Thursday, September 25, 2025

Gujarat Gas के बोर्ड ने FY25 के लिए ₹5.82 प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी

Gujarat Gas Limited के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹5.82 प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड की कुल राशि ₹400.64 करोड़ है।

 

डिविडेंड डिटेल्स
विवरण डिटेल्स
डिविडेंड प्रति शेयर ₹5.82
कुल डिविडेंड राशि ₹400.64 करोड़

 

बोर्ड ने एस जे हैदर, आईएएस, को डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी, जो रोटेशन से रिटायर होने के लिए उत्तरदायी हैं। इसके अतिरिक्त, पंकज जोशी, आईएएस, को डायरेक्टर और चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया, जो रोटेशन से रिटायर होने के लिए भी उत्तरदायी हैं।

 

अन्य कारोबारी मामलों में, बोर्ड ने कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 142 के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वैधानिक ऑडिटरों का रेमुनरेशन तय करने के लिए निदेशकों को अधिकृत किया।

 

मेसर्स के के पटेल & एसोसिएट्स को 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होकर 31 मार्च, 2030 तक पांच लगातार सालों की अवधि के लिए सेक्रेटेरियल ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया गया। बोर्ड को उनके रेमुनरेशन पर फैसला करने के लिए अधिकृत किया गया था।

 

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कंपनी के कॉस्ट ऑडिटर के रूप में मेसर्स कैलाश सांखला & एसोसिएट्स, कॉस्ट अकाउंटेंट्स के रेमुनरेशन की पुष्टि की गई। रेमुनरेशन ₹1.18 लाख प्लस लागू टैक्स और जेब से होने वाले खर्चों की प्रतिपूर्ति है।

 

मीटिंग चेयरमैन को धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समाप्त हुई, और सदस्यों को वोट डालने की अनुमति देने के लिए ई-वोटिंग सुविधा को अतिरिक्त 15 मिनट के लिए खुला रखा गया।

 

तारीख: 25 सितंबर, 2025



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/KRcOL2r
via

No comments:

Post a Comment