Thursday, September 25, 2025

Balmer Lawrie Investments की AGM में FY25 के लिए ₹19 का डिविडेंड कंफर्म

Balmer Lawrie Investments Limited ने अपनी 24वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के नतीजों की घोषणा की, जिसमें 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए ₹19 प्रति शेयर का डिविडेंड और समीर कुमार मोहंती को डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त करने का निर्णय शामिल है।

मुख्य निर्णय

 

  • 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए डिविडेंड की घोषणा।
  • श्री समीर कुमार मोहंती (DIN: 10404198) को डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त किया गया।
  • वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कंपनी के वैधानिक ऑडिटरों का रेमुनरेशन तय किया गया।
  • मेसर्स मीनू तुलसियन एंड कंपनी, कंपनी सेक्रेटरीज को वित्तीय वर्ष 2025-26 से वित्तीय वर्ष 2029-30 तक कंपनी के सेक्रेटेरियल ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया गया।

 

डिविडेंड की घोषणा

 

बोर्ड ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए ₹19 प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तिथि 16 सितंबर, 2025 है।

 

डिविडेंड डिटेल्स
पार्टिकुलर्स डिटेल्स
डिविडेंड प्रति शेयर ₹19.00
रिकॉर्ड डेट 16 सितंबर, 2025
क्या रिज़ॉल्यूशन पास हुआ या नहीं हाँ

 

डायरेक्टर की पुनर्नियुक्ति

 

शेयरधारकों ने श्री समीर कुमार मोहंती (DIN: 10404198) को डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी, जो रोटेशन से रिटायर हुए और पुनर्नियुक्ति के लिए योग्य थे।

 

डायरेक्टर की पुनर्नियुक्ति
पार्टिकुलर्स डिटेल्स
डायरेक्टर का नाम श्री समीर कुमार मोहंती
DIN 10404198
क्या रिज़ॉल्यूशन पास हुआ या नहीं हाँ

 

वैधानिक ऑडिटरों का रेमुनरेशन

 

शेयरधारकों ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कंपनी के वैधानिक ऑडिटरों का रेमुनरेशन तय करने की मंजूरी दी।

 

वैधानिक ऑडिटरों का रेमुनरेशन
पार्टिकुलर्स डिटेल्स
वित्तीय वर्ष 2025-26
क्या रिज़ॉल्यूशन पास हुआ या नहीं हाँ

 

सेक्रेटेरियल ऑडिटर की नियुक्ति

 

शेयरधारकों ने मेसर्स मीनू तुलसियन एंड कंपनी, कंपनी सेक्रेटरीज को वित्तीय वर्ष 2025-26 से वित्तीय वर्ष 2029-30 तक कंपनी के सेक्रेटेरियल ऑडिटर के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी।

 

सेक्रेटेरियल ऑडिटर की नियुक्ति
पार्टिकुलर्स डिटेल्स
ऑडिटर का नाम मेसर्स मीनू तुलसियन एंड कंपनी
वित्तीय वर्ष 2025-26 से 2029-30
क्या रिज़ॉल्यूशन पास हुआ या नहीं हाँ

 

सभी रिज़ॉल्यूशन आवश्यक बहुमत के साथ रिमोट ई-वोटिंग और AGM में आयोजित ई-वोटिंग के माध्यम से पारित किए गए।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7M6OcyJ
via

No comments:

Post a Comment