हुए। वहीं, 19 सितंबर से इसकी उपलब्धता शुरू हो जाएगी। लेकिन रिटेलर्स का कहना है कि आवंटन बेस मॉडल की ओर ज्यादा झुका हुआ है। आमतौर पर 500 यूनिट की डिलीवरी में, लगभग 50 Pro यूनिट और लगभग 10 Pro Max डिवाइस होते हैं। रिटेलर्स ने Moneycontrol को बताया कि 512GB और 1TB जैसे हाई-कैपेसिटी वर्जन की स्थिति और भी खराब है, क्योंकि ये बेहद कम उपलब्ध हैं।

एक रिटेलर्स ने कहा, "लॉन्च के दिन आने वाले ग्राहक आमतौर पर Pro या Pro Max, और अक्सर टॉप-एंड स्टोरेज मॉडल चाहते हैं। लेकिन हमें उस मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त यूनिट नहीं मिलती हैं।"

कमी का सबसे ज्यादा असर उन रिटेलर्स पर पड़ा है जो एडवांस बुकिंग लेते हैं, लेकिन अब वे ग्राहकों से किए वादे पूरे नहीं कर पा रहे हैं। कुछ रिटेलर्स खरीदारों को दूसरे वेरिएंट की ओर आकर्षित करने की कोशिश करते हैं, जबकि कुछ एप्पल के अपने चैनलों से ही चूक जाते हैं।

एक दूसरे रिटेलर ने कहा कि Apple के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने उन्हें 19 सितंबर की बिक्री के लिए पर्याप्त सप्लाई का आश्वासन दिया है, और उसके बाद दूसरा बैच भी आएगा। लेकिन शुरुआती खेप पिछले साल की तुलना में 40% कम है। एक अन्य ने कहा, "डिस्ट्रीब्यूटर्स लॉजिस्टिक्स पार्टनर होते हैं। वे बस वही करते हैं जो उन्हें बताया जाता है। भारत में फोन बनने के बावजूद इस रणनीति के पीछे कोई स्पष्ट तर्क नहीं दिया गया है।"

ज्यादातर रिटेलर्स निजी तौर पर स्वीकार करते हैं कि यह हर साल का एक पैटर्न बन गया है, शुरुआती हफ्तों में हाई-एंड प्रो मॉडल की कमी धीरे-धीरे कम हो जाती है।

Apple की सेल्स रणनीति से जुड़े सूत्रों ने Moneycontrol को बताया कि सप्लाई की कमी Apple, रिटेलर्स या डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच किसी टकराव के कारण नहीं है, बल्कि मुख्य रूप से डिमांड-सप्लाई के बीच असंतुलन के कारण है।

हालांकि, सूत्रों ने पुष्टि की कि प्रति रिटेलर मिलने वाला अलॉटमेंट घटा है क्योंकि पिछले साल की तुलना में Apple का चैनल नेटवर्क काफी ज्यादा बढ़ गया है।

Apple की चैनल रणनीति से वाकिफ एक सूत्र ने Moneycontrol को बताया, "चैनल की व्यापकता में काफी वृद्धि होने के कारण प्रति रिटेलर यूनिट कम हो सकती हैं। Apple का चैनल अब देश के 500 शहरों में फैला हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है। यह हमेशा डिमांड-सप्लाई का मुद्दा होता है, इसमें हमेशा तेजी आती है। यह दो हफ्तों की बात है।"

सूत्रों का कहना है कि भारत में नए लॉन्च किए गए iPhone सीरीज का शुरुआती प्रोडक्शन बेस मॉडल पर केंद्रित है, जबकि वैश्विक स्तर पर प्रो मॉडल का प्रोडक्शन लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद मांग के आधार पर बढ़ाया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि iPhone 17 के बेस मॉडल की कोई कमी नहीं होगी।

Foxconn और टाटा द्वारा संचालित Pegatron iPhone 17 Pro को असेंबल कर रहे हैं, जबकि कर्नाटक और होसुर स्थित Wistron iPhone 17 का बेस मॉडल बना रहे हैं। Foxconn के श्रीपेरंबदूर प्लांट में Apple का अब तक का सबसे पतला डिवाइस, iPhone Air, बनाया जा रहा है। सूत्रों ने 10 सितंबर को Moneycontrol को बताया कि इस उत्पादन का अधिकांश हिस्सा अमेरिका और यूरोप के लिए है, साथ ही यह भारत की बढ़ती डिमांड को भी पूरा करता है।

