Benelli TRK 502X: इटली की प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Benelli ने भारतीय बाइक लवर्स को मई 2025 में अपनी दमदार एडवेंचर टूरर TRK 502X के अपडेटेड वर्जन से चौंका दिया था। नए फीचर्स और हार्डवेयर अपग्रेड्स के साथ लॉन्च हुई इस मोटरसाइकिल ने एडवेंचर राइडर्स को प्रीमियम राइडिंग का नया अनुभव देने का दावा किया था। जिस वजह से पिछले मॉडल के मुकाबले इसकी कीमतों में 35,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जो अपडेट्स को देखते हुए जायज भी था। लेकिन लॉन्च के सिर्फ तीन महीने बाद ही कंपनी ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए इसकी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। बता दें कि नए वैरिएंट्स की कीमतें 10,000 रुपये तक बढ़ाई गई हैं। अब आइए जानते हैं बाइक के फीचर्स और इंजन के बारे में
बाइक के फीचर्स
Benelli TRK 502X के 2025 मॉडल में एक नई 5-इंच TFT स्क्रीन के साथ एक एकीकृत नेविगेशन सिस्टम दिया गया है जिसमें ऑफलाइन मैप्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्क्रीन मिररिंग और ट्रैक-बैक कार्यक्षमता शामिल है। बेनेली ने TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) को भी शामिल करने का भरपूर ध्यान रखा है। है। हार्डवेयर अपडेट्स में ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स, नया स्विंगआर्म और अपग्रेडेड स्लिपर क्लच दिया गया है जो डाउनशिफ्टिंग को और स्मूथ बनाता है। इसके अलावा, नए हैंड गार्ड, इंजन प्लेट, हीटेड सीट और ग्रिप्स भी एडेड फीचर्स में शामिल हैं।
पावर और इंजन
इसमें पहले जैसा ही 500cc, ट्विन-सिलेंडर DOHC इंजन मिलता है जो 46.9bhp का पावर और 46Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसके साथ ही Benelli TRK 502X में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। सस्पेंशन सेटअप में यूएसडी फोर्क्स और एक मोनोशॉक शामिल हैं, जबकि स्टॉपिंग पावर आगे की तरफ डुअल डिस्क और पीछे की तरफ सिंगल रोटर द्वारा प्रदान की जाती है, जो डुअल-चैनल ABS से लैस है। यानी एडवेंचर राइडिंग और टूरिंग दोनों के लिए यह बाइक पहले से ज्यादा स्मार्ट, सेफ और एडवांस हो चुकी है।
कितनी है कीमत?
बाइक में हरे और सफेद कलर वाले वेरिएंट की कीमत अब 6.80 लाख रुपये है। वहीं, ज्यादा प्रीमियम पीले कलर की कीमत 6.95 लाख रुपये है (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं)। यह पिछली कीमतों से 10,000 रुपये ज्यादा है। ज्यादा रोड-बेस्ड TRK 502 की एक्स-शोरूम कीमत 6.30 लाख रुपये ही रहेगी।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NSEZhPT
via
 
No comments:
Post a Comment