Urvashi Rautela-Mimi Chakraborty: ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा कदम उठाते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और बंगाली सिनेमा से राजनीति में एंट्रे करने वाली मिमी चक्रवर्ती को समन जारी किया है। यह समन अवैध बेटिंग ऐप मामले के चलते भेजा गया है। दोनों को दिल्ली मुख्यालय में पेश होकर अपने बयान दर्ज कराने आना होगा।
ईडी की जांच में पाया गया है कि कई ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स गैरकानूनी तरीके से भारत में अपना कारोबार बढ़ाते जा रहे हैं। इन्हीं में से एक है 1xBet, जिसके विज्ञापनों और प्रचार-प्रसार में कई बड़े स्टार्स शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर और उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर को पेश होने को कहा गया है। जांच एजेंसी ये जानना चाहती है कि आखिर इन सितारों की भूमिका इन एप्स के प्रचार और पब्लिसिटी में किस लेबल तक शामिल है।
उर्वशी रौतेला-मिमि चक्रवर्ती से पहले ईडी कई बड़े स्टार्स से पूछताछ कर चुकी है। इस लिस्ट में सुरेश रैना से लेकर शिखर धवन तक के नाम शामिल हैं। ईडी जांच कर इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि बड़े नामों से प्रचार और प्रसार कराकर इन एप्स को किस लेवल तक प्रमोट किया गया है।
1xBet ऐप पर आरोप है कि यह भारत में सट्टेबाजी को बढ़ावा दे रहा है। इसके जरिए बड़े स्तर पर मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही हैं। अब ईडी की नजर उन तमाम स्टार्स और बड़े चेहरों पर है, जो इस ऐप से किसी भी स्तर पर जुड़े हुए थे। आने वाले दिनों में और भी कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
ईडी के अधिकारियों ने कोर्ट और मीडिया में ये साफ बताया था कि ये प्लेटफॉर्म शुरुआत में खुद को स्किल बेस्ड गेमिंग के तौर पर दिखाते हैं और इसका प्रचार करते हैं। आकर्षक ऑफर्स और मशहूर चेहरों के सहारे से यूजर्स को लुभाया जाता है। लेकिन असलियत में इन एप्स का एल्गोरिद्म धोखाधड़ी से भरपूर होता है। ये एप्स पूरी तरह से बैन होने के बाद भी अलग-अलग डोमेन्स और माध्यमों से लोगों तक अपनी पहुंच बना लेते हैं।
बात करें Urvashi Rautela-Mimi Chakraborty की जो फिल्म और राजनीति दोनों दुनिया की फेमस हस्तियां हैं, अब जांच एजेंसियों के सवालों के घेरे में हैं। माना जा रहा है कि ईडी यह पता करने में लगी है कि कहीं इनके नाम और चेहरे का इस्तेमाल अवैध कमाई को वैध ठहराने या जनता को लुभाने के लिए तो नहीं किया गया है। मिमी चक्रवर्ती जहां बंगाल की राजनीति में सक्रिय सांसद हैं, वहीं उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HEGWDpb
via
 
No comments:
Post a Comment