Monday, September 22, 2025

Agarwal Industrial Corp का FY25 नेट प्रॉफिट ₹86.81 करोड़

Agarwal Industrial Corporation Limited ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वर्ष के लिए अपने वित्तीय नतीजे घोषित किए, जिसमें ₹86.81 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दिखाया गया है। कंपनी ने 22 सितंबर, 2025 को अपनी 31वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित की, जिसमें नतीजों को मंजूरी दी गई।

 

FY25 वित्तीय नतीजे
मीट्रिक FY25
नेट प्रॉफिट ₹86.81 करोड़

 

बोर्ड ने नोटिस में प्रस्तावित मदों को भी मंजूरी दी, जिसमें 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वर्ष के लिए ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट को अपनाना शामिल है।

 

इसके अतिरिक्त, बोर्ड ने ₹3.30 प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड घोषित किया। एक डायरेक्टर, कॉस्ट ऑडिटर और सेक्रेटेरियल ऑडिटर की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भी पारित किए गए।

 

Agarwal Industrial Corporation Limited के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री जय प्रकाश अग्रवाल ने पुष्टि की कि AGM बुलाने के नोटिस में सभी आइटम शेयरधारकों द्वारा विधिवत पारित किए गए।

 

उपरोक्त आइटम को शेयरधारकों द्वारा एक साधारण प्रस्ताव और विशेष प्रस्ताव (AGM बुलाने वाले नोटिस में प्रस्तावित) के रूप में पारित किया गया है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0DutcFh
via

No comments:

Post a Comment