Sunday, August 31, 2025

Bihar Election: चुनाव से पहले CM नीतीश ने की अनंत सिंह से मुलाकात, इस सीट से JDU के टिकट पर दावेदारी!

Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की मुलाकात ने JDU खेमे में सियासी तापमान और बढ़ा दिया है। दरअसल, रविवार (31 अगस्त) की सुबह नीतीश कुमार मंत्री अशोक चौधरी के आवास पहुंचे, जहां अनंत सिंह पहले से मौजूद थे। बताया जा रहा है कि यहीं पर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है। यह बैठक ऐसे समय हुई है, जब अनंत सिंह ने हाल ही में जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

CM नीतीश ने अनंत सिंह से की मुलाकात

अनंत सिंह के इस ऐलान के बाद से ही JDU में हलचल तेज हो गई थी। पार्टी के कई नेता उनकी एंट्री का विरोध भी कर रहे हैं। लेकिन लगातार बड़े नेताओं की मुलाकात और समर्थन यह साफ कर रहा है कि पार्टी अनंत सिंह पर भरोसा जता रही है। वहीं, शनिवार (30 अगस्त) को ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अनंत सिंह के साथ मोकामा में रोड शो किया है। इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी।

रोड शो के अगले ही दिन रविवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्री अशोक चौधरी के पटना स्थित आवास पहुंचे। यहां पहले से ही अनंत सिंह मौजूद थे। जैसे ही नीतीश पहुंचे, अनंत सिंह ने हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया। नीतीश ने भी उनका अभिवादन स्वीकार किया। दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

मंत्री अशोक चौधरी ने भी इस मुलाकात की तस्वीरें फेसबुक पर शेयर कर लिखा “सान्निध्य का सुख… आज पटना आवास पर हमारे अभिभावक, बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री जी का शुभागमन हुआ, उनसे मिलकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह सहित अन्य साथीगण मौजूद रहे।”

मोकामा से अनंत सिंह का JDU टिकट पक्का?

नीतीश कुमार और ललन सिंह जैसे बड़े नेताओं का लगातार समर्थन मिलने के बाद अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि अनंत सिंह को मोकामा से JDU का टिकट मिलेगा। JDU के भीतर भले ही कुछ लोग विरोध कर रहे हों, लेकिन पार्टी नेतृत्व का रुख साफ है। चुनाव से पहले इस तरह की मुलाकातें कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और बाहरी संदेश देने का काम कर रही हैं। हालांकि, मोकामा सीट से अनंत सिंह को JDU का टिकट मिलेगा या नहीं, इस पर अब तक पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

अनंत सिंह मोकामा क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाते हैं। उन्हें छोटे सरकार और बाहुबली नेता के नाम से भी जाना जाता है। लंबे समय तक वे RJD के साथ जुड़े रहे, लेकिन कुछ साल पहले उन्होंने पाला बदलते हुए JDU का दामन थाम लिया। हाल ही में अनंत सिंह जेल से बाहर आए है। वे बेऊर जेल में सोनू-मोनू गैंग के साथ फायरिंग के मामलों में बंद थे। जेल से बाहर आते ही उन्होंने खुले तौर पर यह ऐलान कर दिया था कि वे इस बार JDU के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

बिहार विधानसभा चुनावों में मोकामा सीट हमेशा से हॉट सीट रही है। यहां अनंत सिंह की पकड़ मजबूत मानी जाती है। ऐसे में JDU उन्हें टिकट देकर एक तीर से कई निशाने साधना चाहती है। विपक्षी खेमे में भी इस मुलाकात को लेकर चर्चा जोरों पर है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/knLvbjV
via

EPFO Update: कहीं आपका PF खाता इनएक्टिव तो नहीं? 36 महीने बाद ब्याज मिलना हो जाएगा बंद, जानें क्या करें

EPFO Update: वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर 8.25% वार्षिक ब्याज दर तय की है। ब्याज का कैलकुलेशन हर महीने खाते की क्लोजिंग बैलेंस पर की जाती है। यह साल में एक बार लाभार्थियों यानी EPF मेंबर्स के खातों में ट्रांसफर किया जाता है।

निष्क्रिय खातों पर नहीं मिलेगा ब्याज

EPFO के अनुसार, अगर कोई खाता लगातार 36 महीने तक निष्क्रिय (Inactive) रहता है यानी उसमें कोई ट्रांजैक्शन (ब्याज क्रेडिट को छोड़कर) नहीं होता, तो उस पर ब्याज का भुगतान बंद हो जाता है। 55 साल की उम्र में रिटायरमेंट के बाद खाता केवल तीन साल तक एक्टिव रहता है।

इसका मतलब है कि 58 साल की उम्र में खाता निष्क्रिय हो जाता है। ऐसे में नौकरी बदलने पर EPF ट्रांसफर करना जरूरी है, वहीं नौकरी न होने की स्थिति में EPF निकाल लेना चाहिए।

EPFO ने मेंबर्स को दी ये सलाह

EPFO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 27 अगस्त 2025 को पोस्ट कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। पोस्ट में कहा गया, 'क्या आप जानते हैं? यदि आपका EPF खाता 36 महीने तक ट्रांसफर या विदड्रॉ नहीं किया जाता, तो यह इनऑपरेटिव हो जाता है और उस पर ब्याज नहीं मिलता। अगर आप काम कर रहे हैं, तो इसे नए EPF अकाउंट में ट्रांसफर करें। अगर काम नहीं कर रहे, तो EPF विदड्रॉ करें।'

जल्द लॉन्च होगा EPFO 3.0

इस बीच EPFO अपना नया सर्विस प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसे जून 2025 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी टेस्टिंग की वजह से इसमें देरी हुई। नया प्लेटफॉर्म क्लेम प्रोसेसिंग को और तेज बनाएगा और डिजिटल फीचर्स जैसे UPI विड्रॉल उपलब्ध कराएगा।

इसके लिए EPFO ने तीन दिग्गज आईटी कंपनियों Infosys, TCS और Wipro को शॉर्टलिस्ट किया है। इन कंपनियों को इंप्लीमेंटेशन, ऑपरेशन और प्लेटफॉर्म के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी के लिए आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : एक EMI चूकने की कीमत! आखिर कितना घट सकता है क्रेडिट स्कोर, समझिए पूरा कैलकुलेशन



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VAZ1rlJ
via

Saturday, August 30, 2025

Abril Paper Tech IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला पेपर कंपनी का IPO, प्राइस बैंड और GMP समेत जानिए पूरी डिटेल

Abril Paper Tech IPO: गुजरात के सूरत स्थित Abril Paper Tech IPO 29 अगस्त से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। यह IPO पूरी तरह से 22 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिनका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। IPO के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी को 13.42 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

सब्लिमेशन हीट ट्रांसफर पेपर बनाने और सप्लाई करने वाली इस कंपनी ने IPO का प्राइस 61 रुपये प्रति शेयर तय किया है। 13.42 करोड़ रुपये का यह इश्यू 2 सितंबर को बंद होगा और कंपनी के शेयर BSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 3 सितंबर को होने की उम्मीद है और लिस्टिंग 5 सितंबर को होगी।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) का हाल

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म्स के मुताबिक Abril Paper Tech के शेयरों का GMP 9% चल रहा है। Investorgain ने कंपनी के शेयरों के लिए GMP 5.5 रुपये बताया है, जो 9.02% लिस्टिंग गेन का संकेत देता है।

IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल

5.40 करोड़ रुपये अतिरिक्त दो फुली ऑटोमैटिक सब्लिमेशन पेपर कोटिंग और स्लिटिंग मशीनों पर खर्च होंगे। वहीं, 5 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों और 2.01 करोड़ रुपये जनरल कॉरपोरेट पर्पज के लिए खर्च होंगे। 1.01 करोड़ रुपये पब्लिक इश्यू खर्चों के लिए इस्तेमाल होंगे।

Abril Paper का बिजनेस

Abril Paper Tech Ltd (APTL) सब्लिमेशन पेपर रोल्स और संबंधित प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग में जुड़ी हुई है। इसके प्रोडक्ट्स प्रिंटिंग, गारमेंट्स, टेक्सटाइल्स, होजरी, परदे और फर्नीचर इंडस्ट्री में इस्तेमाल होते हैं।

कंपनी सूरत में मैन्युफैक्चरिंग और वेयरहाउसिंग फैसिलिटी चलाती है, जिसकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 600 लाख मीटर प्रति वर्ष है।

Car Loan: कार नकद पैसे देकर खरीदने में फायदा है या लोन लेकर, जवाब कर देगा हैरान

कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति

Abril Paper ने FY25 में 60.91 करोड़ रुपये का ऑपरेशंस से रेवेन्यू और 1.41 करोड़ रुपये का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स दर्ज किया।

Abril Paper के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रिंस लाठिया ने कहा, "हमने सब्लिमेशन और हीट ट्रांसफर पेपर इंडस्ट्री में मजबूत नींव बनाई है। नई फंडिंग हमें क्षमता बढ़ाने, टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने और मार्केट प्रेजेंस मजबूत करने में मदद करेगी।"

(पीटीआई से इनपुट के साथ)

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/QRKAcHk
via

Bigg Boss 19 Eviction: पहले ही हफ्ते किस कंटेस्टेंट का शो से कटेगा पत्ता ? वोट तय करेंगे आगे का सफर

Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 के घर में 7 लोगों को नॉमिनेटेड किया गया है। कंटेस्टेंट्स अब एलिमिनेशन के नजदीक आ चुके हैं। मिड-वीक में कुल सात कंटेस्टेंट्स को बेघर करने के लिए नाम तय हो चुके हैं। पहले हफ्ते सलमान खान के शो से किस कंटेस्टेंट का पत्ता कटने वाला है, ये वोट की संख्या देखकर पता चलेगी।

सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस सीजन 19 में कुल 16 कंटेस्टेंट्स घर में मौजूद हैं, जिनमें से एक का सफर शायद इस हफ्ते खत्म कर दिया जाने वाला है। इस हफ्ते बिग बॉस के घर में जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, उनमें गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे, नीलम गिरी, नतालिया और जीशान कादरी का नाम शामिल हैं।

सलमान खान के वीकेंड का वार में काफी ट्विस्ट दिखने वाला है। सलमान खान इन सात नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को कम वोटिंग मिलने के चलते बिग बॉस से बाहर का रास्ता दिखाते हुए नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा वोट मिल रहे हैं, वो गौरव खन्ना हैं। बिग बॉस ताजा खबर के अनुसार, गौरव वोटिंग लिस्ट में पहले नंबर पर और तान्या मित्तल दूसरे नंबर पर चल रही हैं।

इस हिसाब से गौरव खन्ना और तान्या तो शो से बाहर नहीं जाने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जिस कंटेस्टेंट को सबसे कम वोट मिला है, वो हैं नीलम गिरी और नतालिया में से कोई एक होने वाला है। नीलम आखिरी नंबर पर हैं। ऐसे में उनके एविक्शन के चांसेस अधिक हैं। बाकी सलमान खान ऑफिशियली अनाउंस करेंगे कि कौन शो से बाहर जाएगा।

वहीं, बिग बॉस ताजा ने लेटेस्ट पोस्ट में बताया है कि पहले हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं किया जाने वाला है। बिग बॉस में पहले भी ये हो चुका है। कई सीजन में पहले नॉमिनेशन में किसी को बाहर नहीं किया गया था। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई हैं। अब वीकेंड का वार में हर किसी के प्लान का खुलासा होगा।

बता दें कि बीते एपिसोड में कुनिका सदानंद बिग बॉस की पहली कैप्टन चुनी गई थीं। इसी दौरान फरहाना भट्ट की भी री-एंट्री ने सबको चौंका दिया था। घरवालों के लिए वह दूसरे दिन ही एलिमिनेट कर दी गई थीं, लेकिन बिग बॉस ने उन्हें सीक्रेट रूम में छुपा रखा था और उनके मुताबिक ही घर के टास्क हो रहे थे।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3NFtvaH
via

Friday, August 29, 2025

RIL AGM 2025: मुंबई में 2000 बेड वाला मेडिकल सिटी बना रही है रिलायंस फाउंडेशन - नीता अंबानी

RIL AGM 2025:  रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने फाउंडेशन के 15 साल पूरे होने पर अपनी भावनाएं शेयर कीं। उन्होंने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत आत्मनिर्भर गांव से होती है।’ नीता अंबानी ने बताया कि इस साल फाउंडेशन की ग्रामीण विकास पहलों से करीब 15 लाख लोगों के जीवन पर असर पड़ा है। यह काम 55 हजार से ज्यादा गांवों तक पहुंचा है।