कमी के कारण, ब्लैक मार्केट में प्रो मॉडल की कीमतें लॉन्च के हफ्ते में आमतौर पर 10-20% तक बढ़ जाती हैं, क्योंकि खरीदार डिवाइस पाने के लिए होड़ में रहते हैं। अगर समय पर प्री-ऑर्डर नहीं किए जाते हैं, तो ऑफलाइन रिटेलर अक्सर Pro और Pro Max वेरिएंट के लिए भारी प्रीमियम वसूलते हैं।

भारत के ऑफलाइन चैनल में सप्लाई की कमी अमेरिका में भी ऐसी ही स्थिति को दर्शाती है, खासकर iPhone 17 Pro Max के लिए। अधिकांश कॉन्फिगरेशन के लिए अनुमानित डिलीवरी डेट 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के बीच है। यह मॉडल ऐतिहासिक रूप से शुरुआती खरीदारों के बीच सबसे लोकप्रिय रहा है।

इस बीच, बिक्री शुरू होने के बाद Apple के अपने स्टोर्स में ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ आने की उम्मीद है। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में iPhone 17 के लॉन्च से ठीक पहले बेंगलुरु और पुणे में दो नए स्टोर खोलकर अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार किया।

Apple ने अप्रैल 2023 में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला भारतीय रिटेल स्टोर खोला, जिसके तुरंत बाद उसी महीने नई दिल्ली में Apple Saket स्टोर भी खोला गया। अपने पहले ही साल में, दोनों स्टोर्स ने कुल मिलाकर लगभग 800 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जिससे ये Apple के वैश्विक स्तर पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले आउटलेट बन गए, जैसा कि मनीकंट्रोल ने 24 अक्टूबर को विशेष रूप से बताया था। गौरतलब है कि लगभग 60% बिक्री छोटे साकेत स्टोर से हुई।

यह मजबूत प्रदर्शन तब हुआ जब Apple के पास पहले से ही भारत भर में प्रीमियम रीसेलर्स और हजारों मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स का एक विशाल नेटवर्क मौजूद है। अपनी फिजिकल मौजूदगी के साथ ही कंपनी अपने ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट व अमेज़न जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी अपने डिवाइस बेचती है।

Apple के लेटेस्ट लाइनअप iPhone 17 (256GB) की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है। नए iPhone Air, जो एक पतला मॉडल है, की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है, जबकि iPhone 17 Pro (256GB) की कीमत 1,34,900 रुपये है। सबसे महंगे iPhone 17 Pro Max (256GB) की कीमत 1,49,900 रुपये है।

iPhone 17 की लॉन्च कीमत 82,900 रुपये है, जो 2020 में iPhone 12 सीरीज के बाद Apple का पहला प्राइस हाइक है। iPhone 13, 14, 15 और 16 सभी की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये थी, क्योंकि Apple ने बढ़ती लागत के बावजूद कीमतें स्थिर रखीं। हालांकि, बेस iPhone 17 अब 256GB स्टोरेज प्रदान करता है, जो iPhone 16 पर 128GB से अधिक है। वास्तव में, जब स्टोरेज-टू-स्टोरेज की तुलना की जाती है, तो iPhone 17 (256GB) iPhone 16 के 256GB लॉन्च प्राइस से 7,000 रुपये सस्ता है।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 vs iPhone 16: कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले और कीमत में कौन है आगे?



