नारियल पानी सिर्फ ठंडक और ताजगी का एहसास नहीं देता, बल्कि यह हमारे शरीर के लिए एक नेचुरल सुपरड्रिंक की तरह काम करता है। इसमें पोटैशियम, मैग्नीशियम, सोडियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो शरीर को हाइड्रेटेड रखते हैं और मांसपेशियों व नसों की सही कार्यप्रणाली में मदद करते हैं। गर्मी के दिनों में प्यास बुझाने के साथ-साथ ये शरीर के ऊर्जा स्तर को बनाए रखने में भी सहायक होता है। खासकर वर्कआउट या व्यायाम के बाद नारियल पानी पीना बेहद फायदेमंद होता है क्योंकि यह खोए हुए इलेक्ट्रोलाइट्स को तुरंत भर देता है और मांसपेशियों में थकान कम करता है।
इसके अलावा इसमें कैलोरी कम और एंटीऑक्सीडेंट्स ज्यादा होते हैं, जो शरीर को डिटॉक्स करने, स्किन हेल्थ सुधारने और पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मदद करते हैं। नारियल पानी न सिर्फ स्वास्थ्य बल्कि ताजगी और एनर्जी का भी बेजोड़ स्रोत है।
काला नमक
काला नमक नारियल पानी में डालने से ये एक नेचुरल इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक बन जाता है। इसमें सोडियम और मिनरल्स होते हैं जो मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं और भूख बढ़ाते हैं। आयुर्वेद में इसे पाचन सुधारने वाला माना गया है।
नींबू
नारियल पानी में नींबू का रस मिलाने से फायदा दोगुना हो जाता है। नींबू में विटामिन C और पाचन एंजाइम होते हैं जो हाइड्रेशन बढ़ाते हैं, शरीर का pH बैलेंस बनाए रखते हैं और एसिडिटी कम करते हैं। ये इम्यूनिटी बढ़ाने और कोलेजन बनाने में भी मदद करता है।
पुदीना
पुदीने के पत्ते ड्रिंक को ताजगी देते हैं, शरीर को ठंडक पहुंचाते हैं और पाचन में मदद करते हैं। यह पेट की गैस व अपच को कम करता है और एंटीबैक्टीरियल गुणों से इम्यूनिटी भी बढ़ाता है।
शहद
कच्चा शहद और नारियल पानी का कॉम्बिनेशन इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। साथ ही यह नेचुरल शुगर के जरिए तुरंत एनर्जी भी देता है और शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करता है।
चिया बीज
चिया बीज फाइबर, ओमेगा-3 और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। ये पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं और हाइड्रेशन बनाए रखते हैं। नारियल पानी के साथ मिलाने पर ये एक शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी और एनर्जी ड्रिंक बन जाता है।
Skin Care: नवरात्रि की रात में ग्लो करती स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये आसान उपाय
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8NpJdw3
via
 
No comments:
Post a Comment