Monday, September 22, 2025

26 सितंबर को Mirae Asset और Tata Mutual Fund के साथ बातचीत करेगी PI Industries

PI Industries के शेयर ने घोषणा की कि वह सेबी (एलओडीआर) रेगुलेशंस, 2015 के रेगुलेशन 30(6) के अनुसार, 26 सितंबर, 2025 को एनालिस्ट और निवेशकों के साथ बातचीत करेगी। इस बातचीत में गुरुग्राम में Mirae Asset Investment Managers (India) Pvt. Ltd और मुंबई में Tata Mutual Fund Investment के साथ बैठकें शामिल हैं।

 

बैठकें इस प्रकार निर्धारित हैं:

 

बैठक का समय
तारीख ब्रोकिंग हाउस / संस्थागत निवेशक / कार्यक्रम का नाम जगह बैठक का प्रकार
26 सितंबर, 2025 Mirae Asset Investment Managers (India) Pvt. Ltd गुरुग्राम वन-ऑन-वन
26 सितंबर, 2025 Tata Mutual Fund Investment मुंबई वन-ऑन-वन

 

कंपनी ने कहा कि इन बैठकों के दौरान कोई भी गैर-प्रकाशित मूल्य-संवेदनशील जानकारी साझा नहीं की जाएगी। समय-सारणी अत्यावश्यकताओं के आधार पर परिवर्तन के अधीन है।

 

यह आपकी जानकारी और रिकॉर्ड के लिए है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/wcgbnYR
via

No comments:

Post a Comment