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8D5dUpS
via

Friday, September 12, 2025

SpiceJet: टेकऑफ के बाद रनवे पर गिरा स्पाइसजेट के विमान का पहिया, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

12 सितंबर को स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में चौंकाने वाली घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, कांडला से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट Q400 विमान का एक पहिया टेकऑफ के तुरंत बाद रनवे पर गिर गया। हालांकि इस स्थिति के बावजूद विमान ने अपनी यात्रा पूरी की और मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से उतरा।

रनवे पर गिरा विमान का पहिया

स्पाइसजेट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, विमान पूरी तरह सामान्य स्थिति में उतरा और लैंडिंग के बाद टर्मिनल तक पहुंचा। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और किसी को कोई चोट नहीं आई। इस घटना के बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली कि संभावित बड़ा हादसा टल गया। एयरलाइन सूत्रों के मुताबिक, विमान में तकनीकी जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि उड़ान भरते समय पहिया कैसे ढीला होकर रनवे पर रह गया। विमानन नियमों के तहत इस तरह की घटनाओं को बेहद गंभीर माना जाता है और इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

विमान, दोपहर 3:51 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दिया गया था। विमान को रनवे 27 पर उतारा गया और राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित रहे।

टला बड़ा हादसा

बता दें कि टेकऑफ के दौरान विमान के किसी हिस्से का अलग होना सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक हो सकता है। हालांकि पायलट की सूझबूझ और क्रू मेंबर्स की तत्परता से विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। एयरलाइन ने आश्वासन दिया है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस मामले की गहन जांच की जा रही है। राहत की बात ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी यात्री सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंच गए हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/yBDlC9q
via

Thursday, September 11, 2025

Hong Kong vs Bangladesh Match Preview: आज हांगकांग और बांग्लादेश के बीच होगा मुकाबला, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Hong Kong vs Bangladesh Match Preview : टी20 क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर शुरू हो गया है। क्रिकेट फैंस को एशिया कप में एक बार फिर से रोमांच, एक्शन और ड्रामा देखने को मिल रहा हैं। मंगलवार यानी 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो गई है। एशिया कप में ग्रुप स्टेज पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया, इस मैच में हांगकांग को करारी हार मिली थी। वहीं एशिया कप में हांगकांग अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के साथ 10 सितंबर खेलेगा। बांग्लादेश और हांगकांग के बीच ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 8.00 बजे से खेला जाएगा।

जून 2024 में हुए वर्ल्ड कप के बाद से यह सबसे बड़ा टी-20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट है। भारत की मेजबानी में यूएई में होने जा रहे इस टी-20 टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप A में और अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग को ग्रुप B में रखा गया है। मैच से पहले जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में

प्लेइंग इलेवन

सबसे पहले बात करते हैं बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में - बांग्लादेश के प्लेइंग इलेवन में लिट्टन दास (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, परवेज हसन इमोन, सैफ हसन, तौहिद हृदॉय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम शामिल हो सकते हैं।

अब जान लेते हैं हांगकांग की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में - हांगकांग के प्लेइंग इलेवन में यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हान मार्क चल्लू, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, शामिल हो सकते हैं।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

एशिया कप में भिड़ने से पहले बांग्लादेश और हांगकांग सिर्फ एक बार टी-20 में आमने सामने आए हैं। इस मैच को बांग्लादेश ने अपने नाम किया था। हालांकि हांगकांग की टीम इस एशिया कप के मुकाबले में इस रिकॉर्ड को बदलना चाहेगी। कुल मिलाकर एशिया कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है।

पिच रिपोर्ट

बांग्लादेश और हांगकांग के बीच ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि, शेख ज़ायेद स्टेडियम को बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल पिच माना जाती है। यहां गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। यहां पिच आमतौर पर टेस्ट और वनडे दोनों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों के अनुकूल होती है। हालांकि, टी20 मैचों में, टीमें अक्सर टॉस जीतने के बाद यहां पहले गेंदबाजी चुनती हैं। यहां खेले गए 47 टी20 मैचों में चेस करने वाली टीम ने 25 बात मुकाबले को अपने नाम किया है।

अब नजर डालते हैं वेदर रिपोर्ट पर

एशिया कप के तीसरे मैच यानी बांग्लादेश और हांगकांग के मुकाबले में मौसम कोई खलल नहीं डालेगी। मैच के दौरान यहां मौसम थोड़ा गर्म रह सकता है और तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश होने की संभावना नहीं है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3aFUAQd
via