मुंबई में बन रहा है मेडिकल सिटी

रिलायंस इंडस्ट्रीज की जनरल मीटिंग (AGM) में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि, रिलायंस फाउंडेशन मुंबई के बीचों-बीच 2,000 बेड वाला एक मॉर्डन मेडिकल सिटी बना रही है। इसे देश की सबसे बड़ी निजी स्वास्थ्य परियोजनाओं में से एक माना जा रहा है। नीता अंबानी ने कहा, “यह सिर्फ एक अस्पताल नहीं होगा, बल्कि भारत में हेल्थकेयर इनोवेशन का एक नया केंद्र बनेगा। यहां AI से डायग्नोसिस, एडवांस मेडिकल टेकनोलॉजी और भारत व दुनिया के बेहतरीन डॉक्टर मिलकर ऐसा इलाज करेंगे, जो दुनिया के सबसे ऊंचे मानकों को पूरा करेगा।” इस मेडिकल सिटी में एक मेडिकल कॉलेज भी बनाया जाएगा, ताकि भविष्य के स्वास्थ्य पेशेवर तैयार किए जा सकें। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि यह परियोजना देश के लिए गर्व का विषय बनेगी और पूरी दुनिया इसकी ओर देखेगी।”

शुरू हुआ नया विंग 'जीवन'

यह घोषणा उस समय हुई है जब मुंबई का सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल अपनी सेवाओं के 10 साल पूरे कर रहा है। भारत के प्रमुख मल्टी-स्पेशलिटी अस्पतालों में शामिल इस अस्पताल ने अब तक 33 लाख से ज़्यादा मरीजों का इलाज किया है। अस्पताल अब अपने काम का विस्तार करते हुए “जीवन” नाम का नया विंग शुरू कर रहा है। यह विंग खास तौर पर कीमोथेरेपी और इम्यूनोथेरेपी के लिए होगा, जिसमें बच्चों के कैंसर इलाज (पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी) पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

नीता अंबानी ने फाउंडेशन के जीवन के प्रति सम्मान के सिद्धांत पर ज़ोर देते हुए कहा, “यह नया विंग हमारे नन्हे-मुन्नों को विश्वस्तरीय इलाज और माँ जैसे स्नेह के साथ स्वस्थ करने के लिए बनाया गया है।”रिलायंस फाउंडेशन की यह पहल हर भारतीय तक बेहतर और किफ़ायती स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की बड़ी सोच को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि मेडिकल सिटी परियोजना भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था में एआई, सटीक इलाज और दुनिया की बेहतरीन प्रथाओं को जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0IihGPf
via

17 साल बाद सामने आया ये अनदेखा वीडियो...जब श्रीसंत को हरभजन ने मारा था थप्पड़

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था। आईपीएल का पहला सीजन काफी चर्चा में था, इस सीजन में काफी विवाद हए थे। आईपीएल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया था। पहले सीजन के 10वें मुकाबले में हरभजन सिंह ने एस. श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। ये थप्पड़ कांड आज तक चर्चा में बना हुआ है। वहीं अभी तक किसी को नहीं पता की उस दिन क्या हुआ था। इस थप्पड़ कांड का वीडियो कभी सामने नहीं आया।

बता दें जब ये घटना हुई तो ब्रॉडकास्टर्स ने एड दिखाना शुरू कर दिया। ब्रेक के बाद जब इस कवरेज की शुरुआत हुई तो सभी खिलाड़ी परेशान नजर आ रहे थे और एस. श्रीसंत रोते नजर आ रहे थे। वहीं हाल ही में अब इस पूरे कांड का अनदेखा वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अब घटना के करीब 17 साल के बाद आईपीएल के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर इस घटना का अनदेखा फुटेज शेयर किया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने हरभजन सिंह, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी श्रीसंत को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं।

ललित मोदी ने क्या कहा

बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क से बातचीत के दौरान ललित मोदी ने उस घटना का एक हिस्सा शेयर किया। ललित मोदी ने बताया, "उस समय टीवी के सभी कैमरा बंद था, ये घटना केवल उनके सिक्योरिटी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी। उन्होंने बताया कि वह इस वीडियो को अपने पास सेफ रखे थे।" उन्होंने आगे कहा, "हरभजन सिंह मेरे काफी अच्छे दोस्त है। जब ये घटना हुई तो मैच खत्म हो गया था। सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे और उसी समय जब श्रीसंत और हरभजन आमने-सामने आए। तो भज्जी बस उन्हें देखते हैं और उन्हें बैकहैंड से मारा।" इस वीडियो में इरफान पठान और महेला जयवर्धने दोनों के बीच बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। हरभजन ने इस घटना के लिए श्रीसंत से कई बार सार्वजनिक मंचों पर माफी मांग चुके हैं।

थप्पड़ कांड पर जताया अफसोस

हाल ही में रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान हरभजन ने श्रीसंत के साथ हुए थप्पड़ कांड पर अफसोस जताया। हरभजन ने कहा, "एक चीज जो मैं अपनी जिंदगी में बदलना चाहता हूं, वह है श्रीसंत वाली घटना। मैं उस घटना को अपने करियर से हटाना चाहता हूं। यही वो घटना है जिसे मैं अपनी सूची से बदलना चाहता हूँ। जो हुआ वो गलत था और मुझे वो नहीं करना चाहिए था जो मैंने किया। मैंने 200 बार माफी मांगी। मुझे सबसे बुरा तो ये लगा कि उस घटना के सालों बाद भी, मैं हर मौके या मंच पर माफी मांगता रहा हूं। वो एक गलती थी।"

श्रीसंत की बेटी ने क्या कहा

उन्होंने कहा, "इतने सालों बाद भी जो बात मुझे सबसे ज़्यादा तकलीफ देती है, वो ये है कि जब मैं श्रीसंत की बेटी से मिला और बहुत प्यार से बात कर रहा था, तो उसने कहा, 'मैं आपसे बात नहीं करना चाहती, क्योंकि आपने मेरे पापा को मारा था।' ये सुनकर मेरा दिल टूट गया और मैं लगभग रो पड़ा। उस पल मैंने खुद से पूछा कि मैंने उस पर कैसा असर छोड़ा है। वो मेरे बारे में यही सोचती होगी कि मैं वही इंसान हूं जिसने उसके पिता को मारा था। यह मेरे लिए बहुत दर्दनाक था। मैं अब भी दिल से उनकी बेटी से माफी मांगता हूं।"

UEFA Champions League: चैंपियंस लीग का आ गया शेड्यूल, जानें कब और कहां देखें मुकाबला



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uZprAmB
via

Thursday, August 28, 2025

Fatty Liver: क्या आपके शरीर में हो रहे हैं ये बदलाव, जानिए फैटी लिवर के शुरुआती संकेत

फैट्टी लिवर बीमारी आज तेजी से बढ़ती स्वास्थ्य समस्या बन गई है, जिससे कई लोगों को शुरुआती समय में पता भी नहीं चलता। यह बीमारी तब होती है जब लिवर में फैट की मात्रा सामान्य से ज्यादा हो जाती है। अगर समय रहते इसका पता चल जाए और सही उपचार शुरू किया जाए, तो गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है। खास बात यह है कि इस बीमारी के शुरुआती लक्षण अक्सर त्वचा पर कुछ बदलावों के रूप में भी नजर आते हैं, जिन्हें समझना जरूरी है।

फैट्टी लिवर से जुड़ा पहला महत्वपूर्ण संकेत चेहरे में सूजन या फुलाव हो सकता है। जब लिवर सही तरीके से प्रोटीन नहीं बना पाता तो शरीर में तरल पदार्थ का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे चेहरे के हिस्से मोटे या फूले हुए दिख सकते हैं। हालांकि यह अकेला संकेत बीमारी की निशानी नहीं होता, लेकिन अगर अन्य लक्षण भी दिखें तो लिवर की जांच कराना चाहिए।

दूसरा संकेत है त्वचा की रंगत में बदलाव, खासकर गर्दन और त्वचा के मोड़ों पर काले दाग या मोटे फ्लोल्ड्स का बनना। यह स्थिति इंडेक्स नाइग्रिकंस कहलाती है, जो कि इंसुलिन रेसिस्टेंस की वजह से होती है। जिन लोगों का वजन ज्यादा होता है या मेटाबोलिक समस्याएं होती हैं, उनमें ये निशान जल्दी नजर आने लगते हैं। ये बदलाव धीरे-धीरे बढ़ते हैं और लिवर की खराबी का एक सूचक होते हैं।

तीसरा और खास लक्षण है बार-बार होने वाली खुजली और त्वचा में जलन। फैटी लिवर के कारण शरीर में बैली साल्ट्स (पित्त लवण) जमा हो जाते हैं, जो त्वचा को जलन और खुजली के लिए उत्तरदायी होते हैं। इस खुजली से निजात मिलाना आम दवाओं से कठिन हो सकता है और कभी-कभी चेहरे पर पोषण की कमी के कारण भी रैशेज हो जाते हैं।

फैट्टी लिवर का डायग्नोशिस केवल त्वचा की इन समस्याओं से संभव नहीं होता, लेकिन ये संकेत डॉक्टर से परामर्श करने की अनुशंसा करते हैं, खासकर अगर पारिवारिक इतिहास में कोई लिवर संबंधी बीमारी हो या मोटापा, मधुमेह जैसी जोखिम कारक मौजूद हों।

इस बीमारी से बचाव के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव बहुत जरूरी हैं। शुरूआती दौर में इस पर कंट्रोल कर लेने से नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (NAFLD) और नॉन-अल्कोहलिक स्टेटोहेपेटाइटिस (NASH) जैसी गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ztV9cIb
via

अमेरिकी टैरिफ के झटके के बावजूद 2038 तक भारत बन जाएगा दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था - EY रिपोर्ट

EY की एक रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2038 तक 34.2 ट्रिलियन डॉलर के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के साथ दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकती है और 2030 तक क्रय शक्ति समता (purchasing power parity) के मामले में 20.7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अगर 2030 के बाद भारत और अमेरिका 2028-2030 की अवधि (आईएमएफ के पूर्वानुमानों के अनुसार) के 6.5 फीसदी और 2.1 फीसदी की औसत विकास दर बनाए रखते हैं, तो भारत 2038 तक क्रय शक्ति समता (purchasing power parity)के आधार पर अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ सकता है।

इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के साथ-साथ भारत को भी एक 'मरी हुई इकोनॉमी' कहा था। अनुमान है कि 2028 तक बाजार विनिमय दर ( market exchange rate terms) के लिहाज से भारत जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर सही उपाय किए जाएं तो भारत अमेरिकी टैरिफ के असर को काफी काम कर सकता है।

EY इकोनॉमी वॉच के अगस्त 2025 अंक में कहा गया है कि भारत दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभर रहा है, जिसमें उच्च बचत और निवेश दर, अनुकूल जनसांख्यिकी और एक स्थिर राजकोषीय स्थिति सहित तमाम मजबूत आर्थिक बुनियादी तत्व मौजूद हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि टैरिफ के दबाव और ग्लोबल मंदी जैसी अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की मजबूती, घरेलू मांग पर निर्भरता और आधुनिक तकनीकों की वजह से बढ़ती क्षमताओं की वजह से कायम है। इस रिपोर्ट में अमेरिकी टैरिफ के जुड़ी अनिश्चितताओं और ग्लोबल इकोनॉमिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का तुलनात्मक आर्थिक विश्लेषण किया गया है।

बता दें कि अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर 27 अगस्त से लागू 50 फीसदी का भारी शुल्क 48 अरब डॉलर से अधिक के निर्यात को प्रभावित करेगा। ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए हाई टैरिफ खामियाजा जिन क्षेत्रों को भुगतना पड़ेगा उनमें कपड़ा/वस्त्र, रत्न एवं आभूषण, झींगा, चमड़ा और जूते, पशु उत्पाद, रसायन, तथा विद्युत एवं यांत्रिक मशीनरी शामिल हैं।

फार्मा, ऊर्जा उत्पाद और इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे क्षेत्र इन व्यापक शुल्कों के दायरे से बाहर हैं। 2024-25 में भारत के 437.42 अरब डॉलर मूल्य के निर्यात में अमेरिका का लगभग 20% हिस्सा था। 2021-22 में अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा। 2024-25 में, वस्तुओं का द्विपक्षीय व्यापार 131.8 अरब डॉलर (86.5 अरब डॉलर निर्यात और 45.3 अरब डॉलर आयात) रहा।

 

Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 29 अगस्त को कैसी रह सकती है इसकी चाल



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CjORlQr
via

Wednesday, August 27, 2025

Bihar: ससुराल वाले मांग रहे थे सोने की चेन, महिला की कर दी हत्या! नोएडा के निक्की जैसा मामला

बिहार के खगड़िया जिले में 20 साल की महिला डीसी कुमारी की उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर कथित तौर पर हत्या कर दी, जिससे नोएडा में इसी तरह की घटना के बाद देश भर में ऐसे मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है कि कुमारी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और बाद में बरखंडी टोला गांव में फांसी पर लटका दिया गया, क्योंकि उसके परिवार ने उसके भाई की शादी के दौरान वादा की गई सोने की चेन तुरंत नहीं दी थी।

पीड़िता की शादी करीब एक साल पहले विभीषण यादव से हुई थी। मुंगेर निवासी पीड़िता के पिता जागो यादव ने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करते थे। उन्होंने मीडिया को बताया कि उन्होंने ससुराल वालों को आश्वासन दिया था कि वह कुछ समय बाद उनकी मांगें पूरी कर देंगे, लेकिन वे सहमत नहीं हुए।

