Moto Morini Seiemmezzo 650: अगर आप कुछ दिनों में बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, भारत की मोटरसाइकलि निर्माता कंपनी Moto Morni ने अपनी Seiemmezzo 650 मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी द्वारा बाइक की कीमतों में कटौती करने के बाद ये बाइक पहले से ज्यादा सस्ती हो गई हैं। अब आइए डिटेल में जानते हैं की बाइक की कीमत पर कितनी छूट मिल रही है।
कीमतों में भारी गिरावट
यह पहली बार नहीं है जब इस साल मोटो मोरिनी ने Seiemmezzo मोटरसाइकिलों की कीमतों में कटौती की है। सबसे पहले फरवरी 2025 में 650 Retro Street और 650 Scrambler की कीमतों में 2 लाख रुपये की बड़ी कटौती की गई थी। इनकी पुरानी कीमत क्रमश: 6.99 लाख और 7.10 लाख रुपये थी। लेकिन अब कंपनी ने Scrambler की कीमतों में 91,000 रुपये तक की कमी की है। कंपनी ने कीमतों में और भी कटौती की है और दोनों मॉडलों की कीमत एक समान 4.29 लाख रुपये कर दी है।
21 सितंबर से पहले खरीदने पर एक्स्ट्रा बेनेफिट
GST दर 22 सितंबर से भारत में लागू हो जाएगा। ऐसे में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत 21 सितंबर से पहले पहले बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को 33,000 रुपये की छूट मिलेगी। नहीं तो GST दरें लागू होने के बाद 350cc से ऊपर की बाइकों की कीमत बढ़ जाएगी।
वहीं, त्योहारी सीजन को देखते हुए, कंपनी ने लोन और EMI ऑप्शन भी रखा है, जिसमें विस्तारित लोन अवधि और 95% तक कवरेज शामिल है।
Seiemmezzo 650 का इंजन
इसकी आने वाली दोनों बाइक में एक ही 649cc पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 55.7hp की पावर और 54Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कीमत कटौती से ये बाइक Royal Enfield Interceptor 650 (कीमत ₹3.10 लाख से शुरू) और Bear 650 (कीमत ₹3.46 लाख से शुरू) जैसी घरेलू मोटरसाइकिलों के लगभग और पास आ गई है।
यह भी पढ़ें: GST कट का असर, Tata Tiago की कीमतों में 75390 रुपये तक की गिरावट, ग्राहकों को मिलेगा फायदा
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iZ5FLQx
via
No comments:
Post a Comment