Moto Morini Seiemmezzo 650 हुई 91000 रुपये सस्ती, जानें नई कीमत

Moto Morini Seiemmezzo 650: अगर आप कुछ दिनों में बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, भारत की मोटरसाइकलि निर्माता कंपनी Moto Morni ने अपनी Seiemmezzo 650 मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी द्वारा बाइक की कीमतों में कटौती करने के बाद ये बाइक पहले से ज्यादा सस्ती हो गई हैं। अब आइए डिटेल में जानते हैं की बाइक की कीमत पर कितनी छूट मिल रही है।

कीमतों में भारी गिरावट

यह पहली बार नहीं है जब इस साल मोटो मोरिनी ने Seiemmezzo मोटरसाइकिलों की कीमतों में कटौती की है। सबसे पहले फरवरी 2025 में 650 Retro Street और 650 Scrambler की कीमतों में 2 लाख रुपये की बड़ी कटौती की गई थी। इनकी पुरानी कीमत क्रमश: 6.99 लाख और 7.10 लाख रुपये थी। लेकिन अब कंपनी ने Scrambler की कीमतों में 91,000 रुपये तक की कमी की है। कंपनी ने कीमतों में और भी कटौती की है और दोनों मॉडलों की कीमत एक समान 4.29 लाख रुपये कर दी है।

21 सितंबर से पहले खरीदने पर एक्स्ट्रा बेनेफिट

GST दर 22 सितंबर से भारत में लागू हो जाएगा। ऐसे में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत 21 सितंबर से पहले पहले बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को 33,000 रुपये की छूट मिलेगी। नहीं तो GST दरें लागू होने के बाद 350cc से ऊपर की बाइकों की कीमत बढ़ जाएगी।

वहीं, त्योहारी सीजन को देखते हुए, कंपनी ने लोन और EMI ऑप्शन भी रखा है, जिसमें विस्तारित लोन अवधि और 95% तक कवरेज शामिल है।

Seiemmezzo 650 का इंजन

इसकी आने वाली दोनों बाइक में एक ही 649cc पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 55.7hp की पावर और 54Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कीमत कटौती से ये बाइक Royal Enfield Interceptor 650 (कीमत ₹3.10 लाख से शुरू) और Bear 650 (कीमत ₹3.46 लाख से शुरू) जैसी घरेलू मोटरसाइकिलों के लगभग और पास आ गई है।

यह भी पढ़ें: GST कट का असर, Tata Tiago की कीमतों में 75390 रुपये तक की गिरावट, ग्राहकों को मिलेगा फायदा



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iZ5FLQx
via

Wednesday, September 10, 2025

Bajaj Auto 16 सितंबर को गुड़गांव में जेफ़रीज़ 4th इंडिया फ़ोरम में भाग लेगी

Bajaj Auto के शेयर ने घोषणा की है कि वह सेबी (सूचीबद्धता बाध्यताएँ और प्रकटीकरण आवश्यकताएँ) विनियम, 2015 के विनियमन 30 के अनुसार, 16 सितंबर 2025 को जेफ़रीज़ 4th इंडिया फ़ोरम में भाग लेगी।

 

यह मीटिंग गुड़गांव में होने वाली है और यह फिजिकल मोड में आयोजित की जाएगी।

 

मीटिंग की डिटेल्स
तारीख खास बातें जगह मोड
16 सितंबर 2025 जेफ़रीज़ 4th इंडिया फ़ोरम गुड़गांव फिजिकल

 

कंपनी ने यह भी बताया कि इन्वेस्टर/कंपनी की तरफ से जरूरी काम होने पर मीटिंग की तारीख बदल सकती है और मीटिंग के दौरान कोई भी अप्रकाशित मूल्य संवेदनशील जानकारी साझा नहीं की जाएगी।

 

Bajaj Auto के शेयर के कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर राजीव गांधी ने उपरोक्त जानकारी की पुष्टि की है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/KQMAr30
via

PVR INOX: अजय कुमार बिजली ने गिरवी रखे 5,32,000 शेयर छुड़ाए

PVR INOX लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय कुमार बिजली ने 10 सितंबर, 2025 को एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, गिरवी रखे 5,32,000 इक्विटी शेयर छुड़ाए हैं।

 

गिरवी हटाने का संबंध इंफिना फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के पास रखे शेयरों से है। इस गिरवी को हटाने के बाद, गिरवी रखे शेयरों की कुल संख्या 22,18,000 है, जो कुल शेयर कैपिटल का 2.26 प्रतिशत है।

 

इस घटना से पहले, अजय कुमार बिजली के पास 27,50,000 शेयर थे, जो कुल शेयर कैपिटल का 2.80 प्रतिशत थे, और ये गिरवी रखे हुए थे। यह गिरवी 9 सितंबर, 2025 को हटाई गई। गिरवी व्यक्तिगत उधार लेने के कारण रखी गई थी।

 

गिरवी हटाने की जानकारी
जानकारी गिरवी हटाने से पहले गिरवी हटाना गिरवी हटाने के बाद
गिरवी रखे शेयरों की संख्या 27,50,000 5,32,000 22,18,000
कुल शेयर कैपिटल का प्रतिशत 2.80 प्रतिशत 0.54 प्रतिशत 2.26 प्रतिशत

 

शेयरों को गिरवी से छुड़ाने के बाद, अजय कुमार बिजली के पास PVR INOX लिमिटेड के 54,47,205 शेयर हैं, जो कुल शेयर कैपिटल का 5.55 प्रतिशत है।

 

यह खुलासा सेबी (शेयरों का पर्याप्त अधिग्रहण और अधिग्रहण) विनियम, 2011 के विनियम 31(2) के तहत किया गया था।

 

गिरवी हटाने का कार्य 9 सितंबर, 2025 को किया गया था।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8gQpBSc
via

Tuesday, September 9, 2025

Himachal floods: पीएम मोदी ने हिमाचल में बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, ₹1,500 करोड़ की मदद देने का ऐलान

Himachal floods: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ और बारिश से प्रभावित हिमाचल प्रदेश के लिए 1,500 करोड़ रुपये की तत्काल राहत की मंगलवार (9 सितंबर) को घोषणा की। राज्य में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि की भी घोषणा की। उन्होंने सबसे पहले प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। फिर राहत एवं पुनर्वास उपायों की समीक्षा तथा क्षति का आकलन करने के लिए कांगड़ा में एक बैठक की।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, बीजेपी नेताओं, प्रभावित परिवारों और कांगड़ा में बचाव सेवाओं में लगे लोगों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को बहाल करने और पुनर्निर्माण के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वित्तीय सहायता के तौर पर 1,500 करोड़ रुपये की राशि पीएम किसान सम्मान निधि और राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष की दूसरी किस्त की रूप में जारी की जाएगी।

पीएम मोदी ने पूरे क्षेत्र और लोगों को फिर से पटरी पर लाने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया। यह कई तरीकों से किया जाएगा, जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों का पुनर्निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों का जीर्णोद्धार, स्कूलों का पुनर्निर्माण, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) के तहत राहत का प्रावधान और पशुधन के लिए 'मिनी किट' जारी करना।

केंद्र सरकार ने नुकसान का आकलन करने के लिए हिमाचल प्रदेश में अंतर-मंत्रालयी दल पहले ही भेज दिए हैं। उनकी विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर आगे की सहायता पर विचार किया जाएगा। पीएम मोदी ने आपदा से प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की। उन्होंने अपने परिजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना और गहरा दुख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र इस कठिन समय में हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम करेगा और हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन नियमों के तहत राज्य को अग्रिम भुगतान सहित सभी प्रकार की सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), सेना, राज्य प्रशासन और अन्य संगठनों के कर्मियों के प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के ज्ञापन और केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर आकलन की आगे समीक्षा करेगी। मोदी ने आश्वासन दिया कि केंद्र स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री मोदी के हिमाचल दौरे पर कहा, "हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने एक प्रेजेंटेशन दिया, यह दिल्ली के अधिकारियों, भाजपा सांसदों, विपक्ष के नेता, हमारे उपमुख्यमंत्री और सभी की मौजूदगी में किया गया। हमने उन्हें वास्तविक स्थिति के बारे में बताया।"

ये भी पढ़ें- 'केंद्र बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है': प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब और हिमाचल की जनता को दिया भरोसा