NDTV ने उनके हवाले से बताया, "मैंने इसकी व्यवस्था करने के लिए दो महीने का समय मांगा था।" उन्होंने अपने आंसू रोकने की कोशिश करते हुए कहा, तभी एक और रिश्तेदार ने कहा, "नहीं तो मार देंगे।"

पीड़िता के रिश्तेदारों ने बताया कि आरोपी पति पहले खेती करता था, लेकिन बाद में वह शराबबंदी वाले राज्य में गांजा और शराब बेचने लगा।

उसके भाई संदीप कुमार ने आरोप लगाया कि उसकी बहन को उसके ससुराल वालों ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला और फिर उसके शव को फंदे से लटका दिया। उन्होंने दावा किया कि उसके शरीर पर चोटों के निशान दिखाई दे रहे थे।

भाई ने कहा, "हमने उन्हें जो कुछ भी दे सकते थे, वो दिया। लेकिन वे सोने की चेन और गाड़ी की मांग करते रहे। मेरी शादी दो महीने पहले हुई थी, इसलिए वे (सोने की) चेन मांग रहे थे। हमने कहा कि हम अभी नहीं दे सकते और दो महीने का समय मांगा। इसीलिए उन्होंने उसे मार डाला।" उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया, जबकि आरोपी अभी भी फरार है।

यह मामला 28 साल की निक्की भाटी की नृशंस हत्या के बाद सामने आया है, जिसे पिछले हफ्ते उसके ससुराल वालों ने 36 लाख रुपए के दहेज की मांग को लेकर आग के हवाले कर दिया था। इस घटना पर देशभर में आक्रोश फैल गया था, जब एक वीडियो सामने आया, जिसमें निक्की आग की लपटों में घिरी हुई सीढ़ियों से लड़खड़ाती हुई नीचे गिरती हुई दिखाई दे रही थी।

कुछ दिन बाद, उत्तर प्रदेश से दहेज से जुड़ी एक और हत्या की खबर आई। अमरोहा में, एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी को उसके ससुराल वालों ने आग लगा दी और वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

बढ़ते कर्ज के कारण दंपत्ति ने 4 महीने के बेटे को दिया जहर, फिर कर ली आत्महत्या



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xnkbKYW
via

Benelli की TRK 502X बाइक हुई 10,000 रुपये महंगी, जानें फीचर्स और कीमत

Benelli TRK 502X: इटली की प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Benelli ने भारतीय बाइक लवर्स को मई 2025 में अपनी दमदार एडवेंचर टूरर TRK 502X के अपडेटेड वर्जन से चौंका दिया था। नए फीचर्स और हार्डवेयर अपग्रेड्स के साथ लॉन्च हुई इस मोटरसाइकिल ने एडवेंचर राइडर्स को प्रीमियम राइडिंग का नया अनुभव देने का दावा किया था। जिस वजह से पिछले मॉडल के मुकाबले इसकी कीमतों में 35,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जो अपडेट्स को देखते हुए जायज भी था। लेकिन लॉन्च के सिर्फ तीन महीने बाद ही कंपनी ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए इसकी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। बता दें कि नए वैरिएंट्स की कीमतें 10,000 रुपये तक बढ़ाई गई हैं। अब आइए जानते हैं बाइक के फीचर्स और इंजन के बारे में

बाइक के फीचर्स

Benelli TRK 502X के 2025 मॉडल में एक नई 5-इंच TFT स्क्रीन के साथ एक एकीकृत नेविगेशन सिस्टम दिया गया है जिसमें ऑफलाइन मैप्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्क्रीन मिररिंग और ट्रैक-बैक कार्यक्षमता शामिल है। बेनेली ने TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) को भी शामिल करने का भरपूर ध्यान रखा है। है। हार्डवेयर अपडेट्स में ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स, नया स्विंगआर्म और अपग्रेडेड स्लिपर क्लच दिया गया है जो डाउनशिफ्टिंग को और स्मूथ बनाता है। इसके अलावा, नए हैंड गार्ड, इंजन प्लेट, हीटेड सीट और ग्रिप्स भी एडेड फीचर्स में शामिल हैं।

पावर और इंजन

इसमें पहले जैसा ही 500cc, ट्विन-सिलेंडर DOHC इंजन मिलता है जो 46.9bhp का पावर और 46Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसके साथ ही Benelli TRK 502X में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। सस्पेंशन सेटअप में यूएसडी फोर्क्स और एक मोनोशॉक शामिल हैं, जबकि स्टॉपिंग पावर आगे की तरफ डुअल डिस्क और पीछे की तरफ सिंगल रोटर द्वारा प्रदान की जाती है, जो डुअल-चैनल ABS से लैस है। यानी एडवेंचर राइडिंग और टूरिंग दोनों के लिए यह बाइक पहले से ज्यादा स्मार्ट, सेफ और एडवांस हो चुकी है।

कितनी है कीमत?

बाइक में हरे और सफेद कलर वाले वेरिएंट की कीमत अब 6.80 लाख रुपये है। वहीं, ज्यादा प्रीमियम पीले कलर की कीमत 6.95 लाख रुपये है (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं)। यह पिछली कीमतों से 10,000 रुपये ज्यादा है। ज्यादा रोड-बेस्ड TRK 502 की एक्स-शोरूम कीमत 6.30 लाख रुपये ही रहेगी।

यह भी पढ़ें: Maruti e-VITARA: ADAS फीचर्स और दो बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी Maruti e-VITARA, 10 कलर वेरिएंट में होगी उपलब्ध, जानें कीमत



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NSEZhPT
via

Tuesday, August 26, 2025

मुंबई के कारोबारियों को कपास और अमेरिका ने 1800 के दशक में बनाया था अमीर

क्या आप जानते हैं कि कमोडिटी मार्केट कितना पुराना है और सबसे पहले भारत में किस कमोडिटी की ट्रेडिंग हुई थी। भारत के कमोडिटी मार्केट का इतिहास काफी दिलचस्प और पुराना है। और आज मुंबई में जो अमीर कारोबारी हैं उनकी किस्मत बदलने में भी इस कमोडिटी का सबसे अहम योगदान रहा है। देश में सबसे पहले संगठित तौर पर कपास की ट्रेडिंग शुरू हुई थी। कमोडिटी के वायदा कारोबार के लिए खासतौर पर 150 साल पहले 1875 में बॉम्बे कॉटन ट्रेड एसोसिएशन की शुरुआत की गई थी।

और यहीं से भारतीय कमोडिटी बिजनेस के भविष्य की शुरुआत हुई। इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों में मसाले, अनाज, तेल और मेटल का कारोबार होता था लेकिन ये कारोबार संगठित तौर पर नहीं होते थे।

1850 के दशक तक पेड़ के नीचे होती थी डील

1850 के दशक तक मुंबई के बंदरगाह वाले इलाकों में कारोबारी और दलाल बरगद के पेड़ के नीचे बैठकर कपास की खरीद-बिक्री करते थे। लेकिन 1875 में जब ‘बॉम्बे कॉटन ट्रेड एसोसिएशन’ की शुरुआत हुई तो ये लेनदेन ज्यादा संगठित तौर पर होने लगा। शुरुआती दौर में इस संगठन में सेठ प्रेमचंद रायचंद, रमदास मोरारजी और कई दूसरे गुजराती और पारसी कारोबारी शामिल थे।

1850 से 1870 के दशक में भारत में कपास कारोबार के नियम काफी अलग थे। उस वक्त मुंबई को एशिया के सबसे अहम कारोबारी केंद्र माना जाता था। कपास की कीमतों पर अंतर्राष्ट्रीय मांग का असर भी साफ था। 1861 से 1865 के बीच अमेरिकी गृहयुद्ध के दौरान अमेरिका से कपास की आपूर्ति कम होने के कारण भारत में कपास की कीमतें काफी बढ़ गईं। इसकी वजह से तब मुंबई के व्यापारी अचानक अमीर हो गए।

1850 के दशक के अंत में मुंबई में पहली कपास मिल "बॉम्बे स्पिनिंग एंड वीविंग कंपनी" की स्थापना हुई, जिसके बाद कपास की ट्रेडिंग संगठित होने लगी। उस दौरान कपास की कीमतें वैश्विक आपूर्ति और फसल की स्थिति के आधार पर उतार-चढ़ाव करती थीं।

क्या थे ट्रेडिंग के नियम और व्यवस्था

कपास का व्यापार प्राथमिक रूप से खुले बाजार में होता था। जहां व्यापारी और ब्रोकर्स बिना किसी औपचारिक ट्रेडिंग हॉल के खुले आसमान के नीचे या बंदरगाह के आसपास इकट्ठा होकर सौदे करते थे। उस समय ट्रेडिंग के लिए कोई विशेष तकनीकी स्टैंडर्ड या नियम नहीं थे। यह सिर्फ विश्वास, अनुभव, और मौखिक समझौतों पर आधारित था।

1860 के दशक में 'ब्रोकर्स' यानी दलाल पेशेवर तौर पर उभरे जो खरीदार और विक्रेता के बीच सौदा कराने का काम करते थे। तब भी ट्रेडिंग बहुत हद तक अनौपचारिक थी।

1870 के दशक तक, कपास ट्रेडिंग को बेहतर और भरोसेमंद बनाने के लिए समूह बनना शुरू हुए, जिसमें सेठ प्रेमचंद रायचंद जैसे व्यापारी प्रमुख थे। 1875 में औपचारिक रूप से 'नेशनल कॉटन ट्रेड एसोसिएशन' की स्थापना हुई, जिसने ट्रेडिंग के नियमों और प्रक्रिया को व्यवस्थित करना शुरू किया।

जब ये एसोसिएशन बना तो देश में ब्रिटिश शासन था। और उस वक्त कपास भारत की सबसे खास कृषि निर्यात की कमोडिटी थी। इस एसोसिएशन ने कपास के लिए फ्यूचर्स ट्रेडिंग डिवेलप किया, जिससे कारोबार में स्टेबिलिटी आई और कीमतों में उतार-चढ़ाव को बैलेंस करने में मदद मिली। यह भारत में कमोडिटी बाजार के विकास का पहला कदम माना जाता है

ने कमोडिटी मार्केट में संगठित फ्यूचर्स एक्सचेंज की तरह काम शुरू किया। इसके बाद रेगुलर कॉन्ट्रैक्ट्स, दाम की पारदर्शित और रिस्क मैनेजमेंट पूरी तरह मुमकिन हो पाया है।

कॉटन के बाद जूट, तिलहन, सोना-चांदी और दूसरी कमोडिटी के लिए भी संगठित एक्सचेंज बने। इसके साथ ही रेलवे और बंदरगाह ने कमोडिटी का ट्रांसपोर्ट आसान कर दिया और इस मार्केट में एक क्रांति की तरह आ गई।

आजादी के बाद क्या रहें हालात

हालांकि 1947 में आजादी के बाद सरकार ने कमोडिटी ट्रेड एसोसिएशन के कामकाज में दखल देना शुरू किया ताकि किसी तरह की अव्यवस्था को रोका जा सके। 1952 में सरकार ने Forward Contracts (Regulation) Act लागू किया ताकि किसी तरह की सट्टेबाज़ी से कमोडिटी मार्केट में उथलपुथल ना आए। 1953 में Forward Markets Commission बना जिसने फ्यूचर ट्रेडिंग को रेगुलेट किया।

इसके बाद किसानों को मिनिमम सपोर्ट प्राइस दिलाने और गोदामों को व्यवस्थित करने और उनकी देखरेख के लिए 1965 में FCI की स्थापना की गई था। इसके बाद 1955 में एसेंसिशयल कमोडिटीज एक्ट लागू किया गया था। इसका मकसद था कि आम लोगों की जरूरी चीजों की कमी ना आए। इसके बाद तकनीक ने कमोडिटी मार्केट में फ्यूचर ट्रेडिंग को और आसान बना दिया था।

2003 में MCX और NCDEX जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म ने पुरानी मंडी और फिजिकल ट्रेडिंग को डिजिटल बना दिया। इससे आम निवेशक भी कमोडिटी मार्केट से आसानी से जुड़ सके। इन प्लेटफॉर्म्स पर अब सोना, चांदी, धातु, तेल, मसाले, अनाज जैसी सैकड़ों कमोडिटी की ट्रेडिंग होती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2wpzc0W
via

ओपन ऑफर का प्रोसेस सिर्फ 42 दिन में पूरा होगा, शेयरहोल्डर्स के अकाउंट में जल्द आएंगे पैसे

ओपन ऑफर के प्रोसेस में लगने वाला समय घटने जा रहा है। सेबी के टेकओवर रिव्यू पैनल ने ओपन ऑफर के प्रोसेस में लगने वाले समय में कमी लाने का सुझाव दिया है। अभी ओपन ऑफर प्रोसेस पूरा होने में 62 दिन (वर्किंग डे) का समय लगता है। सेबी अगर पैनल के सुझाव को मान लेता है तो यह समय घटकर 42 दिन रह जाएगा। इससे ओपन ऑफर में पार्टिसिपेट करने वाले शेयरहोल्डर्स को पैसा जल्द मिल जाएगा। इस पैनल ने कई दूसरे प्रोसेसेज में लगने वाले समय को भी घटाने के सुझाव दिए हैं।

पैनल ने कई प्रोसेस को जल्द पूरा करने के सुझाव दिए

सेबी के पैनल ने अपने सुझाव में कहा है कि पब्लिक अनाउंसमेंट की तारीख से 3 दिनों के अंदर डिटेल्ड पब्लिक स्टेमेंट (DPS) पब्लिश्ड हो जाना चाहिए। अभी इसमें 5 दिन का समय लगता है। ड्राफ्ट लेटर ऑफ ऑफर (DLOF) डीपीएस आने के 5 दिन के अंदर फाइल हो जाना चाहिए। अभी यह 10 दिन के अंदर फाइल होता है। अभी लेटर ऑफ ऑफर (LoF) शर्तें पूरी करने वाले शेयरहोल्डर्स को डीएलओएफ पर सेबी के कमेंट के 7 वर्किंग डे के अंदर डिस्पैच करना जरूरी है। पैनल ने इसे 5 वर्किंग डे के अंदर करने का सुझाव दिया है। पैनल का कहना है कि अब चूंकि ज्यादातर शेयर्स डीमैट फॉरमैट में होते हैं, जिससे LoF को ईमेल के जरिए भेजा जा सकता है। इससे समय की बचत होगी।

शेयरहोल्डर्स के अकाउंट में 10 दिन की जगह 5 दिन में आएगा पैसा

अभी शेयरहोल्डर्स के लिए अपने शेयर्स को सब्मिट करने के वास्ते टेंडरिंग पीरियड 10 वर्किंग डे है। पैनल ने डेटा की स्टडी के बाद पाया है कि ओपन ऑफर में 91 फीसदी शेयर्स और बाय-बैक में 92 फीसदी शेयर्स टेंडरिंग पीरियड के अंतिम 5 दिन में सब्मिट किए जाते हैं। इसलिए पैनल ने इस पीरियड को घटाकर 5 दिन करने का सुझाव दिया है। अभी ओपन ऑफर में पार्टिसिपेट करने वाले शेयरहोल्डर्स को पैसे के पेमेंट के लिए 10 दिन का समय तय है। पैनल ने इसे घटाकर 5 दिन करने का सुझाव दिया है। उसका मानना है कि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से T + 1 सेटलमेंट का इस्तेमाल हो रहा है। इसलिए शेयरोहोल्डर्स को पैसा जल्द दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: HDFC Bank के शेयर की कीमत एक दिन में घटकर आधी रह गई, क्या शेयर 50% क्रैश कर गया?

ओपन ऑफर प्रोसेस में लगने वाला समय 20 दिन घट जाएगा

सेबी अगर पैनल की इन सिफारिशों को मान लेता है तो ओपन ऑफर पूरा होने में लगने वाला समय 20 दिन तक घट जाएगा। सेबी का मकसद ओपन ऑफर के प्रोसेस को डीलिस्टिंग की टाइमलाइन के हिसाब से बदलना है। इससे शेयरहोल्डर्स के अकाउंट में शेयरों का पैसा जल्द आएगा। मार्केट एफिशियंसी बढ़ेगी। इससे इनवेस्टर्स खासकर रिटेल इनवेस्टर्स का आत्मविश्वास बढ़ेगा। अभी सेबी ने पैनल की सिफारिशों पर मार्केट पार्टिसिपेंट्स की सलाह नहीं मांगी है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LCWEeGK
via

गुरुवयूर मंदिर में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जैस्मिन जफर के रील से तूफान! पवित्र तालाब में पैर धोने से विवाद, 'शुद्धिकरण अनुष्ठान' शुरू

Jasmin Jaffar News: बिग बॉस मलयालम की पूर्व प्रतियोगी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैस्मीन जफर केरल के त्रिशूर स्थित प्रसिद्ध गुरुवयूर श्री कृष्ण मंदिर के पवित्र तालाब में पैर धोने का इंस्टाग्राम वीडियो शेयर करने के बाद विवादों में घिर गई हैं। उन्हें इस पवित्र स्थान पर अपने पैर धोते हुए देखा गया था, जिसके बाद मंदिर की परंपराओं के विरुद्ध जाने के लिए कड़ी आलोचना हुई। इंस्टा रील सामने आने के बाद मंदिर के तालाब में अब शुद्धिकरण अनुष्ठान आयोजित किया जा रहा है। मंदिर प्रशासन ने छह दिनों का शुद्धिकरण अनुष्ठान शुरू किया है।

प्रसिद्ध श्री कृष्ण मंदिर का प्रबंधन करने वाले गुरुवयूर देवस्वओम ने घोषणा की है कि मंगलवार को मंदिर के तालाब में 'शुद्धिकरण अनुष्ठान' किया जाएगा। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जैस्मिन जफर द्वारा हाल ही में बनाए गए एक वीडियो के बाद देवस्वओम ने यह घोषणा की। इसमें कथित तौर पर मंदिर के रीति-रिवाजों का उल्लंघन किया गया था।

देवस्वोम ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि इस घटना में एक गैर-हिंदू महिला द्वारा पवित्र तालाब में वीडियो शूट के लिए प्रवेश शामिल था, जिसे धार्मिक मानदंडों का उल्लंघन माना गया। मंदिर प्रबंधन ने कहा कि शुद्धिकरण अनुष्ठान के लिए मंदिर में दर्शन सुबह पांच बजे से दोपहर तक प्रतिबंधित रहेंगे।

जैस्मिन जफर ने मांगी माफी

प्रशासक ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अनुष्ठान पूरा होने के बाद ही श्रद्धालुओं को शाम को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। यह अनुष्ठान उस प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा पवित्र तालाब में अपने पैर धोते हुए एक वीडियो पोस्ट करने के कुछ दिनों बाद हुआ है। सार्वजनिक आक्रोश के बाद उन्होंने कथित तौर पर वह पोस्ट हटा दी और माफी मांगी।

जैस्मीन ने मंदिर के पवित्र तालाब में वीडियो शूट किया, जहां वह पानी में अपने पैर डुबोती नजर आईं। इस कृत्य की भक्तों और सांस्कृतिक समूहों ने तीखी आलोचना की। लोगों ने इसे रीति-रिवाजों का उल्लंघन और धार्मिक भावनाओं का हनन बताया।

शुद्धिकरण पूजन शुरू

जनता के आक्रोश के बाद आज से शुरू होने वाले छह दिवसीय शुद्धिकरण समारोह की घोषणा की गई है। इसमें 18 विशेष पूजा होंगी। इस दौरान, मंदिर में दर्शन प्रतिबंधित रहेंगे। यह श्री कृष्ण मंदिर भगवान गुरुवायुरप्पन को समर्पित एक हिंदू मंदिर है जो केरल के छोटे से शहर गुरुवयूर में स्थित है। यह सबसे महत्वपूर्ण पूजा स्थलों में से एक है।

पुलिस में शिकायत दर्ज

तीखी प्रतिक्रिया के बीच जैस्मीन ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि उनकी हरकतें अज्ञानतावश हुई। उनका किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। गुरुवयूर देवस्वओम प्रशासक ने मंदिर पुलिस में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें धार्मिक नियमों के उल्लंघन का हवाला दिया गया है। इसमें हाई कोर्ट के उस आदेश का हवाला दिया गया है जिसमें मंदिर के पवित्र क्षेत्रों में फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगाया गया है।

ये भी पढ़ें- Vaishno Devi Yatra: खराब मौसम के कारण माता वैष्णो देवी की यात्रा रोकी गई! जम्मू में भारी बारिश और बादल फटने से तबाही, 4 की मौत



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VLAq4G1
via

AI बताएगा फसल की सही बुवाई और कटाई का समय, मिट्टी और मौसम की देगा जानकारी

AI in Agriculture Farming: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब सिर्फ दफ्तरों तक ही सीमित नहीं है। इसने आम लोगों और किसानों तक भी अपनी पहुंच बना ली है। पहले जहां ऑफिस कर्मचारियों के लिए AI मेल लिखने, प्रेजेंटेशन बनाने और कैलकुलेशन करने जैसे काम आसान बनाता था, वहीं अब यह तकनीक खेती-किसानी में भी किसानों का हाथ बटाने लगी है। आज कई AI टूल्स उपलब्ध हैं जो किसानों को खेत की स्थिति का अनुमान लगाने, फसल की सही बुवाई और कटाई का समय तय करने, और खेती से जुड़े स्मार्ट सुझाव देने में मदद करते हैं। इन टूल्स का उपयोग करना आसान होगा क्योंकि यह किसानों की स्थानीय भाषा में संवाद कर सकते हैं।

गूगल ने खेती के लिए बनाया नया AI टूल

गूगल ने हाल ही में भारत के लिए नई AI तकनीकों का ऐलान किया है, जिसका मकसद खेती को और बेहतर बनाना और ग्रामीण किसानों को डिजिटल दुनिया से जोड़ना है। बता दें कि भारत की ग्रामीण आबादी का बड़ा हिस्सा खेती पर निर्भर है और इन्हीं किसानों के लिए AI तकनीक बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है।

ALU API (Agricultural Landscape Understanding)

यह एक AI टूल है, जो इस चीज की जानकारी देता है कि आपकी मिट्टी कैसी है और फसल के अनुरूप क्लाइमेट है या नहीं। साथ ही यह टूल ये भी बताता है कि बुवाई और कटाई के लिए कौन सा समय उचित रहेगा।

AMED API (Agricultural Monitoring and Event Detection)

AMED API टूल किसानों के लिए बेहद काम का साबित हो सकता है। यह खेत दर खेत डेटा देता है। यह बीते 3 साल का रिकॉर्ड रखता है। यह बताता है कि खेत का आकार कितना है और यह भी अंदाजा लगा देता है कि खेत में कितनी फसल हो सकती है। इसके साथ ही यह भी सुझाव देता है कि खेती में सुधार कैसे किया जा सकता है।

स्थानीय भाषा में बात करेंगे टूल्स

गूगल की योजना है कि ये टूल्स एग्रीटेक स्टार्टअप्स के माध्यम से सीधे किसानों तक पहुंचें, ताकि उपयोग सरल और आसान हो। कई किसान ऐसे हैं जो हिंदी या अंग्रेजी बोलना नहीं जानते या उन्हें समझ नहीं आती है। उनके लिए टूल स्थानीय भाषा का इस्तेमाल करेगा। स्थानीय भाषा में संवाद करेंगे। इसके लिए गूगल IIT खड़गपुर के साथ मिलकर पूरे देश की लोकल भाषाओं का डेटा एकत्र कर रहा है, ताकि टूल्स किसानों से आसानी से बात कर सकें और पूरी तरह यूजर-फ्रेंडली हों।

यह भी पढ़ें: अब कोई नहीं पढ़ पाएगा आपका WhatsApp चैट, 100% रहेगा सेफ, जानें सीक्रेट ट्रिक



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/quH0JDQ
via

Monday, August 25, 2025

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 26 अगस्त को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock markets : 25 अगस्त को भारतीय इक्विटी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 25,000 के आसपास पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 329.06 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 81,635.91 पर और निफ्टी 97.65 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 24,967.75 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1830 शेयरों में तेजी रही। 2169 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और 178 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो आईटी इंडेक्स में 2.3 फीसदी की बढ़त हुई, रियल्टी इंडेक्स में 0.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त हुई। निफ्टी पर इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज आज के टॉप गेनर रहे। जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, नेस्ले इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अदानी एंटरप्राइजेज और एसबीआई लाइफ निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि सितंबर में फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती और उसके बाद अमेरिका में 10 साल की ब्याज दरों में गिरावट की उम्मीदों से खुश होकर घरेलू बाजार आज जोश में रहा। अनुकूल ग्लोबल सेंटीमेंट के चलते आईटी इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया।

खपत बढ़ाने के लिए प्रस्तावित जीएसटी सुधारों से घरेलू बाजार में सकारात्मक रुख बना हुआ है। अच्छा मानसून ग्लोबल ट्रेड में उत्पन्न हो सकने वाली किसी भी अनिश्चितता से निपटने में सहायक का काम कर सकता है।

Trading plan : निफ्टी में लॉन्ग पोजीशन लेकर जाएं, कल बाजार चढ़ा तो निफ्टी करेगा लीड

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाज़ार मज़बूत रहे। फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के नरम रुख़ वाले भाषण ने मार्केट सेंटीमेंट में सुधार किया है। हालांकि, निफ्टी 25,000 के स्तर से थोड़ा नीचे बंद हुआ। जब तक निफ्टी 24,800 के ऊपर बना रहता है,तब तक बाजार में तेजी की उम्मीद कायम रहेगी।

निकट भविष्य में, विशेष रूप से मंगलवार को, भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ट्रेडर 27 अगस्त को ट्रंप के अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ निर्णय पर अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं। इस पर कोई भी फैसला आने के पहले निफ्टी के 24,800-25,150 के दायरे में रहने की उम्मीद है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mJvjprI
via

Sunday, August 24, 2025

Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष पर चाहिए पितरों की कृपा! शुरू होने से पहले अपने घर से हटाएं ये वस्तुएं

Pitru Paksha 2025: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का काफी महत्व होता है। पितृ पक्ष को पूर्वजों को स्मरण करने और उनका आशीर्वाद पाने का खास समय माना जाता है। यह अवधि हर साल 15 दिनों तक चलती है, जिसमें श्राद्ध और तर्पण जैसे अनुष्ठान किए जाते हैं। इस समय लोग अपने पूर्वजों को याद कर तर्पण और दान-पुण्य करते हैं। इस बार पितृ पक्ष की शुरुआत 07 सितंबर से और इसका समापन 21 सितंबर तक होगा। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, पितृ पक्ष के दौरान हमारे सभी पूर्वज पृथ्वी पर आते हैं और अपने वंशजों के घर में इन 15 दिनों तक वास करते हैं।

इसलिए इन दिनों घर को स्वच्छ और सात्त्विक रखना काफी जरूरी होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपको अपने पितरों का आशीर्वाद मिले और घर में सुख-शांति बनी रहे तो पितृ पक्ष शुरू होने से पहले इन चीजों को अपने घर से बाहर निकाल दें।

टूटे बर्तन न रखें

अगर आपके घर में चटके या टूटे बर्तन हो तो पितृ पक्ष से पहले तुरंत उसे बाहर निकाल दें। ऐसे बर्तन दुर्भाग्य और रुकावट लाने वाले माने जाते हैं। मान्यता के मुताबिक टूटे हुए बर्तनों में पितरों को खाना परोसने से वे नाराज हो जाते हैं, जिससे आपके घर में आर्थिक तंगी आ सकती है।

खराब या बंद घड़ी न रखें

आपके घर पर लगी घड़ी आपके लाइफ की गति और तरक्की का प्रतीक मानी जाती है। अगर घर में घड़ी बंद पड़ी हो तो ये आपकी तरक्की में रुकावट ला सकती है। इसलिए पितृ पक्ष से पहले ही इसे या तो सही करवा लें या हटा दें।

सूखे पौधे न रखें

हरे-भरे पौधे घर में पॉजिटिव एनर्जी देते हैं, जबकि मुरझाए पौधे अशुभ माने जाते हैं। इन्हें घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है। पितृ पक्ष से पहले इन्हें बाहर कर दें।

टूटी मूर्तियां न रखें

देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां या फटी हुई तस्वीरें घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है। इन्हें किसी पवित्र स्थान पर छोड़ना या नदी में प्रवाहित करना बेहतर होता है।

जंग लगा सामान

अगर आपने अपने घर में पुराना, टूटा या जंग लगा सामान रखा है तो पितृ पक्ष की शुरुआत होने से पहले ही इसे घर के बाहर फेंक दें। ये चीजें आपकी घर की ऊर्जा को प्रभावित करता है। ऐसे सामान को बेकार में घर में रखने से अशुभ प्रभाव बढ़ सकता है, इसलिए इसे समय रहते निकाल देना चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस लेख की सामग्री पूरी तरह से धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। हम इसकी सत्यता और सटीकता का पूरी तरह दावा नहीं करते।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IvpnEjG
via

Saturday, August 23, 2025

PNB Housing Finance ने डी. सुरेन्द्रन को नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया

PNB Housing Finance ने 23 अगस्त, 2025 से प्रभावी, नॉन-एग्जीक्यूटिव नॉमिनी डायरेक्टर की श्रेणी में डी. सुरेन्द्रन को एडिशनल डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। यह फैसला नॉमिनेशन और रेमुनरेशन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर किया गया है।

 

डी. सुरेन्द्रन का कार्यकाल कंपनी की अगली जनरल मीटिंग की तारीख तक या नियुक्ति की तारीख से तीन महीने की अवधि तक, जो भी पहले हो, तब तक रहेगा। उन्हें पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा नामित किया गया है।

 

डी. सुरेन्द्रन के पास एग्रीकल्चर में बैचलर डिग्री, साइंस में मास्टर्स और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा है। वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के सर्टिफाइड एसोसिएट भी हैं।

 

बैंकिंग सेक्टर में 35 साल के अनुभव के साथ, श्री डी. सुरेन्द्रन ने जुलाई 1990 में केनरा बैंक के साथ अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने मैनेजर, सीनियर मैनेजर, चीफ मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर और 2023 में चीफ जनरल मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर कार्य किया है।

 

डी. सुरेन्द्रन ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली और पश्चिम बंगाल सहित भारत के विभिन्न स्थानों में काम किया है। उन्हें मार्च 2025 से पंजाब नेशनल बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। वे पंजाब नेशनल बैंक में बोर्ड की मैनेजमेंट कमेटी, आईटी स्ट्रेटजी कमेटी और विजिलेंस और नॉन-विजिलेंस मामलों की समीक्षा के लिए डायरेक्टर्स की कमेटी सहित कई कमेटियों के सदस्य हैं।

 

श्री दिलीप कुमार जैन भी PNB के नॉमिनी डायरेक्टर हैं, जो कंपनी के प्रमोटर हैं। श्री डी. सुरेन्द्रन बोर्ड के किसी अन्य डायरेक्टर से संबंधित नहीं हैं।

 

श्री डी. सुरेन्द्रन किसी भी SEBI ऑर्डर या किसी अन्य अथॉरिटी द्वारा डायरेक्टर के रूप में पद धारण करने से वंचित नहीं हैं।

 

उपरोक्त जानकारी कंपनी की वेबसाइट www.pnbhousing.com पर भी उपलब्ध है।

 

उपरोक्त जानकारी कंपनी की वेबसाइट www.pnbhousing.com पर भी अपलोड की जा रही है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4UWAm0Z
via

Uttam Sugar Mills ने AGM की तारीख तय की, 25 प्रतिशत इक्विटी डिविडेंड का प्रस्ताव रखा

 

Uttam Sugar Mills का शेयर लिमिटेड ने घोषणा की है कि उनकी 30वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) शुक्रवार, 19 सितंबर, 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) या अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यमों (OAVM) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। बैठक में वित्तीय नतीजों को अपनाने, डिविडेंड की घोषणा और निदेशकों की नियुक्ति पर विचार किया जाएगा।

 

AGM में 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए ऑडिट किए गए स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड वित्तीय नतीजों को अपनाया जाएगा। बोर्ड प्रेफरेंस शेयरों और इक्विटी शेयरों पर फाइनल डिविडेंड की घोषणा के लिए मंजूरी मांगेगा। बैठक में श्री गुरबचन सिंह मट्टा और श्री जसबीर सिंह को निदेशकों के रूप में फिर से नियुक्त करना भी शामिल होगा।

 

मुख्य एजेंडा आइटम:

 

  • ऑडिट किए गए वित्तीय नतीजों को अपनाना
  • प्रेफरेंस शेयरों पर फाइनल डिविडेंड की घोषणा
  • इक्विटी शेयरों पर फाइनल डिविडेंड की घोषणा
  • श्री गुरबचन सिंह मट्टा की गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में पुनर्नियुक्ति
  • श्री जसबीर सिंह की स्वतंत्र निदेशक के रूप में पुनर्नियुक्ति
  • मेसर्स एन. के. रस्तोगी एंड एसोसिएट्स की सेक्रेटेरियल ऑडिटर्स के रूप में नियुक्ति
  • कॉस्ट ऑडिटर का रेमुनरेशन

 

डिविडेंड डिटेल्स:

 

  • प्रेफरेंस शेयर: 6.50 प्रतिशत नॉन-क्युमुलेटिव रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर (NCRPS) और 10.00 प्रतिशत नॉन-क्युमुलेटिव रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर (NCRPS) पर फाइनल डिविडेंड की घोषणा।
  • इक्विटी शेयर: इक्विटी शेयरों पर 25 प्रतिशत की दर से फाइनल डिविडेंड की घोषणा [यानी ₹10 के फेस वैल्यू पर ₹2.50 प्रति इक्विटी शेयर]।

 

फाइनल डिविडेंड के लिए योग्य सदस्यों के नामों का निर्धारण करने की रिकॉर्ड तिथि शुक्रवार, 12 सितंबर, 2025 है। स्रोत पर टैक्स कटौती के अधीन, डिविडेंड का पेमेंट गुरुवार, 18 अक्टूबर, 2025 तक किया जाएगा।

 

डिविडेंड डिटेल्स
विवरण जानकारी
इक्विटी शेयर पर डिविडेंड ₹2.50
रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर, 2025
पेमेंट डेट 18 अक्टूबर, 2025

 

निदेशक नियुक्तियां:

 

  • श्री गुरबचन सिंह मट्टा (DIN: 02612602): 30 सितंबर, 2025 से 29 सितंबर, 2030 तक 5 साल की अवधि के लिए गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में पुनर्नियुक्ति।
  • श्री जसबीर सिंह (DIN: 08897793): 30 सितंबर, 2025 से 29 सितंबर, 2030 तक 5 वर्षों के दूसरे कार्यकाल के लिए गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में पुनर्नियुक्ति।

 

सेक्रेटेरियल ऑडिटर:

 

  • मेसर्स एन. के. रस्तोगी एंड एसोसिएट्स, प्रैक्टिसिंग कंपनी सेक्रेटरी की कंपनी के सेक्रेटेरियल ऑडिटर्स के रूप में लगातार पांच वर्षों के लिए नियुक्ति।

 

कंपनी ने VC/OAVM के माध्यम से AGM में भाग लेने के लिए विस्तृत निर्देश प्रदान किए हैं, जिसमें नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) द्वारा प्रबंधित ई-वोटिंग प्रक्रियाएं शामिल हैं। रिमोट ई-वोटिंग की अवधि मंगलवार, 16 सितंबर, 2025 को सुबह 9:00 बजे शुरू होगी और गुरुवार, 18 सितंबर, 2025 को शाम 5:00 बजे समाप्त होगी।

 

Uttam Sugar Mills ने AGM के दौरान वार्षिक रिपोर्ट के संबंध में शेयरधारकों द्वारा सवाल उठाने या स्पष्टीकरण मांगने की प्रक्रिया भी निर्दिष्ट की है। शेयरधारकों को 15 सितंबर, 2025 को या उससे पहले investorrelation@uttamsugar.in पर अपना नाम, डीमैट अकाउंट नंबर/फोलियो नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और शेयरों की संख्या सहित अपना अनुरोध दर्ज करना होगा, जिसका विषय “REGISTRATION FOR SPEAKER SHAREHOLDER (MENTION FOLIO NO./DPID-CLID)” होगा।

 

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स सदस्यों को AGM की कार्यवाही और प्रस्तावों के बारे में व्यापक जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत नोटिस और वार्षिक रिपोर्ट देखने की सलाह देते हैं।

 

Uttam Sugar Mills ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शुगर, पावर और एथेनॉल डिस्टिलरी के लिए कंपनी के कॉस्ट रिकॉर्ड की ऑडिट करने के लिए मेसर्स एम.के. सिंघल एंड कं. की कॉस्ट ऑडिटर्स के रूप में नियुक्ति और रेमुनरेशन की भी घोषणा की है।

 

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स सदस्यों को AGM की कार्यवाही और प्रस्तावों के बारे में व्यापक जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत नोटिस और वार्षिक रिपोर्ट देखने की सलाह देते हैं।

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aCP7NWL
via

Friday, August 22, 2025

Black Moon 2025: कब और कहां देखे सकेंगे आसमान में ब्लैक मून, जानिए इसके बारे में सबकुछ

Black Moon 2025: ब्लैक मून या काला चंद्रमा। क्या सच में चांद काला भी हो सकता है। नहीं, चांद का रंग तो काला नहीं होता है और ब्लैक मून लोककथाओं से उपजी ऐसी धारणा है, जिसका कोई खगोलीय आधार नहीं है। असल में, जिस तरह एक मौसम में चार पूर्णिमा होने पर चौथी पूर्णिमा को ब्लूमून नाम दिया गया है। उसी तरह जब एक महीने में दो अमावस्या होती है, तो दूसरी अमावस्या को ब्लैक मून नाम दिया गया है। अमावस्या के दिन चांद का उजला हिस्सा, यानी वो भाग जिस पर सूरज की रोशनी नहीं पड़ती है, धरती की तरफ होता है। इसलिए चांद नहीं दिखता है। ब्लैक मून में भी चांद नजर नहीं आएगा।

कब होगा 2025 का ब्लैक मून

साल 2025 का ब्लैक मून अलग-अलग टाइम जोन के हिसाब से ये 22 या 23 अगस्त को होगा। ब्लैक मून किसी साधारण अमावस्या की तरह होगा, इसे आसमान में सामान्य आंखें से देखा नहीं जा सकेगा। ब्लैक मून पूर्वी समयानुसार सुबह 2:06 बजे होगा। यह भारत में 06:06 जीएमटी और भारतीय समयानुसार सुबह 11:36 बजे होगा। उस समय, चंद्रमा सिंह राशि में स्थित होगा, जो सूर्य से केवल एक डिग्री उत्तर में स्थित है। हालांकि, तारों पर नजर रखने वालों को इसके तुरंत बाद एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। 24 और 25 अगस्त को सूरज डूबने के 30 से 40 मिनट बाद पश्चिम की ओर एक पतला अर्धचंद्राकार चाँद दिखाई देगा। यह चांदी की एक चाप जैसा दिखाई देगा।

इसके बाद ब्लैक मून कब

आखिरी मौसमी ब्लैक मून 19 मई 2023 को हुआ था। मासिक ब्लैक मून लगभग हर 29 महीने में एक बार होता है। वहीं, मौसमी ब्लैक मून लगभग हर 33 महीने में एक बार होता है। एक मौसम में आने वाले चार अमावस्याओं में से तीसरी अमावस्या को मौसमी ब्लैक मून कहा जाता है। 22-23 अगस्त को मौसमी ब्लैक मून होगा। अगला 20 अगस्त, 2028 को होगा। अगला मासिक ब्लैक मून 31 अगस्त, 2027 को होगा। 2033 में लगातार तीन ब्लैक मून होंगे। 2033 में, 30 जनवरी और 30 मार्च की अमावस्या एक महीने में दूसरी होगी। और फरवरी में कोई अमावस्या नहीं होगी।

मंगल ग्रह पर मिले डायनासोर के अंडे! नासा के क्यूरियोसिटी रोवर को मिली ये बड़ी कामयाबी



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2GBbaAp
via

Bihar Election 2025: लालू-तेजस्वी पर बरसे चिराग, कहा- कांग्रेस की पिछलग्गू बन गई RJD!

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी घमासान तेज हो गया है। महागठबंधन जहां वोटर अधिकार यात्रा के जरिए माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है, वहीं NDA नेताओं अपने बयानों से कांग्रेस और RJD पर लगातार प्रहार कर रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान पटना पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार बिहार दौरे इस बात का सबूत हैं कि, बिहार प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा “जिनके पास अब जनता के सामने कहने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है, वही लोग पीएम की यात्राओं पर सवाल उठा रहे हैं।”

चिराग ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने जो भी वादे किए, उन्हें पूरा किया है और बिहार को योजनाओं का लगातार लाभ मिल रहा है। उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान पर नाराजगी जताई, जिसमें लालू ने कहा था कि “पीएम मोदी, नीतीश कुमार और उनकी पार्टी का पिंडदान करने बिहार आ रहे हैं।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा “राजनीति में काम और नीतियों पर सवाल होना चाहिए, लेकिन इस तरह की भाषा का कोई स्थान नहीं है।”

इसके साथ ही, तेजस्वी यादव द्वारा राहुल गांधी को पीएम बनाने वाली बयान पर चिराग ने कहा कि अब राजद पूरी तरह कांग्रेस की पिछलग्गू पार्टी बन गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा “कभी बिहार की राजनीति में ताकतवर रही राजद आज इतनी कमजोर हो गई है कि बिहार में राहुल गांधी को घुमाना पड़ रहा है। जिस कांग्रेस का देशभर में कोई जनाधार नहीं बचा, उसके साथ रहना अब राजद की मजबूरी है।”

वहीं, यूनियन टेरिट्री बिल पर चिराग ने प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा राजद और कांग्रेस जैसे दलों का विरोध करना तय था। ये दल जनता की भलाई के लिए नहीं बल्कि अपने स्वार्थ और सत्ता की राजनीति के लिए विरोध कर रहे हैं।

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सभी दलों ने राजनीतिक तैयारी तेज कर दिए हैं। एक तरफ महागठबंधन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहा है, तो दूसरी ओर एनडीए की तरफ से लगातार पीएम मोदी के दौरे और चिराग जैसे नेताओं के आक्रामक बयान माहौल को गरमा रहे हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UPubzJt
via

Share Market Today: शेयर बाजार 6 दिन बाद लुढ़का, सेंसेक्स 700 अंक टूटा, निवेशकों के ₹2.57 लाख करोड़ डूबे

शेयर बाजार का फोकस इस समय अमेरिका में होने वाली जैक्सन होल कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई है। इस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल भाषण देंगे, जिसकी अमेरिकी मॉनिटरी पॉलिसी की आगे की दिशा को लेकर संकेत मिलेगा। शेयर बाजार का फोकस इस समय अमेरिका में होने वाली जैक्सन होल कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई है। इस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल भाषण देंगे, जिसकी अमेरिकी मॉनिटरी पॉलिसी की आगे की दिशा को लेकर संकेत मिलेगा।

निवेशकों के ₹2.57 लाख करोड़ डूबे बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 22 अगस्त को घटकर 453.70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 21 अगस्त को 456.27 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.57 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.57 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। निवेशकों के ₹2.57 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 22 अगस्त को घटकर 453.70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 21 अगस्त को 456.27 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.57 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.57 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में 0.79 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), सन फार्मा (Sun Pharma), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर 0.14 फीसदी से लेकर 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में 0.79 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), सन फार्मा (Sun Pharma), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर 0.14 फीसदी से लेकर 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के वहीं सेंसेक्स के बाकी 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी एशियन पेंट (Asian Paint) का शेयर 2.44 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), आईटीसी (ITC), टाटा स्टील (Tata Steel) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) के शेयरों में 1.77 फीसदी से लेकर 1.94% तक की गिरावट देखी गई। सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी एशियन पेंट (Asian Paint) का शेयर 2.44 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), आईटीसी (ITC), टाटा स्टील (Tata Steel) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) के शेयरों में 1.77 फीसदी से लेकर 1.94% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं- सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,322 शेयरों में रही गिरावट बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,240 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,757 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,322 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 161 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 151 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 53 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ। 2,322 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,240 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,757 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,322 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 161 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 151 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 53 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है। डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/tFs4C2x
via

WBJEE 2025 Result OUT: पश्चिम बंगाल जेईई 2025 परिणाम wbjeeb.nic.in पर जारी, Direct Link से चेक करें रिजल्ट और आंसर की

WBJEE 2025 Result OUT: पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ने शुक्रवार (22 अगस्त, 2025) को WBJEE 2025 रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी कर दी है। जेईई एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की देख सकते हैं। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित और एफिलिएटेड यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर और फार्मेसी के अंडरग्रेजुएट कोर्ट में एडमिशन के लिए पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEE) के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए।

WBJEE 2025 परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की गई थी। लेकिन कानूनी लड़ाई के कारण इस साल रिजल्ट में असामान्य देरी हुई। परीक्षा को लेकर राजनीतिक हलकों में विरोध प्रदर्शन भी हुआ था। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी ने 18 अगस्त को चेतावनी दी थी कि अगर इस सप्ताह WBJEE के रिजल्ट जारी नहीं किए गए तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक राज्य शिक्षा विभाग मुख्यालय के बाहर धरना देंगे।

बोर्ड की अध्यक्ष सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने पीटीआई से कहा, "WBJEE 2025 के परिणाम प्रकाशित कर दिए गए हैं।" उन्होंने कहा कि रिजल्ट के जारी होने संबंधी कानूनी मुद्दा सुलझ जाने के बाद बोर्ड ने छात्रों के हित में परिणाम घोषित कर दिया।

WBJEE में शीर्ष स्थान हासिल करने वालों में डॉन बॉस्को स्कूल-पार्क सर्कस के अनिरुद्ध चक्रवर्ती, कल्याणी सेंट्रल मॉडल स्कूल के समयज्योति विश्वास, दिल्ली पब्लिक स्कूल-रूबी पार्क के दिशांत बसु और अरित्रो रे, पर्व इंटरनेशनल स्कूल-दुर्गापुर के त्रिशनजीत डोलोई और मिदनापुर कॉलेजिएट स्कूल के सागनिक पात्रा शामिल हैं।

अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) सर्टिफिकेट अपलोड करने की विंडो 21 अगस्त, 2025 को बंद हो गई थी। लिंक 18 अगस्त, 2025 को एक्टिव किया गया था।

WBJEE रिजल्ट 7 अगस्त को जारी होने वाले थे। लेकिन कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा बोर्ड को परीक्षार्थियों की एक नई मेरिट लिस्ट जारी करने का निर्देश देने के बाद इसे रोक दिया गया था। हाई कोर्ट ने कहा था कि बोर्ड द्वारा जारी लिस्ट OBC आरक्षण पर अदालत के आदेश के अनुरूप नहीं थी।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस कौशिक चंदा ने निर्देश दिया था कि नया पैनल पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा 2010 से पहले मान्यता प्राप्त OBC उम्मीदवारों की 66 कैटेगरी के लिए 7 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करेगा।

WBJEE परीक्षा 27 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित की गई थी। इसमें सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक एग्जाम हुआ।

ये भी पढ़ें- 'नमस्ते सदा वत्सले...': डीके शिवकुमार ने विधानसभा में गाया RSS एंथम, क्या छोड़ेंगे कांग्रेस का हाथ? BJP ने लिए मजे

सीएम ममता बनर्जी ने दी बधाई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने WBJEE रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "मैं राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। मैं आपके माता-पिता और शिक्षकों को भी बधाई देती हूं। जो लोग किसी कारणवश अच्छे परिणाम नहीं ला पाए। मैं उनसे कहना चाहूंगी कि वे निराश न हों और भविष्य में बेहतर परिणामों की तैयारी करें।"

WBJEE Result 2025 Direct link

Final answer key Direct link



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HmsKjaX
via

Thursday, August 21, 2025

Vedanta Dividend: वेदांता ने 16 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट

Vedanta Dividend: अरबपति उद्योगपति अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली वेदांता लिमिटेड ने गुरुवार 21 अगस्त को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर शेयर पर 16 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटने की मंजूरी दे दी है। कंपनी डिविडेंड बांटने में कुल 6,256 करोड़ रुपये खर्च करेगी। वेदांता ने गुरुवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद यह जानकारी दी।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में बताया, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपनी बैठक में 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 16 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है। इसकी कुल राशि लगभग 6,256 करोड़ रुपये होगी।”

रिकॉर्ड डेट

वेदांता ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट पहले ही 27 अगस्त 2025 तय की थी। यानी केवल वही निवेशक इस डिविडेंड के हकदार होंगे जिनका नाम रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयरहोल्डर रजिस्टर में दर्ज होगा। निवेशकों को T+1 सेटलमेंट सिस्टम के कारण 26 अगस्त तक वेदांता के शेयर खरीदने होंगे ताकि वे डिविडेंड पाने के पात्र बन सकें।

कंपनी ने कहा है कि अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कानून की ओर तय समयसीमा के भीतर कर दिया जाएगा।

वेदांता के शेयरों का हाल

इस बीच वेदांता के शेयर आज 21 अगस्त को एनएसई पर 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 447.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है।

यह भी पढ़ें- Railway Stocks: रेल कंपनी के शेयरों में 13% की उछाल, वंदे भारत ट्रेन के लिए मिला ₹215 करोड़ का ऑर्डर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Of5a1r4
via

SBI क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स में हुए बड़े बदलाव, 1 सितंबर 2025 से नए नियम होंगे लागू

SBI Credit Card: अगर आप SBI का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है। SBI Card ने अपने रिवार्ड प्वाइंट्स प्रोग्राम में बदलाव कर दिया है। ये नए नियम 1 सितंबर 2025 से लागू होंगे। इस बदलाव के बाद कार्डधारकों को डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म और सरकारी पोर्टल्स पर खर्च करने पर कोई रिवार्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे।

SBI के किन कार्ड्स पर पड़ेगा असर?

लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड

लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सिलेक्ट

लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई प्राइम

अगर एसबीआई कार्ड ग्राहक इन कार्डों से ऑनलाइन गेमिंग क्रेडिट खरीदते हैं या किसी सरकारी पोर्टल पर पेमेंट करते हैं, तो आपको अब रिवार्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे बदलाव

यह पहली बार नहीं है जब SBI Card ने ऐसा कदम उठाया हो। दिसंबर 2024 में भी कंपनी ने कुछ कार्डों पर डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर खर्च करने पर मिलने वाले प्वाइंट्स बंद कर दिए थे।

HDFC Bank ने भी लिया था ऐसा फैसला

SBI से पहले HDFC बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए ऐसा नियम लागू किया था। जून 2025 में HDFC ने घोषणा की थी कि 1 जुलाई 2025 से उसके किसी भी क्रेडिट कार्ड पर ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग ट्रांजेक्शन पर रिवार्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे।

रिवार्ड प्वाइंट्स से जुड़े जरूरी सवाल-जवाब

रिडेम्पशन चार्जेस: रिवार्ड प्वाइंट्स को रिडीम करने पर 99 रुपये + टैक्स का चार्ज लगेगा।

रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं: ऑनलाइन रिवार्ड रिडेम्पशन के लिए आपको नया रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है।

डिलीवरी एड्रेस: रिडीम किए गए प्रोडक्ट सिर्फ कार्डधारक के पते पर ही डिलीवर होंगे।

बकाया पेमेंट: आप अपने रिवार्ड प्वाइंट्स का इस्तेमाल SBI कार्ड के बकाया चुकाने में भी कर सकते हैं, लेकिन यह केवल 2,000 प्वाइंट्स के मल्टीपल गुणकों में ही संभव होगा।

प्वाइंट्स ट्रांसफर: अलग-अलग कार्डों के रिवार्ड प्वाइंट्स को मिलाया या ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।

त्योहारी सीजन से पहले आने वाला यह बदलाव लाखों ग्राहकों को प्रभावित कर सकता है, खासकर उन लोगों को जो ऑनलाइन गेमिंग या सरकारी सर्विस के लिए अक्सर SBI कार्ड का उपयोग करते हैं। रिवार्ड प्वाइंट्स आमतौर पर ग्राहकों को खरीदारी के लिए एक्स्ट्रा फायदा देते हैं।

Indian Railway: दिवाली-छठ पर ट्रेन बुकिंग करते समय इन टिप्स को रखें याद, तुरंत मिलेगी कंफर्म टिकट



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6KlPWDM
via

Wednesday, August 20, 2025

Google Pixel 10 Series: गूगल आज लॉन्च करेगा Pixel 10 सीरीज, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

Google Pixel 10 Series: यदि आप Google स्मार्टफोन यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी हो सकती है। दरअसल, Google आज अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Pixel 10 को लॉन्च कर रहा है। इस सीरीज में चार स्मार्टफोन Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold हो सकते हैं। ये चारों ही फोन्स आज यानी 20 अगस्त को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होंगे। साथ ही इन्हें भारतीय बाजार में भी पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले Google की तरफ से स्मार्टफोन को टीज किया गया है, जिसके जरिए स्मार्टफोन के प्राइस, स्पेसिफिकेशन, डिजाइन के बारे में कुछ जानकारी मिली है। वहीं, आज के गूगल इवेंट में सबसे बड़ा हाइलाइट Pixel 10 सीरीज में मिलने वाला प्रोसेसर हो सकता है। क्योंकि, इस बार Google अपने पिक्सल 10 सीरीज में Tensor G5 प्रोसेसर देने वाला है। इसके साथ ही Pixel 10 सीरीज पिछले वर्जन से काफी अलग होगा। हालांकि, ये डिटेल्स अभी ऑफिशियल तौर पर कन्फर्म नहीं हुई हैं, इसलिए इन्हें पक्के तौर पर नहीं माना जा सकता। अब आइए जानते हैं Pixel 10 Pro XL, Pixel 10 Pro और Pixel 10 की कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी।

Google Pixel 10 Pro XL, Pixel 10 Pro और Pixel 10 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

  • Google Pixel 10 में 6.3-inch का ब्राइट OLED स्क्रीन मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें Google का लेटेस्ट Tensor G5 चिपसेट दिया जा सकता है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज तक के साथ आ सकता है। फोन के बैक पैनल में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड और 11MP का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। साथ ही 4,970mAh की बैटरी पिक्सल 10 में मिल सकती है।
  • Google Pixel 10 Pro में Pixel 10 के मुकाबले कुछ और रिफाइनमेंट्स देखने को मिल सकते हैं, लेकिन साइज वही रहेगा। इसमें भी वही Tensor G5 चिपसेट होगा। हालांकि, RAM और स्टोरेज वेरिएंट्स और ज्यादा मिल सकते हैं।
  • टॉप वेरिएंट Pixel 10 Pro XL में 6.8-inch का ब्राइट OLED स्क्रीन मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें भी Tensor G5 चिपसेट मिलेगा और पावर के लिए 5,200mAh की बड़ी बैटरी मलेगी। वहीं, फोटोग्राफी के लिए मॉडल के बैक पैनल में 50MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रावाइड और 48MP टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।

Google Pixel 10 Pro XL, Pixel 10 Pro और Pixel 10 की लीक्ड प्राइस

Android Authority की एक रिपोर्ट के अनुसार, आने वाला Pixel 10 मॉडल €899 (करीब 91,450 रुपये) से शुरू हो सकता है। वहीं, Pixel 10 Pro की कीमत €1,099 (लगभग 1,11,800 रुपये) और Pixel 10 Pro XL की कीमत €1,299 (करीब 1,32,100 रुपये) तक जा सकती है।

कंपेयर करें तो, पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL भारत में क्रमशः 79,999 रुपये, 1,09,999 रुपये और 1,24,999 रुपये की शुरुआती कीमतों में उपलब्ध कराए गए थे।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F06 5G: सैमसंग के इस फोन पर मिल रहा बंपर ऑफर, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IS9l3e4
via

Uorfi Javed Boyfriend: दिल्ली के इस छोरे पर आया उर्फी का दिल, अब खुल्लम-खुल्ला किया प्यार का इजहार

Uorfi Javed Boyfriend: उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से छाई रहती हैं। कुछ लोगों को उनका अंदाज पसंद नहीं आता है। लेकिन वहीं कुछ लोग उर्फी की बोल्डनेस के कायल हैं। वह हमेशा कुछ न कुछ यूनिक करती नजर आती हैं। लेकिन इस बार उर्फी अपनी लव लाइफ के चलते लाइम लाइट में हैं।

अब हाल ही में एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फिर से चर्चा में आई हैं। इस बार उन्हें सुर्खियों में लाई है उनकी लव लाइफ। उर्फी जावेद इतनी खूबसूरत होकर भी सिंगल कैसे हैं ये सवाल कई बार फैंस के मन में उठा है। अपनी लव लाइफ को अब तक छुपाकर रखने वाली उर्फी जावेद ने आखिरकार खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार का इजहार कर दिया है। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर खुल्लम खुल्ला अपने प्यार का इजहार कर दिया है। इतनी ही नहीं उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की फोटो को भी शेयर किया है।

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) की उनके ब्वॉयफ्रेंड संग फोटोज हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई है। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने ब्वॉयफ्रेंड संग अपनी फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया है। एक्ट्रेस जिन्हें डेट कर रही हैं उस शख्स का नाम कौस त्रिवेदी है, जो दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं।

इन फोटोज को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने क्यूट कैप्शन दिया है। पहली फोटो में कौस उर्फी के गले में हाथ डाले दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, "मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड को बहुत याद कर रही हूं"। कौस ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी उर्फी की कई फोटोज को शेयर किया है। पहली फोटो में वह आइकॉन शेक पी रही हैं, तो वहीं दूसरी फोटो में दोनों साथ में लंच एन्जॉय करते हुएदिख रहे हैं। इसके अलावा कौस ने उर्फी जावेद के पोस्ट को रिपोस्ट भी किया था। उन्होंने लिखा था कि, "बॉलीवुड सेलेब्रिटी का पसंदीदा बनना काफी मुश्किल काम है, लेकिन किसी को तो पब्लिक सर्विस करनी ही होगी।

उर्फी जावेद के ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बात करें तो उनके सोशल मीडिया पर ज्यादा इनफोर्मेंश नहीं है। लेकिन वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं। कौस के सोशल मीडिया पर सिर्फ 2 हजार फॉलोअर्स ही हैं, लेकिन उनकी प्रोफाइल पर ज्यादातर विदेश की फोटोज ही हैं। उनके बायो में लिखा है 'नॉट फेमस बट नोन'।

उर्फी जावेद ने अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया था कि कौस दिल्ली से हैं। वह लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं। उर्फी ने खुलासा किया था कि दोनों की पहली मुलाकात महज एक इत्तेफाक थी। कैस शादी होने वाली थी, लेकिन उर्फी ने उनकी शादी तुड़वा दी थी। दोनों के रिश्ते को काफी वक्त हो गया है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BGeuhzF
via

Tuesday, August 19, 2025

Haryana Teacher Death Row: हरियाणा के भिवानी और चरखी दादरी जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, जानें क्या है वजह

Haryana Teacher Death Row: हरियाणा सरकार ने 19 वर्षीय टीचर की मौत पर व्यापक जनाक्रोश के बीच मंगलवार (19 अगस्त) को भिवानी और चरखी दादरी जिलों में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट, 'बल्क एसएमएस' और डोंगल सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया है। 'प्लेस्कूल' की टीचर मनीषा का शव 13 अगस्त को भिवानी के एक खेत में मिला था। वह 11 अगस्त को स्कूल से निकलने के बाद कथित तौर पर एक नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के बारे में पूछताछ करने गई थी। इसके बाद से वह लापता थी।

इस मौत से भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने जिले की प्रमुख सड़कों को जाम कर दिया। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से मामले की जांच कराने की मांग की। संचार सेवा संबंधी आदेश में टीचर की मौत का कोई जिक्र नहीं है। लेकिन सूत्रों के अनुसार मामले से जुड़े घटनाक्रम के मद्देनजर यह आदेश जारी किया गया है।

गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि इंटरनेट सेवा 19 अगस्त को सुबह 11 बजे से 21 अगस्त सुबह 11 बजे तक बंद रहेगी। आदेश में कहा गया कि भिवानी और चरखी दादरी जिले में प्रदर्शन, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान एवं सार्वजनिक शांति और सौहार्द भंग होने की आशंका है।

ऐसे में यह आदेश शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए जारी किया गया है। इस बीच, मौत के मामले में एक लेटर के सामने आने से जांच का रुख बदल गया है। बताया जा रहा कि यह पत्र कथित तौर पर आत्महत्या से पहले लिखा गया था।

भिवानी के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने पीटीआई को बताया कि मनीषा के शव के पास एक बैग में पत्र मिला था। इसमें उसका आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भी थे। उन्होंने यह भी कहा कि मनीषा द्वारा कीटनाशक खरीदने के सबूत भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि विसरा के सैंपल में शरीर में कीटनाशक की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।

हालांकि, मनीषा के परिवार के सदस्यों ने जोर दिया कि उसकी हत्या की गई। विपक्षी दलों ने भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली राज्य सरकार की आलोचना की। उन्होंने दावा किया है कि कथित हत्या बीजेपी के शासन में कानून-व्यवस्था की विफलता का सबूत है।

ये भी पढ़ें- Kota-Bundi Airport: राजस्थान के कोटा-बूंदी में बनेगा भव्य एयरपोर्ट! 1,507 करोड़ रुपये होंगे खर्च, मोदी कैबिनेट की मंजूरी

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पीटीआई से कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार और पुलिस की भूमिका लापरवाह और गैरजिम्मेदाराना रही है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को आत्महत्या साबित करने का दुर्भाग्यपूर्ण प्रयास किया जा रहा है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dPMxf4I
via

Mustard Oil Latest Price: सरसों के तेल की कीमतों में बढ़त जारी, आखिर कहां जाकर रुकेंगे दाम

Mustard Oil Latest Price Trend: त्योहारी सीजन के शुरुआत के साथ खाने के तेल की कीमतें भी आसमान को छू रही है। कल जहां पाम ऑयल की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 5 महीनों की ऊंचाई पर पहुंच गई थी। वहीं सरसों तेल की कीमतें चर्चा का विषय बन गई है। बाकी तेलों के मुकाबले यह अब भी महंगा बना हुआ है। सरसों तेल की कीमतें एक महीने में 5% तक दाम चढ़े है। एक साल में 34% की तेजी आ चुकी है।

कीमतों पर बात करते हुए विजय सॉल्वेंट के एमडी विजय डेटा ने कहा कि आने वाले महीनों में भी सरसों तेल का यह प्रीमियम बरकरार रहेगा। मौजूदा स्थिति पिछली बार की तुलना में सरसों के भाव ₹50–60 किलो कम हुए हैं। तेलों में गिरावट का कारण सरसों का अराइवल बढ़ना और सरकार द्वारा बाजार में स्टॉक छोड़ा है। खली में दाम बढ़ने के कारण तेलों के बाजार में 4-5 रुपये प्रति किलो की मंदी देखने को मिल रही है। हालांकि अभी भी तेल की कीमतों में अन्य तेलों के मुकाबले प्रीमियम लेवल पर बनी है।

उन्होंने आगे कहा कि ये बात सच है कि सरसों के तेल की डिमांड अन्य तेलों की तुलना में बढ़ी है। अच्छी डिमांड के कारण अन्य तेलों की तुलना में सरसों के तेल ने प्रीमियम बना लिया है। देश को सरसों के नई फसल का तैयार करना चाहिए। क्योंकि नई फसल के आने से पहले दाम कम नहीं होंगे। सरसों DOC में भी अच्छी मांग आई है।

विजय डेटा ने आगे कहा कि अगले 3 महीनों में दाम ₹155–₹170 किलो के बीच रहेंगे। ₹170 से ऊपर जाने की संभावना कम है। नीचे ₹155 तक ही सीमित गिरावट हो सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि सरकारी एजेंसियों के पास अभी करीब 10 लाख टन का स्टॉक है। उम्मीद है कि दिसंबर तक यह पूरा स्टॉक मार्केट में छोड़ दिया जाएगा। लेकिन इसका भी दामों पर बहुत असर नहीं होगा क्योंकि बाजार पहले से इस स्टॉक को ध्यान में रख रहा है।

Cotton Price: कॉटन एक्सपोर्टर से इंपोर्टर बना भारत, सरकार के इस फैसले से चमकी इंडस्ट्रीज, क्या कीमतों में भी आएगा उछाल

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/N1SOEge
via

Monday, August 18, 2025

आज के कारोबार में Infosys के शेयरों में 0.82 प्रतिशत की गिरावट

Infosys के शेयरों में आज सोमवार के कारोबार में 0.82 प्रतिशत की गिरावट आई और भाव 1435.60 रुपये प्रति शेयर पर था। मनीकंट्रोल के हालिया विश्लेषण से संकेत मिलता है कि निवेशकों की धारणा बहुत निराशाजनक थी। यह शेयर निफ्टी 50 इंडेक्स का हिस्सा है।

वित्तीय जानकारी

Infosys ने पिछले कुछ सालों में लगातार अच्छा फाइनेंशियल प्रदर्शन किया है। कंसॉलिडेटेड इनकम स्टेटमेंट के मुख्य आंकड़े नीचे दिए गए हैं:

साल सेल्स (₹ करोड़ में) अन्य आय (₹ करोड़ में) कुल आय (₹ करोड़ में) कुल खर्च (₹ करोड़ में) EBIT (₹ करोड़ में) ब्याज (₹ करोड़ में) टैक्स (₹ करोड़ में) नेट प्रॉफिट (₹ करोड़ में)
मार्च 2025 1,62,990 3,600 1,66,590 1,28,566 38,024 416 10,858 26,750
मार्च 2024 1,53,670 4,711 1,58,381 1,21,923 36,458 470 9,740 26,248
मार्च 2023 1,46,767 2,701 1,49,468 1,15,862 33,606 284 9,214 24,108
मार्च 2022 1,21,641 2,295 1,23,936 93,626 30,310 200 7,964 22,146
मार्च 2021 1,00,472 2,201 1,02,673 75,850 26,823 195 7,205 19,423

मार्च 2025 में समाप्त हुए साल के लिए Infosys की सेल्स 1,62,990 करोड़ रुपये रही, जो मार्च 2024 में 1,53,670 करोड़ रुपये की तुलना में अधिक है। मार्च 2025 में समाप्त हुए साल के लिए नेट प्रॉफिट 26,750 करोड़ रुपये था, जो मार्च 2024 में 26,248 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

तिमाही वित्तीय नतीजे

कंसॉलिडेटेड तिमाही इनकम स्टेटमेंट में निम्नलिखित जानकारी दी गई है:

तिमाही सेल्स (₹ करोड़ में) अन्य आय (₹ करोड़ में) कुल आय (₹ करोड़ में) कुल खर्च (₹ करोड़ में) EBIT (₹ करोड़ में) ब्याज (₹ करोड़ में) टैक्स (₹ करोड़ में) नेट प्रॉफिट (₹ करोड़ में)
जून 2025 42,279 1,042 43,321 33,476 9,845 105 2,816 6,924
मार्च 2025 40,925 1,190 42,115 32,350 9,765 102 2,625 7,038
दिसंबर 2024 41,764 859 42,623 32,852 9,771 101 2,848 6,822
सितंबर 2024 40,986 712 41,698 32,337 9,361 108 2,737 6,516
जून 2024 39,315 838 40,153 31,027 9,126 105 2,647 6,374

जून 2025 में समाप्त तिमाही के लिए रेवेन्यू 42,279 करोड़ रुपये था, जो मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में 40,925 करोड़ रुपये से अधिक है। जून 2025 में समाप्त तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट 6,924 करोड़ रुपये था, जो पिछली तिमाही में 7,038 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है।

बैलेंस शीट

कंसॉलिडेटेड बैलेंस शीट निम्नलिखित जानकारी देती है:

साल शेयर कैपिटल (₹ करोड़ में) रिजर्व और सरप्लस (₹ करोड़ में) करंट देनदारियां (₹ करोड़ में) अन्य देनदारियां (₹ करोड़ में) कुल देनदारियां (₹ करोड़ में) फिक्स्ड एसेट्स (₹ करोड़ में) करंट एसेट्स (₹ करोड़ में) अन्य एसेट्स (₹ करोड़ में) कुल एसेट्स (₹ करोड़ में) कंटिंजेंट देनदारियां (₹ करोड़ में)
मार्च 2025 2,073 93,745 42,850 10,235 1,48,903 21,669 97,099 30,135 1,48,903 4,010
मार्च 2024 2,071 86,045 38,794 10,904 1,37,814 20,612 89,432 27,770 1,37,814 4,442
मार्च 2023 2,069 72,460 39,186 12,101 1,25,816 22,265 70,881 32,670 1,25,816 5,813
मार्च 2022 2,098 72,646 33,603 9,538 1,17,885 20,021 67,185 30,679 1,17,885 5,914
मार्च 2021 2,124 73,855 23,865 8,542 1,08,386 20,348 60,733 27,305 1,08,386 4,836

मार्च 2025 में Infosys की कुल एसेट्स 1,48,903 करोड़ रुपये थी, जबकि मार्च 2024 में यह 1,37,814 करोड़ रुपये थी।

कैश फ्लो स्टेटमेंट

कैश फ्लो स्टेटमेंट निम्नलिखित डेटा देता है:

साल ऑपरेटिंग गतिविधियाँ (₹ करोड़ में) निवेश गतिविधियाँ (₹ करोड़ में) फाइनेंसिंग गतिविधियाँ (₹ करोड़ में) अन्य (₹ करोड़ में) नेट कैश फ्लो (₹ करोड़ में)
मार्च 2025 35,694 -1,946 -24,161 82 9,669
मार्च 2024 25,210 -5,009 -17,504 -84 2,613
मार्च 2023 22,467 -1,209 -26,695 138 -5,299
मार्च 2022 23,885 -6,416 -24,642 -69 -7,242
मार्च 2021 23,224 -7,456 -9,786 83 6,065

मार्च 2025 में समाप्त हुए साल के लिए नेट कैश फ्लो 9,669 करोड़ रुपये था, जबकि मार्च 2024 में समाप्त हुए साल के लिए यह 2,613 करोड़ रुपये था।

फाइनेंशियल रेशियो

Infosys के मुख्य फाइनेंशियल रेशियो इस प्रकार हैं:

रेश्यो मार्च 2025 मार्च 2024 मार्च 2023 मार्च 2022 मार्च 2021
बेसिक EPS (₹) 64.50 63.39 57.63 52.52 45.61
डाइल्यूटेड EPS (₹) 64.34 63.39 57.54 52.41 45.52
बुक वैल्यू/शेयर (₹) 231.11 212.74 183.17 180.50 180.75
डिविडेंड/शेयर (₹) 43.00 46.00 34.00 31.00 27.00
फेस वैल्यू 5 5 5 5 5
ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन (प्रतिशत) 26.28 26.76 25.77 27.77 29.94
ऑपरेटिंग मार्जिन (प्रतिशत) 23.32 23.72 22.89 24.91 26.69
नेट प्रॉफिट मार्जिन (प्रतिशत) 16.41 17.08 16.42 18.20 19.33
इक्विटी पर रिटर्न (प्रतिशत) 27.87 29.77 31.95 29.34 25.34
ROCE (प्रतिशत) 35.85 36.81 38.79 35.96 31.73
एसेट्स पर रिटर्न (प्रतिशत) 17.93 19.03 19.15 18.75 17.85
करंट रेश्यो (X) 2.27 2.31 1.81 2.00 2.54
क्विक रेश्यो (X) 2.27 2.31 1.81 2.00 2.54
डेट टू इक्विटी (x) 0.00 0.00 0.00 0.00 0.00
ब्याज कवरेज रेश्यो (X) 102.97 87.52 133.21 168.93 137.55
एसेट टर्नओवर रेश्यो (प्रतिशत) 1.14 1.17 1.20 1.08 92.69
इन्वेंटरी टर्नओवर रेश्यो (X) 0.00 0.00 0.00 0.00 0.00
3 साल का CAGR सेल्स (प्रतिशत) 15.76 23.67 27.14 21.30 19.36
3 साल का CAGR नेट प्रॉफिट (प्रतिशत) 9.90 16.25 20.37 19.88 9.84
P/E (x) 24.35 23.63 24.78 36.31 29.99
P/B (x) 6.80 7.05 7.83 10.62 7.61
EV/EBITDA (x) 14.64 14.74 15.30 23.18 18.50
P/S (x) 3.99 4.04 4.03 6.58 5.78

कॉरपोरेट एक्शन

Infosys ने कई कॉरपोरेट एक्शन की घोषणा की है। कंपनी ने 30 मई, 2025 से प्रभावी तिथि के साथ 22 रुपये प्रति शेयर (440 प्रतिशत) के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की। इससे पहले, 17 अक्टूबर, 2024 को 21 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की गई थी, जिसकी प्रभावी तिथि 29 अक्टूबर, 2024 थी।

कंपनी ने अतीत में बोनस शेयर भी जारी किए हैं। 13 जुलाई, 2018 को 1:1 बोनस की घोषणा की गई थी, जिसकी एक्स-बोनस तिथि 04 सितंबर, 2018 थी। एक अन्य 1:1 बोनस की घोषणा 24 अप्रैल, 2015 को की गई थी, जिसकी एक्स-बोनस तिथि 15 जून, 2015 थी।

इसके अतिरिक्त, 30 नवंबर, 1999 को स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की गई थी, जिसमें फेस वैल्यू 10 रुपये से बदलकर 5 रुपये कर दी गई थी; एक्स-स्प्लिट तिथि 24 जनवरी, 2000 थी।

1,436.70 रुपये प्रति शेयर के आखिरी भाव पर, Infosys के शेयर में पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद भाव से 0.76 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZuW2iso
via

Sunday, August 17, 2025

Vice President Election 2025: बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू, उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर लग सकती है मुहर

Vice Presidential Election 2025: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने के वास्ते पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक आज (17 अगस्त) हो रही है। केंद्र में सत्तारूढ़ NDA ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अधिकृत किया है। दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में संसदीय दल की बैठक जारी है।

इस बैठक में PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल हैं। इस मीटिंग में उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार का नाम तय हो सकता है।

उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रियों के अलावा बीजेपी की अगुवाई वाली NDA गठबंधन के शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उम्मीदवार के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया का हिस्सा हो सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि संसद का मानसून सत्र एक छोटे अवकाश के बाद 18 अगस्त से फिर शुरू हो रहा है। NDA उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करने से पहले बीजेपी एवं उसके सहयोगी दलों के नेताओं की एक और बैठक होने की संभावना है, जिसमें सभी सहयोगी शामिल हो सकते हैं। एक नेता ने बताया कि NDA उम्मीदवार के समर्थन में सांसदों द्वारा कई सेट नामांकन दाखिल किए जाएंगे।

अगर विपक्ष भी अपने उम्मीदवार की घोषणा करता है तो उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा। NDA को निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत हासिल है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं। मुकाबले की स्थिति में सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय है। जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने के कारण यह चुनाव कराना पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नए उपराष्ट्रपति के चयन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। NDA नेताओं की हाल ही में हुई एक बैठक में पहले ही संकेत दे दिया गया था कि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में अंतिम निर्णय पीएम मोदी और नड्डा द्वारा सभी सहयोगी सदस्यों की सर्वसम्मति से लिया जाएगा। एनडीए नेतृत्व द्वारा पार्टी के आंतरिक विचार-विमर्श के बाद जल्द ही अंतिम चयन की घोषणा किए जाने की उम्मीद है।

उपराष्ट्रपति चुनाव के संभावित उम्मीदवार

आरिफ मोहम्मद खान (बिहार के राज्यपाल)

थावरचंद गहलोत (कर्नाटक के राज्यपाल)

आचार्य देवव्रत (गुजरात के राज्यपाल)

ओम माथुर (सिक्किम के राज्यपाल)

मनोज सिन्हा (जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल)

वीके सक्सेना (दिल्ली के उपराज्यपाल)

शेषाद्रि चारी (आरएसएस विचारक)

हरिवंश (राज्यसभा के उपसभापति)

NDA उम्मीदवार के पक्ष में संख्या

उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों के वोट से होता है। 781 सदस्यों के हिसाब से एक उम्मीदवार को जीत हासिल करने के लिए कम से कम 391 वोटों की आवश्यकता होती है। संसद के दोनों सदनों में एनडीए के पर्याप्त बहुमत के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार के चुनाव में आसानी से जीत हासिल करने की व्यापक रूप से उम्मीद है। एनडीए को वर्तमान में 422 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि उसका चुना हुआ उम्मीदवार मजबूत बहुमत के साथ चुनाव जीतेगा।

ये भी पढ़ें- 'हलफनामा देना होगा या देश से मांफी मांगनी होगी', चुनाव आयोग का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कांग्रेस का आया जवाब

बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण क्षण है। इस मीटिंग में एनडीए अपने उम्मीदवार के चयन को अंतिम रूप दे रहा है। देश उपराष्ट्रपति के नाम की आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहा है। सभी की निगाहें पार्टी नेतृत्व पर टिकी हैं, जो सितंबर 2025 में उपराष्ट्रपति पद की दौड़ का भविष्य तय करेगा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NO3ZJiP
via