Wednesday, September 10, 2025

PVR INOX: अजय कुमार बिजली ने गिरवी रखे 5,32,000 शेयर छुड़ाए

PVR INOX लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय कुमार बिजली ने 10 सितंबर, 2025 को एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, गिरवी रखे 5,32,000 इक्विटी शेयर छुड़ाए हैं।

 

गिरवी हटाने का संबंध इंफिना फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के पास रखे शेयरों से है। इस गिरवी को हटाने के बाद, गिरवी रखे शेयरों की कुल संख्या 22,18,000 है, जो कुल शेयर कैपिटल का 2.26 प्रतिशत है।

 

इस घटना से पहले, अजय कुमार बिजली के पास 27,50,000 शेयर थे, जो कुल शेयर कैपिटल का 2.80 प्रतिशत थे, और ये गिरवी रखे हुए थे। यह गिरवी 9 सितंबर, 2025 को हटाई गई। गिरवी व्यक्तिगत उधार लेने के कारण रखी गई थी।

 

गिरवी हटाने की जानकारी
जानकारी गिरवी हटाने से पहले गिरवी हटाना गिरवी हटाने के बाद
गिरवी रखे शेयरों की संख्या 27,50,000 5,32,000 22,18,000
कुल शेयर कैपिटल का प्रतिशत 2.80 प्रतिशत 0.54 प्रतिशत 2.26 प्रतिशत

 

शेयरों को गिरवी से छुड़ाने के बाद, अजय कुमार बिजली के पास PVR INOX लिमिटेड के 54,47,205 शेयर हैं, जो कुल शेयर कैपिटल का 5.55 प्रतिशत है।

 

यह खुलासा सेबी (शेयरों का पर्याप्त अधिग्रहण और अधिग्रहण) विनियम, 2011 के विनियम 31(2) के तहत किया गया था।

 

गिरवी हटाने का कार्य 9 सितंबर, 2025 को किया गया था।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8gQpBSc
via

No comments:

Post a Comment