सीएम ने आगे कहा, "हमने प्रधानमंत्री से हमें एक विशेष राहत पैकेज देने के लिए कहा, हमारा शुरुआती अनुमान अब तक लगभग 5 हजार करोड़ है और यह 10-12 हजार करोड़ तक जा सकता है। केंद्रीय टीमें आई हैं... उन्होंने हमारी बात को गंभीरता से समझा... प्रधानमंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि वे हमें फौरी राहत के रूप में 1500 करोड़ देंगे, यह देखना होगा कि 1500 करोड़ विशेष राहत पैकेज के तहत आता है या योजना आधारित...।"



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nPcUmhs
via

Monday, September 8, 2025

Crude Oil Price: कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, अक्टूबर से उत्पादन बढ़ाएंगे OPEC+ देश, आगे कितना उछाल संभव

Crude Oil Price: कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट $66 के ऊपर और WTI $63 के करीब कारोबार कर रहा है। OPEC+ देश के फैसले से तेजी आई। OPEC+ अक्टूबर से उत्पादन बढ़ाएंगे। 1.37 लाख BPD उत्पादन बढ़ेगा। उम्मीद से कम क्रूड का उत्पादन बढ़ेगा। रूस पर US के संभावित प्रतिबंध से तेजी आई।

रूस का यूक्रेन पर हमलों का दौर जारी है। कीव में सरकारी बिल्डिंग को निशाना बनाया। US-EU रूस-यूक्रेन युद्ध पर बैठक करेंगे। बैठक में रूस पर और प्रतिबंध लग सकता है।

कच्चे तेल की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में ब्रेंट क्रूड 2 फीसदी गिरा जबकि WTI क्रूड 3 फिसला है। वहीं 1 महीने में ब्रेंट 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली जबकि WTI क्रूड 2 फीसदी लुढ़का है। जनवरी से अब तक ब्रेंट 11 फीसदी लुढ़का है जबकि WTI क्रूड में 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं 1 साल में ब्रेंट में 7 फीसदी और WTI क्रूड में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

MIRAE एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट मोहम्मद इमरान ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से क्रूड की कीमतों को लेकर बियरिश नजरिया रहा है। ओपेक द्वारा प्रोडक्शन बढ़ाने के ऐलान से पहले कच्चे तेल की कीमतों में स्टेबिलिटी थी, लेकिन डिमांड इतना बढ़ा नहीं है। ओवरऑल FY25 के चौथी तिमाही में डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 57 डॉलर के आसपास रहने की उम्मीद है।

मोहम्मद इमरान ने आगे कहा कि टैरिफ का इपेक्ट इकोनॉमी पर पूरी तरह से दिखाई नहीं दिया है। क्रूड ऑयल इंपोर्ट में चीन के आंकड़े में महीने दर महीने आधार पर इजाफा देखने को मिला है। नवंबर तक चीन के आंकड़े ठीक-ठाक आनी की उम्मीद है। यूएस में इकोनॉमी स्लोडाउन दिख रहा है। उन्होंने आगे कहा कि 57-60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रह सकता है।

LKP सिक्योरिटीज के वीपी जतीन त्रिवेदी ने कहा कि पिछले 3-4 दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन आज की गैपअप ओपनिंग के बाद आई रैली बढ़ती नजर आ रही है। जो कहीं ना कहीं बुलिश फॉर्मेंशन बना रही है। जिस तरह से कच्चे तेल की कीमतें 5500 रुपये के ऊपर बनी हुई है। जिसके चलते इवनिंग ट्रेडिंग आउटलुक पॉजिटिव बन रहा है। 5540-5530 रुपये के आसपास एमसीएक्स पर कच्चे तेल का भाव मिलता है तब इसमें खरीदारी करने की सलाह होगी। ऊपर की तरफ 5620 रुपये के टारगेट हासिल हो सकते है।

Gold Price Today: गोल्ड की कीमतें 1 लाख रुपये के ऊपर बरकरार, क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी

Commodity Market: 3-4 महीनों में बासमती की कीमतों में 10-12% का उछाल मुमकिन, बढ़ सकते है गेहूं के भी दाम



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/WkB20w